आज का लाइव प्रो कबड्डी मैच कैसे देखें | Pro Kabaddi Dekhne Wala App

Pro Kabaddi League Live Kaise Dekhe – पिछले कुछ सालों में कबड्डी गेम ने भारत में बहुत अधिक लोकप्रियता हासिल की है, बहुत सारे लोग कबड्डी देखना पसंद करते हैं. भारत में कबड्डी की दीवानगी साल 2014 से अधिक बढ़ गयी क्योंकि इसी साल भारत में पहली बार Pro Kabaddi League की शुरुवात हुई थी और अभी तक प्रो कबड्डी लीग के 8 सीजन कम्पलीट हो चुके हैं.

साल 2022 में प्रो कबड्डी लीग का नौवां सीजन चल रहा है जिसका आरंभ शुक्रवार 7 अक्टूबर 2022 को हुआ था और इस लीग का फाइनल 17 दिसम्बर 2022 को होने वाला है. इस लीग में कुल 12 टीमें भाग लेंगीं.

अगर आप Pro Kabaddi League के सभी मैचों को लाइव देखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट पर हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको Vivo Pro Kabaddi League Live कैसे देखें की पूरी जानकारी देने वाले हैं.

तो दोस्तों अगर आप भी कबड्डी के दीवाने हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें, क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन मोबाइल ऐप के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप फ्री में प्रो कबड्डी लीग देख सकते हैं.

तो बिना देर किये शुरू करते इस लेख को जिसका टॉपिक है – वीवो प्रो कबड्डी आज का मैच कैसे देखें.

प्रो कबड्डी लीग लाइव कैसे देखें (Live Pro Kabaddi Live Kaise Dekhe)

ऑनलाइन आपको ढेर सारी मोबाइल एप्लीकेशन मिल जाती हैं जहाँ पर आप Pro Kabaddi League के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग अपने मोबाइल फोन में देख सकते हैं.

आपको बस आपको अपने मोबाइल में Disney + Hotstar एप्प इनस्टॉल कर लेना है और अगर ऐप फ्री है तो आप फ्री में प्रो कबड्डी लीग के मैच देख सकते हैं और यदि ऐप सब्सक्रिप्शन आधारित है आप आप सब्सक्रिप्शन खरीदकर प्रो कबड्डी लीग के सभी मैच देख सकते हैं.

प्रो कबड्डी लीग देखने वाला ऐप (Best Kabaddi Dekhne Wala App)

नीचे जितने भी मोबाइल ऐप के बारे में हमने आपको बताया है उन सभी की मदद से आप प्रो कबड्डी लीग (PKL) की लाइव स्ट्रीमिंग अपने स्मार्टफोन में देख सकते हैं. इनमें से कुछ ऐप में आप बिल्कुल फ्री में Pro Kabaddi League देख सकते हैं तथा कुछ ऐप में आपको प्रो कबड्डी लीग देखने के लिए पेड सब्सक्रिप्शन लेने की जरुरत पड़ेगी.

तो आइये जानते हैं कौन से हैं वे मोबाइल ऐप जिनमें आप फ्री में PKL लाइव देख सकते हैं.

Pro Kabaddi League देखने वाला ऐप्स शुल्क
Disney + Hotstar299 रूपये महीने
Jio TVजिओ यूजर के लिए फ्री
Airtel Xstream149 रूपये महीने
Stream Indiaफ्री
Oreo TV Apkफ्री
Pikashowफ्री
Pro Kabaddi Official Appफ्री (केवल लाइव स्कोर अपडेट)

#1 Disney + Hotstar में प्रो कबड्डी लाइव देखें

Disney + Hotstar भारत की नंबर एक लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म है और यह प्रो कबड्डी लीग देखने के लिए सबसे बेस्ट मोबाइल ऐप है. आप Hotstar पर प्रो कबड्डी के सभी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

अगर आप खेल प्रेमी है तो Hotstar के बारे में आपको पता ही होगा, Hotstar भारत में क्रिकेट का त्यौहार कहे जाने वाले IPL की भी लाइव स्ट्रीमिंग करती है. आप स्पोर्ट्स के अलावा इस ऐप पर मूवीज, वेब सीरीज इत्यादि भी देख सकते हैं.

Hotstar पर प्रो कबड्डी लीग के सभी मैच लाइव देखने के लिए आपको Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है जिसकी प्राइस 299 रूपये महीने से शुरू होती है. और अगर आप एक साल के लिए Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको केवल 899 रूपये देने होंगें.

Hotstar में Pro Kabaddi League के सभी मैच लाइव देखने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले Disney + Hotstar की एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये.
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से Disney + Hotstar में अपना अकाउंट बना लेना है.
  • अब आप अपने बजट के अनुसार Disney + Hotstar का सब्सक्रिप्शन खरीद लीजिये.
  • इसके बाद ऐप के होमस्क्रीन पर ही आपको लाइव चल रहे प्रो कबड्डी  लीग के सभी मैच देखने को मिल जायेंगें.
  • आप लाइव चल रहे मैच पर क्लिक करके कबड्डी मैच को लाइव देख सकते हैं.

#2 Jio TV पर फ्री में Pro Kabaddi मैच लाइव देखें

अगर आप Jio यूजर हैं तो आप Jio TV ऐप पर बिल्कुल फ्री में प्रो कबड्डी लीग देख सकते हैं. Jio TV जियो कंपनी के द्वारा बनाई गयी एक मोबाइल ऐप है जिसमें आप फ्री में अपने मोबाइल पर TV देख सकते हैं. Jio TV पर 575 से भी अधिक चैनल देखने को मिल जाते हैं. अगर आपके पास Jio Sim है तो आप Jio के किसी भी प्लान में Jio TV पर बिल्कुल फ्री में PKL के सभी मैच देख सकते हैं.

Jio TV पर फ्री में प्रो कबड्डी लीग देखने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Jio TV App को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये.
  • इसके बाद आपको अपने Jio नंबर से Jio TV App में अकाउंट बना लेना है
  • यहाँ पर सबसे ऊपर TV Guide का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • केटेगरी में आप Sports को सेलेक्ट करें.
  • अब आपको उस चैनल को find कर लेना है जिसमें प्रो कबड्डी लीग लाइव चल रहा है. आप उस पर क्लिक करके फ्री में प्रो कबड्डी के सभी मैच देख सकते हैं.

#3 Airtel Xstream पर प्रो कबड्डी लीग के मैच देखें

Airtel Xstream जिसे कि पहले Airtel TV के नाम से जाना जाता था, यह एक all-in-one विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप लाइव टीवी, मूवीज और टीवी शो, लाइव न्यूज़, लेटेस्ट OTT और वेब सीरीज, लाइव स्पोर्ट्स इत्यादि देख सकते है. Airtel Xstream पर आपको टीवी के विभिन्न चैनल देखने को मिलते हैं. यह बिल्कुल Airtel DTH की भांति कार्य करता है.

Airtel Xstream पर भी आप प्रो कबड्डी लीग के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. Airtel Xstream पर प्रो कबड्डी मैच देखने के लिए आपको इसका पेड सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ेगा. इसका सब्सक्रिप्शन 149 रूपये प्रति महीने है. अगर आप Airtel Xstream का वार्षिक सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं तो आपको 1499 रूपये देने पड़ेंगें.

#4 Stream India प्रो कबड्डी देखने वाला ऐप

Stream India लाइव स्पोर्ट्स देखने के लिए एक बहुत ही Popular मोबाइल एप्लीकेशन है, इसका इस्तेमाल भारत में लाइव स्पोर्ट्स देखने के लिए बहुत अधिक मात्रा में किया जाता है. इस ऐप पर आप लाइव स्पोर्ट्स के अलावा न्यूज़, कार्टून, मूवी, टीवी शो इत्यादि भी देख सकते हैं वह भी बिल्कुल निशुल्क.

आप गूगल पर सर्च करके Stream India Apk को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं, और फिर प्रो कबड्डी लीग के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इस ऐप की सबसे अच्छी खासियत यह है कि आपको इसमें लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए Sign Up नहीं करना पड़ता है.

#5 Oreo TV Apk के द्वारा फ्री में प्रो कबड्डी देखे

Oreo TV Apk एंड्राइड पर लाइव टीवी चैनलों को स्ट्रीम करने वाली एक शानदार एप्लीकेशन है. यह ऐप अपने यूजर को फ्री में टीवी के 5000 से भी अधिक चैनल देखने की अनुमति देता है. इसके अलावा Oreo TV Apk पर आप Hotstar के सभी प्रीमियम कंटेंट को बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. Oreo TV Apk पर आप फ्री में प्रो कबड्डी लीग के सभी मैच देख सकते हैं.

चूँकि Oreo TV Apk गूगल की policy को फॉलो नहीं करता है इसलिए यह ऐप आको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी. Oreo TV Apk को आप अपने ब्राउज़र पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं. यह ऐप आपको आसानी से मिल जायेगी क्योंकि यह बहुत ही फेमस एप्लीकेशन है.

#6 Pikashow App पर फ्री में लाइव कबड्डी मैच देखें

Pikashow एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप Hotstar, Amazon Prime, Netflix आदि के प्रीमियम कंटेंट को बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. आप इस ऐप के द्वारा प्रो कबड्डी लीग के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं, इस ऐप में कोई भी सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं है.

Pikashow App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, लेकिन आपको इन्टरनेट पर ढेर सारी Apk site मिल जायेंगीं जहाँ से आप Pikashow App को डाउनलोड कर सकते हैं. Pikashow को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल पर Pikashow Apk Download लिखकर सर्च करना है और फिर आपको अनेक सारी वेबसाइटें मिल जायेंगीं जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें Pikashow App एक लीगल ऐप नहीं है क्योंकि यह किसी अन्य प्लेटफ़ॉर्म के प्रीमियम कंटेंट को फ्री में दिखा रही है वह भी बिना किसी राइट्स के. लेकिन फिर भी लाखों लोग Pikashow App पर फ्री में KPL मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखते हैं.

#7 Pro Kabaddi Official App पर कबड्डी मैच की लाइव अपडेट देखें

यदि आप केवल प्रो कबड्डी लीग की सभी लाइव अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं तो Pro Kabaddi Official App आपके लिए सबसे बेस्ट है. आप इस ऐप के द्वारा PKL का लाइव एक्शन और एक्सक्लूसिव कवरेज प्राप्त कर सकते हैं.

Pro Kabaddi Official App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और फिर प्रो कबड्डी लीग की सभी लाइव अपडेट अपने मोबाइल पर देख सकते हैं. प्रो कबड्डी की लाइव अपडेट के अलावा आपको इस ऐप में मैच कि वीडियो Highlight, रेड-बाय-रेड कमेंट्री और विजुअल ट्रैकर भी देखने को मिल जाता है.

टीवी में प्रो कबड्डी लीग लाइव कैसे देखें (Tv Me Pro Kabbadi Kaise Dekhe)

यदि आप टीवी पर प्रो कबड्डी लीग के लाइव मैच देखना चाहते हैं तो आप Star Sports 1 और Star Sports HD चैनल पर PKL के मैच लाइव देख सकते हैं. अगर आपके टीवी में यह चैनल ओपन नहीं हैं तो आप अपने DTH ऑपरेटर से बात करके यह चैनल ले सकते हैं और टीवी पर लाइव PKL का आनंद उठा सकते हैं.

इसके अलावा Star Sports के अलग – अलग रीजनल भाषा के चैनलों में भी आप PKL की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. जैसे Star Sports 1 Tamil, Star Sports 1 Telgu, Star Sports 1 Kannada आदि.

प्रो कबड्डी लीग में कितनी टीम हैं (Pro Kabbadi Me Kitni Team Hai)

Pro Kabaddi League के सीजन 9 में कुल 12 टीम भाग ले रही हैं, यह सभी टीम भारत के किसी राज्य या बड़े शहर के नाम से हैं. PKL के सभी 12 टीमों की लिस्ट इस प्रकार से है –

  • पुनेरी पलटन
  • बेंगलुरु बुल्स
  • जयपुर पिंक पैंथर्स
  • यू. पी. योद्धा
  • बंगाल वॉरियर्स
  • तमिल थलाइवाज
  • पटना पाइरेट्स
  • दबंग दिल्ली
  • यू मुंबा
  • हरियाणा स्टीलर्स
  • गुजरात जायंट्स
  • तेलुगु टाइटन्स

FAQs: Pro Kabaddi League Live Kaise Dekhe

TV पर प्रो कबड्डी किस चैनल पर आ रहा है?

अगर आप भारत से हैं और प्रो कबड्डी लीग के सभी मैच अपनी TV में देखना चाहते हैं तो Star Sports चैनल पर आप PKL के सभी मैचों को लाइव देख सकते हैं.

प्रो कबड्डी लीग किस ऐप पर देख सकते हैं?

आप प्रो कबड्डी लीग के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर देख सकते हैं, इसके लिए आपको Hotstar की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.

प्रो कबड्डी लीग का लाइव स्कोर कैसे देखें?

आप Pro Kabaddi Official App को डाउनलोड करके PKL के हर मैच की लाइव अपडेट देख सकते हैं.

प्रो कबड्डी लीग का फाइनल कब है?

Pro Kabaddi League का फाइनल 17 दिसम्बर 2022 को है.

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष – प्रो कबड्डी लाइव मैच कैसे देखें हिंदी में

 तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि Pro Kabaddi League Live Kaise Dekhe, PKL देखने वाला ऐप्स और किस चैनल पर प्रो कबड्डी के सभी मैच आ रहे हैं.

हमारे द्वारा इस लेख में बताये गए सभी एप्लीकेशन के द्वारा आप प्रो कबड्डी लीग के सभी मैचों के देख सकते हैं, लेकिन प्रो कबड्डी देखने का सबसे बेस्ट ऐप Hotstar है. आप Hotstar का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और फिर HD में KPL के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा और आपको अपने सवाल का संतोषपूर्ण जवाब भी मिल गया होगा. यदि अभी भी आपको प्रो कबड्डी लीग देखने में कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते हैं. और साथ ही इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वे भी फ्री में PKL 22 के सभी मैच लाइव देख सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top