4Fun App से पैसे कैसे कमाए (4Fun App Se Paise Kaise Kamaye)

4Fun App se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों मोबाइल में बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन हैं जिनमें आप मनोरंजन के साथ – साथ पैसे भी कमा सकते हैं. जिनमें से अनेक प्रकार के एप्लीकेशन के बारे में हमने आपको अपने ब्लॉग Techshole में भी बताया है.

पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन की इस सीरिज को आगे बढ़ाते हुए आज के इस लेख में हम आपके लिए एक नए मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताएँगे जहाँ पर आप मनोरंजन करने के साथ पैसे भी कमा पाओगे. उस एप्प का नाम है 4Fun app.

इस लेख में हम आपको 4Fun एप्प क्या है, 4Fun एप्प को डाउनलोड कैसे करें, 4Fun में अपना अकाउंट कैसे बनायें, 4Fun App se Paise Kaise Kamaye और 4Fun App से पैसे कैसे निकालें की पूरी जानकारी देने वाले हैं जिसे पढ़कर आप भी 4Fun App से पैसे कमा सकते हैं.

तो आइये आपका ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और सबसे पहले जानते हैं 4Fun App क्या है.

4Fun एप्प क्या है (What is 4Fun App in Hindi)

4Fun एक Funny Video Sharing Application हैं, जहाँ पर आप funny video देखकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं. साथ में ही आप इस एप्लीकेशन के द्वारा पैसे भी कमा सकते हैं. इसके अलावा आप 4Fun से जुड़े लोगों के साथ Live Chat भी कर सकते हैं.

4Fun एक Funny App है इसलिए यहाँ पर आपको अधिकतर कॉमेडी वाले विडियो देखने को मिलते हैं. इस समय इस एप्प में हिंदी, तेलगु, मराठी आदि को मिलाकर 10 भारतीय भाषाएँ उपलब्ध हैं.

इस एप्लीकेशन पर आप मजेदार कॉमेडी विडियो शेयर करके अपने फॉलोवर की संख्या को बढ़ा सकते हैं और Star बन सकते हैं. यह एक Popular App है.

4Fun एप्प को डाउनलोड कैसे करें (Download 4Fun App in Hindi)

दोस्तों 4Fun App को आप आसानी से अपने Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. आप अपने गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार में 4Fun लिखकर सर्च करेंगे तो पहले नंबर पर आपको यह एप्लीकेशन 4Fun – Funny Video, Live Chat के नाम से दिख जायेगी. आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये.

गूगल प्ले स्टोर में इस एप्प की रेटिंग 4.1 की है तथा 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके रखा हुआ है.

4Fun एप्प पर अकाउंट कैसे बनायें (Create Account in 4Fun App in Hindi)

4Fun एप्प में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, अगर आपको 4Fun एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने में कोई परेशानी आ रही है तो नीचे बताये गए स्टेप को follow कीजिये.

  • Step 1 – 4Fun एप्प को डाउनलोड करने के बाद इसे Open कर लीजिये.
  • Step 2 – जैसे ही आप इस एप्प को ओपन करते हैं तो इस एप्प में आपको Privacy Policy और Terms and Condition को Accept करने के लिए कहा जाएगा. आप Agree and Continue वाले option पर क्लिक कर लीजिये.
  • Step 3 – इसके बाद आपको Language सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, आप अपनी Language को सेलेक्ट करके OK वाले बटन पर क्लिक कर लीजिये.
4fun app language
  • Step 4 – इसके बाद आप 4Fun एप्प में इंटर हो जायेंगे, पर अभी आपका अकाउंट नहीं बना है. अकाउंट बनाने के लिए सबसे नीचे Profile वाले option पर क्लिक करें.
  • Step 5 – आसानी से Login होने के लिए फोन वाले विकल्प पर क्लिक करें और जो भी Permission यह एप्प मांगेगा उसे Allow कर लीजिये.
4fun App Create Account
  • Step 6 – इसके बाद अपने 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करके Login with Phone पर क्लिक करें.
4fun login
  • Step 7 – अब आपके द्वारा दर्ज किये गए नंबर पर एक चार अंकों का OTP आएगा, आप OTP को डालकर Next वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  • Step 8 – इसके बाद आपसे कुछ Personal Details पूछी जाएगी जैसे कि –
  • Short Name
  • आपका Gender
  • जन्मदिन
  • आपका देश और भाषा

इन सब को Fill करके Save वाले option पर क्लिक कर लीजिये, और इस प्रकार से आप आसानी से 4Fun app में Login हो सकते हैं.

तो दोस्तों इस Simple Process को Follow करके आप 4Fun App में अपना अकाउंट बना सकते हैं.

4Fun एप्प से पैसे कैसे कमाए (Earn Money from 4Fun App in Hindi)

4Fun App में अकाउंट बनाने के बाद बारी आती है कि 4Fun App se Paise Kaise Kamaye. 4Fun App से पैसे कमाने के लिए आप नीचे बताये गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

1 – Refer and Earn से 4Fun App से पैसे कमाए 

4Fun से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है अपने दोस्तों के साथ इस एप्लीकेशन को शेयर करना. अपने दोस्तों के साथ इस एप्लीकेशन को शेयर करने के लिए सबसे पहले आप Profile वाले option में आ जाइये और यहाँ पर ऊपर Share वाले बटन पर क्लिक कर लीजिये.

इसके बाद आप सीधा अपने Whatsapp में पहुँच जायेंगे, यहं पर आप अपने Group और दोस्तों के साथ 4Fun App को शेयर करें. आपके लिंक से जितने लोग डाउनलोड करेंगे आप उतने ज्यादा पैसे यहाँ से कमा सकते हैं. एक invite का आपको 7 रुपया मिलता है.

इसके अलावा अब यह एप्लीकेशन प्रत्येक शेयर पर आपको 1 रूपये भी देती है.

2 – Video Upload करके 4fun द्वारा पैसे कमाए 

आप ShareChat, Moj App, Josh App आदि एप्लीकेशन की तरह ही 4Fun App में अपनी विडियो अपलोड करके भी पैसे कमा सकते हैं. आप इस एप्लीकेशन में फनी विडियो अपलोड करेंगे तो आपको कुछ Point मिलते हैं जो कि आपको कमाई होती है. जितने अधिक लोग आपकी विडियो को पसंद करेंगे उतने आपकी Earning की संभावना बढ़ जाती है.

3 – Live आकर 4Fun से पैसे कमाए 

जब आप 4Fun App में Popular Creator बन जाते हैं तो आपको इसे Live आने का एक अतिरिक्त Feature मिल जाता है और जब आप Live आयेंगे तो आपके Follower आपको डोनेट करते हैं और साथ में ही 4Fun App की ओर से भी आपको कुछ पैसे मिलते हैं. तो इस प्रकार से आप Live आकर भी 4Fun App से पैसे कमा सकते हैं.

इन्हें पढ़े और पैसे कमाए 

4Fun एप्प से पैसे कैसे निकालें (Withdrawal Money 4Fun App in Hindi)

4Fun App से कमायें गए पैसों को आप अपने Paytm Wallet में Transfer कर सकते हैं. 4Fun App से पैसे अपने Paytm Wallet में Transfer करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को follow करें –

  • Step 1 – जब आप 4Fun App में कुछ पैसे कमा लेंगे तो आपको अपने Profile वाले option में My Balance का एक विकल्प दिखाई देगा और जिनते पैसे आपने 4Fun App से कमायें हैं वह राशि भी दिखाई देगी.
  • Step 2 – इसके बाद आप सामने Withdrawal वाले option पर क्लिक कर लीजिये.
  • Step 3 – फिर आपके सामने एक नयी विंडो खुल जाएगी और यहाँ पर आपके 4Fun Wallet का बैलेंस दिखाई देगा. इसके सामने एक Withdrawal का option होगा आप उस पर क्लिक कर लीजिये.
  • Step 4 – इसके बाद आप अपना Paytm नंबर डालकर Withdrawal पर क्लिक कर लीजिये. ट्रान्सफर करने के 5 से 7 दिनों के अन्दर पैसे आपके Paytm Wallet में आ जायेंगे. आप एक बार में 6, 200, 300, 400 रूपये ट्रान्सफर कर सकते हैं.

इस Process को क्रम वाइज फॉलो करने पर आप आसानी से 4Fun App से पैसे अपने Paytm Wallet में Transfer कर सकते हैं.

FAQ For 4Fun App in Hindi

4 फन एप्प क्या है?

4 फन एप्प एक Funny Video Sharing App है. जहाँ पर आपको मजेदार कॉमेडी विडियो देखने को मिलती हैं.

4 फन किस देश का एप्लीकेशन है?

4 फन सिंगापूर देश का एप्लीकेशन है.

4 फन से कमायें गए पैसे कैसे निकालें?

4 फन से कमायें गए पैसों को आप अपने Paytm Wallet में Transfer कर सकते हैं.

4Fun से न्यूनतम कितने रूपये निकाल सकते हैं?

4 फन से आप न्यूनतम 6 रूपये निकाल सकते हैं.

निष्कर्ष – 4Fun से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

तो दोस्तों इस लेख के माध्यम से हमने आपको 4Fun App se paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी दी है जिसकी मदद से आप आसानी से 4Fun App से पैसे कमा सकते हैं.

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा, इस लेख Earn Money with 4fun App को दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें ताकि वे भी ऑनलाइन घर बैठे मनोरंजन के साथ पैसे कमा सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top