IPL Me Best Team Kaise Kaise Banaye: आजकल IPL चल रहा है और सब लोग Cricket से पैसे कमाना चाहते है और टीम बनाकर अपनी किस्मत को अजमा रहे हैं. क्योंकि आज जानते ही होंगे Fantasy Game में नंबर 1 रैंक पर रहने वाले को करोड़ों रूपये इनामी राशि के रूप में मिलती है.
अगर आप भी Dream11 या किसी अन्य Fantasy App में टीम बनाकर Fantasy गेम खेलते हैं और करोड़ों रूपये कमाना चाहते हैं तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट के जरिये हम आपको IPL में टीम कैसे बनायें की जानकारी देने वाले हैं. इस आर्टिकल में हमने कोशिस की है कि एक ऐसी टीम आपके लिए बनायें जो पहले नंबर पर रैंक कर सके.
अगर आप इस लेख में बताये गए टिप्स को फॉलो करते हुए एक IPL के लिए टीम बनाते हैं तो आप भी अपनी टीम को पहले नंबर पर रैंक करवाकर करोड़ों रूपये जीत सकते हैं.
तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं – Dream11 में अच्छी टीम कैसे बनायें.
Fantasy एप्प में IPL में जीतने वाली टीम कैसे बनायें
अगर आप IPL में अपनी टीम बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे बताई गयी प्रोसेस को स्टेप वाइज फॉलो करें.
यहाँ हमने आपको एक Roadmap बनाकर दिया है आप इन आसान प्रोसेस को फॉलो करके एक अच्छी क्रिकेट टीम बना सकते हैं और नंबर 1 रैंक लाकर पैसे कमा सकते हैं.
#1 – टीम बनाने के लिए एक अच्छी Fantasy App सेलेक्ट करें
Fantasy गेम की बढती लोकप्रियता को देखकर अनेक सारे Fantasy गेम एप्लीकेशन आये दिन मार्केट में आते हैं. आपको इन सभी Fantasy ऐप में से अपने लिए एक सबसे बेस्ट एप्लीकेशन का चुनाव करना होता है जो जीतने पर तुरंत पैसे आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दें.
वैसे मार्केट में अनेक सारे Fantasy गेम एप्लीकेशन है जो कि भरोसेमंद हैं और भारत के स्टार क्रिकेटर खुद इन एप्लीकेशन का प्रमोशन करते हैं. इनमें से कुछ एप्लीकेशन IPL को Sponsor कर चुकीं हैं तो कई एप्लीकेशन किसी IPL टीम के ड्रेस को स्पोंसर करती है. कुछ बेस्ट Fantasy Gaming App निम्नलिखित हैं.
आप किसी भी एक Fantasy Game App को डाउनलोड कर सकते हैं जैसे – Dream11, MPL, Winzo App, Myteam11 App और उसमें अपना अकाउंट बनाकार Upcoming IPL मैचों के लिए टीम बना सकते हैं. अधिक Fantasy App के बारे में जानने के लिए आप हमारे ब्लॉग पोस्ट क्रिकेट टीम बनाने वाला ऐप को पढ़ सकते हैं.
#2 – अपनी एक यूनिक टीम बनाने पर ध्यान देवें
आज किसी भी IPL Fantasy लीग में हिस्सा लेने के लिए आपको मैच खेलने वाले दोनों टीमों के खिलाडियों को मिलाकर अपनी एक टीम बनानी होती है, जिसमें 11 खिलाडियों को शामिल करना होता है. अपनी टीम में आपको बैटर, बॉलर, ऑल राउंडर और विकेट कीपर के Combination से एक अच्छी टीम बनाए.
Fantasy गेम में आपको टीम चुनने के लिए 100 प्वाइंट मिले होते हैं, और हर एक खिलाड़ी के Performance के आधार पर उसे अपनी टीम में लेने के प्वाइंट अलग – अलग होते हैं. जो International player होते हैं उनके प्वाइंट ज्यादा और जो घरेलु क्रिकेटर होते हैं उन्हें टीम में शामिल करने के लिए आपको कम प्वाइंट खर्च करने होते हैं.
आप 100 प्वाइंट के आधार पर ही खिलाड़ी ले सकते हैं. और अपनी टीम बना लेते के बाद एक आपको Captain और एक Vice Captain चुनना होता है. Captain और एक Vice Captain आपकी टीम की नंबर 1 रैंक के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार होते हैं क्योंकि Captain की अच्छी परफॉरमेंस पर 2X प्वाइंट तथा Vice Captain की अच्छी परफॉरमेंस पर 1.5X प्वाइंट मिलते हैं.
आपको Fantasy Gaming App पर कुछ इस प्रकार से अपनी टीम बनानी होती है –
- बल्लेबाज – 3 से 5
- गेंदबाज – 2 से 5
- विकेटकीपर – 1
- ऑल राउंडर – 1 से 4
#3 – टीम बनाने के लिए नियम को समझें
Fantasy App पर IPL टीम बनाने के लिए कुछ नियम होते हैं जिनको समझना भी जरुरी है.
- एक IPL टीम में आप 4 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी को नहीं चुन सकते हैं.
- आपकी टीम में Uncapped खिलाड़ी का होना आवश्यक है.
- एक टीम के आप अधिकतम 7 खिलाड़ी चुन सकते हैं.
- आप 100 प्वाइंट से अधिक की टीम नहीं चुन सकते हैं.
#4 – IPL टीम में प्वाइंट को समझें
जब आप Fantasy लीग में अपनी टीम बना लेते हैं तो मैच शुरू हो जाने के बाद आपको प्वाइंट मिलने Start हो जाते हैं. और प्रत्येक Contest में सबसे टॉप पर रहने वाले को सबसे ज्यादा प्राइस मनी मिलता है जो कि करोड़ों में होता है. अगर आपकी टीम पहले रैंक पर रहती है तो आप Fantasy गेम से रातों – सात करोडपति बन सकते हैं.
IPL टीम में आपको बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेटकीपर और ऑल राउंडर के हिसाब से अलग – अलग प्वाइंट मिलते हैं जो कि निम्नलिखित प्रकार से है –
Batting Point System
- प्रत्येक 1 रन पर 1 प्वाइंट मिलता है.
- एक 6 मारने पर 2 बोनस प्वाइंट मिलते हैं.
- एक 4 मारने पर 1 बोनस प्वाइंट मिलता है.
- 30 से 49 के बीच रन बनाने पर 10 बोनस प्वाइंट मिलते हैं.
- 50 से 99 रन बनाने पर 20 बोनस प्वाइंट मिलते हैं.
- 100 या इससे अधिक रन बनाने पर 30 बोनस प्वाइंट मिलते हैं.
- 0 पर आउट हो जाने में 2 प्वाइंट कम हो जाते हैं.
Strike Rate Point System
- यदि बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 0 से 49.99 तक है तो आपके 15 प्वाइंट कम हो जायेंगे.
- 50 से 74.99 तक 10 प्वाइंट कम हो जाते हैं.
- 74.99 से 99.99 तक होने पर 5 प्वाइंट कम हो जाते हैं.
- 100 से 149.99 तक स्ट्राइक रेट होने पर 5 बोनस प्वाइंट मिलते हैं.
- 149.99 से 199.99 तक 10 बोनस प्वाइंट मिलते हैं.
- 200 या इससे अधिक होने पर 15 बोनस प्वाइंट मिलते हैं.
Bowling Point System
- प्रत्येक विकेट पर 20 प्वाइंट मिलते हैं.
- 3 विकेट लेने पर 10 बोनस प्वाइंट मिलते हैं.
- 4 विकेट लेने पर 20 बोनस प्वाइंट मिलते हैं.
- 5 या इससे अधिक विकेट पर 30 बोनस प्वाइंट मिलते हैं.
- एक Maiden over डालने पर 20 बोनस प्वाइंट मिलते हैं.
Economy Rate Point System
- यदि आपके द्वारा चुने गए गेंदबाज की Economy Rate 0 से 5 के बीच है तो 15 बोनस प्वाइंट मिलते हैं.
- 5.1 से 8 के बीच Economy Rate पर 10 बोनस प्वाइंट मिलते हैं.
- 8.1 से 10 तक Economy Rate पर 5 प्वाइंट मिलते हैं.
- 10 से 12 तक Economy Rate पर 5 प्वाइंट कम हो जाते हैं.
- 12 से अधिक Economy Rate पर 10 प्वाइंट कम हो जाते हैं.
Other Point System
- यदि आपके द्वारा चुना गया प्लेयर playing 11 में है तो 3 प्वाइंट मिलते हैं.
- विकेट कीपर स्टंपपिंग करके आउट करता है तो 15 प्वाइंट मिलते हैं.
- एक प्लेयर के द्वारा कैच पकड़ने पर 10 प्वाइंट मिलते हैं.
- रन आउट करने पर 15 प्वाइंट मिलते हैं.
वैसे अलग – अलग Fantasy App में प्वाइंट सिस्टम भी Different हो सकता है लेकिन Mostly App में प्वाइंट सिस्टम यही रहता है. इस प्रकार से आप IPL में अपनी टीम बना सकते हैं.
लेख को यहाँ तक पढने पर आप समझ गए होंगे कि IPL में टीम कैसे बनायें और IPL में प्वाइंट सिस्टम कैसे निर्धारित होता है. अब जानते हैं आप कैसे एक ऐसी टीम बना सकते हैं जो कि पहले नंबर पर रह सके और आपको अच्छा मुनाफ़ा कमाकर दें.
ड्रीम11 में अच्छी टीम कैसे बनाए (Dream11 में 1 रैंक कैसे लायें)
IPL में Fantasy लीग पर बहुत सारे लोग टीम तो बना लेते हैं लेकिन एक Winning टीम किस प्रकार से बनानी होती है इसके बारे में उन्हें ज्यादा नॉलेज नहीं होती है. बहुत कम ही ऐसे Lucky लोग होते हैं जो Dream11 या Fantasy गेम से करोड़पति बनें हैं. लेकिन अगर आप पूरी रिसर्च करके टीम बनाते हैं तो आपके पास भी करोड़ों रूपये जीतने का मौका होता है.
इस लेख में हमने आपको कुछ टिप्स बताये हैं जिनको फॉलो करके आप एक अच्छी जीतने वाली टीम बना सकते हैं. हम इस बात की कोई गारंटी नहीं देते हैं कि हमारे द्वारा बताये गए तरीकों को अपनाकर आपकी टीम पहले नंबर पर रहेगी. हम आपको अपनी तरफ से सबसे बेस्ट सुझाव देने की कोशिस कर रहे हैं.
#1 – मैच से पहले अपनी रिसर्च कर लीजिये
जिस Upcoming Match के लिए आप टीम बनाने वाले हैं उससे पहले अच्छी तरह से रिसर्च कर लीजिये और उसके बाद ही अपने प्लेयर को सेलेक्ट कीजिये. रिसर्च के दौरान आप निम्नलिखित बातों का पता कर सकते हैं.
- Bowling विकेट है या Batting.
- जिस ग्राउंड पर मैच हो रहा है वहाँ पर अच्छा परफॉरमेंस किसका है.
- कौन सा प्लेयर Form में चल रहा है.
- विकेट पहली Inning में कैसा खेलेगी और दुसरे इनिंग में कैसा खेलेगी.
- उस मैदान पर हुए पिछले कुछ मैच का रिकॉर्ड देखें कि Bowler ज्यादा हावी रहते हैं या Better.
इस प्रकार की पूरी रिसर्च करने के बाद ही आप टीम को सेलेक्ट करें. अगर Bowling Wicket है तो दोनों टीमों में से सबसे बेहतरीन गेंदबाज को कप्तान बनायें और यदि Batting Wicket है तो उपरी क्रम के बल्लेबाजों को सेलेक्ट करें और उनमे से किसी को कप्तान और उपकप्तान बनायें. कहने का मतलब है आप मैदान, पिच और प्लेयर पर अच्छी रिसर्च करने के बाद ही अपनी फाइनल टीम बनायें.
#2 – अधिक ऑलराउंडर खिलाड़ियों को शामिल करें
T20 खेल ऑलराउंडर खिलाड़ियों का होता है, ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से मैच का पासा पलटने में माहिर होते हैं. आप ऐसे ऑल राउंडर खिलाडियों को शामिल कर सकते हैं तो Middle Order में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के साथ 4 ओवर गेंदबाजी करने में भी काबिल हैं. जैसे सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, हार्दिक पंडया, रबिन्द्र जडेजा आदि.
#3 – अच्छे बल्लेबाजों को शामिल करें
Fantasy लीग में आपको ऐसे बल्लेबाजों को शामिल करना चाहिए जो निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते हैं. आप सभी बल्लेबाजों के पिछले रिकॉर्ड को देख सकते हैं, उनके हालिया किसी भी टूर्नामेंट में परफॉरमेंस को देख सकते हैं और फिर उसके आधार पर अपनी टीम के लिए सबसे अच्छे बल्लेबाजों का चयन कर सकते हैं. फाफ डू प्लेसिस, रोहित शर्मा, विराट कोहली, लोकेश राहुल, डेविड वार्नर जैसे बल्लेबाज आपको अच्छे अंक दिलवा सकते हैं.
#4 – फिनिशर को शामिल करें
T20 मैच में फिनिशर की भूमिका को Ignore नहीं किया जा सकता है, क्योंकि मैच को जीताने या अपनी टीम के स्कोर को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाने के लिए Finisher की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है. इसलिए IPL ऑक्शन में सभी टीमें फिनिशर पर बड़े – बड़े दाँव लगाती है. फिनिशर अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके बहुत तेजी से रन बटोरते हैं. कायरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, हार्दिक पंडया, ग्लेन मैक्सवेल जैसे फिनिशर अच्छे अंक दिलवाते हैं.
#5 – अच्छे गेंदबाजों को शामिल करें
आपको अपने Fantasy लीग में ऐसे गेंदबाज का चुनाव करना चाहिए जो बल्लेबाजी का मौक़ा मिलने पर अच्छा खेल सकता है. आप अपनी टीम में 2 Specialist गेंदबाजों को चुन सकते हैं जो कम Economy Rate के साथ ओवर डालने में माहिर हैं, जैसे जसप्रीत बुमराह, कागिसो रबाडा, राशिद खान आदि. और इसके साथ 2 ऐसे गेंदबाजों को चुनें जो बल्लेबाजी की क्षमता भी रखते हैं जैसे जोफ्रा आर्चर, DJ ब्राबो आदि.
इनके अलावा आपको ऐसे गेंदबाजों को भी चुनना चाहिए जो अंतिम के ओवर में अच्छी गेंदबाजी करके विकेट प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि T20 में अधिकतर विकेट अंतिम के Over में ही गिरते हैं.
#6 – Uncapped खिलाड़ी को ऐसे चुनें
Fantasy Game के नियमों के अनुसार आपको अपनी टीम में एक Uncapped खिलाड़ी को चुनना आवश्यक है. आप ऐसे Uncapped खिलाड़ी को सेलेक्ट कर सकते हैं जिसका हालिया घरेलु प्रदर्शन अच्छा रहा हो. या जो T20 का एक अच्छा खिलाड़ी हो. अनेक सारे ऐसे Uncapped खिलाड़ी है जो IPL में शानदार प्रदर्शन करते हैं और Orange Cap और Purple Cap जीतते हैं.
साल 2021 के IPL में ऋतुराज गायकवाड ने Orange Cap जीता और हर्शल पटेल ने Purple Cap जीता और ये दोनों ही उस समय Uncapped खिलाड़ी थे.
इस प्रकार से आप एक ऐसी IPL टीम बना सकते हैं जो नंबर 1 पर रैंक करके आपको रातों – रात करोडपति बना सकती है. Fantasy Game में जीतने के लिए 20 प्रतिशत नॉलेज और 80 प्रतिशत किस्मत की जरुरत होती है. जिस दिन आपकी किस्मत आपका साथ देगी उस दिन आप Fantasy League में टीम बनाकर करोड़पति बन जायेंगे.
इन्हें भी पढ़े
- Free Online Live IPL कैसे देखें
- Howzat App से पैसे कैसे कमाए
- Ballebazi से पैसे कैसे कमाए
- Winzo App से पैसे कैसे कमाए
- 11 Wicket से पैसे कैसे कमाए
- Dream11 App से पैसे कैसे कमाए
- Halaplay App से पैसे कैसे कमाए
- Gamezy App से पैसे कैसे कमाए
- Paytm First Game से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष: ड्रीम11 में टीम कैसे बनायें हिंदी में
इस लेख में हमने आपको IPL में टीम बनाने की पूरी प्रोसेस बतायी है और साथ में ही आपको ऐसी टीम बनाने के बारे में भी जानकारी प्रदान की है जो नंबर पर रैंक कर सकते हैं. आप अपने पिछले अनुभवों का इस्तेमाल करके और एक अच्छी रिसर्च करने के बाद ही IPL में एक जीतने वाली टीम बना सकते हैं.
तो दोस्तों इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख IPL में टीम कैसे बनायें जरुर पसंद आया होगा. इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और IPL में एक बेस्ट टीम बनाने में उनकी भी मदद करें.
Which you have given 6 exams like you ❣️ sir
Thanks!
Today team
I must admit, this post is really good. In fact, it’s one of the best I’ve seen in a long time.