Google Play Store का इस्तेमाल लगभग सभी एंड्राइड यूजर अपने मोबाइल में जरुर करते है जिससे कि वह अपने Android फ़ोन में आसानी से कोई भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकें. लेकिन क्या आप जानना चाहते हैं कि Play Store se Paise kaise Kamaye तो इस लेख को आप पूरा जरुर पढ़ें इसे पढने के बाद आप समझ जायेंगे कि क्या वाकई में Play Store से पैसे कमा सकते हैं और यदि हाँ तो वे तरीके कौन से हैं जिनके द्वारा आप Play Store से पैसे कमा सकते हैं.
इस लेख के माध्यम से हम आपको गूगल प्ले स्टोर के द्वारा पैसे कैसे कमायें की पूरी जानकारी देंगे जिससे कि आपको प्ले स्टोर से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में पता चल सके. तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाने के तरीके.
गूगल प्ले स्टोर क्या है (What is Google Play Store in Hindi)
Google Play Store गूगल का एक Product है जो कि खास एंड्राइड यूजर के लिए बनाया गया है. Google Play Store के द्वारा कोई भी एंड्राइड यूजर अपने एंड्राइड फ़ोन में एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर सकता है और उसका इस्तेमाल कर सकता है. Google Play Store पर जितनी भी एप्लीकेशन हमें देखने को मिलती है वो किसी न किसी Developer के द्वारा बनायीं रहती है. आप भी कोडिंग सीख कर एक एप्लीकेशन बना सकते हैं और Google Play Store में पब्लिश कर सकते हैं.
यह थी Play Store के बारे में कुछ सामान्य जानकारी जिसके बारे में आपमें से बहुत लोगों को पता होता है. अब आते हैं काम की बात पर और जानते हैं गूगल प्ले स्टोर के द्वारा पैसे कैसे कमायें.
गूगल प्ले स्टोर के द्वारा पैसे कैसे कमाए – Play Store Se Paise kaise Kamaye
आप केवल गूगल प्ले स्टोर के द्वारा सीधे पैसे नहीं कमा सकते हैं इसके लिए आपको या तो अपनी एप्लीकेशन बनानी पड़ती है या फिर किसी ऐसी एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होता है जिसमें काम करने पर आपको पैसे मिलें.
गूगल Play Store पर पैसे कमाने के मुख्य रूप से दो तरीके हैं –
- गूगल प्ले स्टोर पर अपनी एप्प पब्लिश करके पैसे कमाए
- पैसे कमाने वाली एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके पैसे कमाए
अब इन दोनों तरीकों के बारे में एक – एक कर जानते हैं कि कैसे आप पैसे कमा सकते हैं.
#1 गूगल प्ले स्टोर पर अपनी एप्प पब्लिश कर पैसे कमाए
गूगल प्ले स्टोर पर ज्यादा पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है खुद की एक एप्लीकेशन बनाकर Google Play Store पर उसे पब्लिश करें. अगर आप खुद की एक एप्लीकेशन बनाकर प्ले स्टोर पर Publish करते हैं तो जब अधिक से अधिक लोग आपके एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे तो आप Google Play Store से अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. जिसके बारे में हम आगे जानेंगे.
#2 – पैसे कमाने वाले एप्प के द्वारा प्ले स्टोर से पैसे कमाए
अगर आप खुद की एप्प नहीं बनाना चाहते हैं या फिर आपका अभी इतना बजट नहीं है कि आप एक एप्लीकेशन को Developer से बना सकें तो एक और दूसरा तरीका है जिससे कि आप Play Store से पैसे कमा सकते हैं वह है पैसे कमाने वाले एप्प.
Play Store पर आपको बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन मिल जाती है जिनके द्वारा आप आसानी से हर महीने अच्छे – खासे रूपये कमा सकते हैं जैसे कि Cashkaro App, Meesho App, Rozdhan App आदि प्रकार की कई एप्लीकेशन हैं जिनमें आप दिन में 3 से 4 घंटे काम करके 15 – 20 हजार रूपये महीने कमा सकते हैं और बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन भी हैं जहाँ से आप लाखों रूपये भी कमा सकते हैं.
हमने अपने इस ब्लॉग Techshole में भी आपको बहुत सारे (Best Earning Application – पैसे वाला एप्प) के बारे में बताया है, आप हमारे पिछले लेखों को भी पढ़कर पैसे कमाने वाले एप्प के बारे में जान सकते हैं.
Play store की मदद से एप्प से पैसे कैसे कमाए
एक बार जब आपकी एप्लीकेशन Play Store में सफलतापूर्वक Publish हो जाती है तो आपके पास पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके उपलब्ध होते हैं –
- 1 – AdMob के द्वारा एप्प से पैसे कमाए – AdMob गूगल का ही एक Product है जिसके द्वारा एंड्राइड एप्प डेवलपर अपने एप्लीकेशन को Monetize कर सकते हैं पैसे कमा सकते हैं. जब भी आप अपने एंड्राइड मोबाइल में किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं तो उसमें Ad भी चलती है यह Ad AdMob के द्वारा ही Provide करवाई जाती है. AdMob किसी भी एंड्राइड एप्लीकेशन से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है.
- 2 – Paid App बनाकर प्ले स्टोर से पैसे कमाए – आप अपनी App को Paid भी रख सकते हैं मतलब कि यूजर को आपकी एप्लीकेशन इस्तेमाल करने के पैसे देने होंगे. Paid App बनाने के लिए आप ऐसी एप्लीकेशन बनानी होती है जिससे यूजर को फायदा पहुंचे अगर आप इस प्रकार की एप्लीकेशन को Paid रखेंगे जो कि Play Store में Free ने उपलब्ध हैं तो कोई भी यूजर आपके एप्लीकेशन को इस्तेमाल नहीं करेगा.
- 3 – खुद को प्रोडक्ट को बेच सकते हैं – अगर आपके पास कोई Product है तो आप अपने Product से Related App बनाकर अपने Product को ऑनलाइन बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
प्ले स्टोर के लिए एप्प कैसे बनायें
आपके पास एक Unique Idea के साथ – साथ अच्छी Creativity होनी चाहिए. अगर आप ऐसी एप्लीकेशन बनांते हो जो कि पहले से ही Play Store में मौजूद है तो आपके एप्लीकेशन को लोग डाउनलोड क्यों करेंगे. इसलिए ऐसी कोशिस करना कि आपके द्वारा बनायीं गयी एप्लीकेशन Unique हो और लोगों के लिए Problem Solving हो.
अब बात आती है आप कैसे अपना एक App बना सकते हैं, तो इसके लिए आपको कोडिंग सीखने की जरूरत होगी और अगर आपको कोडिंग नहीं आती है तो आप किसी Developer से भी अपनी एप्लीकेशन बना सकते हो, इसमें आपको थोड़ी पैसे Invest करने की जरुरत पड़ेगी.
एप्प को प्ले स्टोर पर कैसे पब्लिश करें
जब आपकी एप्प बनकर तैयार हो जाती है तो अगला Step आता है आपको अपनी एप्लीकेशन को Play Store पर पब्लिश करना होता है. अपनी एप्प को प्ले स्टोर पर पब्लिश करने के लिए आप निम्न स्टेप को Follow करें.
- Google Play Console में अपना एक अकाउंट बना लीजिये जिसके लिए आपको एक Gmail ID की जरुरत पड़ेगी.
- Play Store पर एप्प पब्लिश करने के लिए आपको 25$ की One Time Payment करनी पड़ती है. एक बार 25$ Pay करने के बाद आप कितनी भी एप्लीकेशन को Play Store में पब्लिश कर सकते हैं.
- इसके बाद आप Homepage पर Upload Your First Apk वाले option से अपने एप्प को Publish कर लीजिये.
आप अपनी एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर कैसे पब्लिश कर सकते हो इसके बारे में हमने आपको पिछले एक लेख में विस्तृत रूप में बताया था. प्ले स्टोर में एप्प को पब्लिश कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप पिछले लेख को पढ़ सकते हैं.
play store पर एप्प को कैसे Promote करें
दोस्तों ध्यान देने वाली बात यह है कि आप ऊपर बताये गए सभी तरीकों से तभी पैसे कमा सकते हैं जब आपके एप्प को ज्यादा से ज्यादा लोग डाउनलोड करेंगे, अपने एप्प को अधिक से अधिक लोगों से डाउनलोड करवाने के लिए आप नीचे बताये गए कुछ तरीकों को follow कर सकते हैं –
- अपनी एप्प को अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें और उन्हें भी शेयर करने के लिए कहें.
- आप अपने एप्लीकेशन का Paid Promotion भी कर सकते हैं, आप Facebook, Google, YouTube, Instagram आदि सोशल मीडिया नेटवर्क पर Advertise कर सकते हैं और अपनी एप्प को Promote कर सकते हैं.
- ऐसी एप्लीकेशन बनाये जिसे लोग पसंद करें, अगर आपके एप्प को अच्छी रेटिंग मिलती है तो Google भी आपके एप्प को Promote करवाएगा.
यह गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है, आप खुद का एक एप्लीकेशन बनायें और Play Store में पब्लिश करें. जब आपके एप्लीकेशन को ज्यादा से ज्यादा लोग डाउनलोड करते हैं तो आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
इन्हें पढ़े और पैसे कमाए
- रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Roposo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- 4Fun App से पैसे कैसे कमाए
- MX टकाटक से पैसे कैसे कमाए
- Bank से पैसे कैसे कमाए
- गांव में पैसे कैसे कमाए
- Paytm से पैसे कैसे कमाए
- Loco App से पैसे कैसे कमाए
- Moj एप्प से पैसे कैसे कमाए
- PhonePe एप्प से पैसे कैसे कमाए
- CashKaro App से पैसे कैसे कमाए
- True Balance App से पैसे कैसे कमाए
- 25 पैसे कमाने वाला एप्प से पैसे कमाए
- IAMO Bazar क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
FAQ – गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए
गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाने के लिए आप अपनी एप्प को बनाकर प्ले स्टोर में पब्लिश कर सकते हैं या फिर पैसे कमाने वाले एप्प के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं.
इसका कोई सटीक जवाब नहीं है आप प्ले स्टोर के द्वारा लाखों रूपये भी कमा सकते हैं और हो सकता है कि आप एक भी पैसे प्ले स्टोर से न कमा सकें.
गूगल प्ले स्टोर पर एप्प को पब्लिश करने के 25$ लगते हैं जो कि One Time Payment होती है.
निष्कर्ष : प्ले स्टोर से पैसे कमाने का तरीका हिंदी में
दोस्तों इस लेख के माध्यम से हमने आपको Google Play Store se Paise kaise Kamaye की जानकारी आसान शब्दों में दी है जिससे कि आप समझ गए होंगे कि आप गूगल प्ले स्टोर के द्वारा पैसे कैसे कमा सकते हैं. इस लेख में हमने आपको 2 तरीकों के बारे में बताया है आप इन दोनों में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके प्ले स्टोर से पैसे कमा सकते हैं.
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा. इस लेख How to Earn Money Form Playstore In Hindi को अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों के साथ भी जरुर शेयर करें जिससे वे भी जान सकें कि Play Store से पैसे कैसे कमाते हैं.
apne playstore se kaise paisa kamaye ke bare me bahut achchi jankari di hai.
Thank you
Mujhe apni Application banane ka tarika batao
एप्प माय साईट, एप्प मेकर जैसी वेबसाइट से आसानी से बना सकते है.
1000
Thancyu acha he app
मुझे एक ब्लॉग बनवाना है ।
ब्लॉग बनवाने के लिए आप हमें ईमेल कर सकते है.
Very Helpful blog
batel Royal
game application