Zoom App Kya Hai In Hindi: Zoom App के बारे में आपमें से बहुत सारे लोगों ने सुना होगा क्योंकि Lockdown के दौरान Zoom App का इस्तेमाल करके बहुत सारी ऑनलाइन क्लास चली, कई Business Meeting Zoom पर पर हुए जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिली अपना काम सुचारू रूप से संचालित करने के लिए.
पर बहुत सारे लोग Google और इन्टरनेट पर यह भी खोज रहे हैं कि Zoom App पैसे कैसे कमाए, तो आपकी इसी समस्या का समाधान के लिए हमने यह लेख लिखा है. आप Zoom App का इस्तेमाल करके कैसे पैसे कमा सकते हैं यह सारी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है.
साथ में ही आपको इस लेख में जानने को मिलेगा कि Zoom App पर अकाउंट कैसे बनायें, Zoom App का इस्तेमाल कैसे करें, Zoom App पर मीटिंग कैसे करें आदि Zoom App से जुडी जानकारी. तो बने रहिये इस लेख में अंत तक और जानिये Zoom App से पैसे कमाने के तरीके के बारे में.
Zoom App क्या है (What is Zoom App in Hindi)
Zoom App एक ग्रुप विडियो कालिंग एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप एक साथ 1000 लोगों को विडियो कॉल कर सकते हैं, यह एप्लीकेशन Lockdown के दौरान बहुत Popular हुई थी क्योकिं ऑनलाइन Class और Business Meeting में इस एप्लीकेशन ने अहम् रोल निभाया.
Zoom App एक अमेरिकी एप्लीकेशन है जिसे एरिक युवान नाम के इंजिनियर ने 2011 में बनाया था. लेकिन Zoom App की शुरुवात पूरी तरह से 2011 में नहीं हुई थी. 2013 में Zoom Appपूरी तरह से तैयार हुवा और मात्र एक साल के अन्दर 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लिया था.
2020 में Zoom Application बहुत ज्यादा फेमस हो गयी थी और आज के समय की बात करें तो 500 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं.
Zoom App को डाउनलोड कैसे करें (How to Download Zoom App in Hindi)
Zoom App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो आप Play Store से Zoom App को डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आप iPhone यूजर हैं तो App Store से Zoom App को डाउनलोड कर सकते हैं.
आपको अपने Play Store या App Store के सर्च बार में Zoom लिखकर सर्च करना है, आपको पहले नंबर पर Zoom Cloud Meeting के नाम से यह एप्लीकेशन मिल जायेगी जिसे फिर आप डाउनलोड कर सकते हैं.
Zoom App पर अकाउंट कैसे बनायें (How to Create Account on Zoom App)
Zoom App में अकाउंट बनाना बहुत ही आसन है, लेकिन अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे बताये गए Step को Follow कर सकते हो –
- Step 1 – Zoom App को डाउनलोड करके जब आप Open करोगे तो इसमें तीन Option आपको मिलेंगे Join a Meeting, Sign up और Sign In का.
- Step 2 – अगर आपके पास पहले से किसी Meeting की ID है तो आप Join a Meeting पर क्लिक करके Meeting को ज्वाइन कर सकते हैं और अगर आप पहली बार Zoom App पर अपना अकाउंट बना रहे हैं तो Sign up वाले option पर क्लिक करें.
- Step 3 – इसके बाद Verification के लिए आपकी Date of Birth पूछी जायेगी. आप अपनी Date of Birth Fill कर लीजिये.
- Step 4 – अब आपके सामने एक Form Open हो जाएगा जिसमें आपको अपना Email, First Name और Last Name Fill कर देना है और Sign up वाले बटन पर क्लिक करना है.
- Step 5 – इसके बाद आप Mail ID पर Zoom App की ओर से एक Mail आएगा आप Active Account वाले option पर क्लिक कर लीजिये.
- Step 6 – इसके बाद आपके सामने एक नया Page Open हो जाएगा जिसमें आपको एक पासवर्ड Create करना होता है, आप Password बनाकर Continue वाले option पर क्लिक करें.
- Step 7 – अब आपका अकाउंट Zoom App में बन चूका है आप वापस App पर आ जाइये और Sign In वाले option पर क्लिक करें और अपना Email और Password Fill करके Zoom App में login कर लीजिये.
इस Simple Process को फॉलो करने के बाद आपका अकाउंट आसानी से Zoom App में बन जाता है.
Zoom App का इस्तेमाल कैसे करें (How to Use Zoom App in Hindi)
Zoom App का Interface बहुत ही आसान है किसी भी Smartphone User के लिए Zoom App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. Zoom App में login करने के बाद आपके सामने नीचे Image के अनुरूप Interface Open हो जाता है. इसमें मिलने वाले एक – एक option के बारे में विस्तार से जानते हैं.
- New Meeting – इस Option से आप Zoom App में खुद की एक नयी Meeting बना सकते हो.
- Join – अगर आपके पास किसी meeting की ID है तो आप यहाँ से Meeting Join कर सकते हो.
- Schedule – यह Zoom App का एक बेहतरीन Feature है जिसकी मदद से आप अपनी Meeting की Date और Time पहले से Schedule कर सकते हैं. और आप अपनी Meeting के बारे में पहले से ही बता दें इससे फायदा यह होगा कि Member समय पर meeting को Join कर लेंगे.
- Share Screen – जैसा कि नाम से ही पता चलता है आप इस option के द्वारा अपनी Screen को दुसरे लोगों के साथ भी शेयर कर सकते हैं. Zoom App में आपके साथ जो लोग Connect हैं आप उनसे Chat भी कर सकते हैं. और आप Email और फ़ोन नंबर के द्वारा लोगों को Zoom App में Invite भी कर सकते हैं.
- Meeting – इस option से आप अपनी Meeting ID देख सकते हैं. और Invitation भी Send कर सकते हैं.
- Contact – इस option से आप अपना Contact Number Zoom App से Connect कर सकते हैं, इससे कोई भी Zoom यूजर आपके नंबर को देख सकता है. और साथ में ही आपको यहाँ Channel का option मिल जाता है, आप अपना एक Channel Zoom App पर बना सकते हैं.
- Setting – इस option में आप अपने Profile को अच्छी प्रकार से Edit करके एक Professional Look दे सकते हैं.
Zoom App में नाम कैसे बदलें (How to Change Name in Zoom App in Hindi)
अगर आप Zoom App में अपना Display Name बदलना चाहते हैं तो नीचे बताई गयी Process को फॉलो करें –
- सबसे पहले Zoom App में नीचे Setting के आइकॉन पर क्लिक करें.
- अब यहाँ पर सबसे पहले आपको अपनी Profile दिख रही होगी उस पर क्लिक करें.
- अब Display name वाले option पर क्लिक करें.
- और अंत में आप अपना Name Change कर सकते हैं.
Zoom App में मीटिंग कैसे करें (Start Meeting in Zoom App in Hindi)
- Zoom App में मीटिंग करने के लिए आप Zoom App में login करके इसके डैशबोर्ड में आ जाइये.
- अब New meeting वाले option पर क्लिक करें.
- Meeting ID को उन लोगों के साथ शेयर करें जिन्हें आप Meeting में शामिल करना चाहते हैं.
- और Start a Meeting वाले Option पर क्लिक करके Meeting कर सकते हैं.
Zoom App में मीटिंग कैसे ज्वाइन करें (How to Join Meeting in Zoom App in Hindi)
- Zoom App में मीटिंग को ज्वाइन करने के लिए आपके पास Meeting ID होनी बहुत जरुरी है.
- अगर आपके पास Meeting ID है तो आपको Zoom App के डैशबोर्ड में Join का option मिलेगा.
- अब Meeting ID डालकर Zoom App में मीटिंग ज्वाइन कर सकते हैं.
Zoom App से पैसे कैसे कमाए (Zoom App Se Paise Kaise Kamaye)
अभी तक हमने आपको Zoom App के इस्तेमाल करने के बारे में पूरी जानकारी दी है इसके बाद अगला Step आता है. Zoom App से पैसे कमाने का.
वैसे आपको बता दें Zoom App से पैसे कमाने का कोई अधिकारिक तरीका नहीं हैं आप अपनी Skill के द्वारा Zoom App से पैसे कमा सकते हो.
अगर आपके पास ऐसी कोई स्किल है जिसकी मांग आज के समय में बहुत अधिक है तो आप Zoom App से हर महीने 2 से 3 लाख रूपये कमा सकते हैं. क्योकि Zoom App पर आप एक साथ कई सारे छात्रों को Training दे सकते हैं. अगर आप इसके Paid Plan को खरीदते हैं तो आप एक साथ 1000 लोगों को भी Meeting में Join करवा सकते हैं.
Payment Collect करने के लिए आप UPI, Instamojo आदि किसी भी Method का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Zoom App की विशेषताएं (Feature of Zoom App in Hindi)
- Zoom App के फ्री Version में आप 100 लोगों को Meeting में Add कर सकते हैं वहीँ इसके Paid version में 1000 लोगों को Add कर सकते हैं.
- फ्री version में आप 40 मिनट की Group मीटिंग ले सकते हैं, Paid version में 30 घंटे तक की Meeting ले सकते हैं.
- अगर आप केवल एक ही व्यक्ति से बात करना चाहते हैं तो फ्री version में 30 घंटे तक बात कर सकते हैं.
- अपने साथ जुड़े लोगों से आप Chat कर सकते हैं.
- Meeting को Schedule कर सकते हैं.
इन्हें पढ़े और पैसे कमाए
- Bank से पैसे कैसे कमाए
- गांव में पैसे कैसे कमाए
- Paytm से पैसे कैसे कमाए
- Loco App से पैसे कैसे कमाए
- Moj एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Student पैसे कैसे कमाए
- रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए
- WinZo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Galo App से पैसे कैसे कमाए
- Roposo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- 4Fun App से पैसे कैसे कमाए
- MX टकाटक से पैसे कैसे कमाए
- EarnKaro App क्या है पैसे कैसे कमाए
- Josh App से पैसे कैसे कमाए
- PhonePe एप्प से पैसे कैसे कमाए
- True Balance App से पैसे कैसे कमाए
- 25 पैसे कमाने वाला एप्प से पैसे कमाए
- IAMO Bazar क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
FAQ For Zoom App in Hindi
Zoom App अमेरिका की एक कंपनी है और यह सैन जोस कैलिफोर्निया में स्थित है?
Zoom App को एरिक युवान नाम के इंजिनियर ने 2011 में बनाया था.
Zoom App पर आप ऑनलाइन क्लास देकर बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
आप Zoom App के फ्री version में 100 लोगों को मीटिंग में Add कर सकते हैं वहीँ Paid version में 1000 लोगों को Add कर सकते हैं.
हमने क्या सीखा: ज़ूम एप्प क्या है और पैसे कैसे कमाए
इस लेख के माध्यम से हमने आपको Zoom App से पैसे कमाने और Zoom App को इस्तेमाल करने के बारे में पूरी जानकारी दी है. अगर आपके अन्दर कोई भी स्किल है और आप एक साथ कई बच्चों को पढ़ा सकते हैं तो आपको जरुर Zoom App join करना चाहिए आप इससे अच्छे पैसे कमा पाओगे क्योंकि आजकल ऑनलाइन Education की तरफ बच्चों का ध्यान ज्यादा है.
इस लेख में इतना ही उम्मीद करते हैं आपको यह लेख Zoom App Se Paise Kaise Kamaye पसंद आया होगा, इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें और इसी प्रकार के नॉलेज से भरे लेख पढने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहिये.