Zip File Kya Hai In Hindi: हमारे कंप्यूटर और मोबाइल में कुछ छोटी – छोटी चीजें बड़ी काम की होती हैं जिनका वास्तविक इस्तेमाल बहुत कम लोगों को ही पता रहता है, उसी में से Zip फाइल भी एक है. अधिकतर लोगों को ज़िप फाइल के बारे में जानकारी नहीं होती है इसलिए वे Internet पर Zip File खोजते हैं.
यदि आपको भी ज़िप फाइल के बारे में जानकारी नहीं है तो आप इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें, क्योंकि इस लेख में हमने आपको ज़िप फाइल के बारे में पूरी जानकारी दी है. और हमें पूरी उम्मीद है यह लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है.
इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि Zip File किसे कहते हैं? ज़िप फाइल काम कैसे करती है? ज़िप फाइल के प्रकार? ज़िप फाइल का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? तथा अपने कंप्यूटर या मोबाइल में किसी भी फाइल को Zip और Unzip या Open कैसे करें.?
तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह लेख और जानते हैं ज़िप फाइल क्या है हिंदी में.
ज़िप फाइल की पूरी जानकारी हिंदी में
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
मापदंड | PKWARE से APPNOTE (ज़िप फ़ाइल प्रारूप 6.3.3 का एक सबसेट) |
किसने बनाया | पीकेवेयर, इंक |
प्रारंभिक रिलीज़ | 14 फरवरी 1989 |
नवीनतम संस्करण रिलीज | जुलाई 2020 |
ज़िप की उपयोगीता | कंप्यूटर और एंड्राइड मोबाइल में |
ज़िप फाइल क्या है (What is Zip File in Hindi)
Zip File ऐसी फाइल होती है जो एक फोल्डर में रखे अनेक सारी फाइल के Size को Compress कर देती है, यानि कि घटा देती है. Zip फाइल किसी फोल्डर के साइज़ को 40 से 70 प्रतिशत तक घटा देती है. Zip फाइल आपके डिवाइस की स्टोरेज को बचाती है तथा Zip फाइल को Internet के द्वारा शेयर करना भी बहुत आसान होता है.
Zip फाइल को Archive File या Rar फाइल भी कहा जाता है, Archive File ऐसी फाइल होती हैं जो अनेक सारे फाइल या फोल्डर को merge करके रखती है. Archive File का इस्तेमाल फाइलों के साइज़ को Compress करने के लिए किया जाता है, जिससे कि वे फाइल कम स्टोरेज ले सकें. Zip फाइल भी Archive File फॉर्मेट होती हैं.
साधारण शब्दों में कहें तो Zip File ऐसी फाइल होती हैं जो बिना डेटा Loss किये एक या एक से अधिक फोल्डर को merge करके एक बना फाइल देता है और उन सभी को Compress करके उनका Size भी घटा देता है. Zip फाइल का एक्सटेंशन आमतौर पर .zip या .ZIP होता है.
Zip फाइल के द्वारा आप अनेक प्रकार की फाइल जैसे ऑडियो, विडियो, टेक्स्ट, इमेज, सॉफ्टवेयर आदि फाइलों को एक Folder में ज़िप फाइल बना कर रख सकते हैं.
ज़िप फाइल का आविष्कार सन 1989 में Phil Katz ने किया था, और 14 फरवरी 1989 को इसे सार्वजनिक रूप से लांच किया गया.
ज़िप फाइल काम कैसे करता है
Zip फाइल अनेक फाइलों को मिलाकर एक कंटेनर में बंद कर देता है, और अपने अल्गोरिथम के द्वारा जितना हो सके उतना फाइलों के साइज़ को घटा देता है, ज़िप फाइल की यह खासियत होती है कि वह किसी भी फाइल के साइज़ को 30 से 40 प्रतिशत तक कम कर देता है.
जैसे आपके डिवाइस में 100 MB की कोई फाइलें हैं, जब आप इन फाइलों को Zip करते हैं तो इनका आकार घटकर 30 से 40 MB रह जाता है, इससे आपके कंप्यूटर का स्टोरेज भी बचेगा और सभी फाइलों को एक साथ कर देने से आप आसानी से Internet के द्वारा उन्हें Send कर पायेंगे.
जब आप फाइलों को ज़िप करते हैं तो ज़िप फाइल का Compression program सभी फाइलों को स्कैन करता है और उन्हें छोटे – छोटे भागों में Compress कर देता है. Zip फाइलों को मूल रूप में वापस लाने के लिए आपको इन्हें Unzip करना होता है.
ज़िप फाइल का इस्तेमाल क्यों किया जाता है
वैसे लेख को यहाँ तक पढने पर आप समझ गए होंगे कि Zip फाइल का इस्तेमाल क्यों किया जाता है, लेकिन फिर भी हम कुछ अन्य बिन्दुओं पर भी नजर डालेंगे जिससे आप ज़िप फाइल की Importance को आसानी से समझ सकों.
- अगर आपको अनेक सारी फाइलों को ईमेल या मैसेज के द्वारा भेजना है तो ज़िप फाइल का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि आप एक साधारण फोल्डर को Send नहीं कर सकते हैं. ज़िप फाइल अनेक सारी फाइलों को Merge करके एक फाइल बना देती है जिसे आसानी से Send किया जा सकता है.
- अगर आपके कंप्यूटर या मोबाइल में अनेक ऐसी फाइलें हैं जो बहुत अधिक स्टोरेज लेती हैं तो आप ज़िप फाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं. ज़िप फाइल आपके डिवाइस स्पेस को बचाती है.
- आप Zip File को पासवर्ड के द्वारा Protect करके किसी Sensitive इनफार्मेशन को सुरक्षित कर सकते हैं.
- ज़िप फाइल इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि Zip फाइल वायरस से सुरक्षित रहती है, अगर आप कंप्यूटर में साधारण फोल्डर के अन्दर कोई Important फाइल रखते हैं और किसी प्रकार से वायरस आपके कंप्यूटर में घुस गया तो आपका सारा फोल्डर corrupt हो जाता है, लेकिन Zip File वायरस से corrupt नहीं होते हैं.
ज़िप फाइल के प्रकार (Types of Zip File in Hindi)
ज़िप फाइल अनेक प्रकार की होती है, इनकी लिस्ट बहुत लम्बी है. सभी ज़िप फाइलों का काम एक समान ही होता है केवल Compression Method सब में अलग – अलग होता है. इसी Compression Method के आधार पर Zip File को अनेक प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है.
कुछ प्रमुख Zip फाइल निम्नलिखित हैं –
- ZIP (.zip)
- TAR (.tar)
- GZIP (.gz)
- 7Z (.7z)
- RAR (.rar)
- ARJ (.arj)
ज़िप फाइल कैसे बनायें (Zip File Kaise Banaye)
ज़िप फाइल बनाना बहुत आसान है, आप कंप्यूटर के साथ – साथ मोबाइल में भी Zip File बना सकते हैं, हमने आगे आपको दोनों डिवाइस में ज़िप फाइल बनाने की पूरी प्रोसेस बताई है. जिसको Step Wise फॉलो करके आप आसानी से अपने किसी भी डिवाइस में ज़िप फाइल बना सकते हैं.
1 – कंप्यूटर में ज़िप फाइल कैसे बनायें
कंप्यूटर में ज़िप फाइल को आप निम्नलिखित स्टेप फॉलो करके बहुत आसानी से बना सकते हैं.
Step 1 – सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में उस Folder की Location पर जायें जिसे आपको Zip File में Convert करना है.
Step 2 – इसके बाद उस Folder पर Right Click करें.
Step 3 – यहाँ पर आपको Send To का Option दिखाई देगा, इस पर कर्सर ले जायें.
Step 4 – अंत में आपको Compressed (Zipped) Folder वाले विकल्प पर क्लिक करना है और इस प्रकार से कंप्यूटर में आपका फोल्डर Zip File में कन्वर्ट हो जायेगा.
तो देखा आपने, कितनी आसानी से आप अपने कंप्यूटर में ज़िप फाइल बना सकते हैं.
2 – मोबाइल में ज़िप फाइल कैसे बनायें
कंप्यूटर की भांति मोबाइल में भी ज़िप फाइल बनाना बहुत आसान है.
Step 1 – मोबाइल में Zip File बनाने के लिए आप सबसे पहले उस फोल्डर की Location पर जायें जिसे आप Zip File बनाना चाहते हैं.
Step 2 – इसके बाद इस फोल्डर को Select करें और सबसे नीचे More वाले विकल्प पर क्लिक करें.
Step 3 – यहाँ पर Compress के Option पर क्लिक करें.
Step 4 – अब आप Zip File का कुछ नाम दें, आप चाहें तो Zip File पर पासवर्ड भी लगा सकते हैं.
Step 5 – अंत में Ok के बटन पर क्लिक कर दें. इस प्रकार से आप अपने मोबाइल में किसी भी फोल्डर को Zip File में बदल सकते हैं.
नोट – अलग – अलग कंपनियों के मोबाइल डिवाइस में किसी फाइल को Zip File में बदलने की प्रोसेस अलग – अलग हो सकती है, अगर आपके मोबाइल में ऊपर बताये गए Option नहीं आ रहे हैं तो आप Winzip App के द्वारा मोबाइल में किसी फाइल को Zip File में Convert कर सकते हैं.
Zip File को Unzip या Open कैसे करें
आज के समय में लगभग सभी Operating System में इनबिल्ट ज़िप फाइल को Unzip करने का सॉफ्टवेयर होता है, इसलिए आपको किसी Third Party सॉफ्टवेयर की आवश्यकता नहीं होती है ज़िप फाइल को Unzip करने के लिए. आप कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में Zip File को नीचे बताये गए प्रोसेस के द्वारा Unzip कर सकते हैं.
1- कंप्यूटर में Zip File को Unzip कैसे करें
#1 – सबसे पहले Zip File Right Click करें, और Extract All वाले विकल्प पर क्लिक करें.
#2 – इसके बाद Browse पर क्लिक करके उस Location को Select कर लें जहाँ आप Zip File को Extract या Unzip करना चाहते हैं.
#3 – अंत में Extract के बटन पर क्लिक करके आप Zip File को Successfully Unzip कर सकते हैं.
नोट – यदि आपके ऑपरेटिंग सिस्टम में Zip File को Unzip करने के लिए इनबिल्ट सॉफ्टवेयर नहीं है तो आप Winzip, Winrar जैसे सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करके कंप्यूटर में किसी भी Zip फाइल को Unzip कर सकते हैं.
मोबाइल में Zip File को Unzip या open कैसे करें
#1 – Android मोबाइल में File को खोलने के लिए सबसे पहले आप Zip फाइल को Select करें और More वाले विकल्प पर क्लिक करें.
#2 – इसके बाद Decompressed File पर क्लिक करें.
#3 – अंत में एक यूनिक Folder नाम देकर Ok पर क्लिक करें, इस प्रकार से आप मोबाइल में भी बिना किसी एप्लीकेशन के Zip File को Unzip या open कर सकते हैं.
यदि आपके मोबाइल में इनबिल्ट Zip फाइल को Unzip करने का सॉफ्टवेयर नहीं है तो आप Easy Unzip, Unrar & rar जैसे एप्लीकेशन के द्वारा Zip फाइल को Unzip कर सकते हैं.
ज़िप फाइल के फायदे (Advantage of Zip File in Hindi)
ज़िप फाइल के कुछ प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं –
- ज़िप फाइल के द्वारा बड़ी से बड़ी साइज़ के फाइल भी Compress किये जा सकते हैं.
- ज़िप फाइल के द्वारा फाइल को Compress करने पर किसी भी प्रकार के डेटा का Loss नहीं होता है.
- ज़िप फाइल को शेयर करना भी आसान है.
- ज़िप फाइल वायरस से सुरक्षित रहती हैं.
- ज़िप फाइल को आप पासवर्ड के द्वारा सुरक्षित भी कर सकते हैं.
ज़िप फाइल के नुकसान (Disadvantage of Zip File in Hindi)
वैसे ज़िप फाइल के ज्यादा नुकसान तो नहीं हैं पर इसके जो कुछ नुकसान हैं उन पर भी एक नजर डाल लेते हैं.
- यदि आपके ऑपरेटिंग सिस्टम में इनबिल्ट Zip File को Unzip करने वाला सॉफ्टवेयर नहीं है तो आपको इसे अलग से डाउनलोड करना होता है.
- अधिकतर ऑपरेटिंग सिस्टम में ज़िप फाइल को पासवर्ड के द्वारा सुरक्षित करने के लिए आपको अन्य Third Party सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है.
FAQ: Zip File Kya Hai in Hindi
Zip File एक ऐसी फाइल होती है जो कंप्यूटर या मोबाइल में अनेक सारे फाइलों को Merge करके एक फाइल बना देती है और साथ में उन फाइलों को Compress करके उनका Size भी घटा देती है.
ज़िप फाइलों को आप सॉफ्टवेयर की मदद से Extract करके Unzip कर सकते हैं, अधिकतर ऑपरेटिंग सिस्टम में यह सॉफ्टवेयर इनबिल्ट होता है.
ज़िप फाइल का एक्सटेंशन .zip होता है.
ज़िप फाइल का आविष्कार 1989 में Phil Katz ने किया था
इन्हें भी पढ़े
- SMPS क्या है इसके प्रकार
- SSD क्या है और इसके कार्य
- हैडफ़ोन क्या है हिंदी में
- PenDrive क्या है इसके प्रकार
- ओसीआर (OCR) डिवाइस क्या है
- टचस्क्रीन क्या है कैसे काम करता है
- CPU क्या है और इसके प्रकार
- Sound Card क्या है इसका उपयोग
- Processor क्या है इसके प्रकार
- Plotter क्या है और इसके प्रकार
- Projector क्या है और इसके प्रकार
- Speaker क्या है और इसके प्रकार
- माइक क्या है इसके प्रकार
- Printer क्या है इसके जानिए हिंदी में
- OMR और ओएमआर शीट क्या है
- Morpho फिंगरप्रिंट डिवाइस क्या है?
- Light Pen क्या है पूरी जानकारी
- बारकोड रीडर क्या है – हिन्दी में
- ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है इसके प्रकार
- बारकोड क्या है और बारकोड कैसे बनाए
- MICR क्या है और MICR कोड कैसे पता करें
- स्कैनर डिवाइस क्या है और कैसे काम करता है
- Graphic Table क्या है और कैसे काम करता है?
अंतिम शब्द: ज़िप फाइल क्या है हिंदी में
तो यह थी Zip File Kya Hai In Hindi के बारे में पूरी जानकारी, इस पोस्ट को पढने के बाद आप जरुर समझ गए होंगे कि Zip फाइल क्यों जरुरी है और आप अपने किसी भी डिवाइस में ज़िप फाइल कैसे बना सकते हैं. साथ ही ज़िप फाइल को Unzip करने के तरीके के बारे में भी हमने आपको इस लेख में बताया है.
हमने पूरी कोशिस की है कि आपको ज़िप फाइल की पूरी जानकारी प्रदान करवाई जाये जिससे कि आपको किसी अन्य ब्लॉग पर ज़िप फाइल की इनफार्मेशन पढने की जरूरत ना पड़ें.
यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और इसी प्रकार की जानकारी पढने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहिये.
Wow Sir Very Nyc Vlog And very nice content really very nice
ZIP File Kya Hota Hai
Bahut hi achhe tarike se Zip aur unzip ka process samjhaya. Kya hota hai aur kaise kaam krta hai. Bahut achha article likha hai apne. 👍