Youtube ऑडियो, विडियो कैसे डाउनलोड करें | यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स

Youtube Se Video Download Karne Wala Apps: क्या आप जानना चाहते हैं कि YouTube Video Download कैसे करें तो आप सही ब्लॉग पर आये हैं. आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको YouTube विडियो और ऑडियो डाउनलोड करने की कम्पलीट प्रोसेस बताने वाले हैं.

जैसा कि आप जानते होंगे कि आप YouTube से डायरेक्ट किसी भी विडियो को अपने PC या गैलरी में डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, आप YouTube विडियो को केवल YouTube में ही डाउनलोड कर सकते हैं जिन्हें कि आप ऑफलाइन होने पर देख सकते हैं.

लेकिन YouTube की कई विडियो हमारे लिए बहुत ही Valuable होती है जिसमें हमें सीखने को काफी कुछ मिलता है, या कोई विडियो हमें बहुत पसंद आ जाती है. हम ऐसी विडियो को अपने डिवाइस में डाउनलोड करना चाहते हैं. लेकिन यूट्यूब पर कहीं विडियो को डिवाइस में डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं होने के कारण हम YouTube विडियो को डाउनलोड नहीं कर पाते हैं.

ऐसी परिस्थिति में काम आते हैं Third Party सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन. इन्टरनेट पर आपको ढेर सारे ऐसे एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर मिल जायेंगें जिनके द्वारा आप किसी भी YouTube विडियो या ऑडियो को अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं. इस लेख में हमने आपको ऐसे ही कुछ भरोसेमंद third party सॉफ्टवेयर के बारे में बताया है.

YouTube से विडियो डाउनलोड करने की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल- यूट्यूब से विडियो डाउनलोड करने का तरीका हिंदी में.

सामग्री की तालिका

क्या YouTube से विडियो डाउनलोड करना लीगल है?

YouTube से विडियो डाउनलोड कैसे करें यह जानने से पहले हमें जान लेना आवश्यक है की Youtube से विडियो डाउनलोड करना क़ानूनी है या अपराध है.

इस सवाल का सीधा जवाब है YouTube से किसी भी विडियो को डाउनलोड करना illegal है. YouTube US copyright कानून द्वारा कवर है जिसका मतलब है कि आप YouTube में जो विडियो देखते हैं वह कानून के अंतर्गत आता है. US law के अनुसार कॉपीराइट मटेरियल का किसी भी प्रकार का  Conversion या Download करना पूरी तरह से अवैध है.

हालाँकि YouTube में कभी विडियो डाउनलोड करने के लिए यूजर पर कोई कारवाही नहीं की है लेकिन बिना अनुमति के कॉपीराइट वीडियो डाउनलोड करना एक Copyright Act के अंतर्गत आता है.

यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें (Youtube Se Video Download Kaise Kare)

YouTube अपने क्रिएटर का ख़ास ख्याल रखता है इसलिए आप YouTube की विडियो को डायरेक्ट अपने PC में या गैलरी में डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. लेकिन आप Third Party Website या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके YouTube की किसी भी विडियो को अपने लैपटॉप और मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.

YouTube Video को अपने डिवाइस में डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस हमने लेख में आगे आपको बताई है.

कंप्यूटर में युट्यूब विडियो डाउनलोड कैसे करें (Pc Me Video Download Kaise Kare)

PC या लैपटॉप में YouTube विडियो डाउनलोड करने के बहुत सारे सॉफ्टवेयर मिल जायेंगें. इसके लिए आपको गूगल में सर्च करना है YouTube Video Downloader इसके बाद आपके सामने कई सारी वेबसाइट आ जायेंगीं जिनकी मदद से आप आसानी से YouTube विडियो डाउनलोड कर सकते हैं.

इस आर्टिकल में हम आपको en.savefrom.net सॉफ्टवेयर की मदद से PC में YouTube विडियो डाउनलोड करने की प्रोसेस स्टेपवाइज बतायेंगें, क्योंकि यह एक बहुत ही लोकप्रिय और भरोसेमंद सॉफ्टवेयर है यूट्यूब विडियो डाउनलोड करने के लिए.

en.savefrom.net से YouTube विडियो डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आप अपने PC में YouTube को ओपन करें और फिर उस विडियो को चालू करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
  • इसके बाद आपको नीचे Share वाले आइकॉन पर क्लिक करना है और फिर विडियो की लिंक को कॉपी कर लेना है.
YouTube विडियो डाउनलोड करने के लिए लिंक कॉपी करें
  • अब आप en.savefrom.net वेबसाइट को ओपन करें और यहाँ पर YouTube सेलेक्ट करें. आप Direct इस लिंक पर क्लिक करके भी “https://en.savefrom.net/1-youtube-video-downloader-394/” en.savefrom.net में YouTube Video Downloader को ओपन कर सकते हैं.
  • जो YouTube विडियो की लिंक आपने Copy की है उसे यहाँ पर पेस्ट करके डाउनलोड पर क्लिक करें.
en.savefrom.net से YouTube विडियो डाउनलोड करें
  • अब आपके सामने वह विडियो आ जायेगी जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
  • अंत में आपको विडियो का फॉर्मेट सेलेक्ट करके विडियो को अपने PC में डाउनलोड कर लेना है.

दोस्तों इस प्रकार से आप बहुत आसानी से savefrom.net सॉफ्टवेयर की मदद से किसी भी YouTube विडियो को अपने PC में डाउनलोड कर सकते हैं. आप इस सॉफ्टवेयर के द्वारा अपने मोबाइल की गैलरी में भी YouTube विडियो डाउनलोड कर सकते हैं.

(यूट्यूब से वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें (YouTube Se Video Download Kaise Kare Gallery Me)

वैसे आप savefrom.net वेबसाइट के द्वारा अपने मोबाइल की गैलरी में YouTube विडियो डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन मोबाइल की गैलरी में YouTube विडियो डाउनलोड करने का सबसे अच्छा तरीका है मोबाइल ऐप. आपको इंटरनेट पर बहुत सारी Third Party Apk मिल जायेंगीं जो आपको YouTube विडियो डाउनलोड करने की अनुमति देते हैं.

यहाँ हमने आपको VidMate Apk के द्वारा YouTube से विडियो डाउनलोड करने की प्रोसेस बताई है.

  • सबसे पहले आप गूगल पर VidMate लिखकर सर्च करें. आपको पहले ही नंबर पर VidMate की वेबसाइट मिल जायेगी.
  • इसके बाद आप VidMate Video Downloader की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें और फिर यहाँ से आप VidMate Apk को डाउनलोड करके अपने मोबाइल फोन में इनस्टॉल कर लीजिये.
  • इसके बाद आप VidMate App को ओपन करें और अपनी Language Select करके Next पर क्लिक करें.
  • यह ऐप आपसे Media Access की परमिशन मांगता है जिसे कि आपने allow कर लेना है.
  • अब आप अपना YouTube ओपन करके वह विडियो प्ले करें जिसे कि आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
  • विडियो में आपको शेयर वाले आइकॉन पर क्लिक करना है और फिर Copy Link पर क्लिक करके विडियो की लिंक कॉपी कर लेनी है.
  • इसके बाद आप दुबारा VidMate App को ओपन करें और जो लिंक आपने कॉपी किया है उसे VidMate App के सीधे सर्च बार में पेस्ट कर दीजिये.
  • अब वह विडियो आपके सामने स्क्रीन पर आ जायेगी, यहाँ पर विडियो के नीचे Red Color का डाउनलोड का आइकॉन होगा आपको इस पर क्लिक कर लेना है.
  • अब जिस फॉर्मेट में आप विडियो डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके Download बटन पर क्लिक करें.
  • बस इतना करते ही वह YouTube विडियो आपके मोबाइल के गैलरी में डाउनलोड हो जायेगी.

दोस्तों इस प्रकार से आप किसी भी YouTube विडियो को अपने फोन की गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं.

विडियो लिंक से यूट्यूब विडियो डाउनलोड कैसे करें (Link se YouTube Video Download Kaise Kare)

आप केवल YouTube विडियो के URL से भी विडियो को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं. YouTube विडियो डाउनलोड करने की यह ट्रिक काफी आसान है.

आप नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके विडियो लिंक से कोई भी YouTube विडियो डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप अपने वेब ब्राउज़र में YouTube को ओपन करें.
  • इसके बाद YouTube में सर्च करके वह विडियो प्ले करें जिसे कि आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
  • अब आपको अपने ब्राउज़र के सर्च बार में YouTube video के URL से पहले ss लिखकर सर्च करना है, नीचे इमेज देखें.
विडियो लिंक से यूट्यूब विडियो डाउनलोड करें
  • आप डायरेक्ट savefrom.net की वेबसाइट पर पहुँच जायेंगें.
  • आपको यहाँ पर विडियो का फॉर्मेट सेलेक्ट करके विडियो को अपने मोबाइल में गैलरी में डाउनलोड कर लेना है.

यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो डाउनलोड कैसे करें (YouTube Short Video Download Kaise Kare)

YouTube Shorts Video डाउनलोड करने के लिए भी अनेक सारे सॉफ्टवेयर और मोबाइल ऐप मौजूद हैं. मोबाइल में आप VidMate App के द्वारा भी YouTube Shorts Video को डाउनलोड कर सकते हैं.

यहाँ हमने आपको YouTube Shorts विडियो डाउनलोड करने के लिए एक बेस्ट सॉफ्टवेयर के बारे में बताया है जिसका नाम Shortsnoob है. Shortsnoob से YouTube शॉर्ट विडियो डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको YouTube ओपन करके उस Shorts Video को प्ले करना है जिसे कि आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
  • इसके बाद शेयर के आइकॉन पर क्लिक करके YouTube शॉर्ट विडियो की लिंक को कॉपी कर लीजिये.
  • अब आपको अपने ब्राउज़र में Shortsnoob लिखकर सर्च करना है.
  • आपके सामने पहले ही नंबर पर Shortsnoob की ऑफिसियल वेबसाइट आ जायेगी आप इसे ओपन कर लीजिये.
  • आपने शॉर्ट विडियो का जो लिंक कॉपी किया था उसे यहाँ पर पेस्ट करके Search वाले बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपके स्क्रीन पर वह शॉर्ट विडियो होगी, आप जिस भी फॉर्मेट में इस Short Video को डाउनलोड करना चाहते हैं उसमें कर सकते हैं.

यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड कैसे करें (Youtube Se Audio Download Kaise Kare)

जिस प्रकार से आप आसानी से YouTube Video डाउनलोड कर सकते हैं ठीक इसी प्रकार से आप बहुत ही आसान प्रोसेस को फॉलो करके YouTube से ऑडियो को भी डाउनलोड कर सकते हैं. ऑनलाइन अनेक सारे टूल आपको मिल जायेंगें जिनकी मदद से आप यूट्यूब विडियो गाने की ऑडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.

इस लेख में हमने आपको y2mate.com वेबसाइट के द्वारा यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करने की प्रोसेस बताई है.

  • सबसे पहले आप YouTube को ओपन करें और उस विडियो गाने को प्ले करें जिसकी ऑडियो आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
  • इसके बाद शेयर पर क्लिक करके विडियो को लिंक को कॉपी कर लीजिये.
  • अब अपने ब्राउज़र में y2mate.com वेबसाइट को ओपन करें.
  • जो लिंक आपने कॉपी किया है उसे यहाँ पर पेस्ट करके Start पर क्लिक कर लीजिये.
  • यहाँ पर आपके सामने सबसे ऊपर तीन ऑप्शन होंगें Video, Mp3 और Audio. आप ऑडियो को सेलेक्ट कर लीजिये.
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें
  • इसके बाद आपको उस विडियो की ऑडियो को डाउनलोड करने का लिंक मिल जायेगा जिसे पर क्लिक करके आप YouTube से ऑडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स (Youtube Video Download Karne Wala Apps)

YouTube विडियो को डाउनलोड करने के अनेक सारे ऐप आपको इन्टरनेट पर मिल जायेंगें जिन्हें आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके किसी भी YouTube विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं. नीचे हमने आपको पांच सबसे बेस्ट YouTube विडियो डाउनलोड करने वाले ऐप के बारे में आपको बताया है.

#1 VidMate (यूट्यूब वीडियो गैलरी में डाउनलोड करने वाला एप्प)

VidMate एक बहुत लोकप्रिय एंड्राइड Video Downloader App है, जिसमें आप अनेक प्लेटफ़ॉर्म से भी विडियो डाउनलोड कर सकते हैं. यह ऐप YouTube विडियो डाउनलोड करने के लिए बहुत ही भरोसेमंद है. इस ऐप में बिल्ट इन विडियो प्लेयर मौजूद है जिसकी मदद से अप कोई भी विडियो यहाँ पर देख सकते हैं.

आप VidMate की ऑफिसियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं और फिर इस ऐप का इस्तेमाल करके किसी भी YouTube विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.

#2 InsTube (यूट्यूब से गाना डाउनलोड करने वाला ऐप)

InsTube एंड्राइड मोबाइल के लिए एक फेमस YouTube VIdeo Downloader है जिसमें अनेक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं. यह इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे प्लेटफ़ॉर्म से भी विडियो डाउनलोड कर सकता है. आप YouTube के अन्दर से किसी भी YouTube विडियो को InsTube पर सीधे शेयर भी कर सकते हैं. यह एक विश्वसनीय एंड्रॉइड ऐप है जो तेज डाउनलोड गति प्रदान करता है.

#3 Snaptube (यूट्यूब से Mp3 गाना डाउनलोड करने वाला एप्प)

Snaptube एक बहुत ही बेहतरीन Video Downloader है जिसका इस्तेमाल आप कई माध्यमों से विडियो डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं. Snaptube से YouTube विडियो डाउनलोड करने के लिए आप सीधे इसके सर्च बार में YouTube लिखकर सर्च कर सकते हैं और फिर जिस भी YouTube विडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसकी लिंक को कॉपी करके Snaptube में पेस्ट करके विडियो, गाना, Mp3, MP4 को डाउनलोड कर सकते हैं. आप Snaptube App को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

#4 Videoder (यूट्यूब से वीडियो निकाले इस एप्प से)

Videoder एक powerful और एंड्राइड के लिए सर्वश्रेष्ठ YouTube वीडियो डाउनलोडर है. इस ऐप के द्वारा आप YouTube, Facebook, Instagram आदि से विडियो डाउनलोड कर सकते हैं.

Videoder आपको कई प्रारूपों में विडियो stream और डाउनलोड करने की अनुमति देता है. आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी Quality की विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं. Videoder App प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है लेकिन आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.

#5 Savefrom.net (Youtube विडियो डाउनलोड करने वाला एप्प)

Savefrom.net भी YouTube विडियो डाउनलोड करने का एक लोकप्रिय संसाधन है. आप YouTube, Facebook, Instagram और Twitter सहित कई प्रमुख वेबसाइटों से विडियो क्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. Savefrom.net का उपयोग आप सीधे ब्राउज़र से, ब्राउज़र एक्सटेंशन से या फिर सीधे मोबाइल ऐप में कर सकते हैं.

इस ऐप के फ्री वर्शन में काफी विज्ञापन शामिल हैं, अगर आप विज्ञापनों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो Savefrom.net के प्रीमियम प्लान को खरीद सकते हैं.

#6 GenYouTube (गेन यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करें)

GenYouTube का उपयोग करके आप YouTube से किसी भी प्रकार के वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं. इसका उपयोग करके आप YouTube की किसी विडियो को खोज भी सकते हैं, और डाउनलोड करने से पहले उन्हें प्ले कर सकते हैं. यह तेजी से YouTube विडियो डाउनलोड करने वाला एक सॉफ्टवेयर है. आप सीधे वेबसाइट के द्वारा या ब्राउज़र एक्सटेंशन की मदद से इस यूट्यूब विडियो Downloader का इस्तेमाल का सकते हैं.

इन्हें भी पढ़े

अंतिम शब्द – यूट्यूब से वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें हिंदी में

इस लेख में हमने सीखा कि कैसे हम YouTube से किसी भी विडियो या ऑडियो को डाउनलोड कर सकते हैं, और YouTube से विडियो डाउनलोड करने वाले बेस्ट Apps के बारे में भी आपको इस लेख में हमने जानकारी दी है.

हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को अंत तक पढने के बाद आप समझ गए होंगें कि YouTube se Video Download Kaise Kare और आगे कभी आपको YouTube से विडियो डाउनलोड करने में कोई समस्या नहीं आयेगी.

अगर इस आर्टिकल को आपको कुछ फायदा पहुंचा है तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी YouTube विडियो डाउनलोड करने में मदद मिल सके.

3 thoughts on “Youtube ऑडियो, विडियो कैसे डाउनलोड करें | यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top