Yoast SEO Plugin Setup in Hindi : अगर आपकी वेबसाइट WordPress पर बनी है तो आपने Yoast Seo के बारे में सुना ही होगा। इस Plugin की settings के बारे में आपको पूरी जानकारी Yoast SEO Plugin setup इस पोस्ट में देने वाला हूं. Yoast SEO Plugin setting kaise kare.
Yoast SEO Plugin क्या है
Yoast SEO Plugin मदद से आप अपनी Website का Seo कर सकते है। Yoast Seo Plugin से आपकी वेबसाइट को Bing और Google पर Rank करने में मदद मिलेगी.
दरसल वेबसाइट की दुनिया मे हर एक Blogger के पास जिसने WordPress में अपनी Website को Install किया है, उसने Yoast SEO Plugin को सबसे ज्यादा तवज्जो दी है। क्यों कि Yoast Seo Plugin से हमारी वेबसाइट को पंख लग जाता है और यह internet पर उड़ने लगती है।
अगर आप Blog बनाने की शुरुआत में है या बनाने वाले है तो इस पोस्ट में बताई गई Yoast SEO Plugin Setting आपके बहुत ही काम आने वाली है।
Yoast SEO सेटअप कैसे करे – Yoast SEO tutorial in hindi
Yoast SEO Hindi के इस Tutorial में आपको Yoast SEO Plugin Setting Step By Step हम इस लेख में बतायेंगे.जिससे आप आसानी से अपने ब्लॉग का SEO कर सकते है.
Yoast SEO Plugin की मदद से आप एक Successful Blogger बनाने और एक SEO Friendly Blog पोस्ट लिखने में पीछे नहीं रहेंगे.
How to Install Yoast Seo Premium Plugin
Yoast Seo Plugin को Install करने के लिए आप को WordPress Dashboard में जाना होगा। वहां आपको Plugin की Option पर click करना होगा, अब Search Box में आप Yoast Seo Type कर सकते हैं।
यदि आप हमारे द्वारा दिये गए Premium Plugin को install करना चाहते हैं तो आपको Upload Plugin पर जा कर के इसे Upload कर देंना होगा।
Yoast Seo Plugin setup (step by step) in Hindi
Yoast Seo Plugin के 2 Version है। पहला free और दूसरा Premium. में आपको इस Plugin के प्रीमियम Version के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं। अगर आपको इसके Premium Plugin को Install करना है तो आप यहां comment कर सकते है।
जैसा कि आप इमेज में देख पा रहे होंगे यह Yoast SEO Premium Plugin की Setting पहली setting के लिए General Tab को क्लिक करें.
इसके बाद आप Dashbord पर जाकर इससे Releted किसी भी Problem को solve कर सकते हैं। यह पर आपको नाटिफिकेशन भी मिल जाता है।
इसके बाद Features के option पर क्लिक कीजिए।
- सबसे पहले आपको Features में option SEO analysis को ON करना है।इसके बाद Readability analysis को OFF करना है।
- इसके बाद Readability analysis को OFF करना है।
- इसके बाद Cornerstone content को OFF करना है।
- इसके बाद Text link counter को भी OFF रखना है।
- Insights option को ON रखना है।
- Link Suggestions को ON रहना है।
- XML Sitemap को ON जरूर करना है।
- Ryte Integration को OFF कर देना है।
- Admin Bar menu को OFF करके रखना है।
- Security: no advanced setting for authors को ON करना है।
- Features की setting हो जाने के बाद save changes कर लेना है।
- अब आपको Webmaster tools पर क्लिक करना होगा।
Yoast SEO Plugin Setting Hindi
Webmaster tools setup
Webmaster tools की मदद सर से वेबसाइट को Google Bing Search Engine में submit है।
Search Appearance setting
- Appearance पर General setting open करे।
- Tittle Separator को आपको Defalt ही रहने देना है।
- SEO title आपको यहा पर अपनी वेबसाइट का डालना होगा।
- Meta description आपको यहां पर अपने ब्लॉग के बारे में थोड़ी सी जानकारी देनी होगी कि आपका ब्लॉक किस टॉपिक पर है।
- Personal Info अगर आपका खुद का ब्लॉग है तो पर्सनल सिलेक्ट कर अपना नाम लिखना है और सेव चेंज कर लेना है।
Content Types
yoast SEO के लिए यह Option बहुत ही खास है। इस option की मदद से यह पता चलता है कि blog post, pages को search engine में show करनी होगी या नही।
- सबसे पहले आपको Show post in search results को YES करना है।
- इसके बाद आपको Date in snippet Review को भी show select करना है जिससे आपकी post डेट भी search engine पर दिखाई देगी।
- दोस्तो yoast SEO meta box को भी Show Option पर रखना है।
Last में आपको save changes पर click कर सेव करना है।
MEDIA Option
- MEDIA Option में आपको media & attachment URLs को yes करना है।
- Texonomies कुछ सेटिंग करनी पड़ती है basically अगर आप category or tags को Search results में Show करना चाहते हैं तो इसका use कर सकते हैं। आपको मेरे हिसाब से disable रख सकते हैं।
- Categories यानी (category) को आपको NO करना है।
- इसके बाद Yoast SEO meta box में hide रखना है।
- Tags में भी आपको show tags in search result में NO select करना है।
- इसके बाद Yoast meta box को आपको hide रखना है।
- दोस्तों Format में Disabled रख सकते हैं।
- ओर इसके बाद आपको Category URLs में कुछ change करेंगे तो कर सकते हैं। आप remove भी select कर सकते है।
- Archives Option में आपको Disable select करना है।
- WordPress Blogging Ke Liye Best Kyu Hai?
- Blog Ka Traffic Kaise Badhaye – 19 Way To Boost Blog Traffic
- ब्लॉग में Life Time के लिए Free SSL Certificate लगाये
- रिज्यूमे क्या होता है और Mobile से Resume कैसे बनायें? हिंदी में
- How To Cheak Websites Theme Name In Hindi
- Mobile Phone Ka Data (Deleted Data) Recover Kaise Kare In Hindi
निष्कर्ष – Yoast SEO Premium Setting In Hindi
दोस्तों आज आपको मैने यह Yoast Seo Plugin setup (step by step) in Hindi बता दिया है कि wordpress में yoast seo plugin की setting कैसे कर सकते हैं।
इसके अलावा कुछ और Basic सेटिंग आप स्वयं ही पूर्ण कर सकते है आपको इसमे ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी।
आशा करता हूँ कि आपकोYoast SEO Plugin setting kaise kare की जानकारी मिल गयी होगी इसे अपने दोस्तों को share करना न भूले।
This blog about Yoast SEO Setting 2020 In Hindi.
has helped me enormously, is a very good topic.
How i just make money from my home overnight, see here: overnight-millionaire
(or click on the name).
Kiss you All!
Thank You Ranjeet Sir, This Article Is Amazing For Me.
your welcome
Very useful and informative post. Thanks for sharing such an amazing blog.
Thank you so much.
Nice post
Yoast Plugin पूरा setting करने के बाद क्या next post लिखने पर
फिर से seo करना होता है क्या
जी नहीं, यह सेटिंग आपको हर बार नही करनी होती है.
bahut aachi jankari di hai apne
धन्यवाद नरेश कुमार जी.
सब कुछ सेट बता रहा है पर जब मै blog लिखती हूं तो थोड़ी सी लिखने के बाद संपादक को एक त्रुटी प्राप्त हुई है बोल देता है।
जिसके कारण मै ब्लॉग नही लिख पा रही हूं।
क्या आप इस विषय में मेरी मदद कर सकते हैं ?
Yoast Seo मापदंड सिर्फ अनुमान के लिए इसे रियल न माने. यह सर्च इंजन को समझाने के लिए है और आप आपका कंटेंट यूजर को समझाने के लिए लिख रहे है तो आपको इसमें ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है. बस Natural तरीके से लिखते जाये.