Mahila Cricket Match Kaise Dekhe: क्या आप क्रिकेट प्रेमी है और जानना चाहते हैं महिला क्रिकेट मैच कैसे देखें, महिला क्रिकेट विश्व कप कैसे देखें और महिला IPL मैच कैसे देखें तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट पर आये हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको महिला क्रिकेट मैच देखने की पूरी जानकारी देने वाले हैं. इस लेख में हम आपको फ्री में भी महिला क्रिकेट मैच देखने के बारे में बतायेंगें.
पुरुष क्रिकेट की तरह ही महिला क्रिकेट देखने में बहुत रोमांच आता है. भारत की महिला क्रिकेट टीम पुरुषों की भांति ही बहुत तगड़ी है जिसे आसानी से हरा पाना कोई किसी भी टीम के लिए सरल काम नहीं है. हाल ही में भारत की महिला Under 19 टीम ने Women Under 19 World Cup का फाइनल भी जीता है.
पुरुष क्रिकेट की भांति ही महिला क्रिकेट इवेंट भी होते रहते हैं और एक क्रिकेट प्रेमी महिला क्रिकेट मैच भी देखना पसंद करता है. अगर आप भी क्रिकेट प्रेमी है और महिला विश्व कप के मैच देखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल – ICC Women Cricket Match कैसे देखें.
महिला क्रिकेट विश्व कप मैच कैसे देखें (ICC Women T20 World Cup Kaise Dekhe)
महिला T20 World Cup 2023 शुक्रवार 10 फ़रवरी से शुरू हो गया है और बहुत सारे क्रिकेट प्रेमियों को पता नहीं है कि वे महिला क्रिकेट विश्व कप के मैच कैसे देख सकते हैं.
इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगें कि आप कैसे ICC Women T20 World Cup 2023 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. लेख में हमने आपको टीवी और मोबाइल दोनों में महिला विश्व कप के मैच को ब्रॉडकास्ट करने वाले चैनल पर प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बताया है.
मोबाइल में महिला T20 World Cup मैच कैसे देखें
मोबाइल में महिला T20 क्रिकेट विश्व कप के मैच देखने वाले कुछ बेस्ट एप्लीकेशन निम्नलिखित हैं.
#1. Hotstar (Paid)
भारत में Hotstar एक बहुत फेमस OTT प्लेटफ़ॉर्म है क्योंकि यह भारत में सभी लोकप्रिय खेलों जैसे क्रिकेट, कबड्डी आदि की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाता है. भारत के महिला और पुरुष के जितने भी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होते हैं वह सभी Hotstar पर दिखाये जाते हैं. साथ ही वर्ल्ड कप के मैच और IPL के मैच भी Hotstar ब्रॉडकास्ट करता है.
आपको बता दें महिला T20 विश्व कप के सभी मैचों को दिखाने का ऑफिसियल राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है और Hotstar का स्वामित्व स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है, इसलिए आप Hotstar पर महिला T20 विश्व कप के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
Hotstar पर ICC Women T20 World Cup 2023 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आपको इसका पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा, तभी आप Hotstar पर महिला T20 विश्व के मैच देख सकते हैं. बिना सब्सक्रिप्शन के आप हर दिन केवल 5 मिनट तक लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
#2. Jio TV (Free)
अगर आप जिओ सिम यूजर हैं तो Jio TV App पर महिला T20 विश्व कप के सभी मैच बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. Jio TV एक विडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है जिसके द्वारा Jio यूजर बिल्कुल फ्री में मोबाइल पर 600 टीवी चैनल एक्सेस कर सकते हैं.
Jio TV का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास जिओ की सिम होनी चाहिए, फिर आप गूगल प्ले स्टोर से Jio TV App को डाउनलोड करके फ्री में महिला विश्व कप के मैच देख सकते हैं.
#3. PikaShow (Free)
PikaShow एक थर्ड पार्टी Apk है जो अपने उपयोगकर्ताओं को 40 प्लस OTT प्लेटफ़ॉर्म के कंटेंट बिल्कुल फ्री में दिखाता है. PikaShow App पर आप महिला T20 विश्व कप के सभी मैचों को अपनी पसंदीदा भाषा में देख सकते हैं. इस ऐप पर आप हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलगु आदि भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं की कमेंट्री के साथ महिला T20 विश्व कप के मैच देख सकते हैं.
अगर आपके पास जिओ की सिम नहीं है और आप Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते हैं तो PikaShow ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. चूँकि PikaShow ऐप गूगल की policy को फॉलो नहीं करता है इसलिए यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी. PikaShow को आप ऑनलाइन थर्ड पार्टी वेबसाइटों और Apk Store से डाउनलोड कर सकते हैं.
#4. Thop TV (Free)
Thop TV भी एक थर्ड पार्टी ऐप है जिसके द्वारा आप महिला T20 विश्व कप के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. महिला क्रिकेट के अलावा आप पुरुष क्रिकेट के भी सभी मैच देख सकते हैं चाहे वह किसी भी देश का मैच क्यों ना हो. किसी भी क्रिकेट इवेंट पर Thop TV के यूजर काफी अधिक बढ़ जाते हैं. PikaShow की भांति ही फ्री में Thop TV पर क्रिकेट मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
#5. Oreo TV (Free)
Oreo TV भी Thop TV और PikaShow की तरह ही एक थर्ड पार्टी ऐप है जिसकी मदद से आप फ्री में महिला T20 विश्व कप के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप थर्ड पार्टी वेबसाइटों से Oreo TV को Apk File के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं और फिर क्रिकेट मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग अपनी पसंदीदा भाषा की कमेंट्री के साथ देख सकते है.
टीवी पर महिला T20 विश्व कप के मैच कैसे देखें
जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया है महिला T20 विश्व कप के सभी मैचों को दिखाने का ऑफिसियल राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. इसलिए आप टीवी पर Star Sports 1 और Start Sports 1 HD पर महिला T20 विश्व कप के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
महिला आईपीएल मैच कैसे देखें (Women IPL Match Kaise Dekhe)
BCCI ने साल 2023 में IPL के तर्ज पर महिलाओं के लिए T20 लीग की शुरुवात की है जिसे कि Women Premium League या Women IPL के नाम से जाना जा रहा है. Women Premium League 2023 चार मार्च से लेकर 26 मार्च तक चलेगा. इसमें कुल 5 टीमें प्रतिभाग करेंगीं.
Women Premium League के लिए महिला खिलाड़ी करोड़ों रूपये में बिके हैं. यह महिला क्रिकेट की सबसे महँगी लीग है. जिस तरह से IPL के मैचों में भरपूर रोमांच मिलता है उसी प्रकार से दर्शकों को Women Premium League देखने में काफी रोमांच आने वाला है.
Women Premium League 2023 के सभी मैचों को आप Jio Cinema App पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. आपको बता दें Viacom18-Reliance ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से IPL के डिजिटल प्रसारण अधिकार ले लिए हैं इसलिए आप Jio Cinema पर WPL 23 के मैच फ्री में देख सकते हैं. टेलीविज़न पर आप Sports 18 1 और Sports 18 1 HD पर Women IPL 2023 के मैच देख सकते हैं.
महिला क्रिकेट मैच कैसे देखें से सम्बंधित प्रश्न
मोबाइल में आप Hotstar और Jio TV ऐप पर महिला क्रिकेट मैच देख सकते हैं और टेलीविज़न में स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 HD में महिला क्रिकेट मैच देख सकते हैं.
महिला विश्व कप 2023 स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 HD चैनल पर आ रहा है.
आप Jio TV, PikaShow, Thop TV तथा Oreo TV ऐप पर महिला विश्व कप के मैच फ्री में देख सकते हैं.
महिला IPL 2023 को दिखाने का डिजिटल राइट्स Viacom18-Reliance के पास है. इसलिए आप Sports 18 1 और Sports 18 1 HD चैनल पर महिला आईपीएल के मैच देख सकते हैं, और मोबाइल में Jio Cinema App पर बिल्कुल फ्री में महिला IPL के सभी मैच देख सकते है.
इन्हें भी पढ़े
- 12 महीनों के नाम हिंदी
- गूगल मेरा नाम क्या है
- आज का मौसम कैसा रहेगा
- आज का तापमान कितना है
- गूगल मेरा जन्मदिन कब है
- आज रात का मौसम कैसा रहेगा
- गोल्डफिश का वैज्ञानिक नाम क्या है
- बॉडीबिल्डिंग कॉम्पीटिशन की तैयारी कैसे करें
- सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी
- सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाडी
निष्कर्ष – महिला क्रिकेट कैसे देखें हिंदी में
तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको महिला क्रिकेट मैच कैसे देखें, महिला T20 World Cup कैसे देखें और महिला IPL मैच कैसे देखें की पूरी जानकारी दी है. यदि आप भी महिला क्रिकेट के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो इस लेख में बताये गए ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. यदि अभी भी आपको महिला क्रिकेट मैच देखने में कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम जल्दी आपके सभी सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगें. अंत में आपसे निवेदन करेंगें कि इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.