WinZo | विंजो एप्प क्या है Game खेल कर पैसे कमाए (खेलों पैसा जीतों)

WinZo App Kya Hai In Hindi: अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं और गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो WinZo App आपके लिए एक अच्छा option हो सकता है. WinZo एक ऐसी पैसे कमाने वाला एप्प (Gaming Application) हैं जहाँ आपको 70 से भी ज्यादा गेम मिलते हैं आप अपने पसंदीदा गेम को खेलकर पैसे कमा सकते हैं. लेकिन आप नहीं जानते हैं कि Winzo App Se Paise Kaise Kamaye तो इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है.

 इस लेख के माध्यम से हम आपको विंजो एप क्या है, Winzo App को कैसे इनस्टॉल करें, Winzo App में अकाउंट कैसे बनायें, Winzo App को कैसे इस्तेमाल करें, Winzo App से पैसे कैसे कमाए  और Winzo App से पैसे कैसे निकालें के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.

इस लेख को पढ़ लेने के बाद आपको Winzo App के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए किसी अन्य Blog में नहीं जाना पड़ेगा, इसलिए इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें तभी आप Winzo App के बारे में समझ पाएंगे. तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं Winzo App से पैसे कमाने के तरीके और विंजो एप्प क्या है.

विंजो एप क्या है (WinZo Gold App In Hindi)

WinZo Gold App एक प्रकार की पैसा कमाने वाला Gaming Application है जिसमें 70 से भी ज्यादा गेम मौजूद हैं आप इन Games को खेलकर WinZo App से Paytm Cash और पैसे भी कमा सकते हैं.

WinZo App में कई प्रकार के Contest चलते हैं जिनमें आप भाग ले सकते हो और साथ में ही इस एप्लीकेशन में Best Fantasy Game भी खेल सकते हैं. जैसे कि MPL App, Dream 11 आदि में खेलते है. अगर आपका Luck बेहतर हुआ तो आप इस एप्लीकेशन के द्वारा लाखों रूपये ही एक दिन में कमा सकते हैं.

WinZo App से कमाये गए पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते हैं, साथ में आपको Paytm और UPI का Option भी मिला रहता है.

मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामविंजो गेम एप्प – खेलों और जीतों
डाउनलोड विकल्पWinzo Game Download
Winzo Referral Code271f69a4
पेटम फर्स्ट गेम वेबसाइटhttps://www.winzogames.com/
पेमेंट विथड्रोल माध्यमUPI, Paytm, Bank Transfer
Winzo App in Hindi

WinZo App कैसे इनस्टॉल करें (How to Install WinZo App in Hindi)

WinZo Gold App आपको Play Store पर नहीं मिलेगा लेकिन आप इसे Browser के जरिए Install कर सकते हैं. WinZo App को डाउनलोड और Install करने के लिए नीचे बताये गए Step को Follow करें –

  • सबसे पहले आप Google में Winzogame सर्च करें और WinZo App की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाइये.
  • अब यहाँ पर आपको GET Download वाले Option पर क्लिक करना है और Winzo App को डाउनलोड कर लीजिये.
  • जब WinZo App डाउनलोड हो जायेगी तो आप इसे अपने मोबाइल में Install कर लीजिये.

विंजो एप्प कमाई का सत्यापन (Winzo App Earning Proof)

यहाँ पर विंजो गेम एप्प से हुई कमाई का सत्यापन दिया गया है जिससे आपको पता चल जायेगा की यह एक बढ़िया और विश्वशनीय Winzo Refer And Earning Application है.

Winzo App Se Paise Kaise Kamaye - Best Paisa Kamane Wala App
विंजो एप्प से हुई कमाई का सत्यापन

WinZo App में अकाउंट कैसे बनायें (Create Account on WinZo App)

WinZo App को डाउनलोड करने के बाद अगला Step आता है WinZo App में अकाउंट बनाने का. WinZo App में अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताये गए Step को Follow करें –

  • WinZo App के डाउनलोड होने के बाद आप इसे Open कर लीजिये और अपनी Language Select करके Continue वाले option पर क्लिक कर लीजिये.
  • अब आपको अपने 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Send a Code वाले option पर क्लिक करें.
  • आपने मोबाइल नंबर पर एक Call आएगा आप उसे Receive कर लें. यह Call Verification के लिए होता है.
  • इसके बाद आप Apply Referral Code वाले option पर क्लिक करें.
  • Enter Your Name पर क्लिक करें और अपना नाम Fill करें और Avatar को Select करके Continue वाले option पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार से आपका अकाउंट आसानी से WinZo App पर बन जाएगा.

WinZo App का इस्तेमाल कैसे करें (How to Use WinZo App in Hindi)

WinZo App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है लेकिन आपकी सुविधा के लिए हमने आपको WinZo App को इस्तेमाल करने के बारे में पूरी जानकारी दी है.

  • Winzobaazi – इस विकल्प में आपको बहुत सारे गेम देखने को मिलेंगे आप जिस गेम को खेलना चाहते हैं उस पर क्लिक करते ही वह गेम डाउनलोड हो जाएगा. अब आप इस गेम को खेल सकते हो.
  • Worldwar – WinZo App पर चल रहे सभी Contest आपको इस option में दिखाई देंगे. Contest में भाग लेने के लिए आपको कुछ मामूली रूपये जैसे 2, 5 या 10 रूपये अपने WinZo Wallet में Add करने होंगे. Contest में जीतने पर आपको कुछ पैसे मिलते हैं.

Contest में भाग लेने के बाद आपको इसमें टीम बनाकर खेलना होता है. आप किस टीम के साथ खेलोगे यह तय करने के लिए Toss होता है जिसमें आपको एक कार्ड चुनना पड़ता है.

Contest समाप्त होने पर अगर आपको टीम जीत जाती है तो इनामी राशि सरे खिलाडियों में बाँट दी जाती है और अगर आपकी टीम हार जाती है तो आपको कुछ नहीं मिलेगा. इसमें एक फायदा यह है कि अगर आपका Performance ख़राब होता है और आपकी टीम जीत जाती है तो भी आपको पैसे मिलते हैं.

  • Winzo Store – इस विकल्प से आप कई सारी कंपनियों की Service को Discount में खरीद सकते हो जैसे कि Hotstar, OLA, Bigbazar आदि. 
  • Fantasy League – Fantasy League में आपको 2 प्रकार के गेम मिलते हैं, फुटबॉल और क्रिकेट. इसमें आपको अपनी एक टीम बनानी पड़ती है और अगर अप पहले नंबर पर रहते हैं तो 6 लाख रूपये से भी ज्यादा कमा सकते हो. जिस प्रकार आप Dream 11 में अपनी टीम बनाते हैं उसी प्रकार से आपको यहाँ भी अपनी टीम बनानी पड़ती है.
  • WinZo TV – इस option में आपको बहुत सारे Popular Games मिल जाते हैं जिन्हें आप Follow कर सकते हो और उनसे Chat भी कर सकते हो.
  • Promotion – WinZo App के इस option में आपको ऐसे Application देखने को मिलते हैं जो Promotion के लिए होते हैं आप चाहो तो उन्हें Download भी कर सकते हैं.

विंजो गेम कैसे खेलें  (WinZO Game Kaise khele)

विंजो एप्प पर WinZO Game खेलना बहुत ही आसान है बस आपको Winzo App डाउनलोड कर इनस्टॉल करना होगा और यहाँ अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद अपने अकाउंट में पैसे डालकर आप किसी भी गेम को आसानी से खेल सकते है और पैसे भी Earn कर सकते हो.

WinZo App से पैसे कैसे कमाए (Earn Money from WinZo App in Hindi)

जब आप WinZo App का इस्तेमाल करना सीख जाते हैं तो WinZo App से ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमा सकते है. WinZo App से पैसे कमाने के तीन सबसे अच्छे तरीके हैं –

  • Fantasy Game खेलकर विंजो एप्प से पैसे कमाए
  • World War Game खेलकर WinZo Gold App से पैसे कमाए
  • Refer करके पैसे कमाए winzo एप्लीकेशन से.

#1 – Fantasy Game खेलकर WinZo App से पैसे कमाए  

WinZo App में कई प्रकार के Fantasy गेम चलते रहते हैं जिनमें आप भाग लेकर पैसे कमा सकते हैं और जीते हुए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते हैं.

जिस प्रकार से आप Dream 11, My 11Circle आदि Games में टीम बनाते हैं उसी प्रकार से आपको WinZo App में भी टीम बनानी पड़ती है और अगर आप पहले नंबर पर रहते हैं तो आप 6 लाख रूपये जीत सकते हैं.

#2 – World War Game खेलकर WinZo App से पैसे कमाए

WinZo App के World War गेम में भाग लेने के लिए कम से कम 2 रूपये की जरुरत होती है तभी जाकर आप World War Game में हिस्सा ले सकते हैं.

जैसे कि हमने ऊपर बाते है World War गेम को आपको टीम के साथ खेलना होता है और अगर आपकी टीम जीतती है तो इनामी राशि पूरी टीम में बाँट दी जाती है.

#3 – दोस्तों को Refer करके WinZo App से पैसे कमाए

WinZo App से आप Refer करके भी पैसा कमा सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपको एक Refer का 50 रुपये मिलते है और जब आप 25 Refer पुरे कर लोगे तब आप Refer द्वारा कमाये गए पैसों को अपने Bank Account में Transfer कर सकते हो. यहाँ आपको Real Paytm Cash भी मिल जाता है.

WinZo App से पैसे कैसे निकालें (WinZo App Se Paise Kaise Nikale)

WinZo App से पैसे निकालना बहुत ही आसान है आप न्यूनतम इस एप्लीकेशन से 3 रूपये निकाल सकते हैं. WinZo App से पैसे निकालने के लिए आपको Paytm, UPI और Bank Transfer के Option मिल जाते हैं.

अगर आप Refer करके WinZo App से पैसे कमाते हैं तो आपको पहले कम से कम 25 लोगों को Refer करना पड़ता है तभी आप पैसे निकाल सकते हैं और अगर आप Game खेलकर पैसे कमाते हैं तो आप न्यूनतम 3 रूपये भी Withdrawal कर सकते हैं.

WinZo App से पैसे Withdrawal करने के लिए आप नीचे Wallet वाले Option पर क्लिक करें. यहाँ पर आप Withdrawal वाले option पर क्लिक करके कमाये हुए पैसे निकाल सकते हैं.

WinZo App में पैसे कैसे डालें (Add Money in WinZo App in Hindi)

WinZo App में पैसे Add करने के लिए आप Wallet वाले Option पर क्लिक करें और यहाँ पर Add Money पर क्लिक करके WinZo App में पैसे डाल सकते हैं.

इन्हें पढ़े और पैसे कमाए 

FAQ For Winzo App in Hindi

क्या WinZo गेम खेलने से पैसे मिलते हैं?

जी हाँ WinZo App एक Gaming Application हैं जहाँ आपको गेम खेलने के भी पैसे मिलते हैं.

WinZo App से कितने पैसे कमा सकते हैं?

अगर आप दिन में 2 या 3 घंटे WinZo App को देते हैं आप 200 से 300 रूपये कमा सकते हैं और अगर आपको किस्मत अच्छी होगी तो आप Fantasy Game खेलकर लाखों रुपया भी कमा सकते हैं.

WinZo App को कैसे इनस्टॉल करें?

WinZo App को इनस्टॉल करने के लिए आप WinZo App की Official Website पर Visit कर सकते हो.

WinZo App से पैसे कैसे निकालें?

WinZo App से पैसे निकलने के लिए आपको Wallet का Option दिया रहता है. आप अपने द्वारा कमाये गए पैसों को Bank, Paytm या UPI Transfer कर सकते हैं.

अंतिम शब्द: विंजो एप्प क्या है पैसे कैसे कमाए हिंदी में

अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं तो आप भी WinZo App को डाउनलोड कर सकते हैं और गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. इस लेख WinZo App Kya Hai को पढने के बाद आपको आईडिया हो गया होगा कि Winzo App Se Paise Kaise Kamaye. उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और Winzo App से पैसे कमाने में उनकी भी मदद करें.  

12 thoughts on “WinZo | विंजो एप्प क्या है Game खेल कर पैसे कमाए (खेलों पैसा जीतों)”

  1. Bhai hmare winzo aap me pesa add krne ka opsn aa wo kr diya pr pesa bank ke thru nikalne ka opsn nhi aa Rha wo kese nikalen ge btaiye

      1. Rajnikant Kumar

        Paisa Jo video kiye Hain Paisa bhi aaya nahi hai Mera account mein itna ghanta mein aata hai

    1. पैसा ऐड कीजिये और गेम खेलिए. आपकी गेमिंग स्किल अच्छी है तो आप आसानी से पैसे कमा सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top