WhatsApp vs Signal vs Telegram In Hindi : नमस्कार, पिछले लेख में हमने आपको Signal Private Messenger App के बारें में विस्तार से बताया था क्यों की Whatsapp की नई प्राइवेसी पालिसी (New Privacy Policy) आने के बाद से ही सिग्नल App और Telegram App पर Users का रुझान काफ़ी बढ़ गया और आप Google पर Signal vs WhatsApp vs Telegram तीनों Messaging Apps सर्च कर रहें है.
चिंता मत कीजिये हम इन तीनों App की तुलना कर इस लेख में आपको सही तथा Secure और Safe Massaging कौन सा है यह आपको बताने वाले है तो चलिए बिना देर किये शुरू करते है – WhatsApp vs Signal vs Telegram में Privacy और Feature में कौन सही है?
Signal vs WhatsApp vs Telegram In Hindi
आपकी जाकारी के लिए बता देते है की Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा Use करने वाला मैसेजिंग App है जिसके Monthly एक्टिव Users, 2 बिलियन यानि 200 करोड़ से भी ज्यादा है.
इसके अलावा Telegram App के 500 मिलियन यानि 500 करोड़ महीने के एक्टिव users है जो whatsapp की तुलना में आधे से हम है.
Signal App की बात करें तो इसके 50 मिलियन यानि 50 करोड़ यूजर्स हो जो तेजी से बढ़ते जा रहे है.
दरअसल Whatsapp की New Privacy Policy के चलते आज ज्यादातर लोग Telegram और Signal App की और रुझान कर रहे है.
Telegram में आपको Whatsapp और सिग्नल App की तुलना में हमें ज्यादा Features देता है.
पर आपका सवाल है की हमें इन तीनों Messaging App में किस App का इस्तेमाल करना चाहिए तो चलिए पहले जानते है की यह तीनों एप्लीकेशन Whatsapp, Signal और Telegram क्या है? इनके Feature क्या है और यह किस देश की App है.
व्हाट्सएप्प क्या है – Whatsapp Kya Hai
Whatsapp एक messaging एप्प है जो Free में किसी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ग्रुप और पर्सनल मेसेज भेजने का काम करता है. Whatsapp में मेसेज के साथ – साथ आप Photos, Video, Voice और विडियो कालिंग भी आसानी से कर सकते है. इसके लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता होती है. Whatsapp फेसबुक की ही Messaging Application है.
WhatsApp के Features
- Whatsapp दुनिया का सबसे पोपुलर इंस्टेंट app है जो की जो की आपको किसी भी Group में 256 लोगों को जोड़ने का विकल्प देता है.
- Whatsapp में अपने Status को आप Facebook और Instagram में भेजने का Option मिलता है.
- Whatsapp में आप एक साथ कई लोगों को Message भेज सकते है.
- इसके अलावा Whatsapp के Group में आप 8 लोगों को विडियो कॉल एक साथ कर सकते है.
- whatsapp आपको ग्रुप में Video कालिंग और Voice कालिंग दोनों का फीचर देता है.
- Whatsapp की मदद से आप Payment भी कर सकते है परन्तु यह फीचर सभी को नहीं मिला है.
- Whatsapp आपको अपने Account का बैकअप Google Drive में आसानी से ले सकते है. जिससे आपका फ़ोन गुम हो जाने के बाद भी आप दुसरे फ़ोन में वैसा का वैसा Whatsapp Chat History सहित आसानी से ला सकते है. यदि अपने Auto बैकअप ले रखा है तो.
- Whatsapp में आप Document, कैमरा, Gallery, Audio, Location और contact को आसानी से भेज सकते है.
- Whatapp में आप Photos, Video और ऑडियो को 16 MB से ज्यादा की Size में नही भेज सकते है इसके अलावा डाक्यूमेंट्स में 100 Mb तक की फाइल को आसनी से send कर सकते है.
Whatsapp किस देश का App है – Whatsapp Kis Desh Ka App Hai
Whatsapp अमेरिका देश में बनाया गया है. Brian Action और Jan Koum ने व्हात्साप्प को 2009 में बनाया गया था. फ़िलहाल इसका स्वामित्व Facebook के पास है.
टेलीग्राम एप्प क्या है – Telegram Kya Hai
Telegram app जो की Alternative है whatsapp का, जो की एक क्लाउडबेस्ड इंस्टेंट Messaging एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप whatsapp की तरह ही Online फ्री चैटिंग कर सकते है. Telegram app में आप Photos, विडियो और वौइस् calling के साथ विडियो कालिंग भी कर सकते है.
Telegram किस देश का App है? Telegram Kis Desh Ka App Hai
Telegram app रूस का एप्लीकेशन है परन्तु इस Head ऑफिस दुबई में स्थित है. यह किस देश का यह आप जान ही गये है अब Telegram app के फीचर के बारें में जानते है.
Telegram app के Features
- Telegram app में आपको Whatsapp से बहुत ज्यादा फीचर मिलते है.
- Telegram app में आप किसी भी ग्रुप में 2 लाख लोगों को आसानी से Join कर सकते है. इसके विपरीत Whatsapp में आप ग्रुप में सिर्फ 256 लोगों को ही ज्वाइन कर सकते है.
- इसके अलावा टेलीग्राम की मदद से आप 1.5 GB की फाइल आसानी से किसी को भेज सकते है जो whatsapp में मुमकिन नही है.
- Telegram app में Bots, Polls, क्विज और hashtags का इस्तेमाल कर सकते है.
- Telegram app में आप किस भी Movie, video को किसी भी channel से डाउनलोड कर सकते है बस वह ग्रुप प्राइवेट न हो.
- Telegram app आपको self-destructing messages की सुविधा देता है जिससे आपकी चैटिंग अपने आप डिलीट हो जाती है तय समय पर जो आप चुनते है.
अब हम जानते है की Signal App क्या है और इसे किस देश में बनाया गया है. इसके अलावा इसके Signal App के Feature और प्राइवेसी के बारें में जानते है.
सिग्नल एप्प क्या है – Signal App Kya Hai
Signal App भी whatsapp और Telegram की तरह एक Multimedia Messaging App है. जिसे Signal Foundation और Signal Messenger LLC के स्वामित्व में बनाया गया है. यह company बिना किसी फायदें के काम करती है. यह wikipedia की तरह एक Non – Profit Foundation है. जो आपकी Privacy को किसी के साथ share नही करता है.
Signal किस देश का App है – Signal Kis Desh Ka App Hai
Signal App को California, USA देश ने बनाया है. जिसका स्वामित्व Signal Messenger LLC के पास है.
Signal App के Features
- Signal App में आपको Whatsapp और Telegram की तुलना में कम features मिलते है परन्तु कुछ फीचर Signal App में है वो Whatsapp और टेलीग्राम में नहीं.
- Signal App में आपको सभी कम्युनिकेशंस एंड टू एंड Encrypted होते है. जिससे सिग्नल App इसके प्रतिस्पर्धी यानि Whatsapp और Telegram से काफ़ी Safe है.
- सिग्नल app भी आपको photos, विडियो और voice कालिंग के साथ विडियो calling की सुविधा देता है.
- सिग्नल अप्प पर आप बिना किसी के परमिशन के किसी को भी अपने ग्रुप में शामिल नहीं कर सकते है.
- Signal App में आपको Telegram की तरह एक तय समय पर chat डिलीट करने का आप्शन मिलता है.
- सिग्नल app पर आप खुद का ग्रुप बनाकर अपने आप को ही मेसेज सेंड कर सकते है.
- Signal App आपको किसी अन्य Cloud Storage पर डाटा को स्टोर करने की परमिशन नही देता है.
- Signal App पर Group बनाते है तो आप सिर्फ 150 लोगो को ही अपने ग्रुप में शामिल कर पाएंगे.
सिग्नल एप के फीचर्स जो WhatsApp में नहीं मिलेंगे जैसे – Relay calls Feature, Typing on/ off feature, Security Pin Setup, इसके अलावा Disappearing Message Feature और Group joining Notification Alert.
Signal vs WhatsApp vs Telegram किसमें Privacy अधिक सुरक्षित है?
- WhatsApp क्लाउड या लोकल बैकअप को एन्क्रिप्ट नहीं करता है इसके अलावा Whatsapp सिग्नल App की तरह मेटाडेटा को भी एन्क्रिप्ट नहीं करता है. जिससे Whatsapp ग्रुप चैट और Group Links को Google सर्च पर देखा गया है.
- Telegram app भी ग्रुप में किये गये Chats को तब तक एन्क्रिप्ट नहीं किया जाता है जब तक कि आप सीक्रेट चैट्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं.
- Signal App Messaging का सबसे सुरक्षित रूप प्रदान करता है. परन्तु Whatsapp और Telegram की तुलना में सिग्नल में आपको कम सुविधाएँ मिलती है.
- Signal App में आपको 4 अंको का Pin setup करने और सभी स्थानीय फ़ाइलों को एन्क्रिप्ट करने की सहूलियत मिलती है. Signal App एन्क्रिप्टेड ग्रुप कॉल्स को भी सपोर्ट करता है. जिससे यह सबसे सुरक्षित है.
आपकी जानकारी के लिए बता देते है की WhatsApp vs Signal vs Telegram मैसेजिंग ऐप किन – किन Data को अपने सर्वर पर store करता है.
WhatsApp App Data Collection
- Phone Number
- Email Address
- Contacts
- User ID
- Advertising Data
- Purchase History
- Customer Support
- Device ID
- Product Interaction
- Crash Data
- Coarse Location
- Performance Data
- Other Diagnostic Data
- Payment Info
- Product Interaction
- Other User Content
- shopping Related
Telegram App Data Collection
- Contacts
- Contact Info
- User ID
Signal App Data Collection
- Contacts
- मोबाइल नंबर
Signal vs WhatsApp vs Telegram Apps Related FAQ
सिग्नल और टेलीग्राम में सबसे safe सिग्नल App है और फीचर के हिसाब से टेलीग्राम बहुत बढ़िया अप्प है.
सिग्नल App ने whatsapp और टेलीग्राम को सिक्यूरिटी के मामले में पीछे छोड़ दिया है. यह इन दोनों से बेहतर है क्यों की यह End To End Encrypted पर काम करता है.
इसमें whatsapp बढिया है क्यों की टेलीग्राम में आपको एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड सिर्फ प्राइवेट मेसेज में ही होता है बाकि चैनल और groups में open सोर्स है.
सिग्नल App प्राइवेट और ग्रुप दोनों के लिए एक बढिया App है.
जी हाँ, टेलीग्राम बहुत से देशो में इसके इस्तेमाल पर रोक है जिसमें ईरान भी शामिल है.
निष्कर्ष – व्हाट्सएप्प बनाम सिग्नल बनाम टेलीग्राम एप्प इन हिंदी
हम आपको सिग्नल अप्प के इस्तेमाल की सलाह देंगे परन्तु यह आप भी निर्भर है.
आपको निर्णय लेना है की आप किस App को अपने मोबाइल में चलाना चाहते है इस लिए हमने आपको Signal vs WhatsApp vs Telegram : Privacy, Feature में कौन है सबसे बेहतर – पूरी जानकारी हिंदी में दी है.
आपको Signal vs WhatsApp vs Telegram किसमें Privacy अधिक सुरक्षित है? यह पता चल ही गया होगा तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले. धन्यवाद!
और हाँ Techshole.com को पढ़ते रहिये.