Vision11 App Download Kaise Kare: भारत में Fantasy Game App बहुत लोकप्रिय है, क्योंकि बहुत सारे लोगों को करोडपति बनाने में इन Fantasy गेमों ने बहुत मदद की है. आज के समय में भारत में ढेर सारी Fantasy Gaming ऐप मौजूद है जिसमें लोग अपनी टीम बनाकर खेल सकते हैं और जीतने पर करोड़ों रूपये जीत सकते हैं.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Vision11 App के बारे में बताने वाले हैं जो कि एक फंतासी गेमिंग ऐप है. इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा कि Vision11 क्या है, Vision11 App से पैसे कैसे कमाए, Vision11 में टीम कैसे बनायें और Vision11 से कमाये हुए पैसों को कैसे निकालें.
यदि आप Fantasy गेम के शौक़ीन हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल – विज़न11 से पैसा कमाने का तरीका.
Vision11 App Review in Hindi
App Name | Vision11 |
Category | Fantasy Gaming App |
Offer By | VISION11 GAMING PRIVATE LIMITED |
Founder | Parth Rawal |
Launch Date | 7 July 2021 |
Overall Rating | 3.2 / 5 Star |
No. of User | 3 million + |
Sign Up Bonus | 500 INR |
Minimum Withdrawal | 100 INR |
Support Email | [email protected] |
विज़न11 क्या है (Vision11 App In Hindi)
Vision11 एक Fantasy Gaming एप्लीकेशन है जिसमें आप क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल जैसे खेलों के Upcoming match के लिए अपनी टीम बनाकार खेल सकते हैं और जीतने पर करोड़ों रूपये कमा सकते हैं. जिस प्रकार से आप Dream11, My Circle 11 आदि ऐप में टीम बनाकर खेलते हैं उसी प्रकार से Vision11 में भी अपनी टीम बनाकर खेल सकते हैं.
भारत में अन्य Fantasy ऐप कि तरह ही Vision11 App का इस्तेमाल सबसे अधिक क्रिकेट के फंतासी गेम खेलने में किया जाता है. यदि आपकी क्रिकेट नॉलेज अच्छी है तो आप Vision11 App में क्रिकेट के Fantasy Game खेलकर रियल पैसे कमा सकते हैं.
Vision11 App की शुरुवात साल 2021 में हुई थी और इसने बहुत कम समय में मार्केट में अच्छी लोकप्रियता हासिल की. Vision11 App को VISION11 GAMING PRIVATE LIMITED के द्वारा लांच किया गया है जिसके मालिक Parth Rawal जी हैं.
आपको बता दें यदि आप सिक्किम, असम, ओडिशा, तेलंगाना, नागालैंड और आंध्र प्रदेश राज्य में रहते हैं तो Vision11 App का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं क्योंकि यहाँ Fantasy Game खेलने पर प्रतिबंध है.
Vision11 App की विशेषताएं
Vision11 App कई सारे ऐसे feature प्रदान करता है जो इसे अन्य फंतासी ऐप से अलग बनाती हैं. Vision11 के द्वारा दिए जाने वाले कुछ प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं.
- इसमें आप मात्र 1 रूपये एंट्री फीस पर कांटेस्ट में भाग ले सकते हैं.
- आप 5 over का ब्लॉक बनाकर लाइव क्रिकेट मैच के साथ गेम खेल सकते हैं.
- आप Second inning फंतासी खेल सकते हैं.
- Batting और Bowling कांटेस्ट खेल सकते हैं.
- मैच के 11 सबसे ख़राब प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को चुनकर Reverse Fantasy खेल सकते हैं.
- केवल 18 से अधिक आयु वर्ग वाले लोग ही Vision11 App में फंतासी गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.
- आप इस ऐप को अपने दोस्तों के साथ refer करके भी पैसे कमा सकते हैं.
Vision11 App को डाउनलोड कैसे करें (Vision11 App Download)
अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो Vision11 App आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी. इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट vision11.in की मदद लेनी पड़ेगी. और यदि आप iOS यूजर हैं तो Vision11 App को आप आसानी से अपने App Store से डाउनलोड कर सकते हैं.
एंड्राइड यूजर Vision11 App को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल का वेब ब्राउज़र को ओपन करें और यहाँ पर Vision11 लिखकर सर्च करें.
- आपको पहले ही नंबर पर Vision11 की ऑफिसियल वेबसाइट vision11.in मिल जायेगी, आप इसे ओपन कर लीजिये.
- वेबसाइट में आपको एंड्राइड डिवाइस के लिए डाउनलोड लिंक मिल जायेगी, आप इस पर क्लिक करके Vision11 App को अपने एंड्राइड डिवाइस में डाउनलोड कर लीजिये.
- यदि आप पहली बार किसी वेबसाइट से कोई ऐप डाउनलोड कर रहे हैं तो इसे इनस्टॉल करने के लिए आपको Setting में जाकर Unknown Source को On करना पड़ेगा, और फिर आप Vision11 App को अपने एंड्राइड डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं.
इस प्रकार से आप बहुत आसानी से एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए Vision11 App को डाउनलोड कर सकते हैं.
Vision11 App में अकाउंट कैसे बनायें
Vision11 App में अपनी टीम बनाने और गेम जीतकर पैसे कमाने के लिए आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना पड़ता है. Vision11 App में अकाउंट बनाने की पूरी प्रोसेस निम्नलिखित है.
- स्टेप 1 – Vision11 App को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करके ओपन कर लीजिये और REGISTER के बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 2 – Vision11 में REGISTER करने के लिए आपको अपनी कुछ Detail भरनी होती है, जैसे कि मोबाइल नंबर, ईमेल, जन्मतिथि. यह सब इंटर करके आप एक पासवर्ड बना लीजिये. आप ऐसा पासवर्ड बनाये जो आपको याद रहें, क्योंकि इसी पासवर्ड के द्वारा आप Vision11 App में Login कर पायेंगें. इसके बाद ऐप की टर्म्स और कंडीशन को accept करके Create Account पर क्लिक करें.
- स्टेप 3 – आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर एक OTP आयेगा, आप दोनों OTP को इंटर करके Continue पर क्लिक कर लीजिये.
- स्टेप 4 – अब आपको अपनी टीम का नाम लिखना है, रेफरल कोड में XXXX दर्ज और अपना State सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें. बस इतना करते ही Vision11 App में आपका अकाउंट बन जायेगा.
अगर आप हमारे रेफरल कोड को Vision11 App में अकाउंट बनाते समय दर्ज करेंगें तो आपको तुरंत 500 रूपये का बोनस मिलेगा जिसका इस्तेमाल आप Vision11 मपर गेम खेलने के लिए कर सकते हैं.
Vision11 App में Account Verify कैसे करें
Vision11 App में पैसे कमाने के लिए आपको अपने अकाउंट की KYC कम्पलीट करके अकाउंट को Verify करवाना पड़ता है. Vision11 में अकाउंट को Verify करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.
- सबसे पहले Vision11 App को ओपन करें.
- यहाँ सबसे नीचे आपको More का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- Verify Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- Pan Card के सामने Verify ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अपने पैन कार्ड की फोटो अपलोड करके पैन कार्ड नंबर दर्ज करें और Submit for Verification पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की Detail भरकर सबमिट पर क्लिक कर लेना है.
- बस इतना करते ही आपकी Vision11 App में KYC कम्पलीट हो जायेगी.
Vision11 App में पैसे Add कैसे करें
Vision11 App से पैसे कमाने के लिए पहले इसमें आपको पैसे Add करने पड़ते हैं, वैसे आपको रेफरल कोड डालने पर 500 रूपये का बोनस मिल जाता है लेकिन आप अधिक पैसे इस गेम में लगाना चाहते हैं तो इसमें पैसे add कर सकते हैं. Vision11 App में पैसे add करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.
- Vision11 App को ओपन करें.
- होमपेज पर आपको सबसे ऊपर Wallet का आइकॉन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- Total Balance के नीचे आपको Add Cash का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
- जितना अमाउंट आप add करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें, आप न्यूनतम 1 रूपये भी add कर सकते हैं.
- जिस पेमेंट ऑप्शन के द्वारा आप पैसे add करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें. आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, Paytm, UPI आदि के द्वारा पेमेंट add कर सकते हैं.
- इसके बाद पेमेंट प्रोसेस को कम्पलीट करके Payment कर लीजिये.
इस प्रकार से आप Vision11 App में पैसे add कर सकते हैं और उनका इस्तेमाल गेम खेलने में कर सकते हैं.
Vision11 App पर क्रिकेट टीम कैसे बनायें
जिस प्रकार से आप Dream11 या अन्य Fantasy Gaming एप्लीकेशन में अपनी टीम बनाते हैं उसी प्रकार से Vision11 App में भी अपनी टीम बना सकते हैं. Vision11 App में टीम बनाने के लिए आपको निम्नलिखित जरुरी बातों को ध्यान में रखना होगा.
- आप को दोनों Team मे से 11 खिलाडियों को चुनना होगा.
- आप एक Team अधिकतम 7 खिलाड़ी चुन सकते हैं.
- आप कम से कम 1 wicket keeper अधिकतम 4 wicket keeper को चुन सकते हैं.
- आप कम से कम 1 बल्लेबाज और अधिकतम 6 बल्लेबाज को चुन सकते हैं.
- आप कम से कम 1 all rounder अधिकतम 6 all rounder को चुन सकते हैं.
- आप कम से कम 1 bowlers अधिकतम 6 bowlers को चुन सकते हैं.
- आप को 11 players को चुनने के लिए आप को 100 points दिया जायेगा आपको उसी 100 पॉइंट में से 11 players को चुनना है.
- अगर आप को team को edit करना चाहते हैं तो आप match start होने से 2 मिनिट पहले तक आप team को edit कर सकते है match start होने के बाद आप Team edit नहीं कर सकते है.
इन कुछ पॉइंट को ध्यान में रखकर आप आगामी क्रिकेट मैचों के लिए Vision11 App में अपनी टीम बना सकते हैं. अब जानते हैं कैसे आप Vision 11 में अपनी टीम बनाकर खेल सकते हैं.
Vision11 App में टीम बनाने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –
- सबसे पहले आप Vision 11 app को Open करें.
- ऐप के डैशबोर्ड में आपको बहुत सारे Upcoming Match की जानकारी मिल जायेगी.
- आप जिस मैच के लिए अपनी टीम बनाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें.
- यहाँ पर आपको अलग – अलग एंट्री फीस वाले Contest दिख जायेंगें, आप अपने बजट के अनुसार किसी भी एक कांटेस्ट पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने टीम बनाने का ऑप्शन आ जायेगा, आपको अपने अनुसार 11 प्लेयर को पिक कर सकते हैं.
- Players Select करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिख रहा होगा TEAM PREVIEW और CONTINUE.
- अगर आप टीम को देखना चाहते है कि हमारे टीम में कौन कौन है तो आप TEAM PREVIEW पर क्लिक करें नहीं तो CONTINUE पर क्लिक करें
- अब आप को 11 players में से किसी एक को कप्तान और एक को उप कप्तान बनाना है.
- अंत में आप Save Team पर click कर लीजिये.
- इतना करते ही आपकी टीम तैयार है, अगर आप टॉप रैंक हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं तो करोड़ों रूपये Vision 11 app से कमा सकते हैं.
विज़न11 से पैसे कैसे कमाए (Vision11 App Se Paise Kaise Kamaye)
ब्लॉग पोस्ट को यहाँ तक पढने के बाद आप Vision11 App और इसमें गेम खेलने को अच्छी तरह से समझ गए होंगे, चलिए अब जानते हैं कैसे आप Vision11 App से पैसे कमा सकते हैं.
Vision11 App से पैसे कमाने के 2 मुख्य तरीके हैं. आप अपनी Fantasy टीम बनाकर और Vision11 App को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसे कमा सकते हैं. चलिए दोस्तों Vision11 App पर पैसे कमाने के दोनों तरीकों को अच्छे से समझते हैं.
#1. Vision11 App पर Fantasy Game खेलकर पैसे कमाए
आप Vision11 App पर क्रिकेट, कबड्डी, फूटबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल और हॉकी के आने वाले मैचों के लिए मामूली से एंट्री फीस पर अपनी एक टीम बना सकते हैं और मैच समाप्त हो जाने के बाद यदि आपकी टीम को टॉप रैंकिंग मिलती है तो आप यहाँ से पैसे कमाते हैं.
Dream11 या अन्य Fantasy गेम की तरह ही यदि आपकी टीम Vision11 App में पहले नंबर पर रहती है तो आप रातों रात यहाँ से करोडपति भी बन सकते हैं. आप कितना पैसे Vision11 App पर गेम खेलकर कमा सकते हैं यह आपकी किस्मत और स्पोर्ट्स नॉलेज पर निर्भर करता है.
#2. Vision11 App को अपने दोस्तों के साथ रेफ़र करके पैसे कमाए
हर पैसे कमाने वाले ऐप की भांति ही Vision11 App पर रेफरल प्रोग्राम है. आप Vision11 App में अपने रेफरल कोड को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या फॉलोवर के साथ शेयर कर सकते हैं. जब भी कोई यूजर Vision11 में अकाउंट बनाते समय आपके रेफरल कोड का इस्तेमाल करता है तो आपको 100 रूपये का बोनस और आपके दोस्त को 500 रूपये का बोनस मिलता है.
Vision11 App में अपना रेफरल कोड प्राप्त करने के लिए आओ ऐप में More वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Refer and Earn पर क्लिक करें. यहाँ पर आपको अपना रेफरल के मिल जायेगा जिसे कि आप शेयर कर सकते हैं. यदि आपको Fantasy गेम खेलना पसंद नहीं है तो आप Vision11 App को रेफ़र करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Vision11 App से पैसे कैसे निकालें
Vision11 App में कमाये गए पैसों को आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं. इस ऐप में अप न्यूनतम 100 रूपये withdrawal कर सकते हैं. Vision11 App से पैसे Withdrawal की प्रोसेस निम्नलिखित है.
- सबसे पहले Vision11 App को ओपन करें.
- सबसे ऊपर Wallet के आइकॉन पर क्लिक करें.
- यहाँ पर आपको Winning Amount में Withdrawal का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- जितने पैसे आप withdrawal करना चाहते हैं वह अमाउंट इंटर करके Withdrawal पर क्लिक करें.
- अब आपके पैसे 1 घंटे से लेकर 48 घंटें के अन्दर आपके बैंक अकाउंट में आ जायेंगें.
डिस्क्लेमर – इस गेम में वित्तीय जोखिम शामिल है और इसकी लत लग सकती है. आप अपनी जिम्मेदारी पर ही इस गेम को खेलें.
इन्हें भी पढ़ें
- MPL App से पैसे कैसे कमाए
- Howzat App से पैसे कैसे कमाए
- Ballebazi से पैसे कैसे कमाए
- Winzo App से पैसे कैसे कमाए
- 11 Wicket से पैसे कैसे कमाए
- Dream11 App से पैसे कैसे कमाए
- Halaplay App से पैसे कैसे कमाए
- Gamezy App से पैसे कैसे कमाए
- Paytm First Game से पैसे कैसे कमाए
- Real11 App से पैसे कैसे कमाए
- पैसा कमाने वाला बेस्ट गेम एप्प
FAQs: Vision11 App Se Paise Kaise Kamaye
Vision11 एक भारतीय ऐप है.
Vision11 के मालिक पार्थ रावल जी हैं.
Vision11 से Instant Withdrawal करने पर केवल 1 घंटे में पैसे आपके अकाउंट में आ जाते हैं. और Paytm और बैंक अकाउंट में Withdrawal करने पर 48 घंटे में पैसे आपके अकाउंट में आ जाते हैं.
जब आप हमारे रेफरल कोड XXXX का इस्तेमाल Vision11 App में अकाउंट बनाते समय करेंगें तो आपको 500 रूपये का बोनस मिलेगा.
Vision11 से आप न्यूनतम 100 रूपये Withdrawal कर सकते हैं.
जी हाँ भारत में कुछ राज्यों को छोड़कर Fantasy गेम खेलना क़ानूनी है इसलिए Vision11 पर भी Fantasy गेम खेलना कानूनी है. भारत के सिक्किम, असम, ओडिशा, तेलंगाना, नागालैंड और आंध्र प्रदेश को छोड़कर आप सभी राज्यों में Vision11 App पर Fantasy गेम खेल सकते हैं.
अंतिम शब्द – Vision11 क्या है हिंदी में
यदि आप भी Fantasy गेम खेलने के लिए एक बेस्ट एप्लीकेशन की तलाश में हैं तो Vision11 App आपके लिए एक अच्छी ऐप साबित हो सकती है. चूँकि इस ऐप में अभी अन्य Fantasy ऐप की तुलना में कम Competition है इसलिए इसमें जीतने की संभावना भी अधिक है.
उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल Vision11 App Se Paise Kaise Kamaye आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा. यदि आपके इस लेख से जुड़े कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगें.
साथ ही इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें और पैसे कमाने से सम्बंधित इसी प्रकार के लेख पढने के लिए हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहें.