Video Buddy App Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों क्या आप अपने पसंदीदा मूवी, वेब सीरीज, टीवी शो देखने के साथ – साथ पैसे कमाना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसके द्वारा आप विडियो देखने के साथ – साथ अनेक प्रकार से पैसे कमा सकते हैं, वह ऐप है VideoBuddy.
आज के इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा कि VideoBuddy App क्या है और डाउनलोड कैसे करें, VideoBuddy App में अकाउंट कैसे बनायें, VideoBuddy से पैसे कैसे कमाए और VideoBuddy App से पैसे कैसे निकालें.
तो अगर आप भी अपने पार्ट टाइम में मनोरंजन के साथ – साथ पैसे कमाना चाहते हैं तो VideoBuddy App के इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं आज का यह लेख – विडियोबड़ी से पैसे कैसे कमाए.
VideoBuddy App Review in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
App Name | VideoBuddy |
App Type | Video Player |
App Rating | 3.9/5 Star |
Total Download | 10 lakh+ |
Minimum Withdrawal | 300 RS |
Payment Option | Paytm Wallet |
Support Email | [email protected] |
Official Website | http://m.videobuddy.com/ |
विडियो बड़ी एप्प क्या है (VideoBuddy App Kya Hai)
VideoBuddy भारत में एक लोकप्रिय Video Player app है जिसका इस्तेमाल लाखों यूजर ट्रेंडिंग मूवी, म्यूजिक वीडियो, वेब सीरीज और शो को देखने के लिए करते हैं. इसके अलावा इस ऐप में आपको ढेर सारे मजेदार गेम भी मिल जाते हैं जिन्हें आप अपने खाली समय में खेलकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं.
VideoBuddy एक घर बैठे पैसा कमाने वाला एप्प है जिससे आप विभिन्न तरीकों से पैसे भी कमा सकते हैं. इसकी ख़ास बात यह है कि जब आप इस ऐप में Sign Up करने के साथ ही पैसे कमाना भी शुरू कर देते हैं.
VideoBuddy ऐप में पैसे कमाने के ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं जिनके द्वारा आप प्रतिदिन दो से तीन घंटे VideoBuddy पर काम करके 50 से 100 रूपये कमा सकते हैं. और जब आपके 300 रूपये कम्पलीट हो जाते हैं तो आप इसे अपने Paytm wallet में redeem कर सकते हैं.
VideoBuddy App को डाउनलोड कैसे करें?
VideoBuddy App को आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं, या फिर आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं. हालाँकि गूगल प्ले स्टोर पर जब आप VideoBuddy लिखकर सर्च करेंगें तो आपको इस नाम से अनेक सारी ऐप देखने को मिल जायेंगीं.
इसलिए आप VideoBuddy App को डाउनलोड करने के लिए गूगल पर VideoBuddy लिखकर सर्च करें.
आपको पहले ही नंबर पर यह इस ऐप की ऑफिसियल वेबसाइट मिल जायेगी और यहाँ पर आपको VideoBuddy Apk का डाउनलोड लिंक भी मिल जायेगा. इसके बाद आप इस ऐप को डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर लीजिये.
VideoBuddy App पर अकाउंट कैसे बनायें?
VideoBuddy App से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना पड़ता है. VideoBuddy App में अकाउंट बनाने की प्रोसेस बहुत ही आसान है. अगर आप VideoBuddy App में अकाउंट बनाने में कोई समस्या आ रही है तो नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें.
- VideoBuddy App को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें.
- अब यह ऐप आपसे कुछ permission मांगता है जिसे कि आपको Allow कर देना है.
- VideoBuddy App में Sign In करने के लिए आप Google Account या Mobile Number का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप जिस भी तरीके से Sign In करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें. हमने यहाँ आपको मोबाइल नंबर से VideoBuddy App में Sign In करने की प्रोसेस बताई है.
- आप Mobile वाले विकल्प पर क्लिक करें और अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करके Next Step पर क्लिक करें.
- अब आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप OTP इंटर करके Log In पर क्लिक कर लीजिये. बस इतना करते ही VideoBuddy App पर आपका अकाउंट बन जाता है.
VideoBuddy में सफलतापूर्वक अकाउंट बना लेने के बाद आप VideoBuddy App का इस्तेमाल कैसे पैसे कमा सकते हैं.
विडियोबड़ी से पैसे कैसे कमाए (VideoBuddy App Se Paise Kaise Kamaye)
VideoBuddy App से पैसे कमाने के अनेक सारे तरीके हैं जिनके बारे में हमने लेख में आगे आपको बताया है. लेकिन आप यहाँ पर एक बात का ध्यान दें कि आपके कमाये हुए पैसे आपको V-Coin के रूप में मिलते हैं और जब आप इन्हें अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करते हैं तो यह रियल कैश में Exchange हो जाते हैं. यहाँ पर 100k V-Coin = 2.56 Rupee होता है.
VideoBuddy App से पैसे कमाने के मुख्य तरीके निम्नलिखित हैं –
#1 VideoBuddy App पर 50 रूपये का Sign Up Bonus कमाए
VideoBuddy App अपने हर नए यूजर को 50 रूपये Sign Up Bonus के रूप में देता है. लेकिन इस बोनस का फायदा उठाने के लिए आपको लगातार सात दिनों तक VideoBuddy App का इस्तेमाल करना होगा और डेली कुछ ना कुछ गतिविधि इस ऐप में करनी होगी. अगर आप एक दिन भी VideoBuddy App का इस्तेमाल करने से चूक जाते हैं तो आपको 50 रूपये का Sign Up Bonus नहीं मिलेगा.
#2 App को Refer and Earn Program से पैसे कमाए
VideoBuddy App से ज्यादा पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है Refer and Earn Program. जब आप VideoBuddy को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या फॉलोवर के साथ शेयर करते हैं और वह आपके रेफरल लिंक से VideoBuddy App को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको यहाँ पर कुछ V-Coin मिलते हैं.
आपको दोस्तों को Invite करने पर कितने V-Coin मिलेंगें वह आपको पहले ही बता दिया जाता है. इस ऐप में Invite Reward की कोई लिमिट नहीं है. आप 35 हजार रूपये तक VideoBuddy App में दोस्तों को Invite करके कमा सकते हैं.
अपने दोस्तों को Invite करने के लिए या अपनी रेफरल लिंक प्राप्त के लिए आप Bonus वाले सेक्शन में जायें और Invite Friends वाले विकल्प पर क्लिक करें. अब आप इस ऐप को WhatsApp, Telegram पर शेयर कर सकते हैं या लिंक को कॉपी करके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर कर सकते हैं.
#3 Spin करके VideoBuddy App से पैसे कमाए
VideoBuddy App में आप व्हील को स्पिन करके पैसों के साथ ढेर सारे पुरस्कार जीत सकते हैं. इस ऐप में आपको डेली फ्री में पांच स्पिन करने को मिल जाता है, आप स्पिन करके अपना भाग्य अजमा सकते हैं और नकद जीत सकते हैं. अगर आप पांच से अधिक स्पिन करना चाहते हैं तो आप विडियो विज्ञापन देखकर अपने चांस बढ़ा सकते हैं.
#4 Video देखकर VideoBuddy App से पैसे कमाए
VideoBuddy App पर आपको ढेर सारी मूवी, वेब सीरीज देखने को मिल जाती है जिन्हें देखकर आप VideoBuddy से V-Coin कमा सकते हैं. आप VideoBuddy में Bonus वाले सेक्शन पर जायें और यहाँ पर आपको Watch Video का ऑप्शन मिलेगा और साथ में ही आपको यह भी बताया जायेगा कि एक विडियो देखने पर आपको कितने V-Coin मिलेंगें.
इसके बाद आप Watch Video पर क्लिक करें और जिस भी विडियो को आप देखना चाहते हैं उसे देखकर V-Coin कमा सकते हैं. यहाँ पर आप एक्शन, तमिल, बॉलीवुड, हॉरर, तेलगु और नयी रिलीज़ हुई सभी फ़िल्में देख सकते हैं. साथ ही आप Hotstar, Ullu, Netflix, Amazon Prime आदि प्लेटफार्म पर चलने वाली वेब सीरीज भी देख सकते हैं.
मूवी और वेब सीरीज देखने के अलावा आप VideoBuddy ऐप पर 30 सेकंड से लेकर एक मिनट के विडियो विज्ञापन देखकर भी V-Coin कमा सकते हैं.
#5 Daily Task पूरा करके VideoBuddy App से पैसे कमाए
VideoBuddy App पर आपको दैनिक टास्क मिलते हैं जिन्हें कम्पलीट करके आप V-Coin अर्जित कर सकते हैं. ये टास्क कुछ भी हो सकते हैं, जैसे एक विडियो देखना, विडियो विज्ञापन देखना, किसी अन्य ऐप को डाउनलोड करना इत्यादि.
VideoBuddy में आपको Bonus वाले सेक्शन में Daily Task का ऑप्शन मिल जायेगा, और जो भी टास्क आज के दिन में आपको मिले होंगें वह सभी आपको यहाँ पर दिखाई देंगें. साथ ही उस टास्क को कम्पलीट करने पर आपको कितने V-Coin मिलेंगें वह भी आपको यहाँ पर दिख जायेंगें.
VideoBuddy App से पैसे कैसे निकालें?
VideoBuddy App से पैसे निकालने की प्रोसेस भी बहुत आसान है. जब आपके VideoBuddy अकाउंट में 300 रूपये हो जाते हैं तो आप इन्हें अपने Paytm wallet में redeem कर सकते हैं. VideoBuddy App से पैसे निकालने के लिए नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें.
- VideoBuddy App को ओपन करें और सबसे नीचे Me नीचे वाले सेक्शन में जायें.
- आपने जितने भी V-Coin अभी तक कमाये हैं वह सभी आपको यहाँ पर देखने को मिल जायेंगें. आप My V-Coin पर क्लिक करें.
- जितने पैसे आप निकालना चाहते हैं उस अमाउंट को Withdrawal Section में दर्ज करें.
- इसके बाद आपना Paytm Number इंटर करके Withdrawal पर क्लिक करें.
- बस इतना करते ही दो सप्ताह के अंदर आपके पैसे Paytm wallet में आ जायेंगें.
तो इस प्रकार से आप VideoBuddy App से अपने कमाये हुए पैसे निकाल सकते हैं.
FAQs: VideoBuddy Se Paise Kaise Kamaye
VideoBuddy App एक Genuine ऐप है जिसका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं. अगर आप दिन भर में दो से चार घंटे VideoBuddy App पर काम करते हैं तो आप यहाँ से 100 रूपये तक प्रतिदिन कमा सकते हैं. कई सारे लोग VideoBuddy ऐप का इस्तेमाल करके अच्छी कमाई कर रहे हैं.
VideoBuddy App से आप जो भी पैसे कमाते हैं वह V-Coin के रूप में आपके अकाउंट में Send किये जाते हैं. और जब आप इन V-Coin को अपने Paytm Wallet में रिडीम करते हैं तो यह पैसों में कन्वर्ट हो जाते हैं.
VideoBuddy App से आप न्यूनतम 300 रूपये अपने Paytm Wallet में रिडीम कर सकते हैं.
VideoBuddy App से पैसे आपके Paytm Wallet में आने के लिए कम से कम दो सप्ताह का समय लग जाता है.
अगर आपको VideoBuddy App से कोई समस्या आती है तो आप [email protected] पर मेल भेजकर उनकी सपोर्ट टीम से संपर्क कर सकते हैं.
इन्हें भी पढ़े
- पैसे कमाने का सरल तरीका
- पैसे कमाने के गलत तरीके
- वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
- पैसे से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- गांव में पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- मुंबई में पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- घर बैठे पैसे कमाने वाला Game
- डॉलर में पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- बिना पैसे लगाये पैसे कैसे कमाए
- (Student) स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए
- पैसे कमाने वाला गेम की सूची
- Bangalore (बैंगलोर) में पैसे कैसे कमाए
अंतिम शब्द – विडियो बड़ी से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
दोस्तों अगर आप भी अपने पसंदीदा वेब सीरीज, मूवी और शो देखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो VideoBuddy आपके लिए एक बेस्ट एप्लीकेशन है. विडियो देखने के अलावा आप अनेक प्रकार से इस ऐप के द्वारा पैसे कमा सकते हैं. आप आज ही VideoBuddy ऐप को डाउनलोड करके पैसे कमाना स्टार्ट कर सकते हैं.
हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आप समझ गए होंगे कि VideoBuddy Se Paise Kaise Kamaye. आपको इस लेख में दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें और अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.