किसी भी विडियो को वायरल कैसे करें | Kisi Bhi Video Ko Viral Kaise Kare

Kisi Video Ko Viral Kaise Kare: दोस्तों क्या आप एक विडियो क्रिएटर है जो विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म पर विडियो अपलोड करते हैं और जानना चाहते हैं कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर विडियो वायरल कैसे करें तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी होने वाला है.

इस आर्टिकल में हम आपको YouTube विडियो वायरल कैसे करें और फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि प्लेटफ़ॉर्म पर विडियो वायरल करने के बारे में बताने वाले हैं. चाहे आप long video बनाते हैं या short video इस आर्टिकल में बताई गयी टिप्स हर एक प्रकार की विडियो को वायरल करने में काफी उपयोगी होने वाली है.

तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और सबसे पहले जानते हैं विडियो वायरल करने के क्या फायदे आपको मिलेंगें.

सामग्री की तालिका

विडियो वायरल करने के फायदे

एक विडियो क्रिएटर के लिए अपनी किसी भी विडियो को वायरल करना बहुत जरुरी जरुरी होता है, विडियो वायरल करने के अनेक सारे फायदे क्रिएटर को मिलते हैं जैसे कि –

  • विडियो वायरल होने से आपके Instagram, फेसबुक फॉलोवर्स और Youtube सब्सक्राइबर्स बढेंगें.
  • अगर आपके प्लेटफ़ॉर्म मोनेटाइज है तो आपकी कमाई बढ़ेगी.
  • कमाई करने के लिए अधिक सोर्स बढेंगें.
  • विडियो पर जल्दी व्यूज बढेंगें.
  • आपकी लोकप्रिय बढ़ेगी.
  • जिस टॉपिक पर आप विडियो पब्लिश करते हैं उस टॉपिक में आपकी ऑडियंस आपको एक्सपर्ट समझती है.

यात्रीगण 😎 कृपया ध्यान देवें – यदि आप अपने Youtube Channel पर Subscriber बढ़ाना चाहते है तो आपको हमारा यह लेख जरुर पढ़ना चाहिए – Youtube पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए.

सोशल मीडिया पर किसी भी विडियो को वायरल कैसे करें (YouTube Video, Facebook, Instagram Video Viral Tips)

अगर आपको सही प्रोसेस और कुछ टिप्स ट्रिक्स पता हैं तो आप अपनी किसी भी विडियो को वायरल कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको जो तरीके बताने वाले हैं उनकी मदद से आप सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म में अपनी विडियो वायरल कर सकते हैं.

चाहे आप YouTube, फेसबुक, इन्स्टाग्राम या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर विडियो वायरल करने का तरीका यहाँ है. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वे तरीके जिनको ध्यान में रखकर आप किसी भी विडियो को अपलोड कर सकते हैं.

किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विडियो वायरल करने के तरीकें निम्न है.

#1. किसी एक टॉपिक पर विडियो बनायें

किसी भी विडियो को वायरल करने का सबसे पहला नियम है किसी एक टॉपिक पर विडियो बनाना. अधिकतर क्रिएटर के पास विडियो बनाने के लिए कोई फिक टॉपिक नहीं होता है जिसके चलते वह अलग अलग टॉपिक पर विडियो अपलोड करने लगते हैं, जिस कारण से उनकी कोई विडियो वायरल नहीं हो पाती है.

एक टॉपिक पर विडियो बनाने से यह फायदा होता है कि आपकी ऑडियंस को पता रहता है कि आप किस टॉपिक पर विडियो बनाते हैं और आपके साथ वही लोग जुड़ते हैं जिन्हें आपके कंटेंट में इंटरेस्ट होता है.

जब आपके पास ऐसी ऑडियंस होगी जो आपके सभी विडियो को देखती है तो इससे प्लेटफ़ॉर्म आपकी विडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाते हैं और आपकी विडियो वायरल होने लगती है.

#2. नियमित रूप से विडियो अपलोड करें

चाहे आप किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर विडियो अपलोड कर रहे हैं अगर आप नियमित रूप से विडियो अपलोड करेंगें तो आपकी कोई ना कोई विडियो जरुर वायरल होगी.

शुरुवात में आपकी विडियो पर Views, Like नहीं आयेंगें, लेकिन इस स्थिति में भी आपको Demotivate नहीं होना है और नियमित रूप से विडियो अपलोड करनी है.

Regular विडियो बनाने से आपकी कोई न कोई विडियो जरुर वायरल हो जायेगी और फिर आपके सभी विडियो पर लाखों करोड़ों की संख्या में Views आने लगेंगें.

वैसे तो आपको कोशिस करनी चाहिए कि रोजाना विडियो अपलोड कर सकें, लेकिन यदि आप रोजाना विडियो अपलोड नहीं कर पाते हैं तो आपको कम से कम 1 सप्ताह में 2 से 3 विडियो जरुर अपलोड करनी चाहिए.

#3. HD Quality वाली Video बनाए

आपको केवल विडियो बनाने पर ही फोकस नहीं करना चाहिए, बल्कि Video की Quality पर भी फोकस करना चाहिए. अगर आप रोजाना विडियो बनायेंगें लेकिन उस विडियो में कोई Quality ही नहीं होगी तो लोग आपकी विडियो को देखना पसंद नहीं करेंगें और आपकी विडियो कभी वायरल नहीं होगी.

इसलिए विडियो को वायरल करने के लिए Video की Quality भी काफी महत्वपूर्ण है. आप अच्छी ऑडियो और विडियो Quality में विडियो बनाकर अपलोड करें, इससे विडियो वायरल होने में काफी मदद मिलेगी.

#4. Unique और कॉपीराइट फ्री विडियो बनाए

कॉपीराइट कंटेंट किसी को भी पसंद नहीं आता है, अगर आप किसी अन्य क्रिएटर की विडियो को कॉपी करके अपलोड करते हैं तो आपकी विडियो कभी वायरल नहीं होगी. क्योंकि कोई भी प्लेटफ़ॉर्म कॉपी कंटेंट को पसंद नहीं करते हैं और कॉपी कंटेंट को वे अपने प्लेटफ़ॉर्म से हटा देते हैं.

आप एक क्रिएटर है इसलिए आपको हमेशा अपने द्वारा बनाई विडियो ही अपलोड करनी चाहिए. तभी आपकी विडियो के वायरल होने की संभावना बढ़ेगी.

#5. विडियो वायरल करने के लिए यूनिक और आकर्षक शीर्षक बनायें

यदि आप किसी भी विडियो का Tittle (शीर्षक) अधिक समझने और क्लिक करने के लिए उत्सुक रखेंगे तो विडियो पर अधिक क्लिक आयेगे जिससे किसी भी विडियो को वायरल होने का संयोग अधिक हो जाता है. विडियो का एक सही SEO फ्रेंडली शीर्षक सर्च में पहले दिखाने में मदद करता है. इसलिए हमेशा Video का SEO जरुर करें.

#6. ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडियो बनायें

ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाई गयी विडियो के वायरल होने की संभावना सबसे अधिक होती है, क्योंकि ट्रेंडिंग टॉपिक को सबसे अधिक सर्च किया जाता है. जो भी ट्रेंडिंग टॉपिक चल रहा होता है उसके बारे में जानने के लिए लोग हमेशा इच्छुक होते हैं, इसलिए आपके देखा होगा अधिकांश क्रिएटर ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडियो बनाते हैं.

जो भी टॉपिक अभी के समय में ट्रेंड कर रहा है आप तुरंत उस पर विडियो बना सकते हैं और अपनी विडियो को वायरल करके लाखों करोड़ों व्यूज प्राप्त कर सकते हैं.

#7. विडियो में ट्रेंडिंग song का इस्तेमाल करें

अगर आप YouTube Shorts या Instagram Reel को वायरल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपनी शॉर्ट विडियो में ट्रेंडिंग गाने का इस्तेमाल करना चाहिए. शॉर्ट विडियो के बैकग्राउंड में ट्रेंडिंग म्यूजिक का इस्तेमाल करने से विडियो जल्दी वायरल होती है.

ट्रेंडिंग सोंग का पता करना बहुत ही आसान है, जब आप कोई भी शॉर्ट विडियो देखते हैं तो जो गाना हर विडियो में बार बार आता है, इसका मतलब है कि वह ट्रेंडिंग म्यूजिक है.

#8. सही फॉर्मेट में विडियो अपलोड करें

आप जिस प्लेटफ़ॉर्म पर विडियो अपलोड कर रहे हैं उसके अनुसार सही फॉर्मेट में विडियो अपलोड करें. उदाहरण के लिए अगर आप YouTube पर फुल विडियो अपलोड कर रहे हैं तो 16:9 के अनुपात में विडियो बनायें, और अगर Short विडियो बना रहे हैं तो 9:16 के अनुपात में विडियो बनायें.

सही फॉर्मेट में विडियो बनाने पर ही आपकी विडियो की Reach बढेगी और विडियो वायरल होगी. आप जिस भी प्लेटफ़ॉर्म में विडियो अपलोड करने वाले हैं उसी फॉर्मेट के अनुसार विडियो बनाकार अपलोड करें.

#9. किसी भी विडियो में हैशटैग का इस्तेमाल करें

किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर विडियो अपलोड करने के लिए हैशटैग (#) का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी होता है. दरसल जिस भी शब्द में हैशटैग का इस्तेमाल किया जाता है वह एक कीवर्ड बन जाता है. और जिन लोगों को उस कीवर्ड से सम्बंधित टॉपिक में इंटरेस्ट होता है आपकी विडियो उन लोगों तक पहुँच जाती है.

आप जिस टॉपिक पर विडियो बना रहे हैं उस टॉपिक से related ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल अपने विडियो में करना ना भूलें. लगभग सभी पोपुलर प्लेटफ़ॉर्म जैसे YouTube, फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि आपको हैशटैग इस्तेमाल करने की सुविधा देते है.

#10. विडियो को ऑप्टिमाइज़ करें

विडियो को वायरल करने के लिए आपको प्लेटफ़ॉर्म के हिसाब से विडियो को ऑप्टिमाइज़ करना जरुरी होता है, तभी कोई भी प्लेटफ़ॉर्म आपको विडियो को समझ पायेंगें कि आपने किस टॉपिक पर विडियो बनाई है और उसके अनुसार विडियो को सही लोगों तक पहुंचायेंगें.

विडियो को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए आप विडियो पब्लिश करने से पहले कीवर्ड रिसर्च करें, टाइटल और डिस्क्रिप्शन में कीवर्ड का इस्तेमाल करें, विडियो से relevant टैग का इस्तेमाल करें आदि.

#11. विडियो अपलोड करने का टाइम फिक्स रखें

किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर विडियो वायरल करने के लिए विडियो को अपलोड करने का समय भी फिक्स होना चाहिए. अगर आप ऐसे समय पर विडियो अपलोड करेंगें जिस टाइम अधिक यूजर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपकी विडियो को वायरल करने से कोई रोक नहीं सकता है.

अगर आपको पता नहीं है कि किस समय पर विडियो अपलोड करना चाहिए तो हम आपको विडियो अपलोड करने के कुछ टाइम बता रहे हैं जिस समय विडियो अपलोड करने से जल्दी वायरल होगी –

  • सुबह 9AM से 11AM के बीच.
  • दिन में 1PM से लेकर 3PM के बीच.
  • शाम को 5PM से लेकर 7PM के बीच.
  • रात को 9PM से लेकर 10:30PM के बीच.

ऐसा नहीं कि आप एक दिन सही टाइम पर विडियो अपलोड करके सोच रहे हैं कि अब आपकी विडियो वायरल हो जायेगी. आपको हर विडियो फिक्स टाइम पर अपलोड करनी है तभी जाकर आपकी विडियो वायरल होगी.

#12. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विडियो को शेयर करें

किसी भी विडियो को वायरल करने का सबसे powerful तरीकों में से एक है विडियो को अलग अलग सोशल मीडिया पर शेयर करना.

अगर आप अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर विडियो शेयर करते हैं तो इससे आपकी विडियो पर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी व्यूज आयेंगें और आपकी विडियो वायरल होने की संभावना बढ़ जायेगी.

FAQs: Kisi bhi Video Ko Viral Kaise Kare

कोई भी वीडियो वायरल कैसे होता है?

किसी भी विडियो को वायरल करने के जितने भी उपयोगी टिप्स होते हैं उन सभी के बारे में हमने आपको इस आर्टिकल में बता दिया है.

मेरा वीडियो वायरल कब होगा?

अगर आप नियमित रूप से यूनिक और Quality Video पब्लिश करेंगें तो 3 से 4 महीने के अन्दर ही आपकी कोई ना कोई विडियो जरुर वायरल हो जायेगी.

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष – किसी भी विडियो वायरल करने का तरीका हिंदी में

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Kisi bhi Video Ko Viral Kaise Kare के बारे में बताया है. आप हमारे द्वारा लेख में बताये गए टिप्स को फॉलो करके अपनी YouTube, फेसबुक, इन्स्टाग्राम या अन्य प्लेटफ़ॉर्म की विडियो को वायरल कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. यदि आपको अपनी किसी भी विडियो को वायरल करने में समस्या आ रही है तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वे भी अपनी विडियो को वायरल कर सकें.

3 thoughts on “किसी भी विडियो को वायरल कैसे करें | Kisi Bhi Video Ko Viral Kaise Kare”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top