विडियो देखकर पैसे कैसे कमाए | Video Dekh Kar Paise Kamane Wala Apps

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Techshole के एक नए आर्टिकल में जिसमें हम आपको Video Dekh Kar Paise Kamane Wala Apps के बारे में जानकारी देंगें.

वर्तमान समय में विडियो कंटेंट सबसे अधिक Consume किया जाने वाला कंटेंट है. लोग विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी पसंद के अनुसार विडियो देखकर अपना मनोरंजन करते हैं. लेकिन इन विडियो को देखने के उन्हें कोई पैसे नहीं मिलते हैं.

लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे बेहतरीन विडियो देख कर पैसा कमाने वाली मोबाइल एप्स के बारे में बताने वाले हैं जहाँ पर आप विडियो देखकर मनोरंजन करने के साथ ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं. ये सभी विडियो या तो विडियो विज्ञापन होते है या फिर Short Video. यूजर जब इन विडियो को देखता है तो Apps की भी कमाई होती है और वे अपनी कमाई का कुछ प्रतिशत हिस्सा अपने यूजर को देते हैं.

तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय लिए बिना शुरू करते हैं यह आर्टिकल और जानते हैं विडियो देखकर पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में विस्तार से.

सामग्री की तालिका

विडियो देखकर पैसे कैसे कमाए (Video Dekh Kar Paise Kaise Kamaye)

विडियो देखकर पेटीएम कैश कमाने के लिए आपको ऐसी मोबाइल ऐप की आवश्यकता होगी जो आपको विडियो देखकर पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती है. जिनके बारे में हमने आपको लेख में आगे बताया है.

सबसे पहले आप इनमें से किसी भी एक ऐप को डाउनलोड कर लीजिये, इसके बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बना लेना है जो कि बहुत आसान है. अकाउंट बना लेने के बाद आपको App में बहुत सारी विडियो देखने को मिल जाती हैं. आपको बस इन विडियो को देखना है और कम्पलीट विडियो देखने पर आप हर बार कुछ ना कुछ कॉइन कमाते हैं. तो कुछ इस प्रकार से आप विडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं.

विडियो देखकर पैसे कमाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी?

विडियो देखकर पैसे कमाने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की जरूरत होती है जो कि आज के दौर में सामान्यतौर पर सभी यूजर के पास उपलब्ध होती है.

  • एक स्मार्टफोन
  • अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
  • विडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप (जो कि इस लेख में आगे आपको जानने को मिलेगा)
  • Paytm अकाउंट – Apps से कमाये गए पैसों को Withdrawal करने के लिए.

बेस्ट विडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप (Video Dekh Kar Paise Kamane Wala Apps)

Google Play Store में आपको ढेर सारी मोबाइल ऐप मिल जायेंगें जहाँ पर आप विडियो देखकर Real Paytm Cash कमा सकते हैं. इन ऐप आपको बस विडियो देखना है और आप पैसे कमाते हैं.

जिन भी Apps के बारे में हमने आपको यहाँ बताया है उन सभी की एक खास बात यह है कि इनमें आप ना केवल विडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं बल्कि आपको पैसे कमाने के अनेक सारे अवसर मिल जाते हैं.

वीडियो देखो पैसा कमाओ एप्प की मदद से आप अपने द्वारा कमाये गए पैसों को आसानी से अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रान्सफर कर सकते हैं.

लेख में बताये गए Video Dekh Kar Paisa Kamane Wala Apps Download करने में कभी भी आपको पेमेंट की कोई समस्या नहीं आयेगी.

#1 Taskbucks (विडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप्प)

App NameTaskbucks – Earn Rewards
Offered ByTaskbucks
Rating on Play Store4.0/ 5 Star
Total Download10 million +
Download LinkDownload

Taskbucks ऑनलाइन पैसे कमाने वाली एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है जहाँ पर आप विभिन्न गतिविधियों के द्वारा 500 रूपये तक प्रतिदिन कमा सकते हैं. जैसे विडियो देखकर, ऑनलाइन सर्वे में भाग लेकर, अन्य ऐप को इनस्टॉल करके, Taskbucks को रेफ़र करके इत्यादि.

Taskbucks का रेफरल प्रोग्राम भी बहुत शानदार है. यदि आपका कोई भी दोस्त आपकी रेफरल लिंक से Taskbucks में अपना अकाउंट बनाता है तो आपको 25 रूपये का कमीशन मिलता है. Taskbucks से कमाये हुए पैसों को आप सीधे अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं या फिर मोबाइल रिचार्ज के द्वारा redeem कर सकते हैं.

#2 Roz Dhan (वीडियो देखकर रियल पेटीएम कैश कमाने वाला एप्प)

App NameRoz Dhan: Earn Wallet cash
Offered ByRoz Dhan official
Rating on Play Store4.1/ 5 Star
Total Download1 Cr +
Download Link Download

RozDhan भारत में एक सबसे बेस्ट पैसे कमाने वाली ऐप है, जहाँ पर आप प्रतिदिन 2 से 3 घंटे काम करके 200 रूपये कमा सकते हैं. RozDhan बहुत ही लोकप्रिय एप्लीकेशन है जिसे 1 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है.

RozDhan पर Sign Up करते ही आपको 50 रूपये का बोनस मिलता है. RozDhan पर पैसे कमाने के अनेक सारे विकल्प मौजूद हैं जैसे कि विडियो ads देखकर, Refer and Earn, टास्क कम्पलीट करके, गेम खेलकर, आर्टिकल शेयर करके इत्यादि. जब आपके RozDhan अकाउंट में 300 रूपये हो जाते हैं तो आप इन्हें अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

#3 Pocket Money (वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला गेम एप्प)

App NamePocket Money: Earn Wallet Cash
Offered ByAdways VC India Pvt. Ltd.
Rating on Play Store4.3 / 5 Star
Total Download10 Cr +
Download Link Download

Pocket Money भारत में बेस्ट विडिओ देखकर पैसे कमाने वाला ऐप है, जहाँ पर आप विडियो देखकर, ऐप को refer करके, गेम खेलकर और कुछ आसान टास्क को कम्पलीट करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Pocket Money दावा करता है कि उसके अनेक सारे यूजर 7 हजार रूपये तक प्रतिदिन कमा रहे हैं. इतनी राशि Pocket Money पर शुरुवात से ही कमाना हर किसी के लिए असंभव है. लेकिन अगर आप हर दिन 2 से 4 घंटे भी Pocket Money का इस्तेमाल करते हैं तो लगभग 400 से 500 रूपये हर दिन कमा सकते हैं.

Pocket Money से कमाये गए पैसों को आप Paytm Wallet, ऑनलाइन खरीददारी, मोबाइल रिचार्ज कूपन या डिस्काउंट वाउचर के रूप में redeem कर सकते हैं.

#4 Pocket Charge (वीडियो देख कर पैसे कमाए)

App NameEarn Money App | PocketCharge
Offered ByCollegeDunia
Rating on Play Store4.1 / 5 Star
Total Download500K+

Pocket Charge विडियो देखकर Paytm Cash कमाने का एक अच्छा एप्लीकेशन है. आप PocketCharge ऐप को डाउनलोड करके विडियो विज्ञापन देख सकते हैं और अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं. इस ऐप पर आप ना केवल विडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं बल्कि ऑनलाइन सर्वे fill करके, कुछ वेबसाइटों में अकाउंट बनाकर, रेफरल प्रोग्राम इत्यादि तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं.

PocketCharge ऐप में आपको दैनिक कमाई करने के लिए अनेक सारे तरीके मिल जाते हैं. जब आपके अकाउंट में 30 रूपये हो जाते हैं तो आप इसे Paytm Wallet में या फिर पोस्टपेड और प्रीपेड रिचार्ज के द्वारा redeem कर सकते हैं.

#5 iRazoo (वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप)

App NameiRazoo Rewards: Watch &Earn
Offered ByIngenious Apps Studio
Rating on Play Store2.2 / 5 Star
Total Download50K+

iRazoo भी एक बहुत ही अच्छी विडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप है जिसमें आप गेमिंग विडियो देखकर Real Cash जीत सकते हैं और जीते हुए पैसों को अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं. जब आप इस ऐप में अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको विडियो देखने के लिए कुछ टास्क दिए जाते हैं जिन्हें आपको कम्पलीट करना होता है.

टास्क कम्पलीट करने के बाद टास्क की राशि आपके अकाउंट में आ जाती है जिसे कि आप Paytm के माध्यम से redeem कर सकते हैं. विडियो देखने के अलावा आप इस ऐप को अपने दोस्तों के साथ refer करके भी पैसे कमा सकते हैं.

#6 Cash Boss (रियल पैसे कमाने वाला ऐप)

App NameCashBoss: Earn Cash &Recharge
Offered ByCouponDunia
Rating on Play Store4.0  / 5 Star
Total Download1 Million+

CashBoss भारत में ऑनलाइन पैसे कमाने वाला एक काफी पुराना और लोकप्रिय ऐप है जिसे कि CouponDunia के द्वारा विकसित किया गया है. CouponDunia भारत में कूपन और डील की एक वेबसाइट है.

CashBoss ऐप में आपको पैसे कमाने के अनेक सारे विकल्प मिल जाते हैं जैसे कि विडियो देखकर, क्विज गेम खेलकर, स्पिन करके, अन्य ऐप को इनस्टॉल करके, रेफरल प्रोग्राम के द्वारा इत्यादि. यहाँ पर कमाये हुए पैसों को आप Paytm Wallet में redeem कर सकते हैं या फिर रिचार्ज कार्ड के रूप में उनका उपयोग कर सकते हैं.

#7 Clip Claps (विडियो देखों, पैसे कमाओ)

App NameClipClaps – Find your interest
Offered ByGRAND CHANNEL ENTERTAINMENT Ltd
Rating on Play Store2.7  / 5 Star
Total Download1 Cr+
Download Link Download

ClipClaps विडियो देखकर पैसे कमाने वाली एक बेहद लोकप्रिय ऐप बन चुकी है. इस ऐप की मदद से आप विडियो देखने के साथ Short विडियो अपलोड करके भी पैसे कमा सकते हैं. यह एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म की तरह है जहाँ पर आप अपने पसंदीदा केटेगरी की विडियो देख सकते हैं, लोगों से मैसेज में बातें कर सकते हैं.

अगर आप क्रिएटर हैं तो भी इस ऐप का इस्तेमाल करके Short विडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं. इसके अतिरिक्त यहाँ पर आप स्पिन करके, रेफरल प्रोग्राम इत्यादि के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं. और जब आपके अकाउंट में $10 हो जाते हैं PayPal या Paytm Wallet के द्वारा withdrawal कर सकते हैं.

#8 VidCash (विडियो देखो, Paytm कैश जीतों)

App NameClipClaps – Find your interest
Offered ByGRAND CHANNEL ENTERTAINMENT Ltd
Rating on Play Store2.7  / 5 Star
Total Download1 Cr+

VidCash विडियो देखकर Paytm Cash कमाने का अच्छा ऐप है. यह ऐप वीडियो से भरा हुआ है जिसे आप अपने खाली समय में देख सकते हैं. VidCash में लिस्ट विडियो बहुत ही दिलचस्प होते हैं, जिसका मतलब है कि यह विडियो देखकर पैसे कमाने वाला एक बेस्ट ऐप है.

वीडियो देखने के अलावा आप गेम खेलकर, ऐप को अपने दोस्तों के साथ रेफ़र करके और डेली Login करके पैसे कमा सकते हैं. VidCash ऐप से कमाया गया पैसा USD में होता है. आप Paytm, PayPal Voucher, Amazon Gift Card, गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड आदि में अपने कमाये गए पैसे redeem कर सकते हैं.

#9 Make Dhan (वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप)

App NameMake Dhan: Earn Money, Watch Video
Offered ByMake Dhan
Rating on Play Store3.0  / 5 Star
Total Download100K+

MakeDhan एक और बेस्ट पैसे कमाने वाली मोबाइल ऐप है, जहाँ पर आप विडियो देखकर, Refer & Earn प्रोग्राम तथा छोटे टास्क को कम्पलीट करके 200 रूपये प्रतिदिन तक कमा सकते हैं. MakeDhan मनोरंजक विडियो दिखाता है जिससे आप विडियो देखते हुए बोर महसूस नहीं करेंगें.

अगर आप विडियो नहीं देखना चाहते हैं तो केवल ऐप को खोलकर Daily Check-in Reward के द्वारा भी Paytm Cash कमा सकते हैं. MakeDhan ऐप से कमाये गए पैसों को आप Paytm Wallet के द्वारा withdrawal कर सकते हैं.

#10 Roposo (रील्स देखकर पैसे कमाने वाला एप्प)

App NameRoposo Live Online Shopping
Offered ByRoposo
Rating on Play Store4.3 / 5 Star
Total Download10 Cr+

Roposo App भारत की एक बहुत ही लोकप्रिय Short Video Sharing प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप विडियो देखने के साथ विडियो अपलोड भी कर सकते हैं. अगर आप एक क्रिएटर हैं तो Roposo App पर विडियो अपलोड करके अपने फॉलोवर बढ़ा सकते हैं और फिर विभिन्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.

अगर आप Roposo App पर विडियो अपलोड नहीं करना चाहते हैं तो Roposo App  पर विडियो देखकर भी पैसे कमा सकते हैं. इसके साथ ही इस ऐप को अपने दोस्तों के साथ refer करके भी पैसे कमा सकते हैं. Roposo App पर कमाये गए पैसों को आप Paytm Wallet में withdrawal कर सकते हैं.

Roposo App पर आप विडियो देखने के साथ – साथ ऑनलाइन Shopping भी कर सकते हैं. आपको यहाँ पर कपडे, गहने, Footwear, Male grooming, Electronics इत्यादि सामान मिल जाते हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं.

#11 Watch Video & Daily Cash Money App

App NameWatch Video &Daily Cash Money
Offered ByJessie Apps
Rating on Play Store4.0  / 5 Star
Total Download100K+

Watch Video & Daily Cash Money विडियो देखकर पैसे कमाने वाली एक बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन है. इस ऐप में आप शॉर्ट विडियो देखकर और मजेदार गेम खेलकर नकद कमा सकते हैं. इस ऐप पर पैसे कमाने के अनेक सारे तरीके मौजूद हैं जैसे कि विडियो देखना, स्पिन करना, स्क्रैच करना, रेफरल प्रोग्राम, मजेदार गेम खेलना इत्यादि.

इस सबके अलावा Watch Video & Daily Cash Money ऐप में प्रतिदिन डेली बोनस के द्वारा भी कमाई कर सकते हैं. इस ऐप से कमाये गए पैसों को आप आसानी से अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

FAQs: Video Dekh Kar Paise Kamane Wala Apps

विडियो देखकर पैसा कमाने वाली बेस्ट ऐप कौन सी है?

इस लेख में बतायी सभी 10+ App विडियो देखकर पैसे कमाने वाली बेस्ट मोबाइल ऐप है, जिनके द्वारा आप केवल विडियो देखकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

कौन सा ऐप वीडियो देखने के पैसे देता है?

जी हाँ आप ऑनलाइन विडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं. आज के तारीख में गूगल प्ले स्टोर पर अनेक सारी एप्लीकेशन हैं जो यूजर को विडियो देखकर पैसे कमाने का मौक़ा देती हैं.

विडियो देखकर कितना पैसा कमा सकते हैं?

आप ऑनलाइन विडियो देखकर रोजाना 100 से 200 रूपये आसानी से कमा सकते हैं. कई सारी ऐप आपको विडियो देखने के इससे भी अधिक पैसे कमाने का अवसर देती है.

मोबाइल एप्स लोगों को विडियो देखने के पैसे क्यों देती है?

विडियो देखकर पैसे कमाने वाले Apps लोगों को विडियो देखने के इसलिए पैसे देती हैं क्योंकि वे अपने प्लेटफ़ॉर्म पर यूजर की संख्या को बढ़ा सके. इसके साथ ही जब कोई यूजर कम्पलीट विडियो विज्ञापन देखता है तो इन App की भी कमाई होती है.

अंतिम शब्द – विडियो देख कर पैसा कमाने वाला एप्प हिंदी में

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Video Dekh Kar Paise Kamane Wala Apps के बारे में जानकारी दी है. इस आर्टिकल में हमने आपको 10+ बेस्ट मोबाइल ऐप के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप विडियो देखकर मनोरंजन करने के साथ पैसे भी कमा सकते हैं.

दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें. अगर इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई तो इस लेख Video Dekh Kar Paytm Cash Kamane Wala App को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें ताकि वे भी पार्ट टाइम में विडियो देखकर पैसे कमा सकें.

1 thought on “विडियो देखकर पैसे कैसे कमाए | Video Dekh Kar Paise Kamane Wala Apps”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top