Upstox Kya Hai In Hindi: क्या आपको शेयर मार्किट में रूचि है और आप भी कंपनियों के शेयर खरीदना और बेचना चाहते हैं तो Best Trading App In India सूची में शामिल Upstox आपके लिए एक बहुत ही बेहतर विकल्प है, जहाँ पर आप दूसरी कंपनियों के शेयर की लेन – देन बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते है.
Upstox Trading के माध्यम से आप Stocks एवं mutual fund और IPO में पैसे निवेश कर सकते हैं और अपना एक Demat अकाउंट खोल सकते हैं.
आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि Upstox एप्प क्या है, Upstox में Demat Account कैसे खोलें, Upstox में trading कैसे करें, Upstox Refer and Earn in hindi, Upstox से पैसे कैसे कमाए. इस लेख को पढने के बाद आपको Upstox के बारे में अच्छी – खासी समझ हो जायेगी और फिर आप भी शेयर मार्किट में Invest करना सीख सकते हो.
इस दुनिया में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन शेयर बाजार ऐसा तरीका है जिसके द्वारा लोग रातों रात करोडपति बन जाते है या फिर अपनी सम्पति गवां बैठते हैं. इसलिए जब भी आप शेयर बाजार में Invest करने के बारे में विचार करें तो यह सुनिश्चित कर लें कि क्या आपके पास शेयर मार्किट की अच्छी नॉलेज है भी या नहीं.
तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं कि Upstox से पैसे कैसे कमाए लेकिन उससे पहले जानेंगे कि Upstox क्या है In Hindi.
Upstox क्या है (What is Upstox in Hindi)
अपस्टॉक (Upstox) एक भारत में Best Online trading Application है जिसकी स्थापना 2009 में हुई थी. ख़ास बात यह है की Upstox भारत की एक leading Discount Brokerage कंपनी है जो कि व्यक्तिगत और संस्थानों को ब्रोक्रेज और निवेश सलाहकार की सुविधा प्रदान करवाती है. यह एक बहुत ही लोकप्रिय trading एप्लीकेशन है जिसने मात्र 1 महीने के अन्दर रिकॉर्ड 1 लाख से भी ज्यादा Demat Account Open करवाए हैं.
Upstox का Interface User Friendly है, जिससे कि एक सामान्य यूजर भी Upstox का इस्तेमाल कर सकता है. Upstox के साथ निवेश करना बहुत ही आसान है.
“विकिपीडिया के अनुसार Upstox कंपनी के मालिक रवि कुमार और रघु कुमार जी हैं जिन्होंने 2009 में इस कंपनी को बनाया था और आज यह भारत की Top trading कंपनी में से एक है.”
भारत में लाखों लोग Upstox की मदद से Online Trading कर रहे हैं. Upstox कितना बेहतरीन एप्लीकेशन है इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि Play Store में इस एप्प को 4.5 की रेटिंग प्राप्त है और App Store में 4.3 की.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Upstox सबसे अच्छा पैसा कमाने वाला एप्प भी है.
Upstox App Details Review In Hindi
मुख्य बिंदु | upstox की पूरी जानकारी |
---|---|
एप्प का नाम | अपस्टोक्स (Upstox App) |
केटेगरी | Demat अकाउंट, ट्रेडिंग, Stocks एप्प |
Play Store रेटिंग | 4.5 रेटिंग |
Total Downlaods | 10M+ (1 करोड़ से ज्यादा) |
एप्प डाउनलोड लिंक | Open Free Account (₹1000 ब्रोकरेज फ्री) |
रेफ़रल कमाई | ₹1000 से अनलिमिटेड |
अपस्टॉक्स खाता खोलने का शुल्क | शून्य रुपए (सीमित समय के लिए) |
अकाउंट खुलवाने के बाद Share करने पर कमाई | 1200 रुपए प्रति सक्सेसफुल रेफ़र |
upstox से पैसे कमाने का तरीका | स्टॉक Buy & Sell, रेफ़र करने, IPO में अप्लाई इत्यादि. |
अप स्टॉक कस्टमर केयर नंबर | +91-22-6130-9999 (टोल फ्री) |
Upstox से क्या कर सकते हैं (Upstox App Benefit In Hindi)
- Upstox से Stocks में निवेश कर सकते हैं.
- Upstox App की मदद से आप डेली इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते है.
- अपस्टोक्स एप्प से Mutual Fund में निवेश कर सकते हैं.
- SIP और Lump Sum के माध्यम से भी आप upstox से निवेश कर सकते है.
- डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं.
- अपस्टोक्स एप्प की सहायता से आप NSE और BSE की कंपनी के शेयर खरीद सकते है.
- Upstox की मदद से IPO में निवेश कर सकते हैं.
- upstox एप्प के Refer & Earn प्रोग्राम से कर कमाई कर सकते है. यह सबसे अच्छा फायदा Upstox एप्प से है.
Upstox को डाउनलोड कैसे करें
अगर आप Android यूजर हैं तो Upstox को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आप iPhone यूजर हैं तो Upstox को अपने App Store से डाउनलोड कर सकते हैं.
Upstox को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने Application Store के सर्च बार में Upstox लिखकर सर्च करना है और पहले नंबर पर आपको यह एप्लीकेशन Upstox – Stocks & Mutual Funds के नाम से Show हो जायेगी जिसे कि आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हो.
(अपस्टोक्स रेफरल अर्निंग प्रूफ) Upstox Refer and Earn Proof In Hindi
आप हमारी Upstox App की Referral Earning का Proof नीचे Image में देख सकते हैं.
यदि आपको भी upstox एप्प से कमाई करनी है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
Upstox में Demat Account कैसे खोलें (Upstox Se Demat Account Kaise Khole)
अपस्टोक्स में Demat Account आप कैसे खोल सकते हैं इससे पहले आपको यह जानकारी होना आवश्यक है कि Demat Account क्या होता है. जिन लोगों को पता नहीं है उनकी जानकारी के लिए बता दें कि –
“Demat Account एक ऐसा अकाउंट होता है जहाँ से आप शेयर का लेन – देन कर सकते हैं. जब भी आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो आप सीधे अपने Saving या Current बैंक अकाउंट से शेयर नहीं खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको Saving Account से एक Attach होकर एक Demat Account खुलवाना होता है.”
अब आपको समझ में आ गया होगा कि अगर आप शेयर मार्किट से शेयर खरीदना या बेचना चाहते हैं तो आपको Demat Account की जरुरत होती है. चलिए अब आगे जानते हैं कि कैसे आप Upstox से Demat Account खोल सकते हैं.
यहाँ से अपना Demat अकाउंट खोले – Upstox App Download
Upstox पर Demat Account खोलने की पूरी Process हमने आपको Step Wise बताई है तो आप Demat Account को खोलने के लिए नीचे बताई गयी पूरी Process को Follow करें.
#1 Create A New Account (सबसे पहले अपस्टोक्स पर अकाउंट क्रिएट करे)
जब आप Upstox को डाउनलोड कर लेंगे तो इसे Open करें और Create Account वाले option पर क्लिक करें.
#2 – Enter Email ID and Mobile Number (अपना Email और मोबाइल नंबर दर्ज करें)
इसके बाद आपको Email ID और मोबाइल नंबर को भरने के लिए कहा जाएगा. आप Simply Email ID और मोबाइल नंबर को Enter करें और Send OTP वाले Option पर क्लिक करें.
#3 – Sign Up (अपस्टोक्स पर साइन अप करें)
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको Enter करके Sign up कर लेना है.
#4 – Verify Your Email (Email ID का सत्यापन करें)
अब आपको अपने Email को भी Verify करवा लेना है. Email को Verify करवाने के लिए Get OTP पर क्लिक करें और आपके Email ID पर एक OTP आएगा. आप OTP को Enter करके अपना Email ID Verify करवा लीजिये.
#5 – Fill Your Pan Card Detail (पैन कार्ड नंबर दर्ज करें)
Demat Account Open करने के लिए आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरुरत होती है बिना इनके आप Demat Account नहीं खोल सकते हैं.
Email ID Verify करवा लेने के बाद आपके सामने नीचे Image के अनुरूप एक Window ओपन हो जायेगी आपको Continue वाले Option पर क्लिक करना है और अपना पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि भरकर Next पर क्लिक करें.
#6 – Fill Your Personal Details (अपनी पर्सनल जानकारी भरें)
इसके बाद आपके सामने एक नया Form खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी कुछ Personal Detail भरनी है जैसे कि –
- अपना Gender
- Marital Status
- वार्षिक इनकम
- अपना Trading Experience
- अपना Occupation
यह सारी Detail भरकर आप Terms and Condition Accept कर लें और Continue पर क्लिक करें. और नयी Window में आपको Congratulation का Massage आएगा. आपको नीचे “Yes I want to Free Stock” पर क्लिक करना है
#7 – Confirm Your Address (अपने पते की पुष्टि करें)
अब आपको नयी Window में अपना Address दिखाई देगा आपको Yes This Details are Correct पर क्लिक करना है.
#8 – Make your digital signature (अपस्टोक्स में अपना डिजिटल सिग्नेचर करें)
इसके बाद आपको अपना Digital Signature करना है और Continue वाले विकल्प पर क्लिक करना है. और फिर एक नयी Window Open हो जाएगी उसमें भी Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
#9 – Upload Your Selfie (अपनी सेल्फी अपलोड करें)
अब आपके सामने कैमरा Open हो जाएगा, आप अपनी एक Selfie Capture कर लें और Accept करके Continue वाले Option पर क्लिक करें.
#10 – Fill Your Bank Detail (बैंक डिटेल भरें)
अब जो नया पेज Open होगा उसमें आपको अपनी बैंक Detail भरनी होती है जिसमें आपको निम्न जानकारी भरनी होगी.
- अकाउंट होल्डर का नाम
- IFSC कोड
- बैंक अकाउंट नंबर
- और दुबारा बैंक अकाउंट नंबर Enter करना होगा.
- अकाउंट टाइप
यह सारी Detail भरकर Continue पर क्लिक करें.
#11 – Upstox Pay Account Activate Charge (अपस्टोक्स शुल्क का भुगतान करें)
अकाउंट Open करने के लिए आपको One Time 249 रूपये (अपस्टोक्स शुल्क) Pay करने होते हैं. और आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है. अगर आप 249 रूपये में अपना Demat अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो अब आपको Continue वाले Option पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको Total Amount GST के साथ show हो जाएगा. आपको Simply अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Proceed वाले option पर क्लिक करना है.
- Payment करने के लिए आप UPI, Debit Card, Credit Card, Wallet, Net Banking आदि का इस्तेमाल कर सकते हो.
अपस्टोक्स (Upstox) में ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने में कितना समय लगेगा
अपस्टोक्स में Payment करने के बाद आपके Demat अकाउंट को Open होने में कम से कम 3 Working Day का समय लगता है. जब आपके document को Verify करके आपका Account Successfully open हो जाता है तो आपके रजिस्टर Email ID पर Upstox की तरफ से एक Mail आएगा जिसमें आपको User ID और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा. उसके बाद आप Upstox में Login कर सकते हैं.
तो यह थी सारी process Upstox में अकाउंट Open करने के लिए.
अगर आपको Upstox में अकाउंट Open करने में कोई Problem आती है तो Upstox की टीम आपको खुद कॉल करती है और आपकी Problem को Solve करती है.
Upstox में ट्रेडिंग कैसे करें (Upstox kaise use kare in Hindi)
अगर आपने कभी Trading नहीं की है या फिर आपको Intraday Trading के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो भी आप Upstox में आसानी से Trading कर सकते हैं.
Upstox App को USE करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें.
#1 – Upstox में Watchlist कैसे बनायें (Upstox Me Wathlist Kaise Banaye)
Upstox में आपको नीचे एक Option मिल जाता है Watchlist का. इस Option की मदद से आप किसी भी कंपनी के शेयर के लिए एक Watchlist बना सकते हैं और उसके शेयर में होने वाले Up and Down को ट्रैक कर सकते हैं और उचित समय पर उसमें Invest कर सकते हैं. Watchlist में आप एक साथ कई सारे कंपनी को भी जोड़ सकते हैं.
Watchlist बनाने के लिए आप Menu में Create Watchlist वाले Option पर क्लिक करें और Watchlist बनाकर Save कर दें. Watchlist एक बेहतरीन Feature है जो आपको Trading करने में सुविधा प्रदान करवाता है.
किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए आपको Portfolio पर जाना होगा और फिर buy वाले बटन पर क्लिक करके Fund Add करें ताकि आप शेयर खरीद सकें. आप जितने रूपये के शेयर खरीदना चाहते हैं वह Amount दर्ज करें और Payment करके शेयर खरीद लें.
अगर आप किसी कंपनी के शेयर को बेचना चाहते हैं तो Portfolio में Square off option में जाएँ और वहां पर आपको Sell का option मिल जाएगा. यहाँ से आप किसी कंपनी के शेयर को बेच सकते है.
#4 – Upstox से Fund कैसे निकालें (Upstox Me Paise Withdrawal Kaise Kare)
Upstox से Fund Withdrawal करने के लिए आपको Withdraw वाले option में जाना होगा और आप Fund को सीधे आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते हैं. Fund को बैंक अकाउंट में आने में 2 Working Day का समय लगता है. आप जो भी Stocks बेचते हैं तो उसका जितना पैसा होता है उसका 80 प्रतिशत आपको तुरंत मिल जाता है और बाकीं के 20 प्रतिशत 1 दिन बाद मिलता है.
अपस्टॉक ब्रोकरेज शुल्क कैलकुलेटर (Upstox Brokerage Calculator In Hindi)
Upstox ब्रोकरेज शुल्क कैलकुलेट करने के लिए अपस्टोक्स में सुविधा दे रखी है. इंट्राडे और डिलीवरी ट्रेडिंग पर लगने वाले ब्रोकरेज शुल्क की गणना कर लिए आप Upstox की वेबसाइट के इस वेब पेज पर जा सकते है जो की पूर्णत: निशुल्क है.
https://upstox.com/calculator/brokerage-calculator/
Upstox App Refer and Earn in Hindi (₹500-1200 Every Referral)
Upstox App के Refer and Earn की मदद से आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते है. बस upstox एप्प से पैसे कमाने के लिए आपको अपने एक Demat अकाउंट Upstox एप्प की मदद से खोलना होगा. इसके बाद इस एप्प को अपने दोस्तों को Whatsapp , Facebook या अन्य सोशल प्लेटफार्म पर लिंक शेयर कर उनका सक्सेसफुल Upstox अकाउंट खुलवाना होगा. प्रत्येक Refer पर आपको 500 रुपए से लेकर 1200 रुपए मिल जाते है जिससे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है. तो आज ही अपस्टॉक्स रेफर करें और कमाएं.
Upstox से पैसे कैसे कमाए (How to Earn Money From Upstox in Hindi)
यहाँ तक पढने के बाद आप लोग समझ गए होंगे कि Upstox क्या है. अब जानते हैं कि कैसे आप Upstox से पैसे कमा सकते हैं.
Upstox में कुछ बेहतरीन तरीके हैं पैसे कमाने के, जिनकी मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
#1 – Upstox एप्प को Refer करके पैसे कमाए (Upstox Referral Se Paise kamaye)
Upstox APP से पैसे कमाने का पहला और बेस्ट तरीका है Upstox Referral & Earn. आप Referral की मदद से Upstox से हर महीने 10 से 15 हजार रूपये कमा सकते हैं. Upstox का Referral Program बहुत बेहतरीन है. एक Referral के आपको 300 रूपये से लेकर 1000 मिलते हैं और अगर आप महीने में 50 लोगों को भी Refer करें तो 15000 से 30 हजार रूपये बिना कुछ किये घर बैठे कमा सकते हैं.
Upstox को Refer करने के लिए आप My Account पर क्लिक करें और Refer and Earn वाले Option पर क्लिक करने अपनी Referral लिंक प्राप्त करें और सोशल मीडिया के जरिये अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. आपके जिनते भी दोस्त आपके Referral Link के द्वारा Upstox में Sign up करेंगे तो आपकी कमाई होगी.
UpStox पर रेफेरल कमाई को आप तुरंत अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है.
#2 – Trading करके Upstox से पैसे कमाए (Trading Karke Upstox Se Paise Kamaye)
Upstox से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है Trading करना. जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कैसे आप Trading कर सकते हैं और कंपनी के शेयर की लेन – देन कर सकते हैं.
Trading करने के लिए आपको Stock Market का भी अच्छा Knowledge होना चाहिए. क्योकि हमेशा ध्यान रखें कि शेयर बाजार जोखिम के अधीन रहता है.
#3 आईपीओ (IPO) में Apply करके अपस्टोक्स से पैसे कमाए
यदि आप Upstox में किसी आईपीओ में अप्लाई करते है तो आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है. यदि आपके द्वारा अप्लाई किये गये IPO का Allotment हो जीता है तो आप upstox के माध्यम से इससे अच्छा पैसा कमा सकते है.
उदाहरण के लिए जैसे – किसी IPO में अप्लाई करने पर आपको 15 हजार की राशी जमा करनी होती है. यदि यह आईपीओ आपको मिल जाता है तो इसके शेयर प्राइस से आप अनुमानित 1 से 5 हजार से ज्यादा की कमाई आसानी कर सकते है.
#4 upstox में डिजिटल गोल्ड खरीद कर पैसे कमाए
जी हाँ, जैसे Gold को आप मार्किट से खरीदते है वैसे ही आप Digital Gold को अपने मोबाइल से upstox की सहायता से खरीद सकते है. यहाँ आपको Pure 24K जो 99.9% शुद्धता के साथ मिलता है. यह डिजिटल रूप में होता है आप इसे कभी भी खरीद और बेच सकते है और upstox में डिजिटल गोल्ड खरीद पैसे कमा सकते है.
#5 म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करके Upstox से पैसे कमाए
Mutual Fund के बारें में अपने सुना ही होगा यदि नहीं सुना है तो हम बताते की “म्यूच्यूअल फण्ड एक स्टॉक, बॉन्ड और अल्पकालिक निवेश साधनों में निवेश किया गया कई लोगों का सामूहिक निवेश संगठन होता है. यह फंड आमतौर पर एक फंड मैनेजर द्वारा मैनेज किया जाता है. जिसमें कम जोखिम पर आप Fix अमाउंट निवेश कर एक अनुमानित राशी हर महीने या साल कमा सकते है.
upstox आपको बेहतरीन म्यूच्यूअल फंड आपको खरीदने की राय देता है जिससे आपको अच्छा फायदा हो.
तो यह थे Upstox से पैसे कमाने के सबसे बढ़िया तरीके.
यदि आप भी upstox से पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आज ही अपना कम्पलीट Demat Account अपस्टोक्स पर खुलवाए और पैसे कमाए.
इन्हें भी पढ़े
- Groww App क्या है
- Free में पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- पैसे से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- गांव में पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- मुंबई में पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- घर बैठे पैसे कमाने वाला Game
- डॉलर में पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- बिना पैसे लगाये पैसे कैसे कमाए
- (Student) स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए
- जानिए मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प
- Bangalore (बैंगलोर) में पैसे कैसे कमाए
FAQ For Upstox Trading App in Hindi
आप Online Trading और Referral के द्वारा Upstox से पैसे कमा सकते हैं.
Upstox कंपनी के मालिक रवि कुमार और रघु कुमार जी हैं.
रतन टाटा जी ने Upstox में निवेश किया है.
Upstox में Demate अकाउंट 249 रूपये में खुलता है.
Upstox में एक Referral के द्वारा आप कम से कम 300 रूपये कमा सकते हैं.
अपस्टोक्स कस्टमर केयर नंबर (टोल-फ्री) 022 7130 9991 है.
निष्कर्ष: Upstox क्या है इससे पैसे कैसे कमाए हिंदी में
इस लेख को पढने के बाद आप लोग समझ गए होंगे कि Upstox Kya Hai In Hindi और Upstox से पैसे कैसे कमाए. और साथ में ही इस लेख में हमने आपको Upstox में Demat Account बनाने की पूरी Process को बताया है. अगर आप शेयर मार्किट में रूचि रखते हैं तो Upstox आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह What Is Upstox In Hindi लेख जरुर पसंद आया होगा, इस लेख Upstox Se Paise Kaise Kamaye को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और अगर आपके मन में Upstox से सम्बंधित कोई प्रशन हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.
Thanks for this useful Post
nys information sir
Really amazing and helpful information.
thank you so much sir, hamare sabhi questions ke answers yaha mil gaye. ab main bhi upstocks se earning kar sakta hu.
आप लोग upstox का अकाउंट ओपन करने के लिए इस लेख में मेरे लिंक से signup कर सकते है
Apna article update karo kyun ki ab per referal 150/- only upstox deta hai not 600 -1200/- samajh gye
जी जरुर!