UPI FULL FORM IN HINDI: आपको तो पता ही होगा की 2016 में हुई नोट बन्दी के आस पास ही मोदी सरकार ने UPI Transfer यानि Cashless Economy को बढ़ावा दिया है तब से लेकर आज तक आप और हम Online पैसों के लेन देंन के लिए विभिन UPI Platform का उपयोग करते हैं.
UPI किसी भी बैंक में ऑनलाइन पैसे भेजने और पेमेंट को प्राप्त करने का एक आसान व सुरक्षित माध्यम होता है. आप किसी भी ऑनलाइन बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म जैसे Google pay, PhonePe, BHIM आदि में UPI ID बना सकते हैं और ऑनलाइन लेन – देन कर सकते हैं.
UPI, NEFT से काफी फ़ास्ट होता है. UPI का चलन भारत मे नोटबंदी के बाद से ज्यादा हुआ था क्यों की तब लोगो को बैंक से पैसे निकालने मे बहुत ही दिक्कत हुई थी जिससे Online Payment करने का प्रचलन काफी तेजी से शुरू हुआ.
UPI से पहले Online Money Transfer करने के लिए Internet Banking होता था और इसके अलावा Online Shopping, Mobile Recharge के लिए Debit Card और Credit Card का ही उपयोग किया जाता था.
लेकिन इन्टरनेट बैंकिंग मे NEFT के जरिये पैसे भेजने के किय Account Holder Name, Bank Account Number, IFSC Code जैसे कई सारी Details की जरुरत होती थी. परन्तु UPI के माध्यम से पैसे Transfer मे ऐसा नहीं हैं.
आप सिर्फ Mobile Number से ही आप किसी को भी पैसे भेज सकते हैं, इसके साथ ही Mobile Recharge, Electricity Bill, Gift, DTH से लेकर किसी भी तरह की ऑनलाइन कामों में दिए जाने वाले पैसे को आप UPI की सहायता से ट्रान्सफर कर सकते हो.
आज के समय में UPI का इस्तेमाल व्यापक रूप से हो रहा है, इसलिए हमने सोचा क्यों ना आपको UPI के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करवाई जाये. इस ब्लॉग पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा कि UPI क्या है, UPI Full Form in Hindi, UPI ID कैसे बनाते हैं तथा UPI की सेवाएँ क्या है. साथ में हम आपको कुछ UPI सर्विस प्रदाता के नाम भी बताने वाले हैं.
तो अगर आप UPI के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और सबसे पहले जानते हैं UPI क्या है हिंदी में.
यूपीआई क्या है (What is UPI in Hindi)
UPI यानि Unified Payment Interface एक ऑनलाइन Payment सिस्टम है, जिसके द्वारा कई बैंक अकाउंट से केवल मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा पैसों की लेन – देन की जा सकती है. इस पेमेंट सिस्टम में पैसे भेजने वाला केवल आपके मोबाइल नंबर से पैसे आपके बैंक खाते में भेज सकता है, आपको अपने बैंक डिटेल देने की जरुरत नहीं होती है.
आसान शब्दों में कहें तो UPI एक ऐसा ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है जिसके माध्यम से दो बैंक अकाउंट के बीच तुरंत पैसे ट्रान्सफर किये जा सकते हैं, और इस Transaction के लिए किसी भी बैंक अकाउंट के जानकारी की जरुरत नहीं होती है. UPI के द्वारा आप तभी पैसों की लेन – देन कर सकते हैं जब आप किसी प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी UPI ID बनाते हैं.
यूपीआई का फुल फॉर्म (UPI Full Form in Hindi)
UPI का फुल फॉर्म Unified Payments Interface हैं जिसका हिंदी में मतलब एकीकृत भुगतान इंटरफेस है.
यूपीआई की शुरुवात कब हुई
UPI की शुरुवात 11 अप्रैल 2016 को NPCI (National Payment Corporation on India) तथा RBI (Reserve Bank of India) के द्वारा की गयी थी.
UPI को एक पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था. उस समय के गवर्नर डॉ रघुराम राजन जी ने इस प्रोजेक्ट को 21 सदस्य बैंकों के साथ शुरू किया था.
वर्तमान में 250 से भी अधिक बैंक UPI को सपोर्ट करते हैं. उसी समय अनेक सारे UPI आधारित प्लेटफ़ॉर्म जैसे BHIM, Google Pay आदि लांच किये गए.
यूपीआई काम कैसे करता है (How Does UPI Work in Hindi)
जैसा कि आप जानते होंगें किसी भी माध्यम से पैसे भेजने के लिए हमें सामने वाली की सारी बैंक डिटेल लेनी पड़ती है जैसे कि अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड, ब्रांच आदि. लेकिन UPI इसके ठीक विपरीत है. UPI Immediate Payment Service system (IPSS) पर आधारित है.
जब आप UPI के द्वारा पेमेंट करते हैं तो आपको सामने वाली की केवल UPI ID की जरुरत होती है. UPI ID एक यूनिक ID होती है, यानि जितने भी लोग UPI का इस्तेमाल करते हैं उन सभी की UPI ID अलग – अलग होती है. UPI ID ईमेल ID के समान ही दिखाई देती है इसे Virtual Payment Address भी कहते हैं.
जब आप UPI के द्वारा किसी भी व्यक्ति को पैसे भेजते हैं तो आपको केवल UPI ID या मोबाइल नंबर की जरुरत होती है. UPI की खास बात यह है कि इसमें Payment झटपट हो जाती है. आपको Payment प्राप्त करने के लिए थोडा सा भी इन्तजार नहीं करना पड़ता है.
UPI पूरे साल तथा 24 घंटे काम करती है, यह सर्विस किसी खास मौके या छुट्टियों के समय भी चालू रहती हैं. आप ऑनलाइन बैंकिंग के किसी भी App के द्वारा आसानी से UPI ID बना सकते हैं और तुरंत पैसों की लेन – देन का लाभ उठा सकते हैं.
यूपीआई की सेवाएँ (UPI Service in Hindi)
UPI मुख्य रूप से दो प्रकार की सेवाएँ यूजर को प्रदान करवाता है.
- वित्तीय सेवाएँ
- गैर वित्तीय सेवाएँ
चलिए अब इन दोनों सर्विस के बारे में समझते हैं.
UPI की वित्तीय सेवाएँ
UPI वित्तीय सेवाओं के अंतर्गत निम्नलिखित सेवाएँ यूजर को प्रदान करवाती है.
- पैसों को ट्रान्सफर करना.
- पैसों को प्राप्त करना.
- बैंक बैलेंस को Check करना.
- बिलों का भुगतान करना.
- ऑनलाइन रिचार्ज करना.
- किसी अन्य UPI यूजर को पैसों के लिए Request भेजना.
UPI की गैर वित्तीय सेवाएँ
UPI की गैर वित्तीय सेवाओं के अंतर्गत निम्नलिखित सेवाएँ सम्मलित हैं.
- PIN बनाना.
- PIN बदलना.
- OTP जनरेट करना.
- लेन – देन का पूरा विवरण देखना.
- QR कोड जनरेट करना.
- बैंक अकाउंट जोड़ना और हटाना.
- किसी Transaction में होनी वाली रुकावट के लिए पूछताछ करना.
यूपीआई के फायदे (Advantage of UPI in Hindi)
UPI को इस्तेमाल करने के अनेक सारे फायदे हैं. यहाँ नीचे हमने UPI के कुछ फायदों के बारे में आपको बताया है.
- UPI ऑनलाइन पेमेंट का सबसे सुरक्षित और फ़ास्ट माध्यम है.
- UPI से आप कभी भी पेमेंट कर सकते हैं यह सर्विस पूरे साल और 24 घंटे उपलब्ध रहती है.
- आप केवल एक एप्प के द्वारा किसी भी बैंक से पेमेंट कर सकते हैं.
- UPI से पैसे ट्रान्सफर करने पर आपको किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता है.
- पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आपको केवल सामने वाले की UPI ID की जरुरत होती है.
- UPI का उपयोग करना बहुत आसान है, इसका इस्तेमाल करने के लिए किसी टेक्निकल नॉलेज की जरुरत नहीं पड़ती है.
यूपीआई के नुकसान (Disadvantage of UPI in Hindi)
UPI के फायदों के साथ – साथ कुछ नुकसान भी हैं जिन्हें भी आपको जानना आवश्यक है.
- UPI छोटे फंड ट्रान्सफर के लिए बेहतर है, अगर आपको अधिक फंड ट्रान्सफर करना है तो दुसरे बेहतर ऑनलाइन ट्रांसफर तरीके मौजूद हैं.
- अगर आपकी UPI पिन किसी गलत आदमी के हाथ लग जाती है तो वह आपके साथ धोखाधड़ी कर सकता है.
- कभी – कभी सर्वर डाउन होने पर UPI से पैसे ट्रान्सफर करना मुश्किल हो जाता है.
- UPI के जरिये पेमेंट करने के लिए अच्छी इंटरनेट स्पीड का होना जरुरी है.
लेख को यहाँ तह पढने के बाद आप इतना तो समझ गए होंगे कि UPI क्या है और UPI के द्वारा लेन – देन करने के लिए आपको एक UPI ID की जरुरत होती है. इसलिए आपको UPI को अच्छे से समझने के लिए UPI ID को भी समझने की जरूरत है.
UPI ID क्या होता है (What is UPI ID in Hindi)
UPI ID एक ऐसा यूनिक एड्रेस होता है जो UPI पर किसी यूजर की पहचान करता है. यह ID कुछ इस प्रकार होती है 70004*****@payment. यह ID आपके बैंक अकाउंट से लिंक होती है. आप इस ID के द्वारा ही किसी को भी पैसे भेज सकते हैं और पैसे Receive कर सकते हैं.
UPI ID कैसे बनायें (How to Create UPI ID in Hindi)
UPI का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले UPI ID जनरेट करनी होगी. आप बैंकों के एप्लीकेशन के द्वारा या किसी UPI आधारित एप्प को डाउनलोड करके UPI ID बना सकते हैं. किसी भी एप्प में UPI ID बनाने की प्रोसेस समान ही रहती है.
हमने आपको आगे UPI ID बनाने की पूरी प्रोसेस स्टेप वाइज बताई है. इस प्रोसेस में बताये गए स्टेप को फॉलो करके आप BHIM, Google Pay, Phone Pe या Paytm में आसानी से UPI ID बना सकते हैं. यह चारों एप्लीकेशन UPI पेमेंट के लिए सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद मानी जाती है.
- सबसे पहले आप Google Pay, BHIM, PhonePe एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये.
- इसके बाद मोबाइल नंबर के द्वारा इन एप्लीकेशन में Sign in कीजिये.
- यह आपके मोबाइल नंबर से लिंक सभी बैंक अकाउंट आपके सामने दिखा देंगें.
- आप जिस भी बैंक अकाउंट का इस्तेमाल लेन – देन के लिए करते हैं उसे सेलेक्ट कर लीजिये.
- इसके बाद आपको 4 या 6 अंकों का एक PIN जनरेट करना है, इस पिन को संभाल कर रखें किसी भी व्यक्ति को यह पिन ना बतायें. इस पिन का इस्तेमाल आपको हर बार एप्प में Login करने तथा पेमेंट भेजने की प्रोसेस को पूरा करने के लिए करना होता है.
- जब आपको पिन बनकर तैयार हो जाती है तो आप UPI का इस्तेमाल करके पैसों की लेन – देन कर सकते हैं.
UPI के उदाहरण (UPI Example in Hindi)
हमने नीचे आपको 5 प्रमुख UPI आधारित एप्लीकेशन में UPI का उदाहरण देकर UPI ID को समझाने की कोशिस की है.
Application Name | UPI Example |
---|---|
Google Pay | 70004*****@okbankname |
PhonePe | 700045****@Ybl |
BHIM App | 70004*****@UPI |
Paytm | 70004*****@Paytm |
MobiKwik | 70004*****@ikwik |
UPI सर्विस प्रदाता की लिस्ट
भारत में वर्तमान समय में अनेक सारे बैंक और मोबाइल एप्लीकेशन UPI की सर्विस प्रदान करवाते हैं. हमने इस लेख में आपको कुछ UPI सर्विस पप्रदाताओं के नाम बताये हैं.
UPI सर्विस प्रदान करवाने वाले एप्प
UPI सर्विस प्रदान करवाने वाली कुछ प्रमुख एप्प निम्नलिखित हैं –
- Google Pay
- BHIM UPI
- Paytm
- PhonePe
- MobiKwik
UPI सर्विस प्रदान करवाने वाले बैंक
वर्तमान समय में 250 से भी अधिक विभिन्न क्षेत्रों के बैंक UPI सर्विस प्रदान करवाते हैं. यहाँ नीचे हमने आपको कुछ फेमस UPI सर्विस प्रदान करवाने वाले बैंकों के बारे में बताया है.
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
- कोटक महिंद्रा बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI)
- एचडीएफसी (HDFC)
- ऐक्सिस बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- केनरा बैंक
- डीसीबी (DCB)
- फेडरल बैंक
- कर्नाटक बैंक (KBL)
- पंजाब नेशनल बैंक
- साउथ इंडियन बैंक
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
- यूको बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- आईडीबीआई बैंक (IDBI)
- बैंक ऑफ बड़ौदा
आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सभी UPI सर्विस प्रदान करने वाली बैंकों की लिस्ट देख सकते हैं.
https://www.npci.org.in/what-we-do/upi/live-members
UPI से समबन्धित सामान्य प्रश्न
युपीआई का पूरा नाम Unified Payments Interface है जिसे कि हिंदी में एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस कहते हैं.
युपीआई की शुरुवात 11 अप्रैल 2016 को NPCI और RBI के द्वारा की गयी थी.
आप UPI के द्वारा एक transaction में अधिकतम 1 लाख रूपये भेज सकते हैं. इससे अधिक की transaction करने के लिए आपको एक से अधिक बार UPI के द्वारा पैसे भेजने होंगे.
जी हाँ, आप UPI के द्वारा किसी भी दिन और किसी भी समय पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं.
हाल में ही नेपाल भारत के बाहर UPI भुगतान अपनाने वाला पहला देश बन चुका है.
युपीआई कोड 4 या 6 अंकों का होता है. जैसे SBI का UPI पिन 6 अंकों का तथा ICICI बैंक का पिन 4 अंक का होता है.
इन्हें भी पढ़े
- Blockchain क्या है
- कॉइनस्विच कुबेर एप्प क्या है
- CoinDCX एप्प क्या है
- Google से पैसे कैसे कमाए
- ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए
- Bank से पैसे कैसे कमाए
- गांव में पैसे कैसे कमाए
- Paytm से पैसे कैसे कमाए
- Student पैसे कैसे कमाए
- रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए
- WinZo एप्प से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष: युपीआई क्या है हिंदी में
तो दोस्तों इस लेख में हमने आपको UPI क्या है, UPI Full Form in Hindi, UPI ID कैसे बनायें तथा UPI के फायदों और नुकसानों के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. आप भी UPI के द्वारा बिना किसी बैंक डिटेल के ऑनलाइन पैसों की लेन – देन कर सकते हैं. UPI के द्वारा ऑनलाइन transaction करना बहुत ही आसान हो गया है.
इस लेख में इतना ही, आशा करते हैं आपके UPI से जुड़े तमाम सारे डाउट दूर हो गए होंगे, यदि लेख को पढने के बाद भी आपके मन में UPI से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.
Thanks for giving knowledge of UPIID mAKING. Every where a man is respected on account of his quality sajjan Kumar chotia son of God
welcome.
Thanks for giving knowledge of UPIID mAKING The fear of the lord is the beginning of knowledge but fools despise wisdom and instructions all the best regards sajjan kumar chotia son of God