Twitter Se Paise Kaise Kamaye Hindi: आज की इंटरनेट की दुनिया में सोशल मीडिया का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं चाहे वह एक आम नागरिक हो या एक सेलेब्रिटी. सोशल मीडिया के द्वारा आप दुनिया भर के लोगों के साथ आपस में जुड़ सकते हैं और लोकप्रियता हासिल कर सकते हैं.
सोशल मीडिया के अनेक सारे प्लेटफॉर्म आज मौजूद हैं जिनके द्वारा कई सारे क्रिएटर लाखों रूपये हर महीने कमा रहे हैं. जिनमे से अनेक प्लेटफॉर्म के विषय में हमने आपको अपने ब्लॉग के पिछले लेखों में बताया है. आज के इस लेख में हम जानेंगे Twitter से पैसे कैसे कमाए.
इस लेख में हमने आपको 6 ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जिनके द्वारा आप अपने Twitter अकाउंट पर Follower बढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं.
तो चलिए आपका अधिक समय न लेते हुए शुरू करते हैं यह लेख और जानते हैं ट्विटर से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में ट्विटर क्या है इन हिंदी.
ट्विटर क्या है (What is Twitter in Hindi)
Twitter भी फेसबुक, इन्स्टाग्राम एवं Pinterest और कू एप्प आदि की भांति ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप ट्वीट कर सकते हैं, अन्य लोगों के ट्वीट को लाइक, शेयर, कमेंट कर सकते हैं तथा अपने Follower बढाकर Twitter से पैसे कमा सकते हैं. ट्विटर को साल 2006 में Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone और Evan Williams ने मिलकर लांच किया था.
ट्विटर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आपको बड़े – बड़े सेलेब्रिटी, नेताओं, उद्योगोपतियों आदि के प्रोफाइल मिल जाते हैं, आप उन्हें फॉलो कर सकते हैं और उनके द्वारा किये जाने वाले प्रत्येक Tweet पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं. ट्विटर के जरिये आप अपने जीवन के Ideal व्यक्ति से आसानी से जुड़ सकते हैं.
Twitter पर आप एक दिन में 280 शब्दों के 2400 ट्वीट कर सकते हैं. ट्विटर पर पोस्ट को ही ट्वीट कहा जाता है. बहुत सारे लोग ट्विटर की पॉवर को नहीं जानते हैं इसलिए वे ट्विटर पर अपना अकाउंट नहीं बनाते हैं.
लेकिन ट्विटर एक बहुत Powerful सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा आप अपने बिज़नस की उत्पादकता को बढ़ा सकते हैं. Twitter बहुत कम समय में आपके संदेश को दुनिया के लाखों लोगों तक पहुँचाने की क्षमता रखता है.
Twitter से पैसे कमाने के लिए जरूरी बातें
Twitter से पैसे कमाने के लिए आपको नियमित रूप से ट्वीट करना होगा और अपने Follower की संख्या बढानी होगी. जितने अधिक Follower आपके ट्विटर अकाउंट पर होंगे उतनी अधिक कमाई आप कर सकते हैं. ट्विटर पर Follower बढाने के लिए आप निम्न बातों का ध्यान रख सकते हैं.
- ट्विटर अकाउंट को प्रोफेशनल बनायें, प्रोफाइल पिक्चर के साथ कवर इमेज भी लगाए और एक आकर्षक Bio लिखें.
- अपने Interest के अनुसार Niche को सेलेक्ट करें और प्रतिदिन उससे सम्बंधित कुछ न कुछ पोस्ट ट्विटर पर करें.
- प्रतिदिन कम से कम 2 या 3 ट्वीट करें.
- ट्वीट में #tag का इस्तेमाल करें.
- अगर आपके पास एक ब्लॉग या YouTube चैनल है तो वहां अपने ट्विटर अकाउंट को प्रमोट करें. इससे आपके Twitter पर Follower जल्दी बढ़ते हैं.
- अपनी Niche से सम्बंधित फेमस प्रोफाइल को फॉलो करें, साथ में उनके ट्वीट पर Like, Comment भी करें. इससे ट्विटर पर आपकी Reach बढती है.
- अपनी ऑडियंस को पहचाने और उन्हीं के अनुसार ट्वीट करें.
अगर आप इन बिन्दुओं को ध्यान में रखकर अपने Twitter अकाउंट पर काम करते हैं तो 2 से 4 महीने बाद आपके अकाउंट में अच्छे – खासे Follower की संख्या होगी.
ट्विटर से पैसे कैसे कमाए (Twitter Se Paise Kaise Kamaye)
जब आपके Twitter अकाउंट पर अच्छे – खासे Follower हो जायेंगे तो आप नीचे बताये गए तरीकों के द्वारा Twitter से पैसे कमा सकते हैं.
#1 – Sponsor Tweet करके Twitter से पैसे कमाए
किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Sponsor Post है. अनेक सारे सोशल मीडिया Influencer Sponsorship से लाखों रूपये महीने की कमाई करते हैं. अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही आप Twitter में भी Sponsorship के द्वारा लाखों रूपये कमा सकते हैं.
जब आपके Twitter अकाउंट में Follower बढ़ जायेंगे तो अनेक सारी कंपनी और ब्रांड आपसे Sponsorship के लिए Contact करेंगी. Sponsorship में आपको कंपनी के बारे में एक Tweet करना होगा जिसमें आपको फोटो या विडियो डालकर Caption देना होगा और Tag करना होगा.
कंपनियों का Sponsorship करवाने का मुख्य उद्देश्य होता है कि अपने प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ा सके, इसलिए Sponsorship पोस्ट में आपको कंपनी की खूबियों के बारे में लोगों को बताना होता है जिससे लोग प्रोडक्ट को खरीदें. अगर आप एक Niche पर अपना Twitter अकाउंट बनाते हैं तो आप Sponsorship से अच्छी कमाई कर सकते हैं.
#2 – Affiliate Marketing करके Twitter से पैसे कमाए
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सर्च करेंगे तो एफिलिएट मार्केटिंग आपको Top 3 में दिख जायेगी, क्योंकि अनेक सारे कंटेंट क्रिएटर एफिलिएट मार्केटिंग करके लाखों रूपये महीने आसानी से कमा लेते हैं.
Affiliate Marketing करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Niche से Related एफिलिएट प्लेटफॉर्म को Join करना होता है , और प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक लेनी होती है. इसके बाद आप अपने Twitter Account पर उस प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं साथ में प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक भी जरुर Add करें.
जब कोई भी यूजर आपकी लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदता है तो इसका कुछ प्रतिशत कमीशन आपको भी मिलता है. इस प्रकार से आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा Twitter से पैसे कमा सकते हैं.
#3 – Cross Promotion करके Twitter से पैसे कमाए
Cross Promotion का मतलब होता है कि अपने एक सोशल मीडिया अकाउंट से अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे ब्लॉग, YouTube, Instagram आदि में ट्रैफिक भेजना. अगर आपके Twitter अकाउंट में Follower की संख्या अधिक है तो आप अपने ब्लॉग, YouTube चैनल पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमा सकते हैं. Instagram, Pinterest अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर Follower बढाकर पैसे कमा सकते हैं.
Twitter के द्वारा निम्न प्रकार से Cross Promotion के द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं –
- अपने ब्लॉग पोस्ट को Twitter पर शेयर करें, और ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाएं.
- Twitter के द्वारा YouTube चैनल को प्रमोट करें और Subscriber बढायें.
- Instagram पर Follower बढाकर पैसे कमाए
- Facebook पर Fan बढाकर पैसे कमाए
Cross Promotion का आपको यह फायदा भी मिलता है कि आप पैसे कमाने के लिए किसी एक ही सोर्स पर Depend नहीं रहते हैं.
#4 – खुद के प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए
Twitter की अधिकतर ऑडियंस Quality वाली है. अगर आपके पास खुद का कोई प्रोडक्ट है जिसे आप ऑनलाइन बेच सकते हैं तो Twitter आपके लिए एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है. आप अपनी Niche से Related कोई प्रोडक्ट बना सकते है जैसे ऑनलाइन कोर्स या e-book आदि, और उसे Twitter के जरिये बेच सकते हैं.
अगर आप सही Audience को Target करते हैं तो Twitter के द्वारा आपको अच्छा Conversion मिलता है, क्योंकि अधिकतर लोग Twitter को फेसबुक या इन्स्टाग्राम की तरह Time pass के लिए नहीं चलाते हैं.
आप अधिक से अधिक प्रोडक्ट बेचने के लिए डिस्काउंट भी दे सकते हैं. पर आपको एक बात ध्यान में रखनी है कि आपके प्रोडक्ट में दम हो, यदि आपका प्रोडक्ट अच्छा होगा तभी लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे और दुसरे लोगों को भी Recommend करेंगे.
#5 – Link Shortener के द्वारा Twitter से पैसे कमाए
आप Link Shortener के द्वारा भी Twitter अकाउंट से पैसे कमा सकते हैं, हालांकि इस तरीके के द्वारा आप ज्यादा पैसे Twitter से नहीं कमा सकते हैं. Link Shortener ऐसा प्रोग्राम है जिसमें आपको वेबसाइटों के लिंक छोटे करने होते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है.
जब यूजर Short Link पर क्लिक करता है तो Main वेबसाइट पर Redirect होने से पहले उसे एक विज्ञापन दिखाई देता है. आपको यूजर को इसी विज्ञापन दिखाने के पैसे मिलते हैं. Link Shortener के द्वारा आप लाखों रूपये तो नहीं कमा सकते हैं लेकिन अपने महीने के खर्च के लिए रूपये निकाल सकते हैं.
#6 – ट्विटर अकाउंट को बेचकर पैसे कमाए
अगर आपके ट्विटर अकाउंट पर 1 लाख या इससे अधिक Follower हैं तो आप अपने Twitter Account को बेचकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. आज के समय में इन्टरनेट पर अनेक सारी ऐसी वेबसाइट हैं जहाँ पर आप सोशल मीडिया अकाउंट को बेच सकते हैं, इसके लिए आपको थोडा रिसर्च करने की जरुरत होगी. आप ऐसी वेबसाइटों को ढूंढ़कर अपना ट्विटर अकाउंट बेच सकते हैं.
हालांकि ट्विटर अकाउंट को खरीदते समय खरीददारी Follower के अतिरिक्त Niche, Active User, Engagement आदि चीजों को देखते हैं.
ट्विटर से पैसे कैसे कमाए से जुड़ें सवाल जवाब
ट्विटर से पैसे कमाने के लिए एंड्राइड मोबाइल और एक लैपटॉप या कंप्यूटर की आवश्यकता होगी. इन्हीं की मदद से आप आसानी से ट्विटर से पैसे कमा सकते है.
जी हाँ, ट्विटर को आप हिंदी भाषा में आसानी से चला सकते है.
इन्हें भी पढ़े
- WinZo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Galo App से पैसे कैसे कमाए
- Bank से पैसे कैसे कमाए
- गांव में पैसे कैसे कमाए
- Paytm से पैसे कैसे कमाए
- Loco App से पैसे कैसे कमाए
- Moj एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Student पैसे कैसे कमाए
- रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Roposo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- 4Fun App से पैसे कैसे कमाए
- MX टकाटक से पैसे कैसे कमाए
- Josh App से पैसे कैसे कमाए
- PhonePe एप्प से पैसे कैसे कमाए
- EarnKaro App क्या है पैसे कैसे कमाए
- True Balance App से पैसे कैसे कमाए
- क्वोरा क्या है और Quora से पैसे कैसे कमाए
अंतिम शब्द: ट्विटर क्या है पैसे कैसे कमाए हिंदी में
हमें पूरी उम्मीद है कि आप इस लेख में बताये गए तरीकों का इस्तेमाल करके अपने ट्विटर अकाउंट से पैसे कमा सकते हैं. लेकिन सबसे पहले आपको Follower की संख्या को बढ़ाना होगा, बिना Follower के आप Twitter ही क्या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी पैसे नहीं कमा सकते हैं.
आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख ट्विटर क्या है और Twitter से पैसे कैसे कमाए जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ट्विटर से पैसे कमाने में उनकी मदद भी करें.
nice article
Top 10 Tourist Places Of India Which Tourists Especially Like
https://www.skthemarketing.com/2022/07/top-10-tourist-places-of-india-which.html