True Balance एप्प क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे की True Balance App क्या है और True Balance App se Paise Kaise Kamaye.

इन्टरनेट पर बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन हैं जहाँ से आप पैसे कमा सकते हैं पर उनमें से कई एप्लीकेशन ऐसी होती हैं जहाँ पर आप task को तो पूरा करते हैं लेकिन बदले में आपको कुछ भी पैसे नहीं मिलते हैं.

लेकिन True Balance एक ऐसा एप्प है जहाँ पर आप रिचार्ज करने के साथ – साथ पैसे भी कमा सकते हैं वो कैसे आप इस लेख को पढने के बाद समझ जायेंगें.

इसलिए इस लेख को अंत तक पूरा पढ़िए और विस्तार सहित जानिए True Balance App क्या है.

ट्रू बैलेंस एप्प क्या है (True Balance App in Hindi)

True balance एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप रिचार्ज कर सकते हैं, किसी भी प्रकार का बिल Pay कर सकते हैं जैसे की बिजली का बिल, DTH, पानी, गैस, Broadband आदि. साथ में ही आप True balance से लोन ले सकते हैं और Shopping भी कर सकते हैं.

True balance आपको अनेक प्रकार की सुविधा मुहैया कराने के अलावा पैसे कमाने का मौका भी डेटा है, आप इस एप्प का सही तरह से इस्तेमाल करके पैसे भी कमा सकते हैं.

इस एप्प में Recharge, Bill Payment या Shopping करने पर आपको Cashback मिलता है और True balance App को अपने दोस्तों के साथ Refer करके भी आप पैसे कमा सकते हैं.

True Balance App डाउनलोड कैसे करें

ट्रू बैलेंस एप्प को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है जिस प्रकार आप अपने फ़ोन में अन्य एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं उसी प्रकार से ट्रू बैलेंस एप्प को भी डाउनलोड कर सकते हैं.

पहले Google Play Store ओपन कर लीजिये और सर्च बार में True Balance लिखकर सर्च कर लें. आपको पहले नंबर पर ही यह एप्लीकेशन दिख जाएगी.

Google Play Store में इस एप्लीकेशन को 3.8 की रेटिंग प्राप्त है और 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे अब तक डाउनलोड किया है.

ट्रू बैलेंस एप्प में रजिस्टर कैसे करें

ट्रू बैलेंस एप्प में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आप नीचे बताये गए सभी Step को क्रमबद्ध रूप से Follow करके True balance app में रजिस्टर हो सकते हैं –

  • Step 1 – True Balance App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद इसे Open कर लीजिये.
  • Step 2 – इसके बाद True Balance के Terms and Condition और Privacy Policy को accept करके Agree & Continue वाले बटन पर क्लिक कर लें.
  • Step 3 –इसके बाद True Balance आपसे Contact, Location, Photo आदि को Use करने की अनुमति लेगा आप Allow कर दें.
  • Step 4 – इसके बाद बाद आप अपनी भाषा को चुन लें. और नीचे Start वाले बटन पर क्लिक कर लें.
  • Step 5 – इसके बाद आपके सामने Register or Login का option आएगा. आप अपना मोबाइल नंबर डालकर Next वाले विकल्प पर क्लिक कर लीजिये.
  • Step 6 – अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आप उस OTP को डालकर Next वाले option पर क्लिक कर लें.
  • Step 7 – इसके बाद आपको एक Password बनाने के लिए कहा जायेगा, आप 8 से 16 Character का एक पासवर्ड Set करके next वाले विकल्प पर कर लें.

Step 8 – इस सारी Process को क्रमबद्ध Follow करने के बाद आप आसानी से True Balance app में अपना अकाउंट बना सकते हैं.

नोट – अगर आपके पास आपके किसी दोस्त का Refer Code है तो आप True Balance में रजिस्टर करते वक्त Refer Code का इस्तेमाल कर सकते हैं और तुरंत 10 रूपये कमा सकते हैं.

ट्रू बैलेंस से पैसे कैसे कमाए – True Balance App se Paise Kaise Kamaye

True Balance में KYC करना बहुत जरुरी होता है तभी आप यहाँ से पैसे कमा सकते हैं और अन्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इसमें KYC करने के लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता होती है. True Balance में अकाउंट बना लेने के बाद आप KYC करवा लें.

True Balance App से पैसे कैसे कमायें से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप True Balance में कमाए हुए पैसों से केवल Recharge कर सकते हैं. आप इसमें पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं.

True Balance से पैसे कमाने के निम्न तरीके हैं –

#1 – Refer and Earn (रेफ़र करें और कमाए)

True Balance से पैसे कमाने का आसान तरीका है अपने दोस्तों को इस एप्प को Refer करके आप पैसे कमा सकते हैं.

True Balance में आप Refer and Earn वाले option में आ जाइये, थोडा नीचे आने पर आपको एक Refer Code प्रपात होगा. आप इस कोड को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

जब आपका कोई दोस्त True Balance में रजिस्टर करते समय आपके Refer Code का इस्तेमाल करता है तो आपको 10 Point मिलते हैं और साथ में आपके दोस्त को भी 10 Point मिलेंगे. True Balance में 1 Point का मतलब 1 रूपये होता है. इस प्रकार आप एक Refer से 10 रूपये कमा सकते हैं.

आप अधिकतम 1000 दोस्तों को Refer कोड भेज सकते हैं मतलब कि आप 10000 रूपये Refer करके कमा सकते हैं.

#2 – Cashback (अतिरिक्त कैशबैक)

True Balance में पैसे कमाने का दूसरा तरीका है Cashback. आप जब ट्रू बैलेंस के द्वारा अपना या अपने किसी भी दोस्तों का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको हर रिचार्ज पर कुछ Cashback प्रपात होता है यह 30 से 50 रूपये तक हो सकता है.

Cashback के द्वारा भी आप अच्छे पैसे जीतकर अपना रिचार्ज करवा सकते हैं.

इन्हें पढ़े और पैसे कमाए 

True Balance App की विशेषताएँ

True Balance App की निम्न विशेषताएं इस एप्प को खास बनती हैं –

  • True Balance App से आप मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हैं.
  • True Balance App से आप DTH Recharge करवा सकते हैं.
  • बिजली, पानी, गैस, Broadband के बिल का भुगतान True Balance App के द्वारा कर सकते हैं.
  • True Balance App के द्वारा आप ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, Gold खरीद सकते हैं.
  • Shopclues के द्वारा आप True Balance App से खरीददारी कर सकते हैं.
  • True Balance App में आप खरीददारी करके बिना क्रेडिट कार्ड के EMI में भुगतान कर सकते हैं.
  • आप True Balance App से Personal Loan ले सकते हैं. इसमें loan तेजी से Approved होता है.
  • अपने परिवार, दोस्तों पड़ोसियों या रिश्तेदारों के लिए बीमा खरीद सकते हैं. 
  • आप True Balance App से क्रेडिट स्कोर check कर सकते हैं.
  • True Balance App में आपको Recharge, Bill payment और Shopping में Cashback मिलता है.
  • True Balance App में आप अपने दोस्तों को Invite करके पैसे कमा सकते हैं.

FAQ For True Balance App in Hindi

ट्रू बैलेंस किस देश की एप्प है?

ट्रू बैलेंस एक भारतीय एप्लीकेशन है.

ट्रू बैलेंस क्या होता है?

ट्रू बैलेंस एक मोबाइल एप्लीकेशन जिसकी मदद से आप Mobile, DTH रिचार्ज कर सकते हैं, गैस, बिजली, पानी का बिल भर सकते हैं, लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और खरीददारी भी कर सकते हैं.

ट्रू बैलेंस से पैसे कैसे कमायें?

ट्रू बैलेंस एप्प को आप अपने दोस्तों के साथ Refer करके और Cashback जीतकर पैसे कमा सकते हैं.

ट्रू बैलेंस रेफ़रल कोड क्या होता है?

जब आप ट्रू बैलेंस में अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको एक Unique Code मिलता है जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर कर सकते हैं और अगर आपका कोई दोस्त उस कोड का इस्तेमाल करके ट्रू बैलेंस में रजिस्टर होता है तो उसके आपको पैसे मिलते हैं. इसी Code को रेफ़रल कोड कहते हैं.

हमने सीखा – ट्रू बैलेंस एप्प क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको True Balance क्या है और True Balance App se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी विस्तार से दी है जो आपके लिए जरुर उपयोगी साबित हुई होगी.

दोस्तों True Balance एक बहुत ही अच्छी एप्प है, अगर आपको ल़ोन की जरूरत है या कुछ भी रिचार्ज करवाना है तो आप True Balance का इस्तेमाल कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा यह लेख जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनकी भी True Balance App से पैसे कमाने में मदद करें.

3 thoughts on “True Balance एप्प क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top