ट्रेडिंग क्या है इन हिंदी: शेयर मार्केट में Trading करना और Trading से पैसे कमाना आज के समय में एक सामान्य बात हो गयी है. मोबाइल में अनेक प्रकार के Trading App हैं जिससे यूजर आसानी से Trading कर सकते हैं और पैसे कमा सकते है.
लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर Trading se Paise Kaise Kamaye. बहुत सारे लोग Trading करते तो हैं लेकिन उन्हें वास्तव में पता नहीं होता है कि Trading क्या है.
Trading के विषय में आपके सारे Confusion को दूर करने के लिए हमने यह लेख आपके लिए लिखा है. इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि ट्रेडिंग किसे कहते हैं. ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है, ट्रेडिंग कैसे की जाती है और ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमायें जाते हैं. तथा कुछ Best Trading App के बारे में भी आपको इस लेख में जानने को मिलेगा.
अगर आप Trading के बारे में सही जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें, हमें पूरी उम्मीद हैं कि इस लेख को अंत तक पढने के बाद आपको Trading का ज्ञान हो जायेगा. तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं ट्रेडिंग क्या होता है.
ट्रेडिंग क्या है (What is Trading in Hindi)
Trading का सीधा और आसान मतलब होता है व्यापार. जब आप किसी भी शेयर या स्टॉक को कम समय के लिए कम दाम में खरीदते हैं और जब उस शेयर या स्टॉक के दाम बढ़ जाते हैं तो उसे बेच कर मुनाफ़ा कमाते हैं तो इसे ही Trading कहते हैं. यह कुछ घंटो या मिनटों का खरीद व्यापार होता है.
आप लोगों ने शेयर बाजार का नाम तो जरुर सुना होगा जहाँ लोग दुसरे कंपनी के शेयर खरीदते और बेचते हैं. कम समय में शेयर या स्टॉक को खरीदने और बेचने की प्रक्रिया को ही Trading कहा जाता है.
Trading Meaning in Hindi
Trading का हिंदी में मतलब होता है व्यापार. Trading में हम दूसरी कंपनी के शेयर खरीदते और बेचते हैं तो यह भी एक प्रकार का व्यापार ही है.
ऑनलाइन ट्रेडिंग क्या है (Online Trading Kya Hai)
किसी भी शेयर को खरीदने और बेचने में डिजिटल या वेर्चुअल रूप का उपयोग होता है. उसे ही ऑनलाइन ट्रेडिंग कहते है. Online Trading करने के लिए आज बहुत से Best Trading Application, वित्तीय संस्था और स्टॉक ब्रोकर्स की सहायता ले सकते है.
मोबाइल से ट्रेडिंग कैसे करें (Mobile Se Tarding Kaise Kare)
इंटरनेट के इस युग में मोबाइल से ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान और सरल है. बस आपको Upstox App या Groww App जैसे किसी भी ट्रेडिंग एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टाल करना है. यहाँ आपको Demat Account खुलवाने के लिए अपनी Digital KYC पूरी करनी होगी. 24 घंटे में आपका Demat Account इन डिस्काउंट व्रोकेर्स पर खुल जायेगा.
बस अब आप अपने मोबाइल फ़ोन से ट्रेडिंग के समय अनुसार ऑनलाइन मोबाइल से ट्रेडिंग कर सकते है और ट्रेडिंग से पैसे भी कमा सकते है.
लोग ट्रेडिंग क्यों करते हैं (Trading Kyu Karte Hai)
लोग कम समय में अधिक मुनाफा कमाने के लिए Trading करते हैं. कुछ Trader दिन के Trader भी होते हैं. मतलब कि वे दिन में कई बारे शेयर खरीदते और बेचते हैं. यह सब प्रकिया शेयर मार्केट के चालू समय पर ही होता है. न की अन्य किसी भी समय.
ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है (Types of Trading in Hindi)
लोग कई प्रकार से शेयर खरीदते और बेचते हैं, जिसके कारण Trading भी कई प्रकार की होती है. जिनमें से कुछ मुख्य प्रकार के ट्रेडिंग के बारे में हमने आपको इस लेख में बताया है –
#1 – Intraday Trading (इंट्राडे ट्रेडिंग)
Intraday Trading एक दिन के लिए ही की जाती है. अर्थात जिस दिन आप Stock या शेयर खरीदते हैं तो उसी दिन मार्किट बंद होने तक उसे बेच भी देना पड़ता है.
Intraday Trading 9:15 से लेकर 3:30 तक होती है. आप सुबह के 9:15 तक किसी कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं और शाम को 3:30 तक आपको उन शेयर को बेचना होता है. या आपका शेयर 3.30 बजे अपने आप बिक जाता है.
#2 – Scalping Trading (स्काल्पिंग ट्रेडिंग)
Scalping Trading भी एक दिन के लिए की जाती है, मतलब कि मार्किट के बंद होने तक आपको अपने ख़रीदे शेयर बेचने होते हैं. लेकिन Scalping Trading में शेयर बेचने के लिए आपके पास पुरे दिन का समय नहीं होता है आपको शेयर बेचने के लिए कुछ ही मिनट या घंटे का समय मिलता है.
जैसे आपने किसी कंपनी के शेयर ख़रीदे और उसे बेचने के लिए आपके पास 15 मिनट का समय है, तो आपको 15 मिनट के अन्दर ही निर्णय लेना पड़ता है कि शेयर बेचना है या नहीं. Scalping Trading में लेन देन बहुत अधिक होती है, इसकी मदद से आप बहुत ही कम समय में मुनाफा कमा सकते हैं.
#3 – Swing Trading (स्विंग ट्रेडिंग)
Swing Trading में आपके पास शेयर को बेचने के लिए 1 हफ्ते से लेकर 15 दिन का समय होता है. माना आप आज शेयर खरीदते हैं तो उसे आप 1 हफ्ते से लेकर 15 दिनों के अंदर कभी भी बेच सकते हैं जब उस शेयर के दाम सबसे अच्छे हों.
#4 – Short Term Trading (शोर्ट टर्म ट्रेडिंग)
जब ट्रेडर कुछ महीनों के लिए शेयर खरीदते हैं तो इसे Short Term Trading कहते हैं. Short Term Trading में ट्रेडर कुछ महीनों तक शेयर को Hold करके रखते हैं और फिर दाम बढ़ जाने पर शेयर बेच कर मुनाफा कमाते है.
#5 – Long Term Trading (लोंग टर्म ट्रेडिंग)
जब आप एक साल या इससे अधिक समय के लिए ट्रेडिंग करते हैं तो इसे Long Term Trading कहते हैं. Long Term Trading में ट्रेडर लम्बे समय के लिए शेयर को Hold करके रखता है और जब शेयर का दाम बढ़ जाता है तो उसे बेचकर मुनाफा कमाता है.
अब आप लोग समझ गए होंगे कि Trading क्या है. अब जानते हैं कि आप कैसे Trading कर सकते हैं.
Trading से पैसे कैसे कमाए (Trading Se Paise Kaise Kamaye)
अगर आपको शेयर बाजार के बारे में थोडा बहुत जानकारी है तो आपको यह भी पता होगा कि शेयर बाजार से लोग रातों रात करोड़पति भी बन जाते हैं और कई लोग अपनी सम्पति को गंवा भी बैठते हैं.
Trading से पैसे कमाने का जरिया यही है कि आप कम दाम में किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं और जब उस शेयर के दाम बढ़ जाते हैं तो उसे बेच कर आप मुनाफा कमाते हैं.
अगर आपके द्वारा ख़रीदे गए शेयर के Price बहुत अधिक बढ़ जाते हैं तो आप ज्यादा मुनाफा Trading से कमा सकते हैं. Trading से पैसे कमाने के लिए आपको शेयर बाजार के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए या फिर आप शुरुवात में किसी ट्रेडर की मदद लेकर पैसे कमा सकते हैं.
शेयर बाजार में जरुरी नहीं कि हर बार आपको मुनाफा ही हो, सही जानकारी न होने के कारण आप अपने पैसे भी गवां सकते हैं. इसलिए शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने से पहले शेयर बाजार में बारे में भी जानकारी प्राप्त कर लें.
शेयर बाजार में बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए आप YouTube विडियो देख सकते हैं, Blog पढ़ सकते हैं, या किसी ट्रेडर से शेयर बाजार के बारे में सीख सकते हैं.
ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए सही स्टॉक कैसे चुनें
सही स्टॉक चुनने के लिए आप निम्न बातों का ध्यान रख सकते हैं –
- शेयर को खरीदने से पहले बाजार का ग्राफ जरुर देख लें.
- Market Rate के विपरीत ट्रेडिंग ना करें.
- अपने डर और लालच को पीछे छोड़ कर ट्रेडिंग करें.
- Fake Stock की तरफ ध्यान न दें.
- शेयर खरीदने से पहले अच्छे से Research जरुर कर लें. जब एक बार आपको भरोसा हो जाएगा तो शेयर खरीदने में आपको आसानी होगी.
- शेयर खरीदने से पहले यह निर्णय कर लें कि कौन से शेयर आपको खरीदने हैं और Target कितना रखना है.
- किसी भी कंपनी के शेयर खरीदनें से पहले यह पता कर लेवें की कंपनी कितनी स्ट्रोंग है.
- किसी कंपनी की मार्केट या न्यूज़ में उस कंपनी के विपरीत ख़बर हो तो उस स्टॉक पर ट्रेडिंग न करें.
Trading करने के लिए आपके पास Demat Account होना जरुरी है, बिना Demat अकाउंट के आप Trading नहीं कर सकते हैं. Demat अकाउंट खुलवाने के बाद आपको इसमें एक Trading Account भी Open करवाना पड़ता है. इसके बाद आप Trading कर सकते हैं.
अगर आपको शेयर बाजार की अच्छी जानकारी है तो आप खुद ही Trading कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको शेयर बाजार के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है तो आप किसी ट्रेडर की मदद लेकर भी Trading कर सकते हैं.
Demat Account क्या होता है (What Is Demat Account In Hindi)
जिस प्रकार से बैंक में पैसों की लेन – देन करने के लिए हमारे पास बैंक खाता होता है उसे प्रकार से शेयर की लेन – देन करने के लिए आपको Demat Account की जरुरत पड़ती है. अगर आपके पास Demat Account नहीं होगा तो आप Trading नहीं कर सकते हैं.
Demat Account कैसे खुलवाएं (Demat Account Kaise Open Kare)
आज के समय में Demat Account खुलवाना बहुत ही आसान है. आप Trading Application की मदद से आसानी से Demat Account खुलवा सकते हो और Trading करना शुरू कर सकते हैं.
लगभग सभी एप्लीकेशन में Demat Account को खुलवाने की Process Same ही होती है जिसमें आपको अपनी Personal Information भरनी होती है, KYC Complete करनी होती है और Activation Fees Pay करने के बाद आपका Demat Account खुल जाता है.
आप निम्न एप्लीकेशन की मदद से Demat Account Open करवा सकते हैं.
शीर्ष ट्रेडिंग ऐप का नाम | ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड लिंक |
---|---|
Upstox App (अपस्टॉक्स ट्रेडिंग एप्प) | Upstox App Download |
Groww App (ग्रो इन्वेस्टमेंट एप्प) | Groww App Download |
Angel One By Angel Broking (एंजेल ब्रोकिंग) | Angel Broking App Download |
यहाँ Groww App में आप फ्री में अपना Demat अकाउंट खोल सकते है. यदि इस एप्प को आप हमारे दिए गये लिंक से डाउनलोड कर कम्पलीट अकाउंट खोलते है तो आपको 100 रुपए फ्री बोनस के रूप में मिल जाते है. जिससे आप अपने पहली ट्रेडिंग आसानी से कर सकते है.
इन्हें भी पढ़े
- पैसे से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- गांव में पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- मुंबई में पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- घर बैठे पैसे कमाने वाला Game
- डॉलर में पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- बिना पैसे लगाये पैसे कैसे कमाए
- (Student) स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए
- जानिए मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प
- Bangalore (बैंगलोर) में पैसे कैसे कमाए
- Jaipur में पैसे कैसे कमाए हिंदी में
FAQ For Trading in Hindi
शेयर बाजार में शेयर या स्टॉक के बेचने और खरीदने को ही ट्रेडिंग कहते हैं.
ट्रेडिंग का हिंदी में मतलब व्यापार होता है.
मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान और सरल है. अगर आप ट्रेडिंग करना चाहते हैं Upstox App, Groww, Zerodha आदि एप्लीकेशन की मदद से ट्रेडिंग कर सकते हैं.
मोबाइल में उपलब्ध ऐसी App जिनके द्वारा आप शेयर बाजार में Invest कर सकते हैं उसे Trading App कहते हैं.
हमने सीखा: ट्रेडिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
इस लेख को पढने के बाद आप लोग समझ गए होंगे कि Trading क्या है और Trading Se Paise Kaise Kamaye. अगर आपको शेयर बाजार का अच्छा नॉलेज है तो आप करोड़ों रूपये भी Trading के जरिये कमा सकते हैं.
आप Trading सीख सकते हैं और शुरुवात में थोडा पैसा Invest करके ट्रेडिंग कर सकते हैं. जब आपको अच्छे तरीके से पता चल जायेगी कि Trading कैसे करते हैं तो आप अधिक Investment करके Trading से पैसे कमा सकते हैं.
इस लेख में इतना ही उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिससे उन्हें भी ट्रेडिंग के बारे में सही जानकारी मिल सके.
Thank you 👍
Aapne bahut hi saral. Bhasha me explain kiye sir dil se dhanyavaad.. 🥰