Telegram क्या है – Whatsapp VS Telegram हिंदी में

WhatsApp की नयी Policy आने से बहुत सारे User WhatsApp को छोड़कर किसी दुसरे Massaging Platform की तरफ जा रहे हैं जो उनके Privacy को Secure रखें.

वैसे तो मार्किट में बहुत सारे Massaging App हैं लेकिन WhatsApp के बाद लोग सबसे ज्यादा  Signal और Telegram को अधिक पसंद कर रहे हैं.

 आज के इस लेख में हम आपको टेलीग्राम क्या है और WhatsApp vs Telegram in Hindi के बारे में बताने वाले हैं. इस दोनों App की तुलना से आप लेख के अंत तक समझ जायेंगे कि WhatsApp vs Telegram में ज्यादा बेहतर कौन है और आपको किस Massaging App का प्रयोग करना चाहिए. तो आइये शुरू करते हैं बिना देरी के इस लेख को.

टेलीग्राम क्या है – Telegram App Kya Hai 

आसान शब्दों में कहें तो Telegram एक Massaging App है जिसके माध्यम से हम Text, Audio, Video, Image और Files को Send और Receive कर सकते हैं. यह App Android, iOS, Window, Linux आदि सभी Platform पर Available हो जाती है.

टेलीग्राम एक High Secure और बहुत fast Cloud Base Massaging App है जिसका Interface बहुत ही Simple है. आप बहुत ही आसान तरीके से इस App का प्रयोग कर सकते हैं. इस App को 13 भाषाओ में Operate किया जा सकता है. यह एक German Company है. 

Telegram का इतिहास – Telegram History In Hindi

Telegram को दो Russian भाइयों Pavel Durov और Nikolai Durov ने साल 2006 में बनाया था, और इसे साल 2013 में launch कर दिया गया था.

सबसे पहले इस App को Android के लिए Launch किया गया और फिर कुछ Time बाद iOS के लिए भी launch कर दिया गया. 

आज Telegram के 500 मिलियन से भी ज्यादा Installation है और यह App पूरी दुनिया में Famous है. भारत में भी Telegram बहुत अधिक लोकप्रिय है. Telegram को Web, Mobile और Desktop तीनों प्रकार के Device में चला सकते हैं. 

Telegram in hindi wikipedia

विकिपीडिया के अनुसार “telegram शब्द की उत्त्पति टेलेग्राफ़ से हुई है. “टेलिग्राफ अर्थ होता है – दूर से लिखना. आजकल के युग में विद्युतद्वारा संदेश भेजने को तार प्रणाली तथा इंटरनेट के माध्यम से  समाचार (Message) भेजने को तार यानि telegram करना या भेजना कहते है.”

टेलीग्राम की विशेषताएं (Telegram Feature) 

Telegram के कुछ बहुत ही Best Feature हैं जो इस App को बहुत खास बनाते हैं.

1 – Telegram App पर High Security मिलती है. 

Telegram की Security अन्य Massaging App की तुलना में बहुत ही High है. इसमें आपको Voice Call की सुविधा मिलती है. जिसके लिए 3 Layer End to end encryption security भी मिलती है. 

2 – टेलीग्राम एप्प में Multiple Account बना सकते हैं. 

यहाँ पर आपको एक से अधिक Account ID बनाने का Option मिल जाता है. आप एक साथ Multiple Telegram ID बनाकर Access कर सकते हैं. 

3 – टेलीग्राम Cloud Base है. 

Telegram एक Cloud Base Massaging App है. Cloud का मतलब होता है कि यह आपके Data को आपके Device Storage में ना लेकर खुद के Server में Storage करना. 

जब आप Telegram का प्रयोग करोगे तो आपका सारा Data Telegram के Server में Storage होगा. 

4 – Telegram Group 

Telegram में आप एक Group में 2 लाख लोगों को जोड़ सकते हैं. और Telegram Group में Unlimited लोगों को जोड़ सकते हैं.

5 – Location Sharing 

टेलीग्राम एप्प आपको Location Sharing आप्शन देता है इसमें आप अपनी Live Location दोस्तों के साथ share कर सकते हैं. 

Telegram Install कैसे करें 

Telegram को आप Android, iOS और Desktop में बहुत ही आसानी से Install कर सकते हैं.

  • Android में Play Store से इसे Install कर सकते हैं.
  • iOS में App  store से आप Telegram को Install कर सकते हैं.
  • Desktop में आप Telegram की Official Website में जाकर इसे Window और Linux के लिए Install कर सकते हैं. 

Telegram में Account कैसे बनायें 

Telegram पर Account बनाने के लिए कुछ Step आपको Follow करने होंगे. जो हमने नीचे बताये हैं.

  • सबसे पहले Google Play Store से Telegram को Download कर लें, और फिर इसे Install कर लें. 
  • Installation पूरी हो जाने के बाद Telegram को Open कर लें. 
  • अब आप अपनी Country Select कर ले, और अपने मोबाइल नंबर fill करने 
  • मोबाइल नंबर fill करने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा, आप उस OTP को fill करें.
  • अब आप अपना नाम Fill करें और DONE के Button पर Click करें.
  • यह सारी Process Step wise करने के बाद आपकी Telegram ID Create हो चुकी है. और आप Telegram का इस्तेमाल कर सकते हैं.

वैसे हमने पिछले एक लेख में आपको बताया भी था कि Signal App क्या है.

WhatsApp vs Telegram in Hindi 

अब WhatsApp और Telegram की तुलना करते हैं. Telegram में आपको कुछ ऐसे बेहतरीन Feature मिलेंगे जो जिनको WhatsApp भी टक्कर नहीं दे पायेगा.

1 – Group 

Telegram App में जब भी आप नया ग्रुप बनाते है  तो उस Group में आप 2 लाख लोगों को जोड़ सकते हैं .

WhatsApp Group में केवल 256 लोगों को जोड़ सकते हैं. 

2 – Edit Massage 

जब भी आप किसी को मेसेज भेजते है तो गलती से गलत शब्दों का मेसेज भेज देते है इसलिए Telegram पर जब हम कोई Msg भेजते हैं तो उसे Edit कर सकते हैं.

पर अगर WhatsApp पर कोई Msg भेज देते हैं तो उसे Edit नहीं कर सकते हैं. 

Telegram द्वारा Provide कराया जाने वाला यह सबसे Best Feature है.

3 – Data Storage 

चूँकि Telegram Cloud Based इसलिए यह सभी Data को अपने Server में Store करता है.

जबकि WhatsApp किसी भी प्रकार के Data को अपने Server में Store नहीं करता है. यह User को Data – backup देने के लिए  दुसरे Platform के Cloud का प्रयोग करता है.

4 – File Size 

Telegram में 1.5 GB तक की File को Send और receive कर सकते हैं.

जबकि WhatsApp में इस प्रकार का कोई भी Feature नहीं हैं. इसमें आप 16MB की File Transfer कर सकते हैं .

FAQ For WhatsApp vs Telegram in Hindi 

टेलीग्राम एप्प क्या है?

टेलीग्राम एक Messaging एप्प है जिसके द्वारा हम टेक्स, ऑडियो, वीडियो, फोटोज और फाइल्स को फ्री में अपने दोस्तों को send और रिसीव कर सकते है.

टेलीग्राम किस देश की कंपनी है?

टेलीग्राम अप्प जर्मन देश की कंपनी है.

टेलीग्राम कब लांच हुआ था?

टेलीग्राम अप्प अक्तूबर 2013 में लांच हुआ था.

Telegram को किसने बनाया?

टेलीग्राम को दो Russian भाई Pavel Durov और Nikolai Durov ने बनाया.

टेलीग्राम में कितने GB की फाइल को ट्रान्सफर किया जा सकता है?

टेलीग्राम एप्प में 1.5 Gb की फाइल को आसानी से भेजा जा सकता है.

टेलीग्राम App इंडियन है क्या?

जी नही, टेलीग्राम app इंडिया की नहीं बल्कि जर्मनी देश की है.

क्या टेलीग्राम Safe है?

टेलीग्राम Private मेसेज करने पर बिल्कुल Safe है परन्तु चैनल और ग्रुप में नही.

निष्कर्ष – टेलीग्राम क्या है हिंदी में

इस लेख में हमने आपको WhatsApp vs Telegram in Hindi की तुलना करके बताया और साथ ही Telegram क्या है और इसके Features के बारे में बताया.

इस लेख को पढ़ कर आप आसानी से समझ गए होंगें कि आपके लिए कौन सा Massaging Platform बेहतर है. और अगर आप Whatsapp का Alternative खोज रहे हैं तो Telegram के Feature देख कर आप इसे इस्तेमाल जरुर करें.

उम्मीद करते हैं आपको हमेशा की तरह हमारा यह लेख पसंद आया होगा. इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी Telegram को प्रयोग करने से पहले इसके बारे में जान सकें. 

3 thoughts on “Telegram क्या है – Whatsapp VS Telegram हिंदी में”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top