TaskBucks App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए हिंदी में

TaskBucks Se Paise Kaise Kamaye- आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि TaskBucks क्या है, TaskBucks को कैसे डाउनलोड करें, TaskBucks App पर अकाउंट कैसे बनाएं, TaskBucks App पर पैसे कैसे कमाए, TaskBucks App से कमाए पैसे कैसे इस्तेमाल करें, TaskBucks App कांटैक्ट डिटेल्स यह सारी जानकारी आपको इस लेख के जरिये मिलने वाली है

तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें. तो चलिए शुरू करते है TaskBucks एप्प क्या है इन हिंदी.

TaskBucks App Review in Hindi 

मुख्य बिंदु  विवरण 
 एप्लीकेशन का नाम TaskBucks: Earn wallet cash and recharge
कैटेगरी Mobile Recharge and Earn Money App 
 प्ले स्टोर रेटिंग  4.0star/5 Star 
 कुल डाउनलोड  1 करोड़ से अधिक
 प्ले स्टोर लॉन्च डेट   20 अगस्त 2014
 एप्लिकेशन साइज 15 MB
TaskBucks App Review in Hindi 

TaskBucks App क्या है (TaskBucks App In Hindi)

टास्कबक्स (TaskBucks App) एक ऑनलाइन मोबाइल Earning एप्लिकेशन (पैसा कमाने वाला एप्प) हैं, यहाँ पर आप अपने मोबाइल से Paytm Cash कमा सकते हैं. TaskBucks App पर आप अन्य एप्लीकेशन को डाउनलोड करके, रेफ़र करके, गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं और कमाए पैसों को सीधे अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं.  

TaskBucks App को 20 अगस्त 2014 को लॉन्च किया गया, आज के समय में TaskBucks App के उपयोगकर्ता की संख्या 1 करोड़ से अधिक है और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.0 स्टार की है, जिसे 9 लाख से अधिक लोगों ने रेटिंग दी है. 

TaskBucks App को डाउनलोड कैसे करें

यदि आप भी TaskBucks App के द्वारा घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप TaskBucks App को डाउनलोड कर सकते हैं. 

TaskBucks App को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर TaskBucks App सर्च करना होता है. अब आप TaskBucks App को इंस्टॉल कर सकते हैं. 

TaskBucks App पर अकाउंट कैसे बनाये

TaskBucks App पर पैसे कमाने के लिए आपको अकाउंट बनाना होता है जिसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे-

Step 1- सबसे पहले TaskBucks App को ओपन कर लें, अब आपको यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नम्बर, अपना नाम और Email ID भर कर Next के बटन पर क्लिक कर लेना है. 

TaskBucks App signup with mobile number

Step 2- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा. आप OTP को enter करें. यदि वह नम्बर आपके मोबाइल में है तो यह ऑटो वेरिफाई हो जायेगा. 

Step 3- OTP वेरिफाई होने के बाद आप TaskBucks App की होम स्क्रीन पर पहुँच जाओगे. 

Step 4 – अब आपका TaskBucks App पर अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा, अब आप TaskBucks App पर मोबाइल रिचार्ज के लिए पैसे कमा सकते हैं. 

TaskBucks App से पैसे कैसे कमाए

TaskBucks App पर आप निम्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं-

#1 – अन्य App को डाउनलोड कर TaskBucks App से पैसे कमाए

TaskBucks App पर आप किसी अन्य एप्लीकेशन को इनस्टॉल करके पैसे कमा सकते हैं. TaskBucks App पर किस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके कितने रुपये मिलेंगे यह सारी डिटेल्स भी लिखी होती है. नीचे इमेज देखें.

अन्य App को डाउनलोड कर TaskBucks से पैसे कमाए

#2 – Refer and Earn करके TaskBucks App से पैसे कमाए

यदि आप TaskBucks App को अपने किसी दोस्त के साथ साझा करते हो, और आपका दोस्त TaskBucks App से कम से कम 1 एप्लिकेशन को इंस्टॉल करता है तो आप यहाँ पर 25 रुपये तक कमा सकते हैं. Refer and Earn प्रोग्राम के द्वारा आप TaskBucks App से अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

#3 – गेम खेलकर TaskBucks App से पैसे कमाए

TaskBucks App पर आप गेम खेल कर भी पैसे कमा सकते हैं TaskBucks App पर बहुत सारे गेम मौजूद हैं, जन्हें खेल कर आप मनोरंजन के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं. 

#4 – Daily Contest में भाग लेकर TaskBucks App से पैसे कमाए

TaskBucks App पर आप daily contest में हिस्सा ले कर भी पैसे कमा सकते हैं. Daily Contest में आप क्विज खेलकर TaskBucks App से पैसे कमा सकते हैं. आप अपने पसंदीदा विषय पर क्विज खेल सकते हैं. ज्ञान बढाने के साथ पैसे कमाना एक अच्छा विकल्प है.

TaskBucks App से कमाये पैसे कैसे इस्तेमाल करें

 TaskBucks App पर आप अपने कमाए हुए पैसो को निम्न प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं-

Paytm Wallet- TaskBucks App पर आपकी Email Id वेरिफाई होने के बाद आप TaskBucks App पर अपने कमाए हुए पैसों को सीधे अपने Paytm wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं. 

Mobile Recharge- TaskBucks App पर आप अपने कमाए हुए पैसों से किसी भी प्री पेड नम्बर पर रिचार्ज कर सकते हो हैं. 

Bill Payment- TaskBucks App पर आप किसी भी पोस्ट पेड बिल की पैमेंट कर सकते हो. 

TaskBucks App contact details

यदि आपको TaskBucks App पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है या TaskBucks App से संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप TaskBucks App की Email Id- [email protected] पर Mail भेज सकते हैं. 

TaskBucks App से सम्बंधित सामान्य सवाल

क्या TaskBucks App पर कमाए पैसों को अपने Paytm wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं?

जी हाँ, TaskBucks App पर आपके Email वेरिफिकेशन के बाद आप कमाए हुए पैसों को सीधे अपने Paytm wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं.

TaskBucks App पर मोबाइल रिचार्ज करने के कितने समय बाद रिचार्ज हमारे नम्बर पर आ जाता है?

TaskBucks App पर मोबाइल रिचार्ज करने के 5 मिनट के अंदर आपके मोबाइल नम्बर पर रिचार्ज आ जाता है.

TaskBucks App पर coin की कितनी वैल्यू होती है?

TaskBucks App पर आपके 1000 coin की वैल्यू 2 रुपये होती है.

TaskBucks App से संपर्क कैसे करें?

यदि आप TaskBucks App से संपर्क करना चाहते हैं तो [email protected] पर मेल कर सकते हैं.

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष: TaskBucks App से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

आशा करते हैं कि TaskBucks App के बारे में यह लेख पूरा पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि TaskBucks App से पैसे कैसे कमाए, और कमाए हुए पैसों को आप कि तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. यदि आप भी TaskBucks App से मोबाइल रिचार्ज के लिए पैसे कमाना चाहते हैं तो आप भी TaskBucks App को इंस्टॉल कर सकते हैं. 

दोस्तों यदि आपको TaskBucks App के बारे में यह लेख पसन्द आया तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूलें. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top