Swiggy क्या है पैसे कैसे कमाए | Swiggy Delivery Boy Job Apply In Hindi

इंटरनेट पर Swiggy भारत की एक सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन Food Delivery कंपनी है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन अपने पसंदीदा Restaurant से खाना आर्डर कर सकते हैं. आप Swiggy से खाना आर्डर करने के अलावा पैसे भी कमा सकते हैं. जी हाँ दोस्तों, बिल्कुल सही पढ़ा आपने. Swiggy आपको पैसे कमाने का मौका भी देती है.

आज के इस लेख में हम आपको Swiggy Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी देने वाले हैं. हम आपको कुछ Genuine तरीकों के बारे में बतायेंगे, जिससे आप वास्तव में Swiggy से पैसे कमा सकते हैं. तो अगर आप भी Swiggy से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.

तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह लेख और जानते हैं Swiggy से पैसे कैसे कमाए.

Swiggy Review in Hindi

मुख्य बिंदु विवरण
Company NameSwiggy
Business CategoryOnline Food Delivery
FounderNandan Reddy
HeadquarterBengaluru
Establish Year2014
Service Available500 City
Swiggy Review in Hindi

 Swiggy क्या है (What is Swiggy in Hindi)

Swiggy भारत की एक प्रसिद्ध Food Delivery कंपनी है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन खाना आर्डर कर सकते हैं. इसके साथ ही आप Swiggy के द्वारा Table Reservations & Management, POS Systems, Restaurant Search भी कर सकते हैं.

Swiggy कस्टमर और रेस्टोरेंट के बीच एक Mediam का काम करती है, यह होटल से खाना लेकर कस्टमर तक डिलीवर करती है. आप Swiggy के द्वारा अपने पसंदीदा होटल से खाना आर्डर कर सकते हैं. 

आज के समय में Swiggy भारत के 500 से भी अधिक शहरों में खाना डिलीवर कर रही है, और इसमें नियमित रूप से बढ़ोतरी हो रही है. Swiggy अपने फ़ास्ट सर्विस के लिए पूरे भारत में लोकप्रिय है. Swiggy के संस्थापक नंदन रेड्डी जी हैं जिन्होंने वर्ष 2014 में Swiggy की स्थापना की. Swiggy का Headquarter बंगलुरु में स्थित है.

Swiggy से पैसे कैसे कमाए (मुख्य तरीकें)

Swiggy से पैसे कमाने के प्रमुख रूप से दो तरीके हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को इसके बारे में पता होता है, क्योंकि इन्टरनेट पर Swiggy से पैसे कमाने के बारे में अधिक जानकारी नहीं हैं. तो ये रहे वह दोनों तरीके जिनके द्वारा आप Swiggy से पैसे कमा सकते हैं.

  • Delivery Boy बनकर
  • Swiggy में खाना बेचकर

आगे हमने इन दोनों तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है.

#1 – Swiggy पर Delivery Boy बनकर पैसे कमाए

Swiggy से पैसे कमाने का पहला और सबसे आसान तरीका है Delivery Boy बनकर. Swiggy में दिन – भर खाना आर्डर होता है तथा उसे डिलीवर किया जाता है. Swiggy को अपने आर्डर को समय पर पहुंचाने के लिए जरुरत पड़ती है Delivery Boy की, क्योंकि बिना डिलीवरी बॉय के Swiggy कंपनी नहीं चल सकती है.

Swiggy पर डिलीवरी बॉय के लिए तीन शिफ्ट मौजूद हैं Morning, Evening और Night. आप अपने समय के अनुसार तीनों में से किसी भी एक शिफ्ट में काम कर सकते हैं, आप चाहें तो Full Time में 2 शिफ्ट में काम कर सकते हैं और ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.

#2 – Swiggy पर खाना बेचकर पैसे कमाए

अगर आप अच्छा खाना बनाते हैं तो आप Swiggy पर खाना बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं. Swiggy पर खाना बेचकर महिलाएं भी घर बैठकर पैसे कमा सकती हैं. यह उन महिलाओं के लिए एक अच्छा बिज़नस है जिनके पास खाली समय रहता है. आप पार्ट टाइम और फुल टाइम Swiggy पर खाना बेचने का काम कर सकते हैं.

ऐसा जरुरी नहीं है कि Swiggy पर खाना बेचने के लिए आपके पास Restaurant का होना जरुरी है आप अपने किचन में भी खाना बनाकर Swiggy पर खाना बेचकर पैसे कमा सकते हैं. पर इस बात का ध्यान रखें कि Swiggy पर खाना बेचने के लिए आपके किचन में साफ़ – सफाई होनी जरुरी है.

Swiggy में Delivery Boy बनने के लिए डॉक्यूमेंट और उपकरण

Swiggy Delivery Boy बनने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों और उपकरणों की जरुरत होती है.

  • मोटरसाइकिल
  • एंड्राइड मोबाइल
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक अकाउंट
  • 10 वीं पास की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Delivery Boy के लिए आवेदन कैसे करें (Swiggy Delivery Boy Job Apply In Hindi)

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से Swiggy में डिलीवरी बॉय बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं. हमने आपको दोनों तरीकों के बारे में बताया है.

Swiggy में डिलीवरी बॉय के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

Swiggy वर्तमान समय में भारत के 500 से भी अधिक शहरों में ऑनलाइन खाना डिलीवर कर रहा है. और जिस भी शहर में Swiggy खाना डिलीवर करता है उस शहर में उसका एक ऑफिस जरुर होता है.

इसलिए पहले आप यह देखे लें कि क्या Swiggy आपके शहर में खाना डिलीवर करवाती है. अगर Swiggy आपके शहर में खाना डिलीवर करवाती है तभी आप डिलीवरी बॉय बन सकते हैं.

  • Swiggy में ऑफलाइन डिलीवरी बॉय के लिए आवेदन करने के लिए आप अपने शहर के नजदीकी Swiggy Office में जरुरी दस्तावेज लेकर जायें.
  • वहाँ के कर्मचारी से डिलीवरी बॉय के लिए joining फॉर्म लीजिये, और उस फॉर्म को भरकर जमा कर दीजिये.
  • 1 या 2 दिन के अन्दर Swiggy की तरफ से आपको Interview के लिए कॉल या मैसेज आयेगा, जिसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए पहुँच जाना है.
  • Interview में आपसे कुछ आसान सवाल पूछे जायेगें, सवालों का सही जवाब देने के बाद आपकी Joining हो जायेगी.
  • शुरुवात में आपको 1000 या 1200 रूपये जमा करवाने पड़ सकते हैं, जिसके बदले में आपको Swiggy की तरफ से बैग और टी – शर्ट दी जाती है.

Swiggy में डिलीवरी बॉय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन माध्यम से Swiggy में डिलीवरी बॉय बनाने के लिए मुख्य चरण –

  • सबसे पहले आप आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. इस लिंक के द्वारा आप Swiggy में डिलीवरी बॉय बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Swiggy Delivery Boy Apply
  • इसके बाद यहाँ पर आपको Ride With Us वाले बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसे आप Fill करके Register वाले विकल्प पर क्लिक कर लीजिये.
  • फॉर्म भर लेने के 24 घंटे बाद आपको Swiggy की तरफ से Interview के लिए कॉल आयेगा.
  • आप अपने नजदीकी ऑफिस में इंटरव्यू के लिए जाये और यदि आप डिलीवरी बॉय बनने के लिए योग्य पाए जाते हैं तो आपको Swiggy में जॉब मिल जायेगी.

swiggy में पहले दिन से काम शुरू कैसे करें

Swiggy में Delivery Boy की सैलरी

Swiggy में डिलीवरी बॉय की कोई फिक्स सैलरी नहीं होती है. Swiggy कंपनी Delivery Boy को आर्डर के हिसाब से सैलरी देती है, हर एक आर्डर डिलीवर करने का 50 से लेकर 250 रूपये डिलीवरी बॉय को मिलता है.

इसके अलावा पेट्रोल का खर्च तथा मोबाइल रिचार्ज के लिए पैसे भी कंपनी की तरफ से दिए जाते हैं. आप पार्ट टाइम में Delivery Boy की नौकरी करके Swiggy से 25 से 30 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं.

Swiggy Delivery Boy बनने के फायदे

Swiggy अपने डिलीवरी बॉय को बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करवाती है.

  • आप अपने समय के अनुसार अपनी Shift तय कर सकते हैं.
  • जितना ज्यादा आप काम करेंगे उतनी ही अच्छी आपको कमाई भी होगी.
  • पेट्रोल और मोबाइल रिचार्ज का अलग से खर्चा मिलता है.
  • कंपनी आपका बीमा करवाती है ताकि कुछ दुर्घटना होने पर आपके परिवार को आर्थिक मदद मिल सके.

तो इस प्रकार से आप Swiggy डिलीवरी बॉय बनकर पैसे कमा सकते हैं.

Swiggy पर खाना बेचने के लिए Requirement

  • आपका किचन का कुछ नाम होना चाहिए, जैसे Restaurant का नाम होता है. आप अपने अनुसार Decide कर सकते हैं कि आप अपने किचन का क्या नाम रखेंगे. यह नाम लोगों को Swiggy की App में दिखाई देगा.
  • Registration Fees जो कि Swiggy पर 2500 रूपये है.
  • आपके पास Food लाइसेंस होना चाहिए.
  • एक बैंक अकाउंट होना जरुरी है.
  • आधार कार्ड.
  • GST नंबर अगर है तो नहीं तो बिना GST के भी आप खाना बेच सकते हैं.

Swiggy पर खाना कैसे बेचें

Swiggy पर खाना बेचने की पूरी प्रोसेस निम्नलिखित हैं.

  • सबसे पहले आप Swiggy Partner  की वेबसाइट ओपन कर लीजिये.
  • इसके बाद आपके सामने एक Form ओपन हो जायेगा जिसमें आपको सभी डिटेल Fill कर लेनी है.  यह Form थोडा बड़ा होता है लेकिन इसे आप आसानी से भर सकते हैं, क्योंकि इसमें Basic इनफार्मेशन ही पूछी जाती है.
  • Form को सही तरीके से Fill करने के बाद आपको Registration Fees देकर Form को सबमिट कर लेना है.
  • इसके बाद 24 से 48 घंटे के अन्दर Swiggy के कर्मचारी की तरफ से आपको कॉल आयेगा, और जो कुछ वह पूछेंगे उसका सही – सही जवाब देना है.
  • यह सब प्रोसेस करने के 10 दिन के अन्दर आपका Restaurant Live हो जायेगा और जब आपको आर्डर आयेंगे तो आप Swiggy पर खाना बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
  • जब आपको कोई आर्डर आता है तो आपके मोबाइल में एक Notification आ जाता है, आप तुरंत आर्डर को तैयार करके पैक कर लीजिये.
  • 30 मिनट के अन्दर Swiggy से डिलीवरी बॉय आपके पास आयेगा और आपसे खाना लेकर डिलीवर कर देगा.
  • जब खाना डिलीवर हो जाता है तो उसके 2 से 3 दिन बाद पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जाते हैं.

तो इस प्रकार से आप Swiggy पर खाना भी पैसे कमा सकते हैं.

इन्हें पढ़े और पैसे कमाए 

निष्कर्ष: Swiggy से पैसे कैसे कमाए

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि Swiggy Se Paise Kaise Kamaye. हमने Swiggy से पैसे कमाने के दोनों तरीकों के बारे में आपको विस्तार से बताया है. अगर आपको खाना बनाना नहीं आता है तो आप Swiggy पर डिलीवरी बॉय बनकर पैसे कमा सकते हैं. और यदि आप अच्छा खाना बना लेते हैं तो Swiggy पर खाना बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

तो दोस्तों इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखी गयी यह ब्लॉग पोस्ट जरुर पसंद आई होगी. इस लेख को आप सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी Swiggy से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बतायें.

1 thought on “Swiggy क्या है पैसे कैसे कमाए | Swiggy Delivery Boy Job Apply In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top