Star Income 5050 Earning App Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों अगर आपको स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाना हैं और आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप दिन में 2 से 3 घंटे काम करके अपना जेब खर्च निकालना चाहते हैं तो Star income 5050 आपके लिए एक अच्छी एप्लीकेशन साबित हो सकती है. यह ऐप अपने यूजर को अनेक प्रकार से पैसे कमाने के अवसर प्रदान करती है ताकि वे अपने खाली समय में कुछ extra income कर सकें.
हालाँकि Star income 5050 App की मदद से आप लाखों रूपये नहीं कमा सकते हैं लेकिन इस ऐप की मदद से आप अपने जेब खर्च के लिए पैसे जरुर निकाल सकते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल करने के बाद आपको अपने छोटे – मोटे कामों के लिए घर से पैसे मांगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
तो चलिए फिर देर किस बात की सीधे आते हैं अपने लेख पर और जानते हैं – Star income 5050 App से पैसे कैसे कमाये जाते हैं.
स्टार इनकम 5050 एप्प क्या है (Star Income 5050 App In Hindi)
Star income 5050 एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें आप आसान टास्क कम्पलीट करके, पेड सर्वे में भाग लेकर, मजेदार गेम खेलकर और ऐप को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप के द्वारा कमाये गए पैसों को आप अपने Paytm Wallet में withdrawal कर सकते हैं.
Star income 5050 App डाउनलोड कैसे करें?
Star income 5050 App को डाउनलोड करने के लिए आपको थोड़ा मेहनत करनी पड़ेगी, क्योंकि यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी. आप इसके Apk Mod को अपने ब्राउज़र में सर्च करके ढूंड सकते हैं. इसके लिए आपको अपने वेब ब्राउज़र में Star income 5050 Apk लिखकर सर्च करना है फिर आपके कुछ Apk डाउनलोड वाली वेबसाइट आ जायेंगीं जहाँ से आप इस ऐप को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं.
यदि किसी कारणवश आपको Star Income 5050 App ऐप गूगल में सर्च करने पर भी नहीं मिलती है तो आप इसके alternative WinZo App को डाउनलोड कर सकते हैं. WinZo एक बहुत ही Popular पैसे कमाने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें आप अपने पसंदीदा गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. यहाँ पर 70 से भी अधिक मजेदार गेम मौजूद हैं.
आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके WinZo App को डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.
Star income 5050 App पर अकाउंट कैसे बनायें?
Star income 5050 App से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना पड़ता है जो कि काफी आसान है. इस ऐप में अकाउंट बनाने के लिए आपको केवल मोबाइल नंबर की जरुरत होती है. यदि आपको Star income 5050 App में अकाउंट बनाने में कोई समस्या आ रही है तो नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें.
- Star income 5050 App को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये.
- इसके बाद आपको अपनी Language को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करना है.
- यहाँ पर आपके सामने Sign Up का ऑप्शन आयेगा, आप इस पर क्लिक कर लीजिये.
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करके Get OTP पर क्लिक कर लेना है.
- अब आपके द्वारा रजिस्टर किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप OTP को इंटर करके verify करवा लीजिये.
- बस इतना करते ही आपका अकाउंट Star income 5050 App में बन जायेगा और आप इस ऐप के होमपेज पर पहुँच जायेंगें.
- अभी आपका काम पूरा नहीं हुआ है आपको अपनी प्रोफाइल भी कम्पलीट करनी होती है.
- प्रोफाइल कम्पलीट करने के लिए आप Profile वाले आइकॉन पर क्लिक करें और अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी इत्यादि भी भर लीजिये.
बस अब Star income 5050 App पर आपका अकाउंट पैसे कमाने के लिए तैयार है.
Star Income 5050 App से पैसे कैसे कमाए (Star Income Se Paise Kaise Kamaye)
चूँकि Star income 5050 App एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाली ऐप है इसलिए यहाँ पर आपको पैसे कमाने के अनेक सारे अवसर मिल जाते हैं. Star income 5050 App के द्वारा आप मुख्य रूप से 4 प्रकार से पैसे कमा सकते हैं.
आइये जानते हैं कौन से हैं वह चार तरीके जिनसे स्टार इनकम एप्प से पैसे कमा सकते है.
#1 टास्क कम्पलीट करके Star income 5050 App से पैसे कमाए
Star income 5050 App पर आपको ढेर सारे टास्क मिल जाते हैं जिन्हें कम्पलीट करने पर यह ऐप आपको पैसे देती है. इन टास्क में मुख्य रूप से विडियो देखना, ऐप डाउनलोड करना, ऐप में साइन अप करना इत्यादि शामिल होते हैं. किस टास्क को कम्पलीट करके आपको कितने पैसे मिलेंगें उसकी जानकारी भी आपको यहाँ पर मिल जाती है.
जब आप Star income 5050 App में अपना अकाउंट बना लेते हैं तब फिर आपको Earn Money के टैब पर क्लिक करना है. यहाँ पर आपको सभी टास्क देखने को मिल जायेंगें जिन्हें आप अपने अनुसार कम्पलीट करके पैसे कमा सकते हैं.
#2 Star income 5050 App पर गेम खेलकर पैसे कमाए
Star income 5050 App पर 60 से भी अधिक मजेदार और पैसे कमाने वाले गेम मौजूद हैं जिन्हें आप अपने खाली समय में खेल सकते हैं और मनोरंजन के साथ – साथ पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप में आपको कार्ड गेम, फंतासी गेम, ब्रेन गेम, सूडूको आदि प्रकार के अलग – अलग गेम मिल जाते हैं.
आपको Star income 5050 App के Gaming वाले सेक्शन में इसमें उपलब्ध सभी गेम देखने को मिल जायेंगें, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार खेल सकते हैं, और जीतने पर पैसे कमा सकते हैं.
#3 ऑनलाइन सर्वे करके Star income 5050 App से पैसे कमाए
इस ऐप में आप पेड सर्वे करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. यहाँ पर आपको अनेक सारे सर्वे मिल जाते हैं आप इन सर्वे में भाग ले सकते हैं और इनमें पूछे गए सभी सवालों का सही जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं.
Star income 5050 App के होमपेज पर ही आपको ढेर सारे सर्वे देखने को मिल जायेंगें और सर्वे कम्पलीट करने में लगने वाले टाइम तथा उससे होने वाली कमाई के बारे में भी जानकारी स्क्रीन पर ही मिल जायेगी. आप अपने अनुसार किसी भी सर्वे में भाग ले सकते हैं और उसे पूरा करके पैसे कमा सकते हैं.
जितना अधिक एक्टिव आप इस ऐप में रहेंगें उतने भी अधिक सर्वे आपको मिलेंगें.
#4 Star income 5050 App को Refer करके पैसे कमाए
यदि आप Star income 5050 App पर टास्क कम्पलीट नहीं करना चाहते हैं, सर्वे में भाग नहीं लेना चाहते हैं और गेम नहीं खेलना चाहते हैं तो आप इस ऐप को अपने दोस्तों के साथ refer करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
जब आप इस ऐप को अपने दोस्तों के साथ refer करके हैं और आपका कोई दोस्त आपकी रेफरल लिंक से Star income 5050 App को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाता है तो आपको 10 रूपये कमीशन के रूप में मिलते हैं. अगर अप दिन भर में अपने 10 दोस्तों को भी इस ऐप में invite कर लेते हैं तो आप आसानी से 100 रूपये कमा सकते हैं.
Star income 5050 App में प्रोफाइल वाले सेक्शन में आपको Refer and Earn का ऑप्शन मिल जायेगा, जहाँ से आप इस ऐप को refer कर सकते हैं या अपनी रेफरल लिंक को कॉपी करके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म, ब्लॉग आदि में शेयर कर सकते हैं.
Star income 5050 App पैसे कैसे निकालें?
Star income 5050 App पर कमाये गए पैसों को आप आसानी से अपने Paytm Wallet में withdrawal कर सकते हैं. इस ऐप से पैसे Paytm Wallet में withdrawal करने के लिए आपको 100 रूपये कमाने पड़ेंगें. जब आपके 100 रूपये कम्पलीट हो जाते हैं तो आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करके अपने पैसे withdrawal कर सकते हैं.
- सबसे पहले Star income 5050 App को ओपन करें और Wallet वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहाँ पर जितने पैसे आपने अभी तक इस ऐप से कमाये होंगें वह आपको देखने को मिल जायेंगें, इसके सामने ही Withdraw का ऑप्शन होगा, इस पर क्लिक करें.
- जितने पैसे आप withdrawal करना चाहते हैं वह अमाउंट इंटर करें
- इसके बाद आपको अपना Paytm नंबर fill करके Withdrawal Request पर क्लिक कर लेना है.
- बस इतना करते ही 5 से 7 दिनों के अन्दर पैसे आपके Paytm Wallet में आ जायेंगें.
तो दोस्तों यह रही Star income 5050 App की पूरी जानकारी. चलिए अब इस ऐप से सम्बंधित कुछ सामान्य प्रश्नों के बारे में भी जान लेते हैं जिन्हें अक्सर लोग पूछते हैं.
FAQs: Star income 5050 Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप दिन भर में 2 से 3 घंटे भी Star Income 5050 ऐप का इस्तेमाल करके हैं तो आसानी से 100 से 200 रूपये प्रतिदिन यहाँ से कमा सकते हैं.
आप Star Income 5050 पर कमाये गए पैसों को अपने Paytm Wallet में Withdrawal कर सकते हैं. यहाँ पर न्यूनतम पेआउट केवल 100 रूपये का है.
कई सारे यूजर दावा करते हैं कि उन्होंने Star Income 5050 App की मदद से कमाई की है, लेकिन हमने अभी तक इस ऐप का इस्तेमाल नहीं किया है. ना ही यह ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद है और ना ही इसकी कोई ऑफिसियल वेबसाइट है. इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद लेनी पड़ती है, जो कि आपके लिए Harmful भी हो सकता है. इसलिए इस ऐप का इस्तेमाल करने से पहले आप अच्छी प्रकार से रिसर्च जरुर करें. वैसे प्ले स्टोर पर बहुत सारी एप्लीकेशन मौजूद हैं जिनकी मदद से आप सचमुच कमाई कर सकते हैं.
WinZo एक बेस्ट ऑनलाइन पैसे कमाने वाला गेम है जहाँ पर आप ढेर सारे गेम खेलकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं और कमाये गए पैसों को अपने Paytm Wallet में Withdrawal कर सकते हैं. WinZo App ही Star Income 5050 का बेस्ट Alternative है.
इन्हें भी पढ़ें
- MPL App से पैसे कैसे कमाए
- Howzat App से पैसे कैसे कमाए
- Ballebazi से पैसे कैसे कमाए
- Winzo App से पैसे कैसे कमाए
- 11 Wicket से पैसे कैसे कमाए
- Dream11 App से पैसे कैसे कमाए
- Halaplay App से पैसे कैसे कमाए
- Gamezy App से पैसे कैसे कमाए
- Paytm First Game से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष – स्टार इनकम से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Star income 5050 Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी बहुत ही सरल शब्दों में बताई है. हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आप Star income 5050 से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें.
यदि अभी भी आपके मन में Star income 5050 से जुड़े कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगें. और इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें ताकि वे भी Star income 5050 का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकें.
महत्वपूर्ण नोट – इस लेख के द्वारा हम आपको किसी भी ऐसी ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं जो प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है. यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. अतः किसी भी प्रकार की थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को अपने जिम्मेदारी पर ही डाउनलोड करें. किसी भी प्रकार की समस्या के लिए Techshole जिम्मेवार नहीं होगा.