Signal App Kya Hai In Hindi: नमस्कार दोस्तों हमें पता है की आप Google पर Signal App के बारें सर्च कर रहे है क्यों की Whatsapp ने अपनी Policy में कहा है की वह User के Data को अपने उद्देश्य के लिए यूज़ करता है. इसलिए आप अपने Data को Safe & Secure रखने के लिए Signal App Download करना चाहते है.
परन्तु आपको Signal App के बारें में पूरी जानकारी नही है. इस लिए हम आपको इस लेख के माध्यम से Signal Messenger के बारें सही जानकारी देने वाले है तो चलिए शुरू करते है – Signal App क्या है और Signal App Download कैसे करें इसके अलावा Signal App In Hindi.
सिग्नल एप्प क्या है (Signal App Kya Hai)
Signal App भी whatsapp और Telegram की तरह एक Multimedia Messaging App है. जिसे Signal Foundation और Signal Messenger LLC के स्वामित्व में बनाया गया है. यह company बिना किसी फायदें के काम करती है. यह wikipedia की तरह एक Non – Profit Foundation है. जो आपकी Privacy को किसी के साथ share नही करता है.
Signal App History in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता देते है की Signal App को Moxie Marlinspike ने बनाया है जो Signal Foundation के CEO है और एक अमेरिकन क्रिप्टोग्राफर भी है. इससे पहले ही Brian Acton ने 2013-2014 में Signal Foundation की स्थापना की थी.
Signal Application को Android, Windows, iOS और Mac डिवाइस में आसानी से डाउनलोड कर इस्तेमाल किया जा सकता है. Signal Private Messenger है जो आपको प्राइवेसी को सिक्योर रखने का वादा करता है.
Signal App की Tagline क्या है (Signal App Tagline)
आपकी Privacy को लेकर signal App की Tagline है – ‘Say Hello to Privacy’
जिसका हिंदी में मतलब है – ‘गोपनीयता के लिए नमस्ते कहो’
Signal App डाउनलोड कैसे करें (Signal App Download Kaise Kare0
Signal App Download करने के लिए Playstore पर उपलब्ध है. आप प्लेस्टोर पर सिग्नल एप्प लिखकर सर्च कर इनस्टॉल कर सकते है.
Signal App को Use कैसे करें
Signal App को कैसे इस्तेमाल करते है इसके बारें में विस्तार से जानते है.
- सबसे पहले आपको Playstore से Signal App Download कर लेना है.
- Signal App को अपने मोबाइल मे Install होने के बाद इसे Open करना है.
- Open करते ही आपको एक Privacy से रिलेटेड message शो होगा यह आपको Continue पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद Signal App आपसे Contact, Phone Calls की Permission मांगेगा यह आपको Allow कर देना है.
- अब आपको Signal App पर अपने मोबाइल नंबर से Register कर लेना है. जैसे आप Whatsapp और Telegram में करते है.
- Signal App पर Register करते समय आपको Human Verify के लिए Capcha Code Fill करना होगा जो Google का होगा.
- इसके बाद आपको एक OTP भेजा जायेगा जिसमें 6 अकों का OTP डाल कर Verify कर लीजिये.
- अब आपको Signal Application में अपना Profile Setup करना होगा.
- जिसमे आपका नाम और उपनाम डाल कर Next पर click कर दीजिये.
- Signal App आपसे एक Pin Create करने के लिए कहेगा यहाँ आप UPI पिन की तरह 4 Digit का पिन डाल दीजिये.
- अब आप Signal App को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है.
Signal App की Privacy Policy में क्या है?
Signal App की प्राइवेसी पालिसी में बहुत सी जानकारी है जिससे यह whatsapp से एक बढ़िया Messaging App माना जा रहा है, तो चलिए इसकी प्राइवेसी Policy को जान लेते है.
- Signal App में Calling और मैसेजिंग पूरी तरह से End To End Encrypted है जिससे whatsapp की तरह आप दुसरे मोबाइल से Backup नहीं ले सकते है.
- Signal App आपके Data को किसी अन्य Company और Website को शेयर नही करता है.
- Signal App आपकी Chating को अपने सर्वर पर स्टोर नहीं करती है.
- Signal App पर आप अपनी डाटा का बैकअप नही ले सकते है. यदि आपका फ़ोन खो जाता है तो आपका पूरा डाटा भी उसी के साथ ख़त्म हो जायेगा.
- Signal App आपसे Calling, camera, storage, phone models, microphone, calendar, location, photo-media files, internet connection और WiFi का एक्सेस लेता है.
- Signal App गोपनीयता को लेकर बिल्कुल सिक्योर है.
सिग्नल एप्प की विशेषताएं (Signal App Features In Hindi)
Signal App में आप Whatsapp की तरह ही चैटिंग, वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं. इसके अलावा फोटो-वीडियो आदि शेयर करने के ग्रुप बना सकते हैं.
- यदि आप Signal App पर Group क्रिएट करते है तो आप सिर्फ 150 लोगो को ही अपने ग्रुप में शामिल कर पाएंगे.
- Signal App आपको किसी अन्य Cloud Storage पर डाटा को स्टोर करने की परमिशन नही देता है.
- Signal App में आप बिना किसी की इजाजत के ग्रुप में शामिल नही कर सकते है.
- जिस किसी व्यक्ति को ग्रुप में शामिल करना है उसके पास Notification जायेगा की उसे Join होना है या नहीं.
- Signal App का सबसे बढिया Feature है की यह एक बहुत ही secure एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप आसनी से Messaging कर सकते है.
सिग्नल एप के फीचर्स जो whatsapp में नहीं मिलेंगे
यदि आपको Single app इस्तेमाल करना है तो हम आपको Special features जो सिग्नल App में है उन फीचर्स को बताएंगे जो whatsapp में नहीं मिलते है.
#1 Relay calls Feature
Signal App के Privacy Setting में जाने पर आपको Relay Calls का Option मिलता है. जिससे आप Signal App से किसी को भी Call करने पर वह Call, signal server के माध्यम से होती है.
बस इसके लिए आपको Signal App के Privacy Setting में रिले कॉल्स के आप्शन को इनेबल करना होगा,
जिससे कॉल पर बातचीत के दोरान कोई दूसरा व्यक्ति आपके Ip address का पता नहीं लगा सकता है .
#2 Typing on/ off feature
Typing on/ off feature की मदद से आप किसी भी व्यक्ति से चैटिंग के दौरान टाइपिंग कर रहा है .
यह लिखा हुआ Hide कर सकते है.
जिससे सामने वाले को आपके टाइपिंग करने की प्रतिक्तिया नही दिखेगी.
#3 Security Pin Setup
Security Pin Setup करने से आपके सिग्नल Application को कोई भी Access नहीं कर सकता है
यह एक तरह से upi पिन की तरह होता है जो आपके सिग्नल अप्प को सिक्योर रखता है.
#4 Hide Blue Tick Option
सिगनल ऐप में यदि आप चाहे तो किसी का मैसेज को तो सामने वाले को पता ना चल पाए.
तो आप Hide Blue Tick यानि Read Receipt Option को On कर सकते है.
#5 Disappearing Message Feature
Signal app में Disappearing Message फीचर की मदद से आप निर्धारित समय के बाद किसी चैट History को आसानी से डिलीट Delete कर सकते हैं.
#6 Group joining Notification Alert
जैसा की हमने पहले बताया है की सिग्नल एप्प में आप Group बनाते है और इसमें किसी को add करते है. जिस व्यक्ति को आप ग्रुप में ऐड कर रहे है, उसे एक Group joining Notification Alert जायेगा यदि वह इसे accept करता है तो ही उसे आप जोड़ पाएंगे.
Signal App और WhatsApp में क्या अंतर है?
Signal App और whatsapp में मुख्य अंतर प्राइवेसी को लेकर है.
- Signal App किसी भी तरह से Users का डाटा नही चुराता है जब की whatsapp यूजर के डाटा का उपयोग Facebook और Instagram में अपने यूजर experience को बेहतर करने के लिए करता है.
- whatsapp में प्राइवेसी को लेकर कमजोर है जब की Signal App बिल्कुल secure.
- Signal App में आपको Whatsapp और टेलीग्राम जितने फीचर नही मिलते है.
सिग्नल ऐप कैसे पैसे कमाता है?
हालांकि सिग्नल एक गैर-लाभकारी संगठन है. इस Bussiness मॉडल की एक महत्वपूर्ण बात है कि ऐप गोपनीयता पर केंद्रित है. चूंकि कंपनी पैसा बनाने की कोशिश नहीं कर रही है, यह उपयोगकर्ता के एकमात्र लाभ के लिए हो सकता है.
Signal Application Related FAQ In Hindi
जी हाँ, सिग्नल एप्प Whatsapp app का Alternative है.
जी हाँ, Signal App, Whatsapp की तुलना में ज्यादा सिक्योर और safe एप्लीकेशन है.
जब से whatsapp ने अपनी Privacy Policy सबसे शेयर की है तब से सिग्नल एप्प यूजर्स को सही लगने लगा और इसे ज्यादा इनस्टॉल कर रहें है.
सिंग्नल एप्प को Signal फाउंडेशन यानि Signal Messenger LLC ने 2014 में बनाया था.
Signal App को Moxie Marlinespike और Brian Acton दोनों ने बनाया है.
Signal App, California, USA देश की एप्लीकेशन है.
Signal app Download करने के लिए Playstore पर उपलब्ध है.
जी नही, सिग्नल फेसबुक के स्वामित्व में नहीं है.
जी नही, यह एक ऑर्गेनाइजेशन है जो आपकी प्राइवेसी को किसी के साथ शेयर नही करता है.
जी है प्राइवेसी को लेकर whatsapp की तुलना में Signal App बेहतर है.
इस लेख में आपने क्या सिखा?
दोस्तों इस लेख में हमने आपको Signal App Kya Hai और Signal App Download कैसे करें से जुडी सारी जानकारी हिंदी में दी है.
यदि आपको Signal App से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर पूछ लेवें.
Signal App और Whatsapp में से आपको कौन सी Application सही लगी यह भी हमें जरुर बताये.
Signal App Full Review In Hindi को अपने दोस्तों को शेयर जरुर करें, धन्यवाद!
signal app kya hai
Kya signal app se huM ek number se 2 phone mai ek sth use kar sktein hai
nahi bhai …ek mobile nuber se ek hi signal app chalta hai
Achha jankari diye bhai
धन्यवाद आपका
very nice app thank you sir
your welcome….keep visiting
kya India Mai whatsapp ki jagya singnal app le skata hai? jabki india mai most of people whatsapp use karte hai.