Sharechat se Paise Kaise Kamaye: हम आपके साथ अनेक प्रकार के Paise Kamane Wala App की जानकारी साझा करते हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.
आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको एक best पैसे कमाने वाले एप्प के बारे में जानकारी देंगे जिसका नाम है Sharechat.
इस लेख में आपको शेयरचैट एप्प क्या है, शेयरचैट में अकाउंट कैसे बनायें, शेयरचैट को इस्तेमाल कैसे करें और Sharechat se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी जिससे आप मनोरंजन के साथ – साथ ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.
शेयरचैट एक Video Uploading Application है जो कि Moj App, MX Takatak App, Roposo App आदि की तरह विडियो शेयरिंग एप्प है. शेयरचैट एप्प के द्वारा आप मनोरंजन के साथ – साथ पैसे भी कमा सकते हैं.
इस एप्लीकेशन में आप Video, Photo, Song आदि Publish कर सकते हैं और WhatsApp के लिए Status भी डाउनलोड कर सकते हैं. यह एक बहुत ही मजेदार एप्प है.
शेयरचैट एप्प को किसने बनाया
Sharechat application को कानपूर के कुछ छात्रों ने मिलकर बनाया था और 2015 में इसका बीटा Version launch कर दिया था. लेकिन Sharechat को दिसम्बर 2015 में सभी के लिए उपलब्ध कराया गया था.
शेयरचैट एप्प को डाउनलोड कैसे करें
शेयरचैट एप्प को आप आसानी से Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. आप Play Store के Search bar में Sharechat टाइप करके सर्च करें, यह एप्लीकेशन आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएगी.
Google Play Store में Sharechat App की Size 43 MB, रेटिंग 4.3 है और 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है और इस्तेमाल कर रहे हैं.
शेयरचैट एप्प में अकाउंट कैसे बनायें
Sharechat App पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आप कुछ भी Step में इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बना सकते हैं. अगर आपको नहीं पता कि Sharechat में अकाउंट कैसे बनाये या फिर आपको अकाउंट बनाते समय कोई समस्या आ रही है तो नीचे बताई गयी Process को Step wise फॉलो करें –
- Step 1 – जैसे ही आप Sharechat App को Install करके Open करेंगे तो सबसे आपको आपको Language Select करने के लिए कहा जाएगा. इसमें सभी Language भारतीय हैं.
- Step 2 – इसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जायेगा, आप अपना मोबाइल नंबर डालकर Get OTP वाले option पर क्लिक कर लीजिये. आप अपना वही नंबर दर्ज करें जिस नंबर से आपका Paytm अकाउंट है.
- Step 3 – फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आप सही OTP को डालकर Submit वाले बटन पर क्लिक कर लीजिये.
- Step 4 – फिर आपके सामने नया पेज खुल जायेगा इसमें आप अपना नाम, Gender और जन्म तिथि भरकर Confirm कर लीजिये.
- Step 5 – इस सारी Process को फॉलो करने के बाद आपका अकाउंट Sharechat App में active हो जायेगा.
तो यह Sharechat App में अकाउंट बनाने की Simple Process जिसके द्वारा आप आसानी से Sharechat App में अकाउंट बना सकते हैं.
शेयरचैट एप्प कैसे इस्तेमाल करें
शेयरचैट एप्प में अकाउंट बनाने के बाद इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, इसके Homepage पर आपको पांच option मिल जाते हैं –
- होम – आपको होम का विकल्प शुरुवात में ही दिख जायेगा, यहाँ पर आपको अनेक प्रकार के फोटो, विडियो देखने को मिलेंगे. आप किसी भी पोस्ट को लाइक, कमेंट, शेयर और सेव कर सकते हैं.
- खजाना – खजाना वाला विकल्प आपको होम के बगल में मिल जायेगा. इसमें आपको बहुत सारी केटेगरी देखने को मिल जाएगी. आपको जिस भी केटेगरी की विडियो देखनी है उसे सेलेक्ट कर सकते हैं.
- + आइकॉन – इस विकल्प से आप अपनी फोटो, विडियो शेयरचैट अकाउंट में पोस्ट कर सकते हैं.
- चैट – इस विकल्प में आप अपने दोस्तों के साथ चैटिंग कर सकते हैं.
- मोज लाइट – शेयरचैट के इस विकल्प में आपको बहुत सारे Funny Video देखने को मिल जायेंगी.
शेयरचैट में Homepage के ऊपर की तरफ आपको 4 option मिलते हैं –
- हिंदी – यहाँ पर आपको द्वारा चुनी गयी भाषा का नाम होगा, यहाँ पर से आप अपनी भाषा को बदल सकते हैं.
- Refer and earn – यहाँ पर आपको एक भारतीय रूपये का Symbol बना मिलेगा, जहाँ से आप अपने दोस्तों के साथ Sharechat app को Refer करके पैसे जीत सकते हैं. इसके अलावा यहाँ पर आपको अन्य option जैसे Reward, Leaderboard और FAQ जैसे विकल्प मिल जाते हैं जो पैसे कमाने में आपकी मदद करेंगे.
- Bell icon – Sharechat App में प्राप्त होने वाले Notification को आप यहाँ से देख सकते हैं.
- Profile – इस option में आप अपनी Profile को Edit कर सकते हैं.
शेयरचैट एप्प केटेगरी के बारे में
शेयरचैट में आपको 13 अलग – अलग प्रकार की केटेगरी मिल जाती हैं. हर प्रकार की केटेगरी में उससे सम्बंधित फोटो और विडियो आपको देखने को मिल जाते हैं. शेयरचैट की 13 प्रकार की केटेगरी निम्न प्रकार से हैं –
- फॉलोइंग – जिन लोगों को आपने फॉलो किया है उनके फोटो, विडियो इस केटेगरी में आपको देखने को मिल जाते हैं.
- लोकप्रिय – इस केटेगरी में आपको उस प्रकार की विडियो देखने को मिलती हैं जो ज्यादा वायरल हुई हैं.
- विडियो – शेयरचैट के जितने भी यूजर हैं जो हर रोज अपनी विडियो पब्लिश करते हैं उनके विडियो आपको इस केटेगरी में देखने को मिलते हैं.
- मोज लाइट – इस केटेगरी में आपको अनेक प्रकार के Funny Videos देखने को मिलेंगे.
- लेटेस्ट – शेयरचैट में जो भी लेटेस्ट विडियो अपलोड होती हैं वह आपको इस केटेगरी में देखने को मिलेंगी.
- कोरोना वायरस – कोरोना वायरस से सम्बंधित विडियो जो समाज में जागरूकता फैलाते हैं वह आपको इस केटेगरी में मिलेंगी.
- लव – इस केटेगरी में लव शायरी, लव song आदि देखने को मिलेंगे.
- नौकरी – शेयरचैट की इस केटेगरी में आपको नौकरी से सम्बंधित बहुत सारे अपडेट मिल जायेंगे.
- भक्ति – भक्ति के गीत, विडियो, फोटो आपको इस केटेगरी में मिलेंगी.
- मजेदार – इस केटेगरी में जोक, मनोरंजन वाली विडियो देखने को मिलती हैं.
- शिक्षा – अगर आप कुछ पढना चाहते हैं तो इस केटेगरी में आपको बहुत सारे Content मिल जायेंगे.
- वाट्सएप – इस केटेगरी में आप WhatsApp Status के लिए Short Video, फोटो डाउनलोड कर सकते हैं.
- साहित्य – साहित्य की केटेगरी में आप कहानियां पढ़ सकते हैं.
- शुभकामनाए – जब भी कोई पर्व या त्यौहार होता है तो शुभकामना से जुड़े विडियो, फोटो शेयर करने के लिए इस केटेगरी को देखें.
अभी तक हमने आपको शेयरचैट एप्लीकेशन से जुडी सारी जानकारी दी, अब सबसे महत्वपूर्ण बिंदु पर आते हैं- शेयर चैट एप्प से पैसे कैसे कमाए.
शेयरचैट पर पैसे कमाने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं–
शेयरचैट से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है Sharechat Champion Program. आप शेयरचैट के Champion Program में जुड़कर पैसे कमा सकते हैं. अब आपके मन में सबसे पहला सवाल यह आ रहा होगी कि Sharechat Champion Program कैसे ज्वाइन करें, चलिए उसका तरीका बताते हैं –
Sharechat Champion Program कैसे Join करें
शेयरचैट के Champion Program में जुड़ने के लिए आपको शुरुवात में कम से कम 3 Video Upload करनी होगी. इसके बाद ही आप Champion Program के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Sharechat Champion Program में आवेदन करने के लिए तीन Video अपलोड करने के बाद आपके Profile वाले option में एक Star का icon दिखाई देगा. उस icon में क्लिक करने के बाद आप Champion Program के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Sharechat Champion Program में आवेदन करने के बाद आपका Form review में जायेगा और फिर कुछ दिन बाद आपके Form को accept कर लिया जाएगा. तो इस प्रकार आप Sharechat Champion Program से जुड़ सकते हैं.
Sharechat Champion Program से पैसे कैसे कमाए
अब अगला स्टेप आता है Sharechat Champion Program से पैसे कमाने का. तो इसके लिए आपको प्रतिदिन 3 या इससे ज्यादा विडियो अपलोड करनी होती है. वह सारी विडियो आपकी खुद की होनी चाहिए और शेयरचैट के कैमरे से शूट होनी चाहिए.
इसके बाद आपके विडियो पर मिलने वालर Like, View और Share के आधार पर आपके Video की रैंकिंग तय की जाती है. विडियो की रैंकिंग 1 सप्ताह के लिए होती है. अगर आपकी विडियो पुरे सप्ताह पहले नंबर पर रहेगी तो आपको इसके 12000 रूपये मिलते हैं.
#2 – Refer and Earn Program के द्वारा शेयरचैट से पैसे कमाए
आप शेयरचैट एप्लीकेशन में अपने दोस्तों को Invite करके भी पैसे कमा सकते हैं. आपके Contact में जो भी लोग हैं आप उन्हें Sharechat में invite करें जितने भी लोग आपके invitation link से शेयरचैट में Sign up करेंगे तो इसके बदले में आपको कुछ पैसे मिलेंगे.
#3 – Sharing के द्वारा शेयरचैट से पैसे कमा सकते हैं
शेयरचैट पर आपको फोटो, विडियो को शेयर करने के भी पैसे मिलते हैं. आपको Sharechat app में जो भी विडियो पसंद आती है आप उसे सोशल मीडिया के द्वारा अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. जब लोग उस विडियो या फोटो को देखेंगे तो इसके बदले में आपको कुछ पैसे भी मिलते हैं.
अगर आप Sharechat में Regular Content भी डालते हैं तो इससे आप और अधिक पैसे कमा सकते हैं, जब आपके Follower की संख्या बढ़ जाती है तो आप Affiliate Marketing, Sponsorship, Product Promotion आदि के द्वारा ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.
लेकिन शुरुवात में शेयरचैट से पैसे कमाने के लिए ऊपर बताये गए तीन तरीके सबसे Best हैं.
इन्हें पढ़े और पैसे कमाए
- Paytm से पैसे कैसे कमाए
- moj एप्प से पैसे कैसे कमाए
- रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Roposo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- MX टकाटक से पैसे कैसे कमाए
- phonePe एप्प से पैसे कैसे कमाए
- बिना पैसे लगाये पैसे कैसे कमाए
- पैसे कमाने वाला एप्प से पैसे कमाए
शेयरचैट एप्प से पैसे कैसे निकालें
शेयरचैट से पैसे निकलना बहुत ही आसान है इसमें आपको कोई Withdrawal Process नहीं करनी होती है. जब भी आप शेयरचैट अकाउंट बनाते हैं तो जिस नंबर का प्रयोग आप करते हैं वह आपके Paytm अकाउंट से Link होना चाहिए.
जब आपके शेयरचैट अकाउंट में 500 रूपये हो जायेंगे तो By Default आपके द्वारा कमाये गए पैसे आपके Paytm Account में Transfer कर दिए जायेंगे.
Sharechat में किसी भी फोटो या विडियो के नीचे आपको एक WhatsApp का icon मिल जायेगा जहाँ से आप किसी भी फोटो और, विडियो को Share कर सकते हैं.
साथ में ही आपको Save का option भी मिल जायेगा जहाँ से आप फोटो या विडियो को अपने Gallery में Save कर सकते हैं.
शेयरचैट एक भारतीय एप्लीकेशन है, जिसे कानपूर के कुछ छात्रों ने मिलकर बनाया है.
अगर आप शेयरचैट में प्रतिदिन में 3 – 4 घंटे भी काम करते हैं तो आप शुरुवात में 500 से लेकर 1000 रूपये कमा सकते हैं.
अगर आपके दोस्त आपकी लिंक से शेयरचैट एप्प को डाउनलोड करके Sign up करते हैं तो आपको प्रत्येक Signup 40 रूपये मिलते हैं.
आप शेयरचैट में एक महीने में अपने 20000 दोस्तों को इनवाईट कर सकते हैं.
निष्कर्ष – शेयर चैट से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
तो दोस्तों यह थी “Sharechat App क्या है” के बारे में पूरी जानकारी. अगर आप Sharechat App पर दिन में 3 – 4 घंटे भी काम करते हैं तो आप शेयरचैट एप्प से अच्छे पैसे कमा सकोगे.
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख Sharechat se Paise Kaise Kamaye जरुर पसंद आया होगा इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें और उन्हें शेयरचैट में Invite करके पैसे कमाए.
Great post thanks to shire with us janvi
Nice post
मेरे शेयरचैट पर 1.8 फॉलोवर है, मैं रेगुलर वीडियो, फ़ोटो डालती हूँ। paytm भी linkकिया है, लेकिन मुझे अब तक कोई पैसा नहीं मिला। कृपया मुझे बतावें कि कैसे पैसा मिलता है। एक बात मैं और जानना चाहती हूं पैसा किस तरह से मिलता है, मेरे फ़ोटो, video को जितना share होता है वो या किसी अन्य तरीके से। प्लीज मुझे जवाब जरूर दीजिएगा।
आप शेयर चैट के क्रिएटर प्रोग्राम को ज्वाइन कीजिये. आप ऐसा करती है तो आपको ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिलेगा. इसके साथ आपकी प्रत्येक पोस्ट अन्य पोस्ट में Amazon, Meesho जैसे प्लेटफार्म का एफिलिएट करें. ताकि इन पर आपके User लिंक के माध्यम से विजिट कर शॉपिंग करें. जिससे आपकी अच्छी कमाई होगी.
अन्य सहायता के लिए ईमेल भी कर सकते है.
Mere 976k ho views ho chuke h or followers 246 ho gye h mujhe paise kaise milenge or kab.
इस विषय में आप शेयर चैट एप्प से संपर्क कर सकते है.
Creator program profile m kha milega??
आप गूगल पर सर्च कीजिये, शेयर चैट क्रेटर प्रोग्राम.