Scratch Kar Paisa Kamane Wala Apps: हम अपने ब्लॉग पर आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानकारी शेयर करते रहते हैं. इस ब्लॉग पर हमने ऑनलाइन कमाई करने के अनेक सारे तरीकों के बारे में आपको बताया है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Scratch Karke Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने वाले हैं.
अगर आप खाली समय में कुछ अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं तो Scratch करके कमाने का तरीका आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. क्योंकि आपको इसमें किसी प्रकार की स्किल की जरूरत नहीं होती है. आप विभिन्न ऐप पर Scratch Card को जीत सकते हैं और फिर उन्हें स्क्रैच, Spin करके पैसे और अनेक सारे गिफ्ट कार्ड, वाउचर जीत सकते हैं.
इस आर्टिकल में हमने आपको स्क्रैच करके पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में बताया है, इसके साथ ही हमने आपको यह भी बताया है कि कैसे आप इन ऐप पर स्क्रैच कार्ड जीत सकते हैं
तो अगर आप भी स्क्रैच करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज के इस ब्लॉग पोस्ट को – स्क्रैच कर पैसा कैसे कमाए.
स्क्रैच करके पैसे कैसे कमाए (Scratch Karke Paise Kaise Kamaye)
Scratch करके पैसे कमाना बहुत ही आसान है, आपको केवल जरुरत है ऐसे एप्लीकेशन को find करने की जो आसान टास्क को कम्पलीट करने पर स्क्रैच कार्ड देती है, और आप उस कार्ड को स्क्रैच करके पैसे कमा सकते हैं. हमने इस लेख में आपको उन्हीं एप्लीकेशन के बारे में बताया है. आप इन ऐप पर स्क्रैच कार्ड जीत सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
अगर Short में कहें तो स्क्रैच करके पैसे कमाने की प्रोसेस कुछ इस प्रकार से होती है –
- सबसे पहले आप नीचे बताई गयी ऐप में से किसी एक को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये.
- ऐप इनस्टॉल कर लेने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर से ऐप में रजिस्टर कर लीजिये, और वहाँ पर अपना अकाउंट सेटअप कर लीजिये.
- इसके बाद आपको ऐप पर कुछ आसान टास्क को कम्पलीट करना है.
- जैसे ही आप टास्क को कम्पलीट करते हैं तो आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलता है.
- आप इस कार्ड को स्क्रैच करके पैसे और गिफ्ट जीत सकते हैं.
स्क्रैच करके पैसे कमाने वाला एप्प (Best Scratch Kar Paisa Kamane Wala Apps)
चलिए जानते हैं विस्तार से Scratch करके पैसे कमाने वाली इन सभी ऐप के बारे में जिन्हें आप डाउनलोड भी कर सकते है.
#1 – WinZo App स्क्रैच करके पैसे कमाए
एप्लीकेशन का नाम | WinZo |
एप्लीकेशन का प्रकार | Gaming Application |
कुल डाउनलोड की संख्या | 7.7 करोड़ से भी अधिक |
कुल रेटिंग | 4.5 / 5 Star |
ऐप डाउनलोड लिंक | Download |
WinZo App एक बेस्ट ऑनलाइन पैसा कमाने वाला गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर ढेर सारे गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. WinZo पर पैसे कमाने के अनेक सारे विकल्प मौजूद हैं जिसमें से एक स्क्रैच कार्ड भी है. आप WinZo ऐप में गेम खेलकर स्क्रैच कार्ड जीत सकते हैं और उसे स्क्रैच करके पैसे कमा सकते हैं. WinZo App पर कमाये गए पैसों को आप Paytm वॉलेट या अपने बैंक अकाउंट में सीधे ट्रान्सफर कर सकते हैं.
#2 – Dainik Bhaskar पर स्क्रैच से पैसे कमाए
एप्लीकेशन का नाम | Dainik Bhaskar |
एप्लीकेशन का प्रकार | News Portal |
कुल डाउनलोड की संख्या | 5 करोड़ से भी अधिक |
प्ले स्टोर पर रेटिंग | 4.1 / 5 Star |
Dainik Bhaskar App भारत के समाचार पत्र दैनिक भास्कर की मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप दुनियाभर की अनेक ख़बरों को पढ़ सकते हैं. इस ऐप में आप खबरों को पढने के साथ – साथ अनेक तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं जिसमें Scratch भी शामिल है.
जब आप पहली बार Dainik Bhaskar App में Sign Up करते हैं तो आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलता है जिसे स्क्रैच करके आप 10 से लेकर 50 रूपये तक कमा सकते हैं. यह App में Sign Up बोनस होता है.
इसके बाद जब आप Dainik Bhaskar App को अपने दोस्तों के साथ refer करते हैं और आपका दोस्त आपके referral Link से Dainik Bhaskar app में Sign Up करता है तो भी आपको यहाँ पर एक स्क्रैच कार्ड मिलता है जिसे स्क्रैच करके आप 10 से 50 रूपये एक refer का कमा सकते हैं.
इसके अलावा Dainik Bhaskar App में कई प्रकार की Quiz प्रतियोगितायें चलते रहती हैं जिनमें आप भाग ले सकते हैं. अगर आप Quiz में सवालों का सही जवाब देते हैं तो भी आपको स्क्रैच कार्ड मिलता है जिसे स्क्रैच करके आप पैसे कमा सकते हैं. जब आपके Wallet में 100 रूपये जमा हो जाते हैं तो आप इन पैसों को Paytm या बैंक ट्रान्सफर कर सकते हैं.
#3 – Google Pay पर स्क्रैच करो और पैसे कमाओ
एप्लीकेशन का नाम | Google Pay |
एप्लीकेशन का प्रकार | Online Finance |
कुल डाउनलोड की संख्या | 50 करोड़ से भी अधिक |
प्ले स्टोर पर रेटिंग | 4.0 / 5 Star |
ऐप डाउनलोड लिंक | Download |
Google Pay एप्लीकेशन का नाम तो आपने सुना ही होगा, यह गूगल कंपनी की एक लोकप्रिय UPI आधारित मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल 500 मिलियन से भी अधिक लोग करते हैं. आप Google Pay की मदद से अनेक प्रकार के बिलों का भुगतान कर सकते हैं जैसे बिजली, पानी, गैस, टेलीफोन आदि, ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं, घर बैठे पैसे एक बैंक अकाउंट से दुसरे में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
जब भी आप Google Pay के द्वारा 50 रूपये से अधिक बिल का भुगतान करते हैं तो आप इसमें एक Scratch Card जीत सकते हैं जिसे स्क्रैच करके आप 5 रूपये से लेकर 70 रूपये तक जीत सकते हैं. इसमें स्क्रैच करके जो भी पैसे आप जीतते हैं वह तुरंत आपके Google Pay से लिंक बैंक अकाउंट में add हो जाते हैं.
जैसे – जैसे आप Google Pay से अधिक बिलों का भुगतान करेंगें तो आपको यहाँ पर अधिक स्क्रैच कार्ड मिलेंगें. Google Pay के स्क्रैच कार्ड में आप पैसों के साथ – साथ कई प्रकार के गिफ्ट वाउचर, मूवी टिकट आदि भी जीत सकते हैं. सच में Google Pay स्क्रैच करके पैसे कमाए वाली एक बेहतरीन एप्लीकेशन है.
#4 – PhonePe स्क्रैच करके पैसे कमाने वाली ऐप
एप्लीकेशन का नाम | PhonePe |
एप्लीकेशन का प्रकार | Online Finance |
कुल डाउनलोड की संख्या | 10 करोड़ से भी अधिक |
प्ले स्टोर पर रेटिंग | 4.5 / 5 Star |
Google Pay की भांति ही PhonePe भी एक ऑनलाइन फाइनेंस एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप घर बैठे बिलों का भिग्तान कर सकते हैं, रिचार्ज कर सकते हैं, बैंक ट्रान्सफर कर सकते हैं. ऑनलाइन लेन देन के लिए PhonePe भारत में एक लोकप्रिय एप्लीकेशन है जिसे 100 मिलियन से भी अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं.
आप PhonePe में भी ऑनलाइन लेनदेन से स्क्रैच कार्ड जीत सकते हैं, और स्क्रैच करके 25 से 70 रूपये तक आसानी से कमा सकते हैं, क्योंकि अन्य एप्लीकेशन की तुलना में PhonPe आपको स्क्रैच करने का अधिक रूपये देती है.
PhonePe से स्क्रैच करके पैसे कमाने के लिए पहले आपको इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है और फिर अपने मोबाइल नंबर से PhonePe में Sign In कर लीजिये. इसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट को PhonePe में add कर दीजिये. अब जब भी आप PhonePe की मदद से ऑनलाइन बिलों का भुगतान करेंगें तो आप एक स्क्रैच कार्ड जीत सकते हैं.
#5 – Paytm एप्प पर स्क्रैच करके पैसे कमाए
एप्लीकेशन का नाम | Paytm |
एप्लीकेशन का प्रकार | Online Finance &Digital Wallet |
कुल डाउनलोड की संख्या | 10 करोड़ से भी अधिक |
प्ले स्टोर पर रेटिंग | 4.5 / 5 Star |
Paytm एक और ऑनलाइन फाइनेंस एप्लीकेशन है जहाँ पर आप Scratch करके पैसे कमा सकते है. Paytm UPI आधारित ऐप होने के साथ एक डिजिटल वॉलेट है जिसमें आप अपने पैसों को सुरक्षित रख सकते हैं. जब आप Paytm की मदद से बिलों का भुगतान करते हैं, रिचार्ज करते हैं या पैसे एक बैंक से दुसरे बैंक में ट्रान्सफर करते हैं तो आप यहाँ पर स्क्रैच कार्ड जीत सकते हैं. और एक कार्ड को स्क्रैच करने पर 10 से 100 रूपये तक जीत सकते हैं.
Paytm से स्क्रैच करके पैसे कमाने के लिए पहले आपको इसे डाउनलोड करके अपना अकाउंट बना लेना है और फिर आपको Paytm पर KYC कम्पलीट कर लेनी है. इसके बाद जब आप Paytm की मदद से ऑनलाइन बिलों का भुगतान करते हैं तो आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा जिसे स्क्रैच करके आप पैसों के अलावा अनेक प्रकार के गिफ्ट वाउचर जीत सकते हैं.
#6 – Amazon Pay पर स्क्रैच करो पैसा जीतों
एप्लीकेशन का नाम | Amazon India: Shop $ Pay |
एप्लीकेशन का प्रकार | Online Finance &Digital Wallet |
कुल डाउनलोड की संख्या | 10 करोड़ से भी अधिक |
प्ले स्टोर पर रेटिंग | 4.5 / 5 Star |
Amazon Pay, Amazon कंपनी की एक ऑनलाइन फाइनेंस एप्लीकेशन है. इस ऐप की मदद से भी आपको विभिन्न प्रकार के बिलों का भुगतान करने पर, ऑनलाइन रिचार्ज करने पर और पैसे ट्रान्सफर करने पर एक स्क्रैच कार्ड मिलता है जिसे स्क्रैच करके आप 10 से 100 रूपये तक कमा सकते हैं.
आप Amazon Pay के स्क्रैच कार्ड से पैसों के अलावा Amazon के कूपन कोड जीत सकते हैं. इन कूपन कोड की मदद से आप Amazon से खरीददारी करने में डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.
आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Amazon Pay ऐप को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बना लीजिये और फिर आप Amazon Pay के वॉलेट में पैसे add कर लीजिये. इसके बाद आपको Amazon Pay के द्वारा ऑनलाइन बिलों का भुगतान करना है. जितनी बार आप भुगतान करते हैं आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलता है. जिसे स्क्रैच करके आप पैसे तथा Amazon के कूपन कोड प्राप्त कर सकते हैं.
#7 – Myjio App पर स्क्रैच करो औए पैसे कमाओ
एप्लीकेशन का नाम | Myjio: For Everything Jio |
एप्लीकेशन का प्रकार | Online Finance For Jio |
कुल डाउनलोड की संख्या | 10 करोड़ से भी अधिक |
प्ले स्टोर पर रेटिंग | 4.4 / 5 Star |
Myjio App वक ऑनलाइन पेमेंट और रिचार्ज से सम्बंधित मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप Jio सिम में रिचार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस ऐप की मदद से ऑनलाइन बिलों का भुगतान कर सकते हैं, पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं. Myjio ऐप पर भी स्क्रैच कार्ड जीतने की प्रोसेस उपरोक्त ऑनलाइन फाइनेंस ऐप की तरह है.
Myjio पर स्क्रैच कार्ड जीतने के लिए आपको इस ऐप की मदद से ऑनलाइन बिलों का भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, पैसे ट्रान्सफर करने होते हैं. जैसे ही आप Myjio App से बिलों का भुगतान करते हैं तो आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलता है जिसे स्क्रैच करके आप 10 से 100 रूपये तक कमा सकते हैं.
#8 – MPL स्क्रैच करके पैसे कमाने वाली ऐप
एप्लीकेशन का नाम | MPL |
एप्लीकेशन का प्रकार | Online Gaming |
कुल डाउनलोड की संख्या | 10 करोड़ से भी अधिक |
प्ले स्टोर पर रेटिंग | Not Available |
MPL का पूरा नाम Mobile Premium League है. यह एक ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन है जिस पर आप अनेक प्रकार के गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. MPL यूजर को स्क्रैच कार्ड जीतने का भी अवसर देता है. आप एक स्क्रैच कार्ड से 10 से लेकर 230 रूपये तक कमा सकते हैं.
MPL पर स्क्रैच करके पैसे कमाने के लिए पहले आपको इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर से MPL में Login कर लीजिये. अब आपको यहाँ पर Scratch Card गेम मिलेगा जिसे खेलकर आप स्क्रैच कार्ड से पैसे कमा सकते हैं. यदि आप MPL पर स्क्रैच करके अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो लगातार एक महीने तक स्क्रैच कार्ड गेम खेल सकते हैं.
#9 – Coinswitch पर स्क्रैच से पैसे कमाए
एप्लीकेशन का नाम | Coinswitch Kuber |
एप्लीकेशन का प्रकार | Online Crypto Trading |
कुल डाउनलोड की संख्या | 1 करोड़ से भी अधिक |
प्ले स्टोर पर रेटिंग | 3.1 / 5 Star |
ऐप डाउनलोड लिंक | डाउनलोड |
Coinswitch Kuber एक ऑनलाइन क्रिप्टो Trading प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप अनेक प्रकार की Cryptocurrency को खरीद और बेच सकते हैं. Coinswitch Kuber भी अपने यूजर को स्क्रैच कार्ड से पैसे कमाने का अवसर देता है.
Coinswitch Kuber में स्क्रैच कार्ड जीतने के लिए पहले आप इसे अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये और इसके बाद यहाँ पर अपना अकाउंट बनाकर KYC कम्पलीट कर लीजिये. अब Coinswitch पर स्क्रैच कार्ड जीतने के लिए आपको इस ऐप को अपने दोस्तों के साथ refer करना होगा.
यदि आपका कोई दोस्त आपके referral link से Coinswitch Kuber को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाता है तो आपको यहाँ पर एक स्क्रैच कार्ड मिलता है. Coinswitch Kuber में स्क्रैच कार्ड को स्क्रैच करके आप एक स्क्रैच का 60 से 100 रूपये तक कमा सकते हैं.
#10 – Scratch Card Pro: Scratch करो पैसा कमाओ ऐप
एप्लीकेशन का नाम | Scratch Card Pro |
एप्लीकेशन का प्रकार | Gaming |
कुल डाउनलोड की संख्या | 5 लाख से भी अधिक |
प्ले स्टोर पर रेटिंग | 4.1 / 5 Star |
Scratch Card Pro एक ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन है जिस पर आप ऑनलाइन गेम खेलकर स्क्रैच कार्ड जीत सकते हैं. Scratch Card Pro एक Real पैसे कमाने वाली ऐप है जिसे 5 लाख से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं. इस ऐप की खास बात है कि यह सबके लिए फ्री है और यह Ads फ्री है.
Scratch Card Pro ऐप में स्क्रैच कार्ड से पैसे कमाने के लिए पहले आपको इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लेना है और इसके बाद ऐप में अपना अकाउंट बना लेना है. अब आपको बस इतना करना है कि गेम खेलना है और आप स्क्रैच कार्ड जीत सकते हैं. स्क्रैच कार्ड को स्क्रैच करके आप real money के साथ ढेर सारे पुरस्कार भी जीत सकते हैं.
Scratch Card Pro ऐप में आप एक स्क्रैच कार्ड से 1 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक कमा सकते हैं. इस ऐप से अधिक कमाई करने के लिए आपको अधिक से अधिक स्क्रैच कार्ड जीतने होंगें.
#11 – Happy Scratch App में स्क्रैच करके पैसे कमाए
एप्लीकेशन का नाम | Happy Scratch App |
एप्लीकेशन का प्रकार | Gaming |
कुल डाउनलोड की संख्या | 10 लाख से भी अधिक |
प्ले स्टोर पर रेटिंग | 4.5 / 5 Star |
Happy Scratch App एक ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें आपको अनेक प्रकार के गेम मिल जाते हैं जिन्हें आप हर दिन खेल सकते हैं. Happy Scratch ऐप में स्क्रैच कार्ड गेम भी मौजूद है जिसे खेलकर आप स्क्रैच कार्ड जीत सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
इस ऐप से पैसे कमाना आपके किस्मत पर निर्भर करता है, क्योंकि आपको यहाँ पर रोजाना एक स्क्रैच कार्ड मुफ्त में मिलता है जिसे स्क्रैच करके आप 5 से लेकर 1000 रूपये तक कमा सकते हैं. इसके अलावा आप गेम खेलकर अनलिमिटेड स्क्रैच कार्ड जीत सकते हैं.
Happy Scratch ऐप एकदम फ्री है, इसमें आपको गेम खेलने या स्क्रैच कार्ड के लिए कोई पैसे नहीं देने होते हैं. Happy Scratch App से पैसे कमाने के लिए आपको पहले इस ऐप को डाउनलोड कर लेना है इसके बाद आप इसमें अपना अकाउंट बना लीजिये.
अब आपको स्क्रैच कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है. यहाँ पर आपको स्क्रैच कार्ड मिल जायेंगें जिन्हें आप स्क्रैच करके पैसे तथा अनेक गिफ्ट जीत सकते हैं.
Scratch करके पैसे कमाने वाले ऐप के फायदे
- आप अपने खाली समय में आसान टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं.
- आप महत्वपूर्ण काम जैसे बिलों का भुगतान, रिचार्ज और पैसे ट्रान्सफर करके भी स्क्रैच कार्ड जीत सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
- लगभग सभी ऐप स्क्रैच कार्ड बिल्कुल मुफ्त में देती है, इसके लिए आपको भुगतान करने की आवश्यकता नहीं.
- अगर आपके पास फिलहाल में नौकरी नहीं है तो आप स्क्रैच कार्ड से अपना जेब खर्च निकाल सकते हैं.
- स्क्रैच कार्ड जीतना बहुत आसान है, आप ऐप में कुछ आसान टास्क को पूरा करके स्क्रैच कार्ड जीत सकते हैं.
- आप पैसों के अलावा अनेक प्रकार के पुरस्कार जीत सकते हैं.
Scratch करके पैसे कमाने वाली ऐप के नुकसान
- स्क्रैच कार्ड पैसे कमाने का कोई मुख्य जरिया नहीं है.
- अधिकांश बार आपको स्क्रैच करके कम ही रूपये मिलते हैं.
- कई बार स्क्रैच कार्ड खाली निकलते हैं यानि कि स्क्रैच करके आपको कुछ भी रूपये नहीं मिलते हैं.
- स्क्रैच कार्ड से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी किस्मत पर निर्भर रहना पड़ता है.
- कई बार स्क्रैच कार्ड को स्क्रैच करने पर आपको ऐसे वाउचर मिलते हैं जो आपके किसी काम के नहीं रहते हैं.
Scratch करो पैसे कमाओ App से सम्बंधित प्रश्न
जी हाँ आप स्क्रैच करके Real Cash जीत सकते हैं. क्योंकि ऑनलाइन प्ले स्टोर पर अनेक सारी ऐसी एप्लीकेशन हैं जो स्क्रैच कार्ड को स्क्रैच करके पैसे कमाने का अवसर देती है.
स्क्रैच करके पैसे कमाने वाली बहुत सारी एप्लीकेशन हैं जिनमें से 10 सबसे बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में हमने आपको इस लेख में बताया है.
आप इस लेख में बतायी गयी पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और आसान टास्क को कम्पलीट करके स्क्रैच कार्ड जीत सकते हैं. और फिर स्क्रैच कार्ड को स्क्रैच करके पैसे तथा ढेर सारे पुरस्कार जीत सकते हैं.
जी हाँ स्क्रैच करके पैसे कमाना एकदम लीगल है क्योंकि अधिकांश एप्लीकेशन आपको स्क्रैच कार्ड reward के रूप में देती है. और जो एप्लीकेशन आपको स्क्रैच कार्ड देती है वह सभी लीगल एप्लीकेशन हैं.
Google Pay App अन्य फाइनेंस ऐप की तुलना में स्क्रैच करके अधिक पैसे देती है, और PhonePe पर स्क्रैच कार्ड जीतना भी बहुत आसान है.
इन्हें भी पढ़े
- Ballebazi से पैसे कैसे कमाए
- Winzo App से पैसे कैसे कमाए
- 11 Wicket से पैसे कैसे कमाए
- Howzat App से पैसे कैसे कमाए
- Dream11 App से पैसे कैसे कमाए
- Halaplay App से पैसे कैसे कमाए
- Gamezy App से पैसे कैसे कमाए
- Paytm First Game से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष: स्क्रैच करके पैसे कमाने वाले ऐप हिंदी में
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Scratch Karke Paise Kaise Kamaye के बारे में बताया है, और आपके साथ ऐसी Genuine एप्लीकेशन को शेयर किया है जिनकी मदद से आप स्क्रैच करके Real Cash जीत सकते हैं. इस लेख को पढ़कर आपको स्क्रैच करके पैसे कमाने के बारे में पर्याप्त जानकारी मिल गयी होगी.
आप स्क्रैच करके पैसे कमाने के लिए इस लेख में बताये गए किसी भी ऐप को सेलेक्ट कर सकते हैं और उसमें आसान टास्क को कम्पलीट करके स्क्रैच कार्ड जीतकर पैसे कमा सकते हैं. इस आर्टिकल में बताये गए सभी एप्लीकेशन real हैं.
उम्मीद करते हैं आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा और आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करके उन्हें भी स्क्रैच करके पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बतायें. तो दोस्तों इस लेख में इतना ही, मिलते हैं एक नए लेख में तब तक आप पढ़ते रहिये Techshole ब्लॉग को.