जानिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है?

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी का नामक्रिकेट भारत में एक बहुत ही अधिक लोकप्रिय गेम है, भारत में हर उम्र के लोग क्रिकेट देखना और खेलना पसंद करते हैं, इसलिए वह अपने प्रिय खिलाड़ी को सामने से खेलते हुए देखने के लिए स्टेडियम भी जाते हैं. भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता के कारण ही आज हमारा क्रिकेट बोर्ड BCCI दुनिया का सबसे समीर क्रिकेट बोर्ड है.

पुरुष क्रिकेट के बारे में तो जानकारी लगभग सभी क्रिकेट प्रेमी को रहती है लेकिन अगर महिला क्रिकेट की बात करें तो बहुत कम ही लोग जानते हैं कि सबसे ज्यादा रन किस महिला खिलाड़ी ने बनाए.

आज का यह आर्टिकल हमने आपके इसी सवाल के जवाब में लिखा है, इस आर्टिकल में हमने आपको क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी के बारे में कम्पलीट जानकारी प्रदान की है.

तो दोस्तों बने रहिये लेख के अंत तक और जानिये – दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी के बारे में हिंदी में पूरी जानकारी.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन- कौन है?

इस आर्टिकल में हमने आपको क्रिकेट के हर फॉर्मेट वनडे, टेस्ट और T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों के बारे में जानकारी प्रदान की है. तो चलिए शुरू करते हैं पहले जानते है की वनडे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाडीयों के नाम.

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

वनडे अंतराष्ट्रीय (ODI) मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली शीर्ष पांच महिला खिलाड़ी की सूची निम्नलिखित है.

  1. मिलाती राज – महिला वनडे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत की पूर्व कप्तान और मध्यम क्रम की बेहतरीन बल्लेबाज मिलाती राज के नाम है. यह सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है. मिलाती राज ने 232 मैचों की 211 पारियों में 50.68 की औसत से 7805 रन बनायें हैं. इस दौरान उन्होंने 64 अर्धशतक और 7 शतक भी जड़े हैं.
  2. चार्लोट एडवर्ड्स – इंग्लैंड की टॉप आर्डर की बल्लेबाज चार्लोट एडवर्ड्स का नाम इस सूची में दुसरे नंबर पर आता है. एडवर्ड्स ने 180 पारियों में 45 अर्धशतक और 9 शतकों की मदद से 5992 रन बनाये हैं. इस दौरान उनका औसत 38.16 का रहा.
  3. स्टेफनी टेलर – महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरा नंबर आता है वेस्ट इंडीज की ऑल राउंडर स्टेफनी टेलर का जिन्होंने 143 पारियों में 43.99 की औसत के साथ 38 अर्धशतक और 7 शतकों की मदद से 5367 रन बनायें हैं.
  4. सूजी बेट्स – इस सूची में चौथा नंबर आता है न्यूजीलैंड की पूर्व कप्तान सूजी बेट्स का जो कि ओपनर बल्लेबाज के साथ एक बेहतरीन ऑल राउंडर भी हैं. सूजी बेट्स 139 पारियों में 40.58 की औसत से 5114 रन बना चुकी है. इस दौरान उनके नाम 12 शतक और 29 अर्धशतक हैं.
  5. बेलिंडा क्लार्क – महिला ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की सूची में पांचवा नाम आता है बेलिंडा क्लार्क का. बेलिंडा क्लार्क ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ ओपनर बल्लेबाज थी जिन्होंने साल 2005 में क्रिकेट को अलविदा कहा था. बेलिंडा क्लार्क ने 114 परियों में 4884 रन बनायें. इस दौरान उनका औसत 47.49 का रहा, साथ ही उन्होंने 5 शतक और 30 अर्धशतक भी जड़े. क्लार्क महिला क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने वाली महिला बल्लेबाज भी हैं.

रोचक तथ्य: मिलाती राज ने साल 2022 में 39 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले मिताली ने अनेक सारे रिकॉर्ड अपनी झोली में किये. जहाँ मिताली ने वनडे क्रिकेट में लगभग 8 हजार के करीब रन बनायें तो वहीँ दूसरी ओर कोई भी बल्लेबाज अभी तक 6 हजार रन भी नहीं बना पायी. बल्लेबाजी के साथ कप्तानी में भी मिताली राज ने अनेक सारे रिकॉर्ड बनायें.

खिलाडी का नामदेशमैचपारीरन50100उच्च स्कोर
मिताली राजभारत2322117805647125*
CM एडवर्ड्सइंग्लैंड1911805992469173*
SR टेलरवेस्टइंडीज1481435367387171
SW बेट्सन्यूजीलैंड14513951142912168
बेलिंडा क्लार्कऑस्ट्रेलिया1181144884305229*
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी की सूची
  • ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाली महिला खिलाडी –  मिताली राज (64 अर्धशतक)
  • ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाली महिला खिलाड़ी – मेग लैनिंग (15 शतक)
  • ODI क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाडी – AC केर (232* रन)
  • ODI क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाली महिला खिलाडी – बेलिंडा क्लार्क (229*) और AC केर (232*)

T20 क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली शीर्ष पांच महिला बल्लेबाजों की सूची निम्नलिखित है –

  1. सूजी बेट्स – न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर और पूर्व कप्तान सूजी बेट्स T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी है. सूजी बेट्स ने सभी तक 133 पारियों में 1 शतक और 23 अर्धशतकों की मदद से 3613 रन बनायें हैं. इस दौरान उनका औसत 29.37 का रहा.
  2. मेग लैनिंग – ऑस्ट्रेलिया की टॉप आर्डर बल्लेबाज मेग लैनिंग ने 114 परियों में 2 शतक और 15 अर्धशतकों की मदद से 3211 रन बनायें हैं और वह इस सूची में दुसरे नंबर पर है.
  3. स्टेफनी टेलर – वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की स्टार ऑल राउंडर स्टेफनी टेलर का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, जिन्होंने 109 पारियों में 35.87 की बेहतरीन औसत से 21 अर्धशतकों के साथ 3121 रन बनाये हैं.
  4. सोफी डिवाइन – इस लिस्ट में चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड की ऑल राउंडर खिलाड़ी सोफी डिवाइन का नाम है. उन्होंने 109 पारियों में 1 शतक और 17 अर्धशतकों के साथ 2839 रन बनाये हैं, और इस दौरान उनका औसत 29.57 का रहा.
  5. डिएंड्रा डॉटिन – T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवा नंबर वेस्टइंडीज टीम की तेजतर्रार ऑल राउंडर डिएंड्रा डॉटिन का है. डॉटिन ने T20 मैचों की 125 पारियों में 25.68 की औसत से 2697 रन बनायें हैं. जिसमें 12 अर्धशतकों के साथ 2 शतक भी शामिल हैं.
खिलाडी का नामदेशमैचपारीरन50100उच्च स्कोर
सूजी बेट्सन्यूजीलैंड1361333613231124*
मेग लैनिंगऑस्ट्रेलिया1241143211152133*
SR टेलरवेस्टइंडीज111109312121090
सोफी डिवाइनन्यूजीलैंड1121092839171105
डिएंड्रा डॉटिनवेस्टइंडीज1271252697122112*
T20 क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी
  • T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले महिला खिलाड़ी – सूजी बेट्स, न्यूजीलैंड (23 अर्धशतक)
  • T20 क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी – हेराथ दीपिका रसंगिका, श्रीलंका (161*)

टेस्ट क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

चलिए अब जानते हैं महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किस महिला बल्लेबाज के नाम है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष पांच खिलाड़ी की सूची निम्नलिखित हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दें ये सभी पाँचों अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

  1. जेनेट ब्रिटिन – जेनेट ब्रिटिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी है जिन्होंने 1998 तक इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला. ब्रिटिन ने 27 मैचों की 44 परियों में 11 अर्धशतक और 5 शतकों की मदद से 1935 रन बनायें. इस दौरान उनका औसत 49.61 का रहा.
  2. चार्लोट एडवर्ड्स –  टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची में दुसरे नंबर पर भी इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी चार्लोट एडवर्ड्स हैं. एडवर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में 23 मैचों की 43 पारियों में 44.10 की औसत से 1676 रन बनायें. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 9 अर्धशतक जड़े.
  3. राचेल हेहो-फ्लिंट –  इंग्लैंड की पूर्व महिला खिलाड़ी राचेल हेहो-फ्लिंट इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 22 टेस्ट मैचों की 38 परियों में 3 शतकों और 10 अर्धशतकों की मदद से 1594 रन बनायें. हेहो-फ्लिंट ने 1979 तक इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला.
  4. देबोरा एन हॉकले – न्यूजीलैंड की देबोरा एन हॉकले 19 टेस्ट मैचों की 29 परियों में 1301 रन बनाकर इस सूची में चौथे नंबर है. हॉकले ने टेस्ट क्रिकेट में 4 शतक और 7 अर्धशतक जमाये हैं.
  5. कैरोल एन होजेस – टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी में पांचवा नंबर इंग्लैंड क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी कैरोल एन होजेस का है. होजेस ने इंग्लैंड के लिए 18 टेस्ट मैचों की 31 पारियों में 2 शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से 1164 रन बनाये.
खिलाडी का नामदेशमैचपारीरन50100उच्च स्कोर
JA ब्रिटिनइंग्लैंड27441935115167
CM एडवर्ड्सइंग्लैंड2343167694117
राचेल हेहो-फ्लिंटइंग्लैंड22381594103179
DA हॉकलेन्यूजीलैंड1929130174126*
CA होजेसइंग्लैंड1831116462158*
टेस्ट क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी
  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी – जेनेट ब्रिटिन, इंग्लैंड (5 शतक)
  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी – जेनेट ब्रिटिन, इंग्लैंड (11 अर्धशतक)
  • टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी – किरण बलूच, पाकिस्तान (242 रन)

ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है?

Overall महिला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी भारत की पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज मिताली राज हैं. मिताली राज ने महिला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सर्वाधिक 10868 रन बनायें हैं, जिसमे से ODI क्रिकेट में 7805 रन, T20 क्रिकेट में 2364 और टेस्ट क्रिकेट में 699 रन बनाये.

एक पारी में सबसे ज्यादा रन किस महिला खिलाड़ी ने बनायें?

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान की महिला बल्लेबाज किरण बलूच के नाम है. उन्होंने साल 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 242 रन बनाये थे. जबकि वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड की AC केर (232* रन) और T20 क्रिकेट में श्रीलंका की हेराथ दीपिका रसंगिका (161*) के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किस महिला खिलाड़ी ने बनाये हैं?

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड की पूर्व महिला खिलाड़ी जेनेट ब्रिटिन ने बनाये हैं. उन्होंने 27 टेस्ट मैचों में 1935 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किस महिला खिलाड़ी ने बनायें हैं?

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी भारत की स्टार बल्लेबाज मिलाती राज है जिन्होंने 232 मैचों में 7805 रन बनायें हैं.

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किस महिला खिलाड़ी के नाम हैं?

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की स्टार बल्लेबाज सूजी बेट्स के नाम है, जिन्होंने 136 T20 मैचों में 3613 रन बनायें हैं.

अंतिम शब्द – सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी का नाम हिंदी में

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. हमने आपको हर एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों के बारे में बताया है.

आपको इस लेख में दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें और अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top