नाम से समग्र आई डी कैसे पता करे: मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के पात्र नागरिकों को सीधे सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने के लिए समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के तहत SAMAGRA ID बनाने की योजना शुरू की. इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि हकदार और जरुरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके.
समग्र आईडी को आप आधार कार्ड की तरह समझ सकते हैं. जिस प्रकार भारत देश में रहने वाले हर एक व्यक्ति को सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड की जरुरत होती है ठीक उसी प्रकार से मध्य प्रदेश के नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए समग्र आईडी की जरुरत होती है.
समग्र आईडी से सम्बंधित लोगों के अनेक सवाल होते हैं जैसे कि SAMAGRA ID क्या है, समग्र आईडी कितने प्रकार की होती है, समग्र आईडी बनाने से क्या फायदा होगा, समग्र आईडी कैसे बनायें, अपनी समग्र आईडी कैसे पता करें इत्यादि.
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको समग्र आईडी से जुड़े सभी सवालों का जवाब देने की कोशिस की है ताकि आपके मन में समग्र आईडी को लेकर कोई सवाल शेष ना रहें. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल – समग्र आईडी की पूरी जानकारी हिंदी में.
SAMAGRA ID के बारे में जानकारी
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
योजना का नाम | SAMAGRA ID |
किसने शुरू की | मध्य प्रदेश सरकार |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन तथा ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://samagra.gov.in/ |
हेल्पलाइन | 0755-2700800 |
समग्र आईडी क्या है (SAMAGRA ID Kya Hai)
SAMAGRA ID मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गयी एक योजना है जिसमें मध्य प्रदेश के हर एक स्थाई नागरिक को एक आईडी प्रदान करवाई जाती है, जिसकी मदद से मध्य प्रदेश के नागरिक राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का आसानी से लाभ उठा सकते हैं.
समग्र आईडी बनाने से मध्य प्रदेश सरकार के पास अपने नागरिकों का डेटा मौजूद रहता है. जब भी कोई नयी योजना मध्य प्रदेश में चलाई जाती है तो उस योजना का लाभ उठाने के लिए जो भी पात्र नागरिक होंगें उनका डेटा सरकार के पास पहले से ही उपलब्ध होने के कारण पात्रों को योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन नहीं करना पड़ेगा. उन्हें स्वतः ही सरकार के द्वारा योजना का लाभ मिल जायेगा.
समग्र पोर्टल पर राज्य के निवासियों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध हैं जिनमें पेंशन पोर्टल, शिक्षा पोर्टल, विवाह पोर्टल, प्रमाण पोर्टल, श्रमिक पोर्टल, बीपीएल पोर्टल और कई अन्य शामिल हैं.
समग्र आईडी बनाने का उद्देश्य
SAMAGRA ID बनाने के पीछे मध्य प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि अपने नागरिकों को सीधे राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना का लाभ पहुंचाना. समग्र आईडी के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार अपने नागरिकों का डेटा इकठ्ठा करती है, और जो भी योजनायें निकलती है उसका सीधा लाभ पात्र नागरिकों तक पहुंचाती है. समग्र आईडी की मदद से लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कोई आवेदन करने की जरुरत नहीं पड़ती है.
समग्र आईडी के फायदे
SAMAGRA ID के अनेक सारे फायदे मध्य प्रदेश के नागरिकों को मिलता है जैसे कि –
- जिन लोगों के पास समग्र आईडी होगी वह सरकार की योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकेंगें.
- सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए कौन योग्य है और कौन नहीं, इसकी जानकारी सरकार के पास मौजूद रहती है.
- सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे उन नागरिकों तक पहुँचाया जायेगा जो इसके असल हकदार हैं.
- जिनके पास समग्र आईडी होगी उन्हें सरकार की किसी भी योजना के लिए आवेदन नहीं करना पड़ेगा. पात्र नागरिकों को स्वतः ही योजना का लाभ मिल जायेगा.
- समग्र आईडी के द्वारा राज्य में चल रही योजनाओं में पारदर्शिता आयेगी, और इसका लाभ केवल जरूरतमंद लोगों को ही मिल सकेगा.
समग्र आईडी कितने प्रकार की होती है?
SAMAGRA ID दो प्रकार की एक होती है एक परिवार समग्र आईडी और दूसरा सदस्य समग्र आईडी.
- परिवार समग्र आईडी – यह 8 अंकों की होती है जिसे कि एक पूरे परिवार को दिया जाता है. परिवार में जितने भी सदस्य होते हैं उन सभी का पंजीकरण परिवार समग्र आईडी में रहता है.
- सदस्य समग्र आईडी – यह 9 अंकों की होती है जो कि परिवार के प्रत्येक पंजीकृत सदस्य को दी जाती है. अगर परिवार के किसी सदस्य का पंजीकरण समग्र आईडी बनाते समय नहीं किया जाता है तो उसे सदस्य समग्र आईडी नहीं दी जाती है.
समग्र आईडी पोर्टल कैसे बनाया गया?
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समग्र आईडी बनाने के लिए कर्मचारियों ने मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाये गए समग्र समाज सुरक्षा मिशन के तहत लोगों के घरों में जाकर, जगह – जगह सिविर लगाकर लोगों की सारी इनफार्मेशन प्राप्त की. जैसे कि परिवार में कितने सदस्य हैं, सालाना आय, शैक्षणिक स्तर, वैवाहक स्थिति, विकलांगता, जाति, धर्म, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर इत्यादि.
लोगों की यह जानकारी हासिल करने के बाद इसे समग्र पोर्टल में रजिस्टर कर दिया गया. इस मिशन के तहत जिन – जिन परिवारों का पंजीकरण किया गया था उन सभी परिवार को एक परिवार समग्र आईडी दी है और साथ ही परिवार के हर सदस्य को भी सदस्य समग्र आईडी दी गयी.
समग्र आईडी कौन बना सकता है?
भारत देश का हर एक नागरिक SAMAGRA ID नहीं बना सकता है. समग्र आईडी केवल मध्य प्रदेश राज्य के निवासी बना सकते हैं, क्योंकि इस योजना को मध्य प्रदेश सरकार ने अपने नागरिकों के लिए जारी किया है. अगर आप मध्य प्रदेश के नागरिक है और आपके पास मध्य प्रदेश का स्थाई प्रमाण है जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि तो आप SAMAGRA ID बनाने के लिए योग्य हैं.
समग्र आईडी बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज
समग्र आईडी बनाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत होती है –
- 10 वीं मार्कशीट
- आधार कार्ड
- वोटर आई कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
- विकलांगता प्रमाणपत्र, जो कि मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया हो
समग्र आईडी कैसे बनाएं (Samagra ID Kaise Banaye)
आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीकों के द्वारा SAMAGRA ID को बना सकते हैं. इस लेख में हमने दोनों तरीकों से आपको समग्र आईडी बनवाने की प्रोसेस बताई है.
ऑफलाइन SAMAGRA ID कैसे बनायें
ऑफलाइन समग्र आईडी बनाने के लिए आप अपने ग्राम पंचायत या जिला पंचायत के ऑफिस में जायें और समग्र आईडी के लिए आवेदन करें. वहाँ पर मौजूद कर्मचारी आपको जो भी जानकारी पूछता है उसे सही – सही बतायें. इसके बाद आपके परिवार को समग्र पोर्टल में पंजीकृत कर दिया जायेगा.
ऑनलाइन SAMAGRA ID कैसे बनायें
ऑनलाइन SAMAGRA ID बनाने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको SAMAGRA पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है.
- यहाँ पर आपको समग्र में “परिवार / सदस्य पंजीकृत करें” वाले सेक्शन में जाना है.
- अगर आप परिवार को पंजीकृत करना चाहते हैं तो “परिवार पंजीकृत करें” वाले विकल्प पर क्लिक करें, और अगर परिवार के किसी सदस्य का पंजीकरण करवाना चाहते हैं तो “सदस्य को पंजीकृत करें” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद स्क्रीन पर आपके सामने एक लंबा चौड़ा फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमें सभी जानकारी को आपने सही – सही दर्ज कर लेना है.
- फॉर्म fill कर लेने के बाद आप परिवार के सदस्यों को जोड़े पर क्लिक करें और जितने भी सदस्य आपके परिवार में रहते हैं उन सभी की पूछी गयी जानकारी यहाँ पर दर्ज करें.
- अंत में आपको एक Captcha Solve करके Register Application पर क्लिक कर लेना है. इसके बाद आप समग्र पोर्टल पर आपके परिवार का पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जायेगा.
समग्र आईडी डाउनलोड कैसे करें?
यदि आप SAMAGRA ID को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –
- सबसे पहले आप समग्र पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट में जायें.
- इसके बाद आपको “समग्र आईडी जाने” वाले सेक्शन में जाना है.
- यदि आप परिवार समग्र आईडी डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको यहाँ पर आपको “परिवार समग्र आईडी से” वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
- परिवार की समग्र आईडी देखने के लिए आपके सामने जो नया पेज ओपन होगा वहाँ पर आप परिवार की समग्र आईडी दर्ज करके captcha solve करें और “देखें” वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने परिवार की समग्र आईडी ओपन हो जायेगी जिसे कि आप डाउनलोड कर सकते हैं, और उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- इसी प्रकार से अगर आप सदस्य समग्र आईडी डाउनलोड करना चाहते हैं तो “परिवार सदस्य आईडी” से वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- आपके सामने जो नया पेज ओपन होगा उसमें सदस्य की 9 अंकों की समग्र आईडी दर्ज करके Captcha Solve करें. और “देखें” वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने परिवार के सदस्य की समग्र आईडी ओपन हो जायेगी जिसे कि आप डाउनलोड कर सकते हैं.
समग्र आईडी प्रोफाइल कैसे अपडेट करें?
यदि आप अपनी SAMAGRA ID में कुछ बदलाव या संसोधन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है.
- थोडा स्क्रोल करने पर आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट करें का सेक्शन मिलेगा.
- यहाँ से आप अपनी समग्र प्रोफाइल आसानी से अपडेट कर सकते हैं.
- आपको स्क्रीन पर अपडेट से सम्बंधित सभी सेवाओं की लिंक मिल जायेगी. जैसे कि जन्म तिथि अपडेट करना, नाम अपडेट करना, जाति अपडेट करना, शैक्षिक योग्यता अपडेट करना इत्यादि. आप निम्नलिखित इमेज में देख सकते हैं कि आप अपनी समग्र प्रोफाइल में क्या – क्या जानकारी अपडेट कर सकते हैं.
समग्र आईडी कैसे पता करें (Samagra ID Name Se Kaise Nikale)
अगर आपके परिवार का रजिस्ट्रेशन समग्र पोर्टल पर सफलतापूर्वक हो गया है लेकिन आपको अपनी SAMAGRA ID पता नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि आपके पास बहुत सारे तरीके मौजूद हैं जिनके द्वारा आप अपनी तथा अपने परिवार की समग्र आईडी का पता कर सकते हैं. जिनके बारे में हमने नीचे आपको बताया है.
नाम से समग्र आई डी कैसे पता करें (Name Se Samagra ID Kaise Nikale)
- नाम से समग्र आईडी पता करने के लिए सबसे पहले “समग्र आईडी पोर्टल” पर जाए.
- यहाँ आप “समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी” विकल्प पर क्लिक करें.
- अब जिला, स्थानीय निकाय, लिंग, ग्राम पंचायत, सरनेम और ग्राम/वार्ड इत्यादि विकल्प सबमिट करें.
- अब एक कैप्त्चा कोड फिल करें के बाद “खोजें” विकल्प को चुने.
- इस प्रकार आप नाम से समग्र आईडी पता कर सकते है.
मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे पता करें (Mobile Se Samagra ID Kaise Nikale)
- मोबाइल नंबर के द्वारा समग्र आईडी पता करने के लिए “मोबाइल नंबर से” पर क्लिक करें.
- समग्र पोर्टल में आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर, आयु वर्ग और अपने नाम के पहले 2 अक्षर दर्ज कर लेने हैं.
- फिर कैप्चा हल करके “देखें” वाले विकल्प पर क्लिक करके आप अपनी समग्र आईडी देख सकते हैं.
आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे पता करें (Aadhar Card Se Samagra ID Kaise Nikale)
- आधार कार्ड के माध्यम से समग्र आईडी पता करने के लिए “आधार कार्ड से” पर क्लिक करें.
- समग्र पोर्टल में आपको अपना आधार कार्ड नंबर, आयु वर्ग और अपने नाम के पहले 2 अक्षर दर्ज कर लेने हैं.
- इसके पश्चात कैप्चा हल करके “देखें” वाले विकल्प पर क्लिक करके आप अपनी समग्र आईडी पता कर सकते हैं.
बैंक अकाउंट नंबर से समग्र आईडी कैसे पता करें (Bank Account Se Samagra ID Kaise Nikale)
- बैंक अकाउंट नंबर से SAMAGRA ID पता करने के लिए “बैंक अकाउंट नंबर से” पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने समग्र पोर्टल ओपन हो जायेगा जिसमें आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर, आयु वर्ग और अपने नाम के पहले दो अक्षर दर्ज कर लेने हैं.
- इसके बाद कैप्चा हल करके “देखें” वाले विकल्प पर क्लिक करें. और आपको अपनी समग्र आईडी मिल जायेगी.
परिवार आईडी से समग्र आईडी पता करें (Parivar ID Se Samagra ID Kaise Nikale)
- यदि आप अपने परिवार के किसी सदस्य की समग्र आईडी पता करना चाहते हैं तो सबसे पहले “परिवार आईडी से” पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपने परिवार की o अंकों वाली समग्र आईडी को दर्ज करके “देखें” वाले विकल्प पर क्लिक कर लेना है.
- इसके बाद आप परिवार के सभी सदस्यों की समग्र आईडी देख सकते हैं.
तो दोस्तों ये कुछ आसान तरीके थे जिनकी मदद से आप अपनी SAMAGRA ID पता कर सकते हैं.
समग्र आईडी से सम्बंधित सामान्य प्रश्न
समग्र आईडी मध्य प्रदेश का हर एक नागरिक बना सकता है जिसके पास मध्य प्रदेश का स्थाई निवास प्रमाण है.
समग्र आईडी बनवाने के पीछे मध्य प्रदेश सरकार का उद्देश्य यह है कि पात्र नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.
समग्र आईडी दो प्रकार की होती है एक परिवार समग्र आईडी और दूसरा सदस्य समग्र आईडी. परिवार समग्र आईडी पूरे परिवार के लिए बनाई जाती है और सदस्य समग्र आईडी परिवार के हर एक सदस्य के लिए बनाई जाती है.
परिवार समग्र आईडी 8 अंकों की होती है तथा सदस्य समग्र आईडी 9 अंकों की होती है.
आवेदन करने के दो दिन बाद आपके मोबाइल पर SMS के जरिए समग्र आईडी भेज दी जाती है.