दोस्तों हमने अपने पिछले आर्टिकल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी के बारे में आपको जानकारी दी थी, आज के इस लेख में हम सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी के बारे में जानेंगें. हम क्रिकेट के हर फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी के रिकॉर्ड को भी इस लेख में देखेंगें.
तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज के इस आर्टिकल को – सर्वाधिक विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी.
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी
इस आर्टिकल में हमने आपको क्रिकेट के हर फॉर्मेट टेस्ट, ODI और T20 अंतराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 शीर्ष खिलाड़ियों के बारे में उनके गेंदबाजी रिकॉर्ड के साथ बताया है.
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी
एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली शीर्ष 5 महिला गेंदबाजों की सूची निम्नलिखित है.
- #5 कैथरीन ब्रंट – महिला एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने खिलाड़ी की इस सूची में पांचवे नंबर पर नाम आता है इंग्लैंड की गेंदबाजी ऑल राउंडर खिलाड़ी कैथरीन ब्रंट का. ब्रंट ने इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए 141 ODI मैचों में 170 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.57 की रही और उन्होंने पांच बार एक पारी में 5 विकेट लिए.
- #4 अनीसा मोहम्मद – वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की Offbreak गेंदबाज अनीसा मोहम्मद का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है. अनीसा ने अपने 141 मैचों में 180 विकेट झटके हैं. उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 7 विकेट है. अपने एकदिवसीय करियर में अनीसा ने बहुत कम रन खर्च किये हैं उनकी इकॉनमी 3.58 की है.
- #3 कैथरीन फिट्ज़पैट्रिक – ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की पूर्व तेज गेंदबाज कैथरीन फिट्ज़पैट्रिक 109 मैचों में 180 विकेट लेकर इस सूची में तीसरे नंबर पर काबिज है. एकदिवसीय मैचों में उनकी इकोनोमी रेट 3.01 की है, वह अपने टाइम के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक थी. साल 2007 में फिट्ज़पैट्रिक ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
- #2 शबनिम इस्माइल – दक्षिण अफ्रीका की ओपनिंग तेज-मध्यम गेंदबाज शबनिम इस्माइल का नाम इस सूची में दुसरे नंबर पर है. शबनिम ने 127 एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैचों में 3.70 की इकॉनमी के साथ 191 विकेट लिए हैं.
- #1 झूलन गोश्वामी – वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी भारत की मध्यम तेज गति की गेंदबाज झूलन गोश्वामी है. झूलन गोश्वामी ने 204 मैचों में 255 विकेट झटक कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने केवल 3.37 की बेहतरीन इकॉनमी से गेंदबाजी की है और उनका सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 6 विकेट है. झूलन गोश्वामी ने हाल में ही क्रिकेट को अलविदा कहा था उन्होंने भारत के लिए 20 सालों तक क्रिकेट खेला. झूलन गोश्वामी ने Bowling में कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं, एकदिवसीय मैचों में 250 से अधिक विकेट लेने वाली वह एकमात्र पहली महिला खिलाड़ी हैं.
खिलाड़ी का नाम | देश | मैच | पारी | ओवर | विकेट | 5 विकेटहॉल | सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन |
---|---|---|---|---|---|---|---|
झूलनगोश्वामी | भारत | 204 | 203 | 1667.3 | 255 | 2 Time | 31/6 |
शबनिमइस्माइल | साउथअफ्रीका | 127 | 126 | 1028.2 | 191 | 2 Time | 10/6 |
कैथरीनफिट्ज़पैट्रिक | ऑस्ट्रेलिया | 109 | 109 | 1002.5 | 180 | 4 Time | 14/5 |
अनीसामोहम्मद | वेस्टइंडीज | 141 | 134 | 1042 | 180 | 6 Time | 14/7 |
कैथरीनब्रंट | इंग्लैंड | 141 | 139 | 1141.1 | 170 | 5 Time | 18/5 |
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली शीर्ष पांच महिला खिलाडियों की सूची निम्नलिखित हैं –
- #5 सोफी डिवाइन – न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज ऑल राउंडर सोफी डिवाइन ने 112 T20 अंतराष्ट्रीय मैचों में 109 विकेट झटके हैं. सोफी डिवाइन दाहिने हाथ की मध्यम तेज गति की गेंदबाज है इसके साथ ही वह न्यूजीलैंड के लिए ओपनिंग बैटिंग भी करती हैं. वर्तमान समय में डिवाइन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की कप्तान भी है.
- #4 निदा दर – पाकिस्तान की दाहिने हाथ की Offbreak गेंदबाज निदा राशिद दर 119 मैचों में 5.35 की बेहतरीन इकॉनमी दर के साथ 112 विकेट लेकर इस सूची में चौथे स्थान पर काबिज है. निदा दर पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी ऑल राउंडर के तौर पर खेलती है, अपनी सटीक लाइन लेंथ की गेंदबाजी के साथ उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर भी पाकिस्तान को कई मैच जीतायें हैं.
- #3 एलिस पेरी – ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की स्टार ऑल राउंडर और दाहिने हाथ की मध्यम तेज गति की गेंदबाज एलिस पेरी का नाम इस सूची में तीसरे स्थान पर है. एलिस पेरी ने 126 T20 अंतराष्ट्रीय मैचों में 115 विकेट अपने नाम किये हैं . इस दौरान उन्होंने महज 5.87 की इकॉनमी दर से रन खर्च किये. T20 मैचों में एलिस पेरी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट है. एलिस पेरी ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपनी चमक बिखेरी है, उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से विरोधियों को काफी परेशान किया है. उनकी झोली में गेंदबाजी और बल्लेबाजी के ढेर सारे रिकॉर्ड हैं.
- #2 शबनिम इस्माइल – साउथ अफ्रीका की ओपनिंग तेज-मध्यम गति की गेंदबाज शबनिम इस्माइल वर्तमान समय में T20 अंतराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाडियों की सूची में दुसरे स्थान पर काबिज है. शबनिम इस्माइल ने 105 T20 अंतराष्ट्रीय मैचों में 115 विकेट अपने नाम किये हैं. उन्होंने T20 क्रिकेट में एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा दो बार किया है. शबनिम इस्माइल की सटीक लाइन लेंथ की गेंदबाजी के कारण उनकी गिनती हमेशा विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में होती है.
- #1 अनीसा मोहम्मद – T20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की दाहिने हाथ की स्पिन गेंदबाज अनीसा मोहम्मद के नाम है. अनीसा ने 117 T20 अंतराष्ट्रीय मैचों में 125 विकेट अपने नाम किये हैं, इस दौरान उनका इकॉनमी 5.57 का रहा. अनीसा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट है, उन्होंने T20 मैचों में 3 बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया है.
खिलाड़ी का नाम | देश | मैच | पारी | ओवर | विकेट | 4 विकेटहॉल | सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन |
---|---|---|---|---|---|---|---|
अनीसामोहम्मद | वेस्टइंडीज | 117 | 113 | 395.3 | 125 | 7 Time | 10/5 |
शबनिमइस्माइल | साउथअफ्रीका | 105 | 104 | 370.5 | 115 | 2 Time | 12/5 |
एलिसपेरी | ऑस्ट्रेलिया | 126 | 119 | 380.5 | 115 | 4 Time | 12/4 |
निदादर | पकिस्तान | 119 | 112 | 378.2 | 112 | 2 Time | 21/5 |
सोफीडिवाइन | न्यूजीलैंड | 112 | 100 | 297.3 | 109 | 1 Time | 22/4 |
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली शीर्ष पांच महिला खिलाड़ियों के नाम और उनके गेंदबाजी रिकॉर्ड निम्नलिखित हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सभी पाँचों खिलाड़ी अब क्रिकेट से संन्यास ले चुकीं हैं.
- #5 कैथरीन फिट्ज़पैट्रिक – ऑस्ट्रेलिया की पूर्व तेज गेंदबाज कैथरीन फिट्ज़पैट्रिक का नाम इस सूची में पांचवे स्थान पर है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2006 तक टेस्ट क्रिकेट खेला. फिट्ज़पैट्रिक ने 13 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 60 विकेट हासिल किये हैं.
- #4 मर्टल मैकलागन – इंग्लैंड की दाहिने हाथ की Offbreak गेंदबाज मर्टल मैकलागन ने 14 टेस्ट मैचों की 27 पारियों में 60 विकेट अपने नाम किये हैं और वह इस सूची में चौथे नंबर पर है. मैकलागन ने 1951 तक इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला. 11 मार्च 1993 को 81 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया था.
- #3 डायना इदुल्जी – भारत की पूर्व बायें हाथ की स्पिन गेंदबाज डायना इदुल्जी ने 20 टेस्ट मैचों की 35 पारियों में 63 विकेट झटके और वह इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. डायना इदुल्जी ने साल 1991 तक भारत के लिए क्रिकेट खेला है.
- #2 बेट्टी विल्सन – ऑस्ट्रेलिया की दाहिने हाथ की Offbreak गेंदबाज बेट्टी विल्सन का नाम महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले पर दुसरे नंबर पर आता है. विल्सन ने महज 11 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 68 विकेट लिए हैं, इस दौरान उन्होंने दो बार एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया. विल्सन ने 1958 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला. साल 2010 में 88 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया.
- #1 मैरी डुग्गन – टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी इंग्लैंड की पूर्व बायें हाथ की मध्यम तेज गति की गेंदबाज मैरी डुग्गन हैं, जिन्होंने अपने करियर में 17 अंतराष्ट्रीय टेस्ट मैचों की 27 पारियों में 77 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. डुग्गन ने साल 1951 तक इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला और 1973 में केवल 47 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया.
खिलाड़ी का नाम | देश | मैच | पारी | गेंद | विकेट | 5 विकेट | प्रदर्शन मैच में |
---|---|---|---|---|---|---|---|
मैरीडुग्गन | इंग्लैंड | 17 | 27 | 3734 | 77 | 5 Time | 58/9 |
बेट्टीविल्सन | ऑस्ट्रेलिया | 11 | 21 | 2585 | 68 | 4 Time | 16/11 |
डायनाइदुल्जी | भारत | 20 | 35 | 5098 | 63 | 1 Time | 64/6 |
मर्टलमैकलागन | इंग्लैंड | 14 | 27 | 3432 | 60 | 3 Time | 41/7 |
कैथरीनफिट्ज़पैट्रिक | ऑस्ट्रेलिया | 13 | 24 | 3603 | 60 | 2Time | 112/9 |
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी से सम्बंधित सामान्य प्रश्न
भारत की स्टार तेज मध्यम गति की गेंदबाज झूलन गोश्वामी महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी है. झूलन गोश्वामी ने 204 एकदिवसीय मैचों में 255 विकेट अपने नाम किये हैं. एकदिवसीय मैचों में 200 से अधिक विकेट लेने वाली वह एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं.
T20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी वेस्टइंडीज की स्पिन गेंदबाज अनीसा मोहम्मद है जिन्होंने 117 T20 अंतराष्ट्रीय मैचों में 125 विकेट झटकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
महिला अंतराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड की बायें हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज मैरी डुग्गन हैं जिन्होंने 17 टेस्ट मैचों में 77 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
भारत की स्टार तेज गेंदबाज झूलन गोश्वामी के नाम महिला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं. झूलन गोश्वामी ने अंतराष्ट्रीय मैचों में कुल 355 विकेट अपने नाम किये हैं. जिनमें से 12 टेस्ट मैचों में 44, 204 एकदिवसीय मैचों में 255 और 68 T20 मैचों में 56 विकेट उनके नाम हैं.
अंतिम शब्द – सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी के बारें में जानकारी
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी कौन है. इस आर्टिकल में हमने आपको क्रिकेट के हर फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली शीर्ष पांच महिला खिलाड़ियों के बारे में बताया है.
दोस्तों हमें पूरी उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा और आपको अपने सभी सवालों के संतोषपूर्ण जवाब मिल गए होंगें. यदि इस आर्टिकल में कोई कमी रह गयी है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें हम उसमें जल्दी ही सुधार करेंगें और अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.