Roposo क्या है इससे पैसे कैसे कमाए – हिंदी में

Roposo App se Paise Kaise Kamaye: भारत में Tik-Tok के बंद होने के बाद बहुत सारे Short Video Sharing application बनें. जैसे कि Moj App, MX Takatak App.

इसी के आधार पर एक और एप्लीकेशन बनी थी जिसका नाम था Roposo. रोपोसो App भी एक शार्ट विडियो शेयरिंग एप्प है पर इस एप्प से आपको आसानी से पैसे कमाने का अवसर मिलता है वो कैसे इस लेख में जानेंगे.

इस लेख में हम आपके साथ Roposo App क्या है, रोपोसो किस देश की एप्प है, रोपोसो को इस्तेमाल करने के लिए जरुरी चीजें, रोपोसो एप्प की विशेषताएं, रोपोसो एप्प पर अकाउंट कैसे बनायें, Roposo App से पैसे कैसे कमाए और रोपोसो एप्प से पैसे कैसे निकालें इन सब की जानकारी साझा करेंगे.

जिनकी मदद से आपको रोपोसो एप्प से पैसे कमाने में मदद मिलेगी तो बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं रोपोसो एप्प क्या है.

सामग्री की तालिका

रोपोसो एप्प क्या है (What is Roposo App in Hindi)

रोपोसो (Roposo App) भारत की एक Short Video Sharing application है. भारत में यह app बहुत ही popular है और 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं.

रोपासो एप्प में आपको विडियो देखने के भी पैसे मिलते हैं. आप यहाँ से बिना पैसे लगाये भी पैसे कमा सकते हैं. चाहे आप हाउसवाइफ है, या एक विधार्थी या फिर नौकरी करते हैं. आप अपने खाली समय में रोपोसो का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं. 

Roposo App Logo

अगर आप इस एप्लीकेशन को 2 से 3 घंटे देते हैं तो आप इस app से अपनी Pocket Money आसानी से निकाल सकते हैं. अगर आपके अन्दर प्रतिभा है तो आप इस प्लेटफार्म पर अपनी विडियो पब्लिश करके लोकप्रियता हासिल कर सकते हैं.

रोपोसो किस देश की एप्प है?

रोपोसो एप्प पूरी तरह से एक भारतीय है जिसे अविनाश सक्सेना, मयंक भंगादिया, और कुशाल शुभांक ने मिलकर बनाया था. यह एक वास्तविक भारतीय एप्लीकेशन है जिसे आप बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं.

रोपोसो एप्प से पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजें

रोपोसो एप्प से पैसे कमाने के लिए आपको निम्न तीन चीजों की आवश्यकता होगी –

  • एक स्मार्टफ़ोन
  • इन्टरनेट कनेक्शन
  • भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त एक पहचान पत्र

रोपोसो एप्प की विशेषताएं (Feature of Roposo App in Hindi)

रोपोसो एप्प की निम्न Feature रोपोसो एप्प को खास बनाते हैं –

  • रोपोसो एप्प में आपको विडियो देखने के भी पैसे मिलते हैं.
  • रोपोसो एप्प में आप मनोरंजन के साथ – साथ पैसे भी कमा सकते हैं.
  • इस एप्प में आपको पैसे कॉइन के रूप में मिलते हैं और 1000 कॉइन एक रूपये के बराबर होता है.
  • रोपोसो एप्प में आप अच्छा कंटेंट पोस्ट करके अपने Follower की संख्या बढ़ा सकते हैं और Popular हो सकते हैं.
  • यह एक भारतीय एप्लीकेशन हैं, इसका इस्तेमाल करने से देश को भी फायदा मिलेगा.

रोपोसो एप्प को डाउनलोड कैसे करें (How to Download Roposo App in Hindi)

Roposo App को आप आसानी से अपने App Store से डाउनलोड कर सकते हैं. यह एप्लीकेशन Play Store में उपलब्ध हैं. अभी तक रोपोसो App को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इनस्टॉल किया है और Google Play Store पर रोपोसो एप्प की रेटिंग 4.1 है.

Roposo App Downlaod

Roposo App पर 20 रूपए पाने के लिए k0fZYc6D रेफ़र कोड का उपयोग करें.

Roposo App Download
Roposo App Download

रोपोसो एप्प में अकाउंट कैसे बनायें  

Roposo App को डाउनलोड करने के बाद अगला स्टेप आता है इस एप्प में अकाउंट बनाने का. रोपोसो एप्प में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. अगर आपको Roposo पर अकाउंट बनाने में कोई Problem आ रही है तो आप नीचे बताये गए Step को Follow करें.

  • Step 1 – रोपोसो  एप्प को इनस्टॉल करने के बाद सबसे पहले आपको इसमें Language Select करने को कहा जाता है. आप अपने अनुसार भाषा को सेलेक्ट करके next कर लीजिये.
  • Step 2 – इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर को रोपोसो पर Verify करवाना होगा. आप अपना नंबर डालें, और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा उसे भरकर Next के बटन पर क्लिक कर लीजिये.
  • Step 3 – अगले स्टेप में आपको अपने बारे में कुछ Information Fill करनी होता है. जैसे कि Name, Age, Gender Fill करके Sign up के बटन पर क्लिक कर लीजिये. और अगर आपके पास कोई Referral Code है तो आप k0fZYc6D जोड़ कर सकते हैं.
  • Step 4 – जैसे ही आप Sign Up पर क्लिक करेंगे तो रोपोसो एप्प पर आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जायेगा.

Roposo App पर अतिरिक्त 20 रूपए पाने के लिए k0fZYc6D रेफ़र कोड का उपयोग करें.

तो दोस्तों यह थी एक बहुत ही आसान process जिसके द्वारा आप रोपोसो एप्प पर अकाउंट बना सकते हैं.

रोपोसो एप्प को कैसे चलायें (How to Use Roposo App in Hindi)

अगर आपने Tik-Tok, Moj या MX Takatak जैसे short video platform का इस्तेमाल किया है तो रोपोसो app को इस्तेमाल करने में आपको ज्यादा कठिनाई नहीं होगी.

आप इसमें Video देख सकते हैं और जो विडियो आपको पसंद आते हैं उसे Like, Comment, Share कर सकते हैं. Video को डाउनलोड भी कर सकते हैं. और जिस भी यूजर का आप विडियो देख रहे हैं उसे Follow कर सकते हैं.

इसके अलावा इस एप्प में आपको 25 से ज्यादा Channel की लिस्ट मिल जाती है, आप अपनी पसंद के अनुसार channel को सेलेक्ट करके उसके विडियो देख सकते हैं.

रोपोसो एप्प में आप खुद की Video बनाकर भी Upload कर सकते हैं. और इस मंच पर अपने Follower भी बढ़ा सकते हैं.

रोपोसो एप्प में विडियो कैसे बनायें (How to make Video Roposo App in Hindi)

जिस प्रकार आप अन्य Short Video Platform पर विडियो बनाते हैं ठीक उसी प्रकार से रोपोसो एप्प पर भी विडियो बना सकते हैं.

Ropos app par video kaise banaye

रोपोसो के Homepage पर आपको एक + का icon मिलेगा, आप उस पर क्लिक करके Video बनाना Start कर सकते हैं. इसमें आप Video को अधिक आकर्षक बनाने के लिए Filter का इस्तेमाल कर सकते हैं.

रोपोसो एप्प से पैसे कैसे कमाए – Roposo App Se Paise Kaise Kamaye

अब सबसे महत्वपूर्ण Point आता है कि आखिर Roposo App से पैसे कैसे कमाए. आप रोपोसो एप्लीकेशन से 3 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.

#1 – रोपोसो एप्प पर Video देखकर पैसे कमाए 

रोपोसो एप्प की सबसे अच्छी बात यह है कि इस एप्प में आपको विडियो देखने के भी पैसे मिलते हैं. रोपोसो एप्प पर आपको बहुत सारी Short Video देखने को मिल जाती हैं, जिन्हें देखने पर आपको Coins मिलते हैं. बाद में आप इन्हें अपने अकाउंट में भी Transfer कर सकते हैं.

get more coin in Roposo App

#2 – अपने दोस्तों के साथ Refer करके रोपोसो से पैसे कमाए

रोपोसो एप्प से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है कि आप इस एप्प को अपने दोस्तों के साथ शेयर या Refer कर सकते हैं. अगर आपका कोई दोस्त आपके Link से रोपोसो एप्प को डाउनलोड करेगा या फिर आपके Refer Code का इस्तेमाल करके रोपोसो एप्प पर Sign up करेगा तो आपको इसके पैसे मिलते हैं. एक Sign Up के आपको 50 से 60 रूपये मिल जाते हैं.

#3 – खुद की विडियो बनाकर रोपोसो एप्प से पैसे कमायें

आप रोपोसो एप्प पर खुद की विडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं. जब आप अपनी विडियो पोस्ट करेंगे तो आपको इसके बदले में कुछ Coins मिलते हैं जो बाद में पैसों में Convert हो जायेंगे.

इसके अलावा रोपोसो एप्प से पैसे कमाने के लिए आपको नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करके अपने Follower की संख्या को बढ़ाना होगा फिर आपके पास रोपोसो से पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प होंगें.

जैसे कि Affiliate Marketing, Sponsor Post, Cross Platform Promotion आदि.

इन्हें भी पढ़े 

रोपोसो एप्प से पैसे कैसे निकालें

रोपोसो एप्प में आपको पैसे coin के रूप में मिलते हैं. इसमें 1000 coin बराबर 1 रुपया होता है. जब आपके रोपोसो wallet में 10000 coin (मतलब 10 रूपये) जमा हो जाते हैं तो आप इसे अपने Paytm Account में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

रोपोसो एप्प से पैसे निकालने के लिए आप नीचे बताई गयी Process को Follow करें –

  • रोपोसो एप्प के Homepage में रूपये वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Amount and Your Earning वाले option पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर Change Paytm Number पर क्लिक करके अपने Paytm नंबर को अपडेट कर लीजिये.
  • इसके बाद Transfer to Paytm वाले option पर क्लिक करें.

यह पूरी Process करने के बाद कुछ ही समय में आपका पैसे आपके Paytm account में आ जायेगा.

रोपोसो एप्प में भाषा (Language Roposo App in Hindi)

रोपोसो एप्प हिंदी, इंग्लिश समेत 12 भारतीय भाषओं को सपोर्ट करता है, रोपोसो एप्प के द्वारा सपोर्ट की जाने वाली भाषाएँ निम्न प्रकार से हैं –

  • पंजाबी
  • बांग्ला
  • तेलगु
  • कन्नडा
  • तमिल
  • गुजराती
  • मराठी
  • हिंदी
  • मलयालम
  • ओडिया
  • असामीज
  • इंग्लिश

FAQ For Roposo App in Hindi

रोपोसो किस देश की एप्लीकेशन है?

रोपोसो एक भारतीय एप्लीकेशन है.

रोपोसो में पैसे कैसे मिलते हैं?

रोपोसो एप्प में आपको पैसे Coin में मिलते हैं. इसमें 1000 Coin एक रूपये के बराबर होता है.

रोपोसो एप्प से कितने पैसे कमा सकते हैं?

शुरुवात में आप रोपोसो एप्प से Pocket Money के जितने रूपये कमा सकते हैं. लेकिन बाद में जब आपके Follower की संख्या बढ़ जाएगी तो आप रोपोसो से लाखों रूपये महीने भी कमा सकते हैं.

रोपोसो एप्प से पैसे कब निकाल सकते हैं?

जब आपके रोपोसो एप्प वॉलेट में 10000 Coin जमा हो जाते हैं तो आप इस एप्प से पैसे अपने Paytm Account में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

निष्कर्ष: Roposo App se Paise Kaise Kamaye

तो दोस्तों यह भी Roposo App se Paise Kaise Kamaye की पुरी जानकारी. इस लेख को पढ़कर आप समझ गए होंगे कि रोपोसो एप्प से पैसे कामना कितना आसान है.

आप शुरुवात में Roposo App को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके और दुसरे यूजर की विडियो देखकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. रोपोसो एप्प से अधिक पैसे कमाने के लिए आपको अपने Follower की संख्या बढ़ानी होगी.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा Roposo App Kya Hai पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा. रोपोसो एप्प और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और उनसे रोपोसो एप्प डाउनलोड करवाकर पैसे कमाना शुरू करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top