RDBMS क्या है (RDBMS और DBMS में अंतर) RDBMS in Hindi

RDBMS Kya Hai In Hindi: इंसान के लिए हमेशा इंटरनेट के माध्यम से डेटा को बनाना और इसे सुरक्षित रखना एक चुनौती रही है, इसलिए समय – समय पर डेटा को बनाने और स्टोर करने के लिए नयी – नयी टेक्नोलॉजी का विकास होता रहा है. इन्हीं में से एक RDBMS भी है, जिसके द्वारा डेटा को टेबल के रूप में बनाकर स्टोर किया जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं RDBMS क्या है, RDBMS को किसने बनाया, RDBMS का उपयोग कहाँ किया जाता है, RDBMS के लाभ और हानि क्या हैं.

यदि आप RDBMS के बारे में इस प्रकार की जानकारी से परिचित नहीं हैं तो आप एकदम सही लेख पर आये हैं. क्योंकिं आज के इस लेख के द्वारा हम आपके साथ RDBMS के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करने वाले हैं. इसलिए RDBMS को अच्छे से समझने के लिए लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.

तो चलिए बिना समय गंवाये शुरू करते हैं इस लेख को और सबसे पहले जाते हैं Relation Database क्या है, क्योंकि RDBMS से समझने से पहले Relation Database के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए.

रिलेशन डेटाबेस क्या है (Relation Database In Hindi)

Relation Database, डेटाबेस का एक प्रकार है जिसमें डेटा को Row और Column के रूप में एक टेबल में स्टोर किया जाता है. ये सभी टेबल एक दुसरे से सम्बंधित होते हैं और जरुरत पड़ने पर इन्हें आपस लिंक किया जा सकता है. Relation Database के द्वारा डेटा को maintain करना और एक्सेस करना बहुत आसान हो गया है.

आरडीबीएमएस क्या है (What is RDBMS in Hindi)

RDBMS जिसका मतलब Relation Database Management System होता है. यह प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर का एक ऐसा Collection है जिसके द्वारा Relation Database को Create, अपडेट, डिलीट या Retrieve किया जा सकता है. RDBMS में डेटा को टेबल के रूप में स्टोर किया जाता है, अधिकांश व्यवसाय RDBMS को एक्सेस करने के लिए Structured Query Language (SQL) का इस्तेमाल करते हैं.

RDBMS दुनियाभर में संगठनों के बीच एक लोकप्रिय डेटाबेस है. लगभग सभी आधुनिक डेटाबेस जैसे Oracle, MySQL, Microsoft, IBM आदि डेटाबेस बनाने के लिए RDBMS का ही इस्तेमाल करते हैं.

RDBMS में डेटा को Row और Column के रूप में स्टोर किया जाता है. RDBMS में ऐसे फंक्शन होते हैं जो डेटा की सुरक्षा, accuracy और consistency को बनाए रखते हैं.

RDBMS का उदाहरण (Example of RDBMS in Hindi)

एक उदाहरण के द्वारा RDBMS को अच्छे से समझते हैं. माना हमें किसी कॉलेज में पढने वाले बच्चों की Attendance Sheet और Mark Sheet को बनाकर डेटाबेस में स्टोर करना है. इनके लिए हम दो टेबल बनायेंगे Attendance Sheet और Mark Sheet नाम से.

Attendance sheet में हम Student के Roll No., Name और Address नाम के 3 कॉलम बनायेंगे, और Mark Sheet वाले टेबल में Roll No., Name और विभिन्न Subject के Mark के लिए कॉलम बनायेंगे.

अब आप दोनों टेबल को ध्यान से देखिये दोनों में Name और Roll No. मौजूद है, इन्हीं के आधार पर दोनों टेबल के बीच Relation बनाया जाता है और दोनों टेबल से महत्वपूर्ण डेटा को निकाला जा सकता है. यानि यह दोनों टेबल आपस में लिंक हैं.

इस उदाहरण से आपको स्पष्ट हो गया होगा कि RDMS क्या है, चलिए अब कुछ RDMS सॉफ्टवेयर के नामों पर भी एक नजर डाल लेते हैं.

RDBMS सॉफ्टवेयर के नाम (Example of RDBMS Software in Hindi)

RDBMS बनाने के लिए कुछ सॉफ्टवेयर निम्नलिखित हैं –

  • IBM,
  • Oracle,
  • MySQL,
  •  Microsoft SQL Server
  • PostgreSQL etc.

RDBMS का पूरा नाम (RDBMS Full Form in Hindi)

RDBMS का पूरा नाम Relation Database Management System होता है जिसका हिंदी में मतलब सम्बंधित डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली होता है.

RDBMS का इतिहास (History of RDBMS in Hindi)

RDBMS 1970 के दशक में अस्तित्व में आया था जब Ted Codd ने IBM कंपनी के लिए दुनिया का पहला RDBMS बनाया था. 1980 के दशक तक RDBMS बहुत अधिक लोकप्रिय होने लगे और सभी बड़ी कंपनियां डेटाबेस बनाने के लिए RDBMS का इस्तेमाल करने लगी. आज के समय में भी RDBMS का उपयोग व्यापक रूप से किया जाता है, यह अभी भी सबसे लोकप्रिय DBMS है.

RDBMS के घटक (Component of RDBMS in Hindi)

RDBMS में मुख्य रूप से पांच कॉम्पोनेन्ट होते हैं –

  • Table
  • Column
  • Row
  • Field
  • Record

1. Table – जो डेटा Row और Column के माध्यम से बनाया जाता है उसे टेबल कहा जाता है.

2. Column – Column डेटाबेस का हैडर होता है, यह horizontal entity होती है.

3. Row – Row में Column से सम्बंधित डेटा को लिखा जाता है, यह vertical entity होती है.

4. Field – जब टेबल बनाई जाती है तो उसमें Field के आधार पर name सेट किये जाते हैं. Field आमतौर पर Column को संदर्भित करते हैं.

5. Record – जो डेटा Row में स्टोर किया जाता है उसे Record कहते हैं.

RDBMS की विशेषताएं (Feature of RDBMS in Hindi)

RDBMS की कुछ प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं.

  • RDBMS टेबल में डेटा को स्टोर करता है जिससे डेटा को मैनेज और एक्सेस करना आसान हो जाता है.
  • RDBMS यह सुनिश्चित करता है कि सारा डेटा Row और Column के रूप में स्टोर किया गया है.
  • RDBMS में Multi-user एक्सेस को एक यूजर के द्वारा कण्ट्रोल किया जा सकता हैं.
  • Sensitive डेटा को स्टोर करने के लिए आप एक Virtual table बना सकते हैं.
  • RDBMS में Multi Level की Security होती हैं, डेटाबेस को केवल वही एक्सेस कर सकता है जिसके पास परमिशन होती है.

RDBMS का उपयोग (Uses of RDBMS in Hindi)

RDBMS का उपयोग विभिन्न स्थानों में डेटा को सुरक्षित स्टोर करने के लिए किया जाता है. RDBMS के कुछ प्रमुख उपयोग निम्नलिखित हैं –

  • कंपनियों में कर्मचारियों की पूरी Detail (जैसे हाजिरी, वेतन, ID नंबर, पता आदि) रखने के लिए RDBMS का इस्तेमाल किया जाता है.
  • स्कूल, कॉलेज में विधार्थियों के रिकॉर्ड रखने के लिए RDBMS इस्तेमाल किया जाता है.
  • लाइब्रेरी में किताबों का रिकॉर्ड RDBMS के द्वारा ही रखा जाता है.
  • रेलवे में टिकट बुकिंग, ट्रेन का आगमन, प्रस्थान आदि के लिए RDBMS इस्तेमाल होता है.
  • बैंकिंग सेक्टर में प्रतिदिन होने वाले हजारों लेन – देन का रिकॉर्ड RDBMS के द्वारा मैनेज किया जाता है.
  • सोशल मीडिया वेबसाइट अपने यूजर का पूरा रिकॉर्ड रखने के लिए RDBMS का प्रयोग करते हैं.
  • सैन्य में लाखों सैनिकों के सारे रिकॉर्ड को RDBMS के द्वारा मैनेज किया जाता है.
  • ऑनलाइन Shopping वेबसाइटें RDBMS के द्वारा प्रोडक्ट और ग्राहकों के आंकड़ों को प्रबंधित करती है.

इस सब के अलावा भी RDBMS के अनेक सारे उपयोग हैं.

RDBMS के लाभ (Advantage of RDBMS in Hindi)

RDBMS के अनेक सारे फायदे होते हैं, इसके कुछ प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं –

  • चूँकि RDBMS में डेटा टेबल के रूप में स्टोर किया जाता है, जिससे डेटा का उपयोग करना बहुत आसान होता है.
  • RDBMS में डेटा को व्यवस्थित करना आसान है.
  • RDBMS एक Standard language SQL को सपोर्ट करता है जिसका syntax बहुत आसान है. कोई भी डेवलपर आसानी से SQL को समझ सकता है और इस पर काम कर सकता है.
  • डेटाबेस डिजाईन के साथ RDBMS को कई प्रकार से optimize किया जाता है जो कि Performance को बेहतर करते हैं.
  • RDBMS के द्वारा डेटाबेस को Maintain करना आसान होता है.
  • एक समय में एक से अधिक यूजर को डेटाबेस को एक्सेस करने की अनुमति देता है.
  • RDBMS की सिक्यूरिटी बहुत उच्च स्तर की होती है, क्योंकि इसमें Extra Security layer होती है.

RDBMS के हानियाँ (Disadvantage of RDBMS in Hindi)

एक ओर जहाँ RDBMS के अनेक सारे फायदे हैं, वहीँ दूसरी ओर इसके कुछ नुकसान भी होते हैं. RDBMS के कुछ नुकसान निम्नलिखित हैं –

  • डेटाबेस सिस्टम को मैनेज करने और इसे इनस्टॉल करने की लागत अधिक है.
  • RDBMS में काम करते समय अगर डेटा गलती से डिलीट हो गया तो उसे Recover करना बहुत मुश्किल भरा कार्य होता है.
  • टेबल में Field में Character की निश्चित लिमिट होती है. आप तय सीमा से अधिक शब्द एक फील्ड में नहीं लिख सकते हैं.  

RDBMS और DBMS में अंतर

RDBMS और DBMS में अंतर
RDBMS और DBMS में अंतर

जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं RDBMS रक प्रकार है DBMS का इसलिए इन दोनों में काफी सारे अंतर भी हैं. RDBMS और DBMS के बीच अंतर को हमने नीचे टेबल के द्वारा आपको समझाया है.

DBMS (Database Management System)RDBMS (Relation Database Management System)
DBMS में एक समय में केवल एक यूजर ही काम कर सकता है.RDBMS में एक समय में Multi User काम कर सकते हैं.
DBMS फाइल के रूप में डेटा को स्टोर करता है.RDBMS टेबल के रूप में डेटा को स्टोर करता है.
DBMS को RDBMS की तुलना में कम सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की आवश्यकता होती है.RDBMS का इस्तेमाल करने के लिए अधिक सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की आवश्यकता होती है.
DBMS केवल छोटी मात्रा में डेटा का प्रबंधन कर सकता है.RDBMS छोटी और बड़ी मात्रा में डेटा को मैनेज कर सकता है.
DBMS में डेटा पदानुक्रमित रूप में स्टोर किया जाता है.RDBMS में डेटा को सारणीबद्ध रूप में स्टोर किया जाता है, जहां हेडर कॉलम नामों के रूप में उपयोग किए जाते हैं और पंक्तियों में संबंधित मान होते हैं.
DBMS डेटा को ACID मॉडल (atomicity, consistency, isolation and durability) में स्टोर नहीं करते हैं.RDBMS डेटा को ACID मॉडल में स्टोर करता है.
DBMS Distribute डेटाबेस सिस्टम को सपोर्ट नहीं करता है.RDBMS Distribute डेटाबेस सिस्टम को सपोर्ट करता है.
Difference Between RDBMS and DBMS In Hindi

FAQ For RDBMS in Hindi

RDBMS क्या होता है समझाइये?

RDBMS सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम का एक सेट होता है जिसके द्वारा डेटा को टेबल के रूप में Create किया जाता है. RDBMS के द्वारा डेटा को बनाना, मैनेज करना, अपडेट करना, डिलीट करना और एक्सेस करना आसान होता है.

RDBMS का पूरा नाम क्या है?

RDBMS का पूरा नाम Relation Database Management System है

RDBMS को किसने बनाया?

RDBMS को 1970 के दशक में Ted Codd ने IBM कंपनी के लिए बनाया था.

RDBMS सॉफ्टवेयर के नाम बताइये?

आधुनिक समय में कुछ प्रमुख RDBMS IBM, Oracle, MySQL, Microsoft इत्यादि हैं.

अंतिम शब्द: रिलेशन डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम क्या है हिंदी में

अगर आपने इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ा है तो आप जरुर समझ गए होंगे कि RDBMS Kya Hai, इसे किसने बनाया तथा RDBMS का उपयोग कहा किया जाता है. इसके साथ ही आपको RDBMS से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी भी मिल गयी होगी.

यदि आपके मन में अभी भी RDBMS से जुड़े प्रश्न या सुझाव हैं तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगे.

अंत में आपसे निवेदन करेंगे कि अगर आपको यह लेख पसंद आया और लेख से आपको कुछ सीखने को मिला है तो इस उपयोगी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top