RD Account In Hindi: बैंक में अपने भविष्य के लिए पैसों को सुरक्षित रखने के लिए बैंक अनेक प्रकार के अकाउंट की सुविधा ग्राहकों को देता है, जैसे बचत खाता, FD, RD आदि. FD यानि कि फिक्स्ड डिपॉजिट के बारे में हम आपको अपने पिछले लेख में बता चुकें हैं. आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे कि RD यानि कि Recurring Deposit Kya Hai In Hindi.
अगर आप बिना जोखिम लिए व्यवस्थित तरीके से निवेश करना चाहते हैं तो RD आपके लिए अच्छा विकल्प है. जिसमें आप अपनी कमाई में से हर महीने कुछ पैसे अपने भविष्य के लिए जमा कर सकते हैं. लेकिन RD के विषय में सही जानकारी नहीं होने के कारण कई लोग चाहकर भी RD नहीं करवाते हैं. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हमने आज का यह लेख लिखा है.
इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि आरडी खाता क्या है, आरडी खाता कितने प्रकार का होता है, आरडी खाता कैसे खुलवाया जाता है, तथा आरडी के फायदे तथा नुकसान क्या हैं.
तो चलिए आपका अधिक समय न लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह लेख और जानते हैं RD क्या है इन हिंदी.
आरडी खाता क्या है (Recurring Deposit Account in Hindi)
RD या Recurring Deposit या आवर्ती जमा खाता बैंकों के द्वारा खुलवाया जाने वाला एक ऐसा अकाउंट है जिसमें कोई व्यक्ति एक निश्चित समय अवधि के लिए हर महीने एक निश्चित धनराशि को बैंक में जमा करवाता है, और समय अवधि समाप्त हो जाने पर अपने पैसों को ब्याज सहित प्राप्त करता है तो इसे RD या Recurring Deposit Account कहा जाता है.
RD को हिंदी में आवर्ति जमा खाता कहा जाता है. आमतौर पर RD में में मिलने वाली ब्याज की दरें सामान्य बचत खाते से अधिक होती है. जैसे – जैसे आप धनराशी को जमा करवाते हैं वैसे – वैसे आपकी राशि पर ब्याज भी बढ़ने लगता है.
भारत में लगभग सभी बैंक और पोस्ट ऑफिस RD की सुविधा प्रदान करते हैं. आप 1 साल से लेकर 10 साल तक के लिए अपने पैसों की RD करवा सकते हैं.
RD उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो एक फिक्स मासिक वेतन पर काम करते हैं और अपने भविष्य के लिए पैसे जमा करना चाहते हैं. लम्बे समय के लिए RD करवाने पर अच्छे Return मिलने की संभवाना होती है.
आरडी का हिंदी मतलब (RD Meaning in Hindi)
RD का हिंदी में मतलब आवर्ती जमा खाता होता है.
RD Full Form in Hindi
RD का फुल फॉर्म English में Recurring Deposit और हिंदी में आवर्ती जमा खाता होता है.
आवर्ती जमा खाता (RD) के प्रकार (Types of Recurring Deposit in Hindi)
अपनी अलग – अलग विशेषताओं के कारण आवर्ती जमा खाता (RD) भी विभिन्न प्रकार के हो सकते हैं, जिनके बारे में हमने आपको नीचे बताया है.
#1 – Regular Recurring Deposit Account (नियमित आवर्ती जमा खाता)
यह सबसे सामान्य प्रकार की RD है जिसमें आपको एक निश्चित समय अवधि के निश्चित धनराशी जमा करवानी होती है, और बदले में आपको मूल राशि पर ब्याज मिलता है. यह RD 18 साल की उम्र होने पर खाता खुलवाया जा सकता है
#2 – RD Account for Minors (बच्चों के लिए आवर्ती जमा खाता)
इस प्रकार की RD बच्चों के लिए खुलवाई जाती है. इस RD में बैंक 18 साल से कम आयु के बच्चों के लिए उनके माता – पिता या अभिभावकों के Under में RD खुलवाने की सुविधा देते हैं. इसमें मिलने वाला ब्याज Regular RD के सामान ही है.
#3 – Senior Citizens RD Account (वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवर्ती जमा खाता)
इस प्रकार की RD 60 वर्ष से अधिक की आयु के व्यक्तियों के लिए खोली जाती है. Regular RD की तुलना में इसमें ब्याज दर अधिक रहती है.
#4 – Tax Saving RD Account (कर बचत आवर्ती जमा खाता)
इस प्रकार के RD में निवेशक को इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छुट मिलती है. निवेशक अपनी कटौती के लिए क्लेम कर सकता है.
आरडी खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
आवर्ति जमा खाता खुलवाने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है –
- ID प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण (पानी, बिजली या गैस का बिल)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
बैंक में आरडी अकाउंट कैसे खुलवाएं
RD को आप ऑफलाइन बैंक में जाकर, ऑनलाइन घर बैठे और पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं.
ऑफलाइन RD कैसे खुलवाएं
ऑफलाइन RD अकाउंट को खुलवाना बहुत ही आसान होता है, अगर आपके पास बैंक अकाउंट है तो आपके लिए यह और भी आसान है.
- ऑफलाइन RD खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक में जाना होगा, और RD के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी.
- इसके बाद RD अकाउंट फॉर्म भरना होगा, जितने रूपये की आप RD करवाते हैं वह आपके बैंक अकाउंट से हर महीने ऑटो डेबिट हो जायेगी.
- इस प्रकार से आप बहुत आसानी से अपनी RD खुलवा सकते हैं.
ऑनलाइन RD कैसे खुलवाएं
आप ऑनलाइन बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा भी RD खुलवा सकते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको बैंक की एप्प डाउनलोड करनी होगी, और अपना अकाउंट बनाना होगा.
- इसके बाद Deposit वाले विकल्प में जाएँ और वहां पर Recurring Deposit को सेलेक्ट करें.
- अपनी बेसिक इनफार्मेशन को दर्ज करें और KYC दस्तावेजों को अपलोड करें.
- इस प्रकार से आप ऑनलाइन RD खुलवा सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट कैसे खुलवाएं – Post Office RD Account
आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में भी RD अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस में जाकर RD अकाउंट के फॉर्म को भरना होगा, और जब RD खुल जायेगी तो हर महीने धन राशि को जमा करना होगा. आप अपने बच्चों के नाम पर भी पोस्ट ऑफिस में RD करवा सकते हैं.
आरडी के फायदे (Advantage of Recurring Deposit in Hindi)
आरडी करवाने के कुछ प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं –
- RD में निवेश करना शेयर मार्केट या म्यूच्यूअल फंड की तुलना में कम जोखिम भरा है.
- रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में बचत खाते से अधिक ब्याज मिलता है .
- RD एक सिक्योर निवेश है. इसमें 99.99 प्रतिशत संभावना है कि आपके पैसे डूबेंगे नहीं.
- आप न्यूनतम 100 रूपये मासिक किश्त पर RD खुलवा सकते हैं.
- RD बचत की आदत डालता है.
- RD अकाउंट खुलवाना बहुत आसान है.
आरडी के नुकसान (Disadvantage of Recurring Deposit in Hindi)
RD के कुछ नुकसान भी हैं, जैसे कि –
- RD में Return म्यूच्यूअल फंड या शेयर बाजार की तुलना में बहुत कम मिलता है.
- अगर आप महीने की निश्चित तारीख को RD की राशि जमा नहीं करवाते हैं तो बैंक आप पर पेनाल्टी भी लगाता है.
- समय अवधि से पहले RD से पैसे निकालने पर बैंक आप पर जुर्माना भी लगा सकता है.
- ब्याज की दरें FD की तुलना में कम होती हैं.
आरडी से सम्बंधित सामान्य प्रश्न
Recurring Deposit का हिंदी में मतलब आवर्ति जमा खाता होता है.
RD को आप 1 साल से लेकर 10 साल तक के लिए खुलवा सकते हैं. कुछ बैंक 6 महीने से लेकर 1 साल तक के RD खुलवाने की सुविधा देते हैं.
आप न्यूनतम 100 रूपये से RD अकाउंट खुलवा सकते हैं.
भिन्न – भिन्न बैंकों में आरडी पर बाज दरें भी भिन्न होती हैं. आप बैंकों की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आरडी पर मिलने वाला ब्याज check कर सकते हैं.
जी हाँ, आप समय से पहले RD से पैसे निकाल सकते हैं, लेकिन इससे बैंक आप पर कुछ प्रतिशत तक का जुर्माना लगा सकता है.
इन्हें भी पढ़ें
- बैंक से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- Quora क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
- बिना पैसा लगाए पैसे कैसे कमाए
- Student पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- सोते हुए पैसे कैसे कमाए – Passive Income Ideas In Hindi
निष्कर्ष: आरडी अकाउंट क्या है हिंदी में
अगर आपने इस लेख को अंत तक पढ़ा है तो आप जरुर समय गए होंगे कि RD Kya Hai In Hindi और इसके फायदे व नुकसान क्या होते हैं. अगर आप एक मासिक वेतन पर काम करने वाले व्यक्ति हैं तो RD आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. आप अपने भविष्य के लिए RD खुलवा सकते हैं.
इस लेख में इतना ही उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें और इसी प्रकार के Valuable लेख पढने के लिए हमारे ब्लॉग में आते रहिये.