Play Store Kya Hai In Hindi: क्या आप एंड्राइड यूजर हैं और आप नहीं जानते हैं कि Google Play Store क्या है, प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें, प्ले स्टोर में Account ID कैसे बनायें, प्ले स्टोर का उपयोग कैसे करें और प्ले स्टोर को अपडेट कैसे करें, तो इस लेख में आपको अपने सभी सवालों के जवाब मिलने वाले हैं.
Google Play Store गूगल का ही एक बेहतरीन प्रोडक्ट है जो सभी एंड्राइड मोबाइल में पहले से ही इनस्टॉल होता है. कई लोगों को सही जानकारी ना होने के कारण प्ले स्टोर को चलाने में अनेक सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन गूगल प्ले स्टोर का इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है और एक सामान्य यूजर जिसे टेक्नोलॉजी की अधिक जानकारी नहीं है वह भी प्ले स्टोर का इस्तेमाल कर सकता है.
Google Play Store के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें, तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं गूगल प्ले स्टोर क्या है हिन्दी में विस्तार से.
गूगल प्ले स्टोर क्या है (Google Play Store in Hindi)
Google Play Store गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जिसके द्वारा एक एंड्राइड यूजर मोबाइल एप्लीकेशन और गेम डाउनलोड कर सकता है. लेकिन आज प्ले स्टोर केवल एप्प और गेम तक ही सीमित नहीं रह गया है, आप इसके द्वारा बॉलीवुड, हॉलीवुड की फ़िल्में, गाने, ऑडियोबुक और e-book भी खरीद सकते हैं. यह गूगल प्ले सर्विस का हिस्सा है.
Play Store को आप एंड्राइड मोबाइल की एक डिजिटल लाइब्रेरी समझ सकते हैं, इसे गूगल ने साल 2008 में लांच किया था. एक समय पर गूगल प्ले स्टोर पर केवल 500 एप्लीकेशन मौजूद थी, लेकिन आज के समय में प्ले स्टोर में लगभग 4 मिलियन एप्लीकेशन उपलब्ध हैं. Google Play Store पर Free और Paid दोनों प्रकार के एप्लीकेशन मौजूद हैं.
गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है और एंड्राइड स्मार्टफोन में यह पहले से ही इनस्टॉल रहता है.
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
गूगल उत्पाद का नाम | गूगल प्ले स्टोर |
डेवलपर | |
रिलीज़ डेट | 22 October 2008 |
भाषा समर्थन | 100 भाषाएँ |
Play Store ID | गूगल अकाउंट की ईमेल ID |
प्लेटफार्म | एंड्राइड, वेब, एंड्राइड टीवी इत्यादि. |
प्ले स्टोर पर उपलब्ध प्रोडक्ट | मोबाइल एप्प, गेम, इबुक, मूवी इत्यादि. |
Google Play Store पर उपलब्ध प्रोडक्ट
Play Store पर एक स्मार्टफोन की जरुरत का सारा सामान उपलब्ध है. Google Play Store पर उपलब्ध सभी प्रोडक्ट की सूची हमने आपको नीचे बताई है.
1 – मोबाइल एप्प (Mobile Application)
Google Play Store से आप विभिन्न प्रकार के मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. Play Store पर लगभग 3.48 विभिन्न केटेगरी के एप्लीकेशन मौजूद हैं जिन्हें आप अपने आवश्यकता अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं. यूजर अपने मनचाही केटेगरी के एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.
2 – गेम (Game)
आज के समय में स्मार्टफोन यूजर की पहली पसंद गेम हैं. Google Play Store पर अनेक सारे लोकप्रिय गेम उपलब्ध है, बहुत सारे गेमों को आपने खेला भी होगा. प्ले स्टोर में इन सभी गेमों को भी केटेगरी वाइज विभाजित किया गया है, जिससे यूजर आसानी से अपने मनपसंद गेम को ढूँढ़ सकते हैं. प्ले स्टोर पर मौजूद गेम को आप एंड्राइड मोबाइल में ही खेल सकते हैं.
3 – मूवी और टीवी शो (Movie and TV Show)
आज के समय में Google Play Store पर केवल एप्प और गेम ही नहीं हैं, इसके अलावा प्ले स्टोर बॉलीवुड, हॉलीवुड की movie, TV Shows आदि भी Provide करवाता है. Google Play Store में आपको Movie का एक अलग से सेक्शन मिल जायेगा.
प्ले स्टोर में आप Movie और TV Show को Top Selling, New Release, Studio और Genres के आधार पर Browse कर सकते हैं. लेकिन Movie या TV Show के लिए आपको Payment करना होता है.
4 – म्यूजिक (Music)
Music सभी को पसंद होता है, इस बात को गूगल भी अच्छे से समझता है इसलिए Google Play Store पर गूगल ने एंड्राइड यूजर के लिए Music का Feature उपलब्ध करवाया है.
आप गूगल प्ले स्टोर में दुनियाभर में मौजूद किसी भी प्रकार के गाने को सर्च कर सकते हैं, साथ में ही अपने पसंदीदा Singer के गानों को भी सर्च कर सकते हैं. और जो गाने आपको पसंद हैं उन्हें खरीद सकते हैं.
लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि गूगल प्ले स्टोर से ख़रीदे गए गाने को आप Google Play Music के द्वारा ही सुन सकते हैं, इसलिए यह एप्प भी आपके मोबाइल में होना जरुरी है.
5 – इबुक और ऑडियो बुक (E-book and Audiobook)
अभी Play Store की सर्विस समाप्त नहीं हुई है, Play Store पर पढने के शौकीन यूजर्स के लिए eBook और audiobook की भी सुविधा है. आप Google Play Store से विभिन्न केटेगरी के eBook और Audiobook खरीद सकते हैं, और फिर आप अपने कार्यों को करते हुए भी book की ऑडियो सुन सकते हैं.
लेकिन Google Play Store के द्वारा ख़रीदे गए Book को पढने या सुनने के लिए आपके स्मार्टफ़ोन में Google Play Book एप्लीकेशन का होना जरुरी है.
Google Play Store डाउनलोड कैसे करें
किसी भी मोबाइल को इनस्टॉल करने के सबसे पहले आप प्ले स्टोर को डाउनलोड कर चालू करें. वैसे हर एक एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में Play Store पहले से ही मौजूद होता है, इसे आपको डाउनलोड करने की कोई जरूरत नहीं होती है. लेकिन कई नए यूजर जानकारी की कमी के कारण Play Store को पहचान नहीं पाते है और उन्हें अपनी स्मार्टफ़ोन में एप्लीकेशन या गेम को डाउनलोड करने में Problem होती है.
लेकिन फिर भी आपके मोबाइल में Play Store काम नहीं कर रहा है या यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में नहीं है तो आप नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से Play Store को डाउनलोड कर सकते हैं.
प्ले स्टोर डाउनलोड और इनस्टॉल करने का तरीका –
- सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करके Play Store Apk डाउनलोड करने वाली वेबसाइट Open कर लीजिये – Download Play Store.
- इसके बाद आप अपने डिवाइस के अनुसार Play Store को डाउनलोड करें. आप एंड्राइड और iOS दोनों डिवाइस में Play Store को डाउनलोड कर सकते हैं.
- अब आपको Unknown Source से एप्प डाउनलोड करने वाली Setting को Enable कर लेना है.
- इसके बाद जो फाइल आपने डाउनलोड की है उसे स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को फॉलो करते हुए Play Store को अपने स्मार्टफ़ोन में इनस्टॉल कीजिये.
इस प्रकार से आप Play Store को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं, और अपनी ID बनाकर प्ले स्टोर open कर एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.
Google Play Store अकाउंट कैसे बनायें (प्ले स्टोर चालू करें)
मोबाइल फ़ोन में Play Store को चालू करना बहुत ही आसान है बस इसके लिए शुरू में आपको गूगल अकाउंट या Gmail ID की आवश्यकता होती है. क्योकि प्ले स्टोर गूगल का प्रोडक्ट है और गूगल के किसी भी प्रोडक्ट को उपयोग करने के लिए आपके पास एक Gmail ID होनी जरुरी है, और जो यह Gmail ID होती है वही आपकी प्ले स्टोर की ID भी होती है.
Play Store में ID बनाने के लिए आप नीचे बताये गए Step को क्रमबद्ध रूप से पूरा Follow कीजिए –
Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन कर लीजिये.
Step 2. प्ले स्टोर ओपन कर लेने के बाद आपको यहाँ पर Add Account का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए.
Step 3. इसके बाद आपके सामने दो विकल्प आएंगे एक For Business और दूसरा Myself. आपने Myself पर क्लिक करके Next वाले बटन पर क्लिक करना है.
Step 4. अगर आपके पास पहले से ही Gmail ID है तो आप अपनी Gmail ID के द्वारा प्ले स्टोर में Login कर लें, अगर आपके पास Gmail ID नहीं है तो Create Account पर क्लिक करें.
Step 5. इसके बाद इसमें आपको First Name और Last Name को Fill करना है. उदाहरण के लिए जैसे कि आपका नाम गौरव कुमार है तो First Name में गौरव और Last Name में कुमार डालें और Next के बटन पर क्लिक करें.
Step 6. इसके बाद आप अपनी जन्म तिथि और Gender को सेलेक्ट करके Next के बटन पर क्लिक करें.
Step 7. इसके बाद आपको यहाँ पर Username डालना है मतलब कि जो आप अपनी Gmail ID रखना चाहते हैं. जैसे कि [email protected]. यहाँ पर आपको अपनी पसंद का Username मिल भी सकता है नहीं भी क्योकि करोड़ों लोग Gmail का इस्तेमाल करते हैं.
आप थोडा कुछ ट्रिक लगाकर अपने नाम का Username बना सकते हैं. जैसे कि आप कुछ नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए [email protected]. Username बनाने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें.
Step 8. अब एक अच्छा से पासवर्ड सेट कर लें जिसे आप आसानी से याद भी रख सकें और जो Strong भी हो. एक Strong Password बनाने के लिए आप निम्नलिखित कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं जैसे कि –
- पासवर्ड कम से कम 8 अंको का होना चाहिए.
- पासवर्ड में एक कैपिटल लैटर का इस्तेमाल करें.
- पासवर्ड में कम से कम एक सिंबल ( जैसे @,#,$,% ) का इस्तेमाल करें.
- पासवर्ड में कम से कम एक नंबर का इस्तेमाल करें.
एक Strong पासवर्ड बनाकर नीचे कॉलम में पासवर्ड Confirm करें और Next के बटन पर क्लिक करें.
Step 9. इस स्टेप में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें. आप बिना नंबर डाले भी प्ले स्टोर ID बना सकते हैं पर अगर कभी आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो मोबाइल नंबर की मदद से आसानी से पासवर्ड बदल सकते हैं.
Step 10. मोबाइल नंबर डालने के बाद Next पर क्लिक करें. आपको इस नंबर को Verify करना होगा. उसके लिए आपके फोन में 6 अंकों का एक वेरिफिकेशन कोड आयेगा उस कोड को इंटर करके Verify पर क्लिक करें. आप बैकअप के लिए Google Drive Enable कर सकते हैं.
Step 11. अंत में आप Privacy and Terms को एक्सेप्ट करके I Agree पर क्लिक कर दीजिये और इसके बाद आपकी प्ले स्टोर की ID बन जाएगी. आप इस Username और पासवर्ड के द्वारा अपने प्ले स्टोर में login कर सकते हैं. दरसल यह आपकी Gmail ID भी है क्योकि आपकी Gmail ID और प्ले स्टोर ID एक ही होती है.
तो इस प्रकार से आप बहुत आसानी से Google Play Store ID बना सकते हैं.
Google Play Store का उपयोग कैसे करें
Google Play Store का इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है जिसके कारण एक सामान्य यूजर भी आसानी से Google Play Store का इस्तेमाल कर सकता है.
जब आप गूगल प्ले स्टोर में अपनी ID बना लेंगे तो आपको सबसे ऊपर सर्च बार दिख जायेगा, जहाँ पर आप किसी भी प्रकार के एप्लीकेशन, गेम, eBook , Movie आदि को सर्च कर सकते हैं. नीचे की तरफ आपको कुछ ऑप्शन्स दिखाई देंगे, चलिए इनके बारे में जानते हैं.
1. Application – एप्लीकेशन वाले Option से आप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध सभी एप्प को अपनी आवश्यकता अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं. Play Store इन एप्लीकेशन को अलग – अलग लेवल के आधार पर दिखाता है, जिससे यूजर को अपने मतलब के एप्लीकेशन आसानी से मिल जाये.
- For You – यहाँ पर आपको अपनी सर्च हिस्ट्री, पहले से मौजूद एप्प के अनुसार एप्लीकेशन देखने को मिलेंगे.
- Top Charts – यहाँ पर आपको सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले एंड्रॉइड एप्लीकेशन मिलते है.
- Categories – केटेगरी वाइज आप एप्लीकेशन को खोज सकते है.
- Editor’s Choice – इस टैब में प्ले स्टोर के संपादकों की पसंद के एप्स को शामिल किया जाता है.
- Kids – इस टैब में आपको बच्चों के लिए ढेर सारे एप्लीकेशन मिल जायेंगे जो कि Teacher के द्वारा Approve होते हैं.
2. Game – Game वाले ऑप्शन से आप विभिन्न प्रकार के एंड्राइड गेम को डाउनलोड कर सकते हैं.
3. Offer – इस Option में आपको विभिन्न प्रकार के ऑफर देखने को मिल जायेंगे. यहाँ से आप कम कीमत पर eBook , Movie या TV Show को कम दामों पर खरीद सकते हैं.
4. Movies – इस विकल्प में आपको अनेक प्रकार की Movie और TV Shows देखने को मिल जायेंगे, जिन्हें आप खरीद कर अपने मोबाइल में देख सकते हैं.
5. E-Book and Audiobook – इस टैब में आपको विभिन्न प्रकार के E-book और ऑडियोबुक मिल जायेंगे जिन्हें आप खरीद सकते हैं और फिर अपने मोबाइल में पढ़ या सुन सकते हैं.
Google Play Store अपडेट कैसे करें
Google Play Store को अपडेट करने के लिए नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें.
- सबसे पहले Google Play Store को Open कीजिये.
- सबसे ऊपर Profile के आइकॉन पर क्लिक करें.
- इसके बाद Manage App & Device पर क्लिक करें.
- अब यहाँ पर आपको Update All का Option दिखाई देगा.
- इस पर क्लिक करते ही आपके सारे एप्लीकेशन जो अपडेट नहीं हैं वह अपडेट होना शुरू हो जायेंगे.
- इस प्रकार से आप Google Play Store से अपने स्मार्टफोन के सारे एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं.
FAQ: Google Play Store Kya Hai
गूगल प्ले स्टोर का मालिक गूगल कंपनी ही है. गूगल ने 22 अक्टूबर 2008 में प्ले स्टोर को लांच किया था.
आप Google Play Store की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
गूगल प्ले स्टोर चालु करने के लिए आपके पास Gmail ID या गूगल अकाउंट का होना जरुरी है. बिना गूगल अकाउंट के आप Google Play Store का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
गूगल प्ले स्टोर एंड्राइड मोबाइल की एक लाइब्रेरी है, जहाँ से यूजर विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन, गेम को डाउनलोड कर सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें
- गूगल डॉक्स क्या है
- गूगल न्यूज़ क्या है
- गूगल एडसेंस क्या है
- यूट्यूब क्या है हिंदी में
- गूगल से पैसे कैसे कमाए
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
- गूगल मैप से पैसे कैसे कमाए
- गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स क्या है
निष्कर्ष: गूगल प्ले स्टोर क्या है हिंदी में
इस लेख में हमने जाना कि Google Play Store Kya Hai In Hindi, प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें,प्ले स्टोर अपडेट कैसे करें, प्ले स्टोर ID कैसे बनायें, तथा Google Play Store से जुडी अन्य सभी जानकारी.
हमने हमेशा की तरह ही अपने इस लेख में पूरी कोशिस की है कि आपको Google Play Store के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करवा सकें, जिससे कि आपको फिर से प्ले स्टोर के बारे में पढने के लिए किसी अन्य लेख पर नहीं जाना पड़े.
उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया के द्वारा अन्य लोगों के साथ भी शेयर करें.
The Google Play Store is a digital distribution platform for Android apps, games, music, movies, and other digital content. It is the official app store for Android devices and is pre-installed on most Android phones and tablets. To create and activate an account on the Play Store in Hindi, users can follow the step-by-step instructions provided by Google. Rocketmodapk It involves setting up a Google account, adding payment methods, and agreeing to the terms and conditions of the Play Store. Once the account is set up, users can browse the Play Store and download apps and other digital content to their Android devices.