Pinterest फोटो, विडियो डाउनलोड कैसे करें | Pinterest विडियो डाउनलोड Apps

Pinterest Se Video Download Kaise Kare Gallery Me: आज के समय में हम कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि फेसबुक, इन्स्टाग्राम, WhatsApp, ट्विटर इत्यादि. इसी प्रकार से Pinterest भी एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर कंटेंट मुख्य रूप से इमेज, विडियो और GIF के फॉर्मेट में होता है. जैसे आप Youtube Video Download कर सकते है वैसे ही Pinterest Video Downloader की मदद से आसानी से वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे.

दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगें कि पिंट्रेस्ट से विडियो डाउनलोड कैसे करें, Pinterest से फोटो डाउनलोड कैसे करें और Pinterest से विडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स.

चूँकि भारत में कम ही लोग Pinterest का इस्तेमाल करते हैं इसलिए इस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के बारे में कम ही लोगों को पता होता है. अधिकतर ब्लॉगर और वेबमास्टर अपने वेबसाइट में ट्रैफिक बढाने के लिए Pinterest का इस्तेमाल करते हैं.

अगर आप Pinterest का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यहाँ पर कई सारी नॉलेज वाली विडियो और फोटो देखने मिलती हैं जिन्हें कि आप अपने मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड करना चाहते हैं. लेकिन Pinterest से विडियो को मोबाइल में डाउनलोड करने का कोई विकल्प नहीं मिलता है, जिस कारण आप डायरेक्ट Pinterest से कोई भी विडियो अपने डिवाइस में डाउनलोड नहीं कर सकते हैं.

लेकिन फिर भी कुछ ऐसे तरीके मौजूद हैं जिनकी मदद से आप बहुत आसानी से Pinterest विडियो को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं, उन्हीं तरीकों के बारे में आपको इस लेख में जानने को मिलेगा. Pinterest से विडियो डाउनलोड करने के जो भी तरीके हमने आपको इस लेख में बताये हैं वह सभी 100 प्रतिशत कारगार तरीके हैं.

तो चलिए फिर देरी किस बात की, शुरू करते हैं अपना आज का यह आर्टिकल – Pinterest Video Download Karne Wala Apps.

पिंट्रेस्ट क्या है (Pinterest Kya Hai In Hindi)

Pinterest फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम की भांति एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर यूजर अकाउंट बनाकर इमेज, विडियो और GIF शेयर कर सकते हैं. अन्य सोशल नेटवर्किंग साईट की तरह ही आप Pinterest पर शेयर किये गए इमेज, विडियो या GIF को लाइक, कमेंट, शेयर कर सकते हैं, तथा जिन क्रिएटर के कंटेंट आपको पसंद आते हैं उन्हें फॉलो कर सकते हैं और उनसे पर्सनल चैट भी कर सकते हैं.

Pinterest की शुरुवात जनवरी 2010 में Ben Silbermann, Paul Sciarra और Evan Sharp नाम के तीन व्यक्तियों के द्वारा की गयी थी. आज यह दुनिया का एक लोकप्रिय इमेज शेयरिंग सोशल मीडिया साईट है.

पिंट्रेस्ट से विडियो डाउनलोड कैसे करें (Pinterest Se Video Download Kaise Kare)

Pinterest से विडियो डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. गूगल पर आपको बहुत सारी वेबसाइट और एप्लीकेशन मिल जायेंगें जिनकी मदद से आप Pinterest विडियो डाउनलोड कर सकते हैं. आप गूगल पर Pinterest Video Downloader लिखकर सर्च करेंगें तो आपको Expertsphp टूल मिल जायेंगा. जिस पर जाकर Video & GIF और फोटो फ्री में डाउनलोड कर सकते है.

अब इस आर्टिकल में हमने आपको PC और मोबाइल गैलरी में Pinterest विडियो डाउनलोड करने की प्रोसेस बताई है.

Expertsphp से Pinterest विडियो डाउनलोड कैसे करें

Expertsphp.com  एक बहुत ही फेमस और लोकप्रिय टूल है जिससे Pinterest विडियो डाउनलोड आसानी से कर सकते है.

Expertsphp.com से Pinterest विडियो डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आप Pinterest App या वेबसाइट के माध्यम से अपने Pinterest Account में Login कर लीजिये.
  • अब जिस भी विडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उस विडियो को ओपन करें और ब्राउज़र के सर्च बार में से विडियो की लिंक को कॉपी करें.
  • अब आपको नए टैब में इस लिंक पर क्लिक करके Expertsphp.com Pinterest Video Downloader को ओपन कर लेना है. आपके सामने नीचे इमेज के अनुरूप इंटरफ़ेस ओपन हो जायेगा.
  • Pinterest Video की जो लिंक आपने कॉपी की थी उसे यहाँ पर पेस्ट कर दीजिये और फिर Download के बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको विडियो की डाउनलोड लिंक मिल जायेगी, यहाँ से आप Pinterest Video को अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं.

इस प्रकार से आप किसी भी Pinterest विडियो को Expertsphp वेबसाइट के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं.

पिंट्रेस्ट से विडियो डाउनलोड करने वाली वेबसाइट (Pinterest Video Download Website)

Expertsphp के अलावा भी ढेर सारे वेबसाइट आपको इंटरनेट पर मिल जायेंगें जिनकी मदद से आप किसी भी Pinterest Video या GIF को डाउनलोड कर सकते हैं. इनमें से कुछ प्रमुख वेबसाइट निम्नलिखित हैं –

  • Pinterestvideodownloader.com
  • Expertstool.com
  • Botdownloader.com
  • Expertstrick.com

Pinterest से विडियो डाउनलोड कैसे करें गैलरी में

मोबाइल में आपको अनेक सारे एप्लीकेशन मिल जायेंगें जिनकी मदद से आप Pinterest Video को अपने गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं. इन ऐप की मदद से आप किसी भी Pinterest विडियो और GIF को डाउनलोड कर सकते हैं.

यहाँ हमने आपको Download Video for Pinterest एप्लीकेशन के बारे में बताया है जो कि Pinterest से विडियो मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड करने की एक बहुत ही भरोसेमंद और जेन्युइन एप्लीकेशन है.

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Download Video for Pinterest ऐप को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये.
  • इसके बाद ऐप को ओपन करें और जो भी परमिशन यह ऐप आपसे मांगता है उसे Allow कर लीजिये. फिर आप ऐप के होमपेज पर पहुँच जायेंगें.
  • अब आपको अपने Pinterest अकाउंट में Login कर लेना है.
  • जिस भी विडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसके नीचे शेयर वाले आइकॉन पर क्लिक करें.
  • अब आपको Copy Link पर क्लिक करके उस विडियो की लिंक को कॉपी कर लेना है.
  • इसके बाद Download Video for Pinterest ऐप को ओपन करें.
  • अब Pinterest से कॉपी किये वीडियो के लिंक को यहाँ Paste करें और Download वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब वीडियो यहाँ दिखने लग जायेगा और वीडियो के नीचे दिए गए Download बटन से विडियो को डाउनलोड कर लीजिये.

इस प्रकार से आप Pinterest से किसी भी विडियो या GIF को अपने मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं.

पिंट्रेस्ट से फोटो डाउनलोड कैसे करें (Pinterest Se Photo Download Kaise Kare)

अगर आप Pinterest से विडियो या GIF डाउनलोड करते हैं तो इसके लिए आपको Third party सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ती है. लेकिन Pinterest से आप किसी भी फोटो को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं. आपको किसी Third Party एप्लीकेशन की जरुरत नहीं पड़ेगी.

Pinterest से फोटो डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस निम्नलिखित हैं, यह प्रोसेस मोबाइल और लैपटॉप दोनों के लिए Same है.

  • सबसे पहले आप अपने Pinterest Account में Login कर लीजिये.
  • जिस भी फोटो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर बने  3 डॉट वाले आइकॉन पर क्लिक करें
  • यहाँ पर आपको Download Image का ऑप्शन मिल जायेगा.
  • इस पर क्लिक करते ही आप Pinterest फोटो को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं.

 पिंट्रेस्ट से विडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स (Pinterest Video Download Apps)

इंटरनेट पर आपको Pinterest से विडियो डाउनलोड करने वाली अनेक सारी ऐप मिल जायेंगी. यहाँ हमने आपको Pinterest से विडियो डाउनलोड करने वाले 5 सबसे भरोसेमंद मोबाइल ऐप के बारे में बताया है.

#1 Download Video for Pinterest

Download Video for Pinterest एक बहुत ही पोपुलर Pinterest विडियो और GIF downloader है. आप गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर जिस भी Pinterest विडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसकी लिंक को कॉपी करके इस ऐप में पेस्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं.

#2 VidMate (All Video Downloader)

VidMate एक APK app है जो यूजर को इंटरनेट पर मौजूद सभी प्लेटफ़ॉर्म से विडियो डाउनलोड करने की अनुमति देता है. यह एक बहुत ही लोकप्रिय डाउनलोडर है जिसका इस्तेमाल करके आप Pinterest, Instagram, YouTube, Tumblr, Facebook, FunnyorDie, DailyMotion, Vine, Soundcloud, आदि जैसी लोकप्रिय साईटों से विडियो डाउनलोड कर सकते हैं.

#3 Usthree Video Downloader for Pinterest

Usthree भी एक Pinterest से विडियो, GIF डाउनलोड करने वाला एक बेहतरीन ऐप है जिसकी मदद से आप तेजी से Pinterest विडियो डाउनलोड कर सकते हैं. आप गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को फ्री में डाउनलोड करके Pinterest से विडियो डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

#4 Total Video Downloader

Total Video Downloader एक फ्री Pinterest विडियो और GIF डाउनलोड करने वाला ऐप है. आप Pinterest के अलावा फेसबुक, इन्स्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसी साईटों से भी विडियो इस ऐप के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं.

#5 Social Video Downloader

Social Video Downloader भी एक फ्री विडियो डाउनलोड करने वाला ऐप है जो यूजर को सोशल नेटवर्किंग साईटों से विडियो डाउनलोड करने की अनुमति देता है. आप गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करके किसी भी सोशल मीडिया साईट से डाउनलोड डाउनलोड कर सकते हैं.

इन्हें भी पढ़े

अंतिम शब्द – Pinterest से विडियो डाउनलोड कैसे करें हिंदी में

दोस्तों उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल को अंत तक पढने के बाद आप अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें कि Pinterest se Video Download Kaise Kare और साथ ही आपको Pinterest से फोटो डाउनलोड करने की प्रोसेस भी पता चल गयी होगी.

इस आर्टिकल में Pinterest से विडियो डाउनलोड करने के जितने भी वेबसाइट और एप्लीकेशन के बारे में हमने आपको बताया है वह सभी भरोसेमंद हैं और 100 % Working हैं. इनकी मदद से आप किसी भी Pinterest Video और GIF को डाउनलोड कर सकते हैं.

इस लेख में इतना ही, अगर आपको लेख में बताये गए तरीकों से Pinterest फोटो या विडियो डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हमआपकी जरुर मदद करेंगें.

और इस ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें ताकि वे भी Pinterest से फोटो या विडियो डाउनलोड कर सकें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top