Pikashow App Download In Hindi– आज के समय में कई सारे स्ट्रीमिंग ऐप ऑनलाइन इंटरनेट पर मौजूद हैं, अधिकांश ऐप में कंटेट को देखने के लिए आपको उसका पेड सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ता है. लेकिन कई सारी ऐसी third party apk भी होती हैं जहाँ पर आप विभिन्न OTT प्लेटफ़ॉर्म के प्रीमियम कंटेंट को फ्री में देख सकते हैं. Pikashow भी इसी प्रकार की एक मोबाइल ऐप है और आजकल यह ऐप बहुत अधिक चर्चा में बनी हुई है.
Pikashow App के द्वारा आप 40 से भी अधिक OTT प्लेटफ़ॉर्म के प्रीमियम कंटेंट जैसे मूवीज, टीवी शो, वेब सीरीज, लाइव स्पोर्ट्स आदि बिल्कुल फ्री में देखकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं. Pikashow App का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
भारत में वर्तमान समय में क्रिकेट बहुत ही लोकप्रिय गेम है जिसे देखना लगभग हर किसी भारतीय को पसंद है. मोबाइल में क्रिकेट मैच देखने के लिए आपको मैच की लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले प्लेटफ़ॉर्म का पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. लेकिन Pikashow App पर आप फ्री में लाइव क्रिकेट मैच की स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. भारत में क्रिकेट का त्यौहार कहे जाने वाले IPL के सीजन में यह ऐप आपके लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकती है.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Pikashow App क्या है, Pikashow App Download कैसे करें, Pikashow App की विशेषतायें, Pikashow App के फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी देंगें.
तो चलिए बिना समय गंवायें शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल- Picasso एप्प क्या है हिंदी में.
महत्वपूर्ण नोट – हमारी वेबसाइट Techshole ऐसे किसी भी लिंक या फिर Pirated वेबसाइट का समर्थन नहीं करती है जो Piracy फेलाती है और गूगल की नीतियों को फॉलो नहीं करती है. इस आर्टिकल को लिखने का उद्देश्य केवल जानकारी पहुँचाने का है.
Pikashow App Review in Hindi
App Name | Pikashow |
App Category | Video Streaming |
Latest Version | Version 10.8.3 |
Founded Year | 2014 |
Support Platform | Android |
Developers | PikaShow official |
Official Website | Pikashow.com |
Subscription | Free of Cost |
पिकासो एप्प क्या है (Pikashow App In Hindi)
Pikashow App एक लाइव विडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके आप हॉलीवुड, बॉलीवुड की मूवीज, वेब सीरीज, टीवी शो, ख़बरें, लाइव स्पोर्ट्स की विडियो स्ट्रीमिंग बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. Pikashow App की ख़ास बात यह है की अपने यूजर को 40 प्लस OTT प्लेटफ़ॉर्म के कंटेंट को फ्री में देखने की सुविधा देता है.
आप अपने खाली समय में (Pikashow) पिकाशो जैसी वेबसाइट पर मूवीज, वेब सीरीज, शो आदि देखकर मनोरंजन कर सकते हैं. Pikashow App का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी प्रकार का भुगतान करने की जरुरत नहीं है. आप अंग्रेजी, हिंदी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में मूवीज, वेब सीरीज और लाइव स्पोर्ट्स का लुफ्त उठा सकते हैं.
Pikashow App आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी, इस ऐप को आपको Third Party वेबसाइट या Apk store से Apk फाइल के रूप में डाउनलोड करना होगा. Pikashow App इंटरनेट पर साल 2014 में लांच हुआ था, लेकिन यह ऐप किस देश की है, इसका मालिक कौन है इसके बारे में इंटरनेट पर जानकारी मौजूद नहीं है.
Pikashow App की विशेषतायें
Pikashow App की कुछ प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं जो कि इसे एक सर्वश्रेष्ठ लाइव स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन बनाती है जैसे कि –
- Pikashow App 40 से भी अधिक OTT प्लेटफ़ॉर्म के कंटेंट फ्री में देखने की अनुमति देता है.
- Pikashow App पर आप फ्री में मूवीज, टीवी शो, वेब सीरीज, खबरें और लाइव स्पोर्ट्स देख सकते हैं.
- Pikashow App पर आप मूवीज, वेब सीरीज और टीवी शो को डाउनलोड करके ऑफलाइन भी देख सकते हैं.
- Pikashow App यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस प्रदान करता है जिससे इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है.
- समय – समय पर Pikashow App अपडेट होते रहता है जिससे कि आपको लेटेस्ट सभी फ़िल्में देखने को मिल जाती है.
- Pikashow App पर आप High Quality में विडियो देख सकते हैं, इसमें आपको 480P, 720P और 1080P तक कि पिक्चर क्वालिटी मिलती है.
- Pikashow App पर आप भारत के कई सारी क्षेत्रीय भाषाओं में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
पिकासो एप्प डाउनलोड कैसे करें (Pikashow Apk Download)
चूँकि Pikashow App गूगल की policy को फॉलो नहीं करता है इसलिए आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. Pikashow App को आप Third Party वेबसाइट या Apk Store की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं.
Pikashow App को डाउनलोड करने के लिए नीचे बताये गए प्रोसेस को स्टेप वाइज फॉलो करें –
- सबसे पहले आप मोबाइल का वेब ब्राउज़र ओपन करें.
- ब्राउज़र के सर्च बार में Pikashow Apk Download लिखकर सर्च करें.
- इसके बाद रिजल्ट के रूप में आपके सामने कई सारी वेबसाइट आ जायेंगी, आप Pikashow की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लीजिये.
- यहाँ पर आपको Download Pikashow Apk का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कर लीजिये.
- किसी भी Third Party वेबसाइट से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करने से पहले गूगल आपको एक मैसेज भेजता है, आप इसे Ignore करके Download Anyway पर क्लिक कर लीजिये.
- इसके बाद Pikashow Apk आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जायेगी.
- यदि आप पहली बार किसी वेबसाइट से कोई Apk File डाउनलोड कर रहे हैं तो उसे इनस्टॉल करने के लिए आपको Setting पर क्लिक करना है और फिर Unknown Source को On कर लेना है.
- इसके बाद आप Pikashow Apk File को अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में सफलतापूर्वक इनस्टॉल कर सकते हैं.
Pikashow App का इस्तेमाल कैसे करें
जब आप Pikashow Apk FIle को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेते हैं तो उसके बाद आपको इस ऐप को ओपन करना है, और फिर आपको यहाँ पर कुछ मैसेज देखने को मिलेगा आपको इसे स्किप कर लेना है. बस इसके बाद आप Pikashow App पर अपने मनपसंद मूवी, वेब सीरीज और स्पोर्ट्स देख सकते हैं.
Pikashow App के होमपेज पर आपको लाइव चल रहे सभी स्पोर्ट्स देखने को मिल जायेंगें, आप जिस भी खेल को देखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर सकते हैं और फिर जिस Language की कमेंट्री के साथ आप मैच को देखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके देख सकते हैं.
इसके अलावा आपको Pikashow App के होमपेज पर निम्नलिखित ऑप्शन देखने को मिलते हैं –
- Bollywood – इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको बॉलीवुड की ढेर सारी फ़िल्में देखने को मिल जाती हैं, आप जिस भी मूवी को देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करके देख सकते हैं.
- Hollywood – इस सेक्शन में आपको हॉलीवुड की मूवी देखने को मिल जाती हैं.
- Series – इस सेक्शन में आपको वेब सीरीज देखने को मिल जायेंगीं, जिन्हें आप अपने पसंद के अनुसार देख सकत हैं.
- Live TV – इस सेक्शन में जितने भी लाइव स्पोर्ट्स, न्यूज़ चल रहे होंगें वह सभी आपको देखने को मिल जाते हैं.
Pikashow App पर लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें?
Pikashow App पर लाइव क्रिकेट या IPL मैच देखने की पूरी प्रोसेस निम्नलिखित है –
- सबसे पहले आप Pikashow App को ओपन करें.
- यहाँ पर सबसे नीचे right साइड में Live TV वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- जो भी क्रिकेट मैच लाइव चल रहा होगा वह आपको यहाँ पर देखने को मिल जायेगा.
- अब आप अपनी पसंदीदा भाषा में लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं.
पिकाशो से मूवी डाउनलोड कैसे करें?
पिकाशो से कोई भी मूवी डाउनलोड करने के लिए आप उस मूवी को ओपन करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं, यहाँ पर आपके सामने Stream और Download के 2 ऑप्शन आयेंगें, आपको Download वाले ऑप्शन पर क्लिक करके मूवी को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है.
Pikashow App को अपडेट कैसे करें?
जब भी Pikashow App का कोई नया अपडेट आता है तो इसकी जानकारी आपको ऐप में ही मिल जाती है. अपडेट आने की स्थिति में जब आप Pikasho App को ओपन करते हैं तो यह आपको अपडेट करने का मैसेज देता है, और फिर आप Update वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Pikasho App को अपडेट कर सकते हैं.
Pikashow App के फायदे
Pikashow App के अनेक सारे फायदे आपको मिलते हैं जैसे कि –
- आप 40 से भी अधिक OTT प्लेटफ़ॉर्म के प्रीमियम कंटेंट फ्री में देख सकते हैं.
- Pikashow App बिल्कुल फ्री है इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना पड़ता है.
- मूवीज, टीवी शो, वेब सीरीज को डाउनलोड करके ऑफलाइन देख सकते हैं.
- बहुत सारे टीवी चैनल को आप इस ऐप पर फ्री में देख सकते हैं.
- Pikashow App आपका कोई भी डेटा एक्सेस करने की परमिशन नहीं मांगता है और ना ही आपको इसमें अकाउंट बनाने की जरुरत पड़ती है.
Pikashow App के नुकसान
Pikashow App के फायदों के साथ – साथ कुछ नुकसान भी हैं जैसे कि –
- चूँकि यह ऐप बिल्कुल फ्री है इसलिए इसमें बहुत सारे विज्ञापन देखने को मिलेंगें, जो आपके मजे को ख़राब कर सकती हैं.
- गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप उपलब्ध नहीं है.
- Pikashow App के मालिक के बारे में कोई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद नहीं है.
- कानूनी रूप से Pikashow App लीगल नहीं है, क्योंकि किसी भी प्लेटफ़ॉर्म के प्रीमियम कंटेंट को फ्री में दिखाना illegal activity होती है.
FAQs: Pikashow Apk Download Kaise Kare
इंटरनेट पर इस बात की जानकारी नहीं है कि Pikashow किस देश की एप्लीकेशन है.
पिकाशो एक विडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके आप OTT प्लेटफ़ॉर्म जैसे Hotstar, Netflix, Amazon Prime आदि के प्रीमियम कंटेंट को फ्री में देख सकते हैं.
Pikashow App को आप गूगल पर सर्च करके Third Party वेबसाइटों और Apk Store से Apk File के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं.
Pikashow App आपके डिवाइस में किसी प्रकार के डेटा को एक्सेस करने की परमिशन नहीं लेती है, और ना ही आपको अपने मोबाइल नंबर के द्वारा Pikashow App में अकाउंट बनाना पड़ता है, इसलिए Pikashow App को सुरक्षित मान सकते हैं. लेकिन इस ऐप पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता है.
इन्हें भी पढ़े
- IPL में टीम कैसे बनाए
- पैसा कमाने वाला एप्प
- पैसा कमाने वाला गेम
- फ्री में पैसे कैसे कमाए
- क्रिकेट से पैसे कैसे कमाए
- आईपीएल से पैसे कैसे कमाए
- Thop Tv डाउनलोड कैसे करें
- Best Fantasy App In India
- Oreo Tv डाउनलोड कैसे करें
- Winzo App से पैसे कैसे कमाए
- Hotstar एप्प डाउनलोड कैसे करें
- GB WhatsApp डाउनलोड कैसे करें
- Yo Whatsapp डाउनलोड कैसे करें
निष्कर्ष – पिकासो एप्प डाउनलोड कैसे करें हिंदी में
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Pikashow Apk क्या है और Pikashow Apk Download कैसे करें, की कम्पलीट जानकारी दी है. यदि आप भी फ्री में OTT प्लेटफ़ॉर्म के प्रीमियम कंटेंट देखना चाहते हैं तो Pikashow ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप में आप लाइव स्पोर्ट्स के अलावा कई सारे वेब सीरीज और मूवीज देख सकते हैं.
उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद रहा होगा, आप इस Pikasso App आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिससे वे भी OTT प्लेटफ़ॉर्म के प्रीमियम कंटेंट को फ्री में देख सकते हैं.