पिकाचू ऐप क्या है डाउनलोड कैसे करें (Pikachu TV Apk Download)

Pikachu Tv Apk Latest Version Download: आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको पिकाचू ऐप क्या है, पिकाचू ऐप डाउनलोड कैसे करें, पिकाचू ऐप का इस्तेमाल कैसे करें, पिकाचू ऐप में लाइव IPL और क्रिकेट मैच कैसे देखें और क्या पिकाचू ऐप का इस्तेमाल करना सुरक्षित है के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.

Pikachu App एक विडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप लाइव स्पोर्ट्स, मूवीज, वेब सीरीज, समाचार, टीवी सीरियल आदि बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. पिकाचू ऐप का इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं, आपको इसका सब्सक्रिप्शन खरीदने की जरुरत नहीं पड़ती है.

यदि आप सभी क्रिकेट मैच, कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी आदि गेम बिल्कुल फ्री में देखना चाहते हैं तो पिकाचू ऐप आपके लिए एक बेस्ट विकल्प हो सकता है. स्पोर्ट्स के अलावा आप पिकाचू ऐप पर मूवीज, वेब सीरीज, टीवी सीरियल, समाचार आदि देख सकते हैं. पिकाचू ऐप के द्वारा आप अपने मोबाइल को टीवी के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Pikachu App के बारे में कम्पलीट जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और शुरुवात से जानते हैं – पिकाचू ऐप क्या है.

पिकाचू ऐप क्या है (Pikachu App In Hindi)

Pikachu एक विडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन है जो आपको फ्री में मूवी, वेब सीरीज, लाइव स्पोर्ट्स आदि विडियो स्ट्रीम देखने का मौका देता है. Pikachu App पर आपको 40 से भी अधिक OTT प्लेटफ़ॉर्म जैसे Amazon Prime, Netflix, Hulu और Disney Plus के प्रीमियम कंटेंट फ्री में देखने को मिल जाते हैं.

Pikachu App का इस्तेमाल करना टीवी को ऑनलाइन देखने जैसा है, Pikachu App पर आपको 350+ टीवी चैनल और 1000 से भी अधिक लाइव टीवी शो देखने को मिल जाते हैं. आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी टीवी चैनल को देख सकते हैं.

Pikachu App बहुत सारी भाषाओं को सपोर्ट करता है, आप अपने पसंद की भाषा में लाइव विडियो स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप चाहे कहीं भी हो Pikachu App पर लाइव स्पोर्ट्स, मूवीज, वेब सीरीज देख सकते हैं.

Pikachu Apk Review in Hindi

App NamePikaShow Tv Apk
App CategoryVideo Streaming
Latest VersionVersion 82
PlatformAndroid, Web
SubscriptionFree to Use

Pikachu App की विशेषताएँ  

Pikachu App की अनेक सारी विशेषतायें हैं जिसके कारण लोग इसका इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. Pikachu App की कुछ प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं –

  • Pikachu App 40 से भी अधिक OTT प्लेटफ़ॉर्म के प्रीमियम कंटेंट को फ्री में दिखाता है.
  • अगर आप क्रिकेट के प्रशंसक हैं तो Pikachu App पर फ्री में क्रिकेट और IPL लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
  • आप HD Quality में लाइव विडियो स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
  • Pikachu App आपको बिल्कुल फ्री में 1000 से भी अधिक लाइव टीवी शो का एक्सेस प्रदान करता है.
  • Pikachu App Multiple language को सपोर्ट करता है. आप हिंदी, इंग्लिश समेत भारत की कई क्षेत्रीय भाषाओं में Pikachu App का उपयोग कर सकते हैं.
  • Pikachu App यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस प्रदान करता है. इसलिए इसे समझना और इसका उपयोग करना आसान है.
  • यदि आप Pikachu App पर किसी मूवी, वेब सीरीज या टीवी शो को ऑफलाइन देखना चाहते हैं तो आप उसे डाउनलोड करके ऑफलाइन देख सकते हैं.

Pikachu App के नुकसान

ब्लॉग पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले Pikachu App के कुछ नुकसानों के बारे में भी जान लेते हैं जिससे कि आप निर्णय ले पायेंगें कि आपको इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं.

  • Pikachu Tv ऐप में आपको बहुत सारे विज्ञापन देखने को मिलते हैं.
  • Pikachu App आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलती है.
  • यह एक थर्ड एप्लीकेशन है इसलिए इसकी सिक्यूरिटी के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है.
  • कानूनी रूप से Pikachu App सही नहीं है, क्योंकि यह अन्य प्लेटफ़ॉर्म के प्रीमियम कंटेंट को फ्री में दिखाता है.

पिकाचू ऐप डाउनलोड कैसे करें (Pikachu App Download Kaise Kare)

Pikachu Apk को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यह ऐप गूगल की Policy को फॉलो नहीं करता है. इसलिए Pikachu App को डाउनलोड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी वेबसाइटों की मदद लेनी  पड़ेगी. Pikachu App को डाउनलोड करने के लिए नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले गूगल पर Pikachu Apk Download लिखकर सर्च करें.
  • आपके सामने कई सारी वेबसाइटें आ जायेंगीं.
  • अब pikashows.net वेबसाइट को ओपन कर लेना है.
  • वेबसाइट के होमपेज में आपको Pikachu App की डाउनलोड लिंक मिल जायेगी, आप इस लिंक पर क्लिक करके Pikachu Apk को डाउनलोड कर लीजिये.
  • यदि आप पहली बार किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से कोई Apk फाइल डाउनलोड कर रहे हैं तो आपको Setting में जाकर Unknown Source को On कर लेना है.
  • इसके बाद आप Pikachu Apk को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं और लाइव विडियो स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.

Pikachu App का इस्तेमाल कैसे करें

Pikachu App का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस के द्वारा Sign Up करने की जरुरत नहीं होती है. Pikachu App को इनस्टॉल करने के बाद आप इसे ओपन करें और फिर आपको कुछ इनफार्मेशन स्क्रीन पर देखने को मिलेंगी, आप इसे स्किप करके आगे बढ़ सकते हैं और फिर Pikachu App का इस्तेमाल करके मूवीज, लाइव स्पोर्ट्स, IPL और क्रिकेट मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

Pikachu App के होमस्क्रीन पर आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, वेब सीरीज और Live TV के ऑप्शन मिल जाते हैं. इनमें से आप जिसे देखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके देख सकते हैं.

Pikachu App में लाइव IPL क्रिकेट मैच कैसे देखें?

क्रिकेट प्रेमियों के लिए Pikachu App एक बेहतरीन मोबाइल एप्लीकेशन है, क्योंकि Pikachu App आपको फ्री में सभी क्रिकेट मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग प्रदान करता है. Pikachu App की इस्तेमाल करने के बाद आपको क्रिकेट मैच देखने के लिए अलग – अलग OTT प्लेटफ़ॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ेगा.

Pikachu App के द्वारा फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले Pikachu App को ओपन करें.
  • सबसे नीचे Live TV का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • जो भी क्रिकेट या IPL का मैच लाइव चल रहा होगा, वह आपको यहाँ पर देखने को मिल जायेगा.
  • आप जिस भाषा में कमेंट्री के साथ लाइव मैच देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और फ्री में लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग का आनंद उठायें.

Pikachu App पर आप क्या-क्या देख सकते हैं?

Pikachu App पर आप निम्नलिखित सभी चीजें देख सकते हैं –

  • हॉलीवुड, बॉलीवुड, साउथ की मूवीज
  • वेब सीरीज
  • टीवी सीरियल और टीवी शो
  • रियलिटी शो
  • समाचार
  • क्रिकेट मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग
  • अन्य खेलों की लाइव स्ट्रीमिंग.

क्या Pikachu App सुरक्षित है?

जब भी आप गूगल प्ले स्टोर से बाहर किसी ऐप को डाउनलोड करते हैं तो आपको इसकी सुरक्षा के प्रति सावधान रहने की जरुरत है. यह ऐप सुरक्षित होने का दावा कर सकता है लेकिन वास्तव में यह आपके पर्सनल डेटा को चुरा सकता है.

वैसे तो Pikachu App आपके किसी भी डेटा को एक्सेस करने का परमिशन नहीं लेता है और ना ही आपको विडियो देखने के लिए इसमें अकाउंट बनाने की जरुरत पड़ती है. लेकिन यह एक थर्ड पार्टी ऐप है जिसकी सुरक्षा पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा Pikachu App लोकप्रिय OTT प्लेटफ़ॉर्म के कंटेंट को फ्री में प्रोवाइड करवाता है जो कि गैर – कानूनी है.

इन सब के बावजूद भी Pikachu App का इस्तेमाल लाखों लोग करते हैं. आप भी लाइव स्पोर्ट्स देखने के लिए Pikachu App का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन यदि आप अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं तो यह ऐप आपके लिए सही नहीं है.

FAQs: Pikachu Apk Download In Hindi

पिकाचू ऐप क्या है?

Pikachu App एक विडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके आप मूवीज, लाइव स्पोर्ट्स, वेब सीरीज फ्री में देख सकते हैं.

पिकाचू ऐप को डाउनलोड कैसे करें?

आप Pikashows.Net वेबसाइट के द्वारा Pikachu App को डाउनलोड कर सकते हैं.

Pikachu App के जैसे दूसरा ऐप कौन सा है?

ThopTV और Oreo TV Apk दोनों Pikachu App के समान ही हैं. यह दोनों ऐप Pikachu App के सबसे बेस्ट Alternative एप्लीकेशन हैं.

क्या पिकाचू ऐप कानूनी है?

जी नहीं Pikachu App कानूनी नहीं है क्योंकि यह कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन करता है.

इन्हें भी पढ़े

अंतिम शब्द: पिकाचू ऐप क्या है हिंदी में

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Pikachu App क्या है, Pikachu Apk latest version download कैसे करें और Pikachu App का इस्तेमाल कैसे करें के बारे में जानकारी प्रदान की है. यदि आप भी लोकप्रिय OTT प्लेटफ़ॉर्म के प्रीमियम कंटेंट का लुफ्त बिल्कुल फ्री में उठाना चाहते हैं तो आज ही Pikachu App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और फ्री में क्रिकेट मैच देखने में उनकी मदद करें.

2 thoughts on “पिकाचू ऐप क्या है डाउनलोड कैसे करें (Pikachu TV Apk Download)”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top