फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए (Best Photo Selling App & Website)

Photography/Photo Se Paise Kaise Kamaye: कंप्यूटर और इंटरनेट की दुनिया में अगर आप एक फोटोग्राफर हैं या फिर फोटोग्राफी का आपको शौक है और आप जानना चाहते हैं कि फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए तो आप एकदम सही लेख पर आये हैं. आज के इस लेख में हम आपको 7 ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले हैं जिनके द्वारा आप ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

आज के समय में फोटो क्लिक करना बहुत आसान हो गया है, क्योंकि मोबाइल में High Quality के कैमरे मौजूद हैं जिससे कि आप बिना DSLR के भी एक बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकते हैं.

लेकिन अगर आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी करना चाहते हैं और फोटोग्राफी से लाखों रुपया महिना कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको DSLR की जरुरत होगी. क्योंकि DSLR की फोटो क्वालिटी मोबाइल से कहीं ज्यादा अच्छी होती है. लेकिन अगर आप केवल शौक के लिए फोटोग्राफी करते हैं तो मोबाइल से भी आपका काम चल जाएगा.

 तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं वे तरीके जिनसे आप फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

ऑनलाइन फोटो कैसे बेंचें (Photo Kaise Sell Kaise Kare)

अगर आप अच्छी फोटोग्राफी करते हैं तो ऑनलाइन फोटो को बेचकर पैसे कमा सकते हैं.ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप को फॉलो करना होता है –

  • सबसे पहले आपको ऑनलाइन Photo बेचने वाली वेबसाइट में Sign up करना होता है.
  • इसके बाद अपनी बेसिक Detail Fill करके वेबसाइट में अपना अकाउंट बना लेना है.
  • अकाउंट बनाने के बाद आपको वेबसाइट में फोटो अपलोड करना होता है.
  • वेबसाइट की टीम फोटो को पहले Check करती है कि फोटो उनकी Policy और Term को फॉलो करती है या नहीं.
  • अगर फोटो वेबसाइट की Policy और Term को फॉलो करती है तो आपके द्वारा अपलोड की गयी फोटो Approve हो जाती है. फोटो Approve होने में कम से कम 24 से 48 घंटे का समय लग सकता है.
  • फोटो Approve हो जाने के बाद अगर कोई आपकी फोटो खरीदता है तो पैसे वेबसाइट में आपके अकाउंट में आ जाते हैं.
  • फिर आप पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

इस प्रकार से आप फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

फोटो बेचकर पैसे कमाने वाली वेबसाइट (Top Photo Selling Websites In Hindi)

फोटो बेचने वाली वेबसाइट का नामवेबसाइट की लिंकMinimum Payout
Shutterstockshttps://www.shutterstock.com/$75
Adobe Stock Imagehttps://stock.adobe.com/in/$25
Alamyhttps://www.alamy.com/$50
iStock Photohttps://www.istockphoto.com/$100
Bigstockhttps://www.bigstockphoto.com/$50
Imagesbazaarhttps://www.imagesbazaar.com/ –
फोटो सेलिंग वेबसाइट लिस्ट

इन्टरनेट पर अनेक सारी वेबसाइट उपलब्ध हैं जहाँ पर आप अपनी फोटो को बेच सकते हैं. इस लेख में हमने आपको 7 सबसे Popular Platform के बारे में बताया है. हालांकि पैसे कमाने के लिए आपको थोडा मेहनत करनी पड़ेगी. नियमित रूप से फोटो को वेबसाइट में अपलोड करना पड़ेगा, तभी जाकर आप पैसे कमा सकते हैं.

फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए (Photo Sell Kar Paise Kaise Kamaye)

ऑनलाइन घर बैठे फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित वेबसाइट और एप्प है.

#1 – Shutterstocks में फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

Shutterstocks फोटो को बेचने का एक बहुत बड़ा Platform है, जहाँ पर लगभग 500 मिलियन डॉलर से भी अधिक के फोटो लोगों ने ख़रीदे हैं. इस वेबसाइट में 200 मिलियन से भी ज्यादा इमेज, विडियो और बैकग्राउंड म्यूजिक हैं.

Shutterstocks एक अमेरिकन कंपनी है. अगर आप बढ़िया फोटोग्राफी करते हैं तो Shutterstocks पर फोटो बेचकर आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते हैं. Shutterstocks पर फोटो बेचने के लिए पहले आपको अपना एक अकाउंट बनाना पड़ता है और फिर फोटो को Shutterstocks की गाइडलाइन के अनुसार अपलोड करना होता है.

अगर किसी यूजर को आपकी फोटो पसंद आती है तो वह आपकी फोटो को खरीदेगा, और पैसे आपके Shutterstocks Account Wallet में आ जाते हैं. फिर आप पैसों को अपने PayPal अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं. Shutterstocks पर न्यूमतम पेआउट 75 डॉलर है. Shutterstocks फोटोग्राफर के लिए पैसे कमाने का एक बहुत बढ़िया Platform है.

#2 – Adobe Stock Image में फोटो बेचकर पैसे कमाए

Shutterstocks की तरह ही Adobe Stock भी एक बेहतरीन प्लेटफार्म है जहाँ पर आप फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं. Adobe के बारे में आपमें से कई सारे लोग जानते होंगे. यह फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी से सम्बंधित सॉफ्टवेर बनाने वाली एक अमेरिकन कंपनी है.

Adobe Stock Image पर फोटो बेचने के लिए आपको अपने बारे में कुछ बेसिक जानकारी भरकर अपना अकाउंट बनाना होता है और फिर आप इमेज को Adobe की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए अपलोड कर सकते हैं.

Adobe का सबसे अच्छा feature यह है कि आप इसमें अपलोड की गयी फोटो को किसी दुसरे प्लेटफार्म में भी अपलोड कर सकते हैं. एक सारे Platform इस प्रकार की सुविधा नहीं देते हैं.

Adobe Stock में फोटो बेचकर कमाए हुए पैसे आप अपने PayPal अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं. इसमें Minimum Payout 25 $ का है.

#3 – Alamy में इमेज बेचकर पैसे कमाए

अगर आप अन्य फोटोग्राफर हैं तो Alamy आपके लिए एक अच्छा platform है. Alamyमें फोटो को Approve करवाने में ज्यादा परेशानी नहीं आती है. यहाँ पर फोटो अन्य प्लेटफार्म की तुलना में जल्दी Approve हो जाते हैं.

Alamy में फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए पहले आपको इसमें अपना contributor अकाउंट बनाना होता है. जब आप Alamy में अकाउंट बनाते हैं तो आपको दो option मिलते हैं एक फोटो Sell करने का और Buy करने का. आपको Sell Photo वाला अकाउंट बनाना होता है.

एक नए फोटोग्राफर के साथ – साथ एक मझे फोटोग्राफर के लिए भी Alamy एक अच्छा प्लेटफार्म है. क्योंकि इसमें फोटो Sell होने की संभावना ज्यादा होती है. Alamy से आप न्यूनतम 50 $ की राशि अपने PayPal अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

#4 – iStock Photo में फोटोग्राफी कर पैसे कमाए

iStock Photo ऑनलाइन फोटो खरीदने और बेचने का एक बहुत बड़ा बाजार है, इस प्लेटफार्म में हर दिन लाखों लोग फोटो अपलोड करते हैं और लाखों लोग फोटो खरीदते हैं.

एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए iStock Photo बहुत बेहतरीन प्लेटफार्म हैं. iStock Photo पर फोटो बेचने के लिए आपको अपना एक अकाउंट बनाना होता है और फोटो अपलोड करनी होती है.

iStock Photo पर आप Paypal, Moneybook और Check के माध्यम से पेमेंट ले सकते हैं. इसमें Minimum Payout 100$ है.

#5 – Bigstock में फोटो बेचें और पैसे कमाए

ऑनलाइन फोटो बेचने वाली अगली वेबसाइट है Bigstock. यह भी एक बेहतरीन वेबसाइट हैं जिसमें फोटो बेचकर आप महीने के अच्छे पैसे कमा सकते हैं. अन्य वेबसाइट की तरह ही आपको Bigstock में फोटो बेचने के लिए अपना अकाउंट बनाना पड़ता है. और अच्छी – अच्छी फोटो क्लिक करके अपलोड करना होता है. Bigstock पर न्यूनतम Payout 50$ का है जिसे आप अपने PayPal Account में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

#6 – Imagesbazaar पर फोटो बेचकर पैसे कमाए

Imagesbazaar भारत की ही एक कंपनी है जिसके फाउंडर Motivational Speaker संदीप माहेश्वरी जी हैं. अगर आप एक भारतीय फोटोग्राफर हैं और अधिकतर फोटो आपने India के Location की क्लिक की है तो हम आपको फोटो को Imagesbazaar पर बेचने की सलाह देंगे. क्योंकि इस प्लेटफार्म में आपको अनेक सारे ग्राहक मिल जायेंगे.

Imagesbazaar पर फोटो बेचने के लिए पहले आपको अपना एक contributor अकाउंट बनाना होता है, और Imagesbazaar की Term के अनुसार फोटो अपलोड करनी होती है. जब आपकी फोटो Approve हो जाती है तो वह Imagesbazaar के यूजर को Show होने लगती है और अगर किसी यूजर को फोटो पसंद आती है तो वह फोटो खरीद लेता है और पैसे आपके Imagesbazaar अकाउंट में आ जाते हैं.

#7 – Instagram पर फोटो बेचकर पैसे कमाए

अगर आप किसी वेबसाइट पर फोटो को नहीं बेचना चाहते हैं तो Direct Instagram से फोटो बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं. Photo Selling Website पर आपको पैसे कुछ प्रतिशत कमीशन रखने के बाद दिए जाते हैं. लेकिन Instagram से आप अपनी फोटो के सारे पैसे प्राप्त कर सकते हैं.

Instagram पर फोटो बेचने के लिए आपको एक पेज बनाना पड़ेगा और नियमित रूप से High Quality इमेज बनाकर अपलोड करने होंगे. ध्यान रहें इमेज पर Watermark का इस्तेमाल करें.

फिर धीरे – धीरे आपका पेज Grow होगा तो लोग आपसे फोटो के लिए order करेंगे और आप उन्हें फोटो बेच सकते हैं. Instagram पर फोटो बेचकर आप लाखों रुपया महिना कमा सकते हैं. हाँ शुरुवात में आपको थोडा मेहनत करने की जरुरत होगी.

बेस्ट फोटो बेचने वाला ऐप्स (Photo Sell Karne Wala Apps)

यहाँ कुछ बेहतरीन फोटो सेलिंग एप्लीकेशन की सूची दी गयी है जिनकी मदद से आप फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है.

फोटो बेचने वाला एप्प का नाम
Shutterstock Contributor
Foap – sell your photos
Dreamstime: Sell Your Photos
EyeEm: Free Photo App For Sharing & Selling Images
Pexels: HD+ videos & photos download for free
बेस्ट फोटो सेलिंग एप – Top Best Photo Selling Apps India For Android In Hindi

FAQs – फोटो sell कर पैसे कैसे कमाए

क्या ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए DSLR का होना जरुरी है?

जी नहीं ऐसा जरुरी नहीं है, आप अपने स्मार्ट फ़ोन से भी फोटो क्लिक कर सकते हैं और ऑनलाइन बेच सकते हैं. हाँ अगर आप पेशेवर फोटोग्राफर बनाना चाहते हैं तो एक DSLR ले सकते हैं.

ऑनलाइन फोटो बेचकर कितने पैसे कमा सकते हैं?

आप ऑनलाइन फोटो बेचकर लाखों रूपये महीने भी कमा सकते हैं, अगर आप अच्छी फोटो क्लिक करते हैं तो.

इन्हें पढ़े और पैसे कमाए 

निष्कर्ष: फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए हिंदी में

इस लेख को पढ़कर आप समझ गए होंगे कि ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए. अगर आप भी फोटोग्राफी करते हैं तो लेख में बताये गए तरीकों का इस्तेमाल करके ऑनलाइन फोटो बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं. इस लेख में हमने आपको जितनी भी वेबसाइट के बारे में बताया है वह सब भरोसेमंद वेबसाइट हैं.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने फोटोग्राफर दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

3 thoughts on “फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए (Best Photo Selling App & Website)”

  1. This is an fantastic post. I am fully satisfied with the above info.thank you so much for this amazing post.
    I always reads blogs on internet. I also have a website sarsar Hope you will always give us this type of amazing posts.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top