नमस्कार आज हम इस पोस्ट में Paypal account कैसे बनाए इससे संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करेंगे. हम इस पोस्ट में आपको अपना Paypal account कैसे खोलना है और उसे कैसे use करना है इसके बारे में बताऐंगे.
अगर आपको Paypal का एक verify Account कैसे बनाये इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े. अगर अपना Paypal account खोलने वाले है ये आपके लिए यह लेख फायदेमंद साबित हो सकती है.
Paypal se संबंधित सारी जानकारी हम आपको देंगे जैसे कि Paypal का founder कौन है. Paypal कब launch किया गया था.
आपको Paypal account खोलने के लिए कौन – कौन से documents कि जरुरत होगी और पूरी विधि भी बताएंगे तो अगर आप ये सारी जानकारी जानना चाहते है तो इस post को पूरा पढ़े.
Paypal क्या है – Paypal Kya Hai
Paypal पैसे भेजने और अनुरोध करने का एक आसान तरीका है. Paypal अपने पैसे अपने family, friends, online shops, और auction sites जैसे ebay यहां transfer कर सकते है.
Paypal में आपकों बस जिनको पैसे भेजने है उनकी email address की जरुर होती है. Paypal कि खोज 1998 December को palo alto,califronia में हुई थी.
इस दुनिया के क्रांतिकारी व्यक्ति Elon musk इस पेपाल के founder है. peter theil, max levchin, ken howery, luke nosek, yu pan ये Paypal के co founders हैं.
Paypal Account का उपयोग
Paypal पर online payments करना आसान
सिर्फ आपको जिन्हें पैसे भेजने है उनके email id कि जरूरत है जैसे के आपके freinds और family या जिस कंपनी को आपको पेमेंट सेंड करना है.
जैसे ही आप अपना credit card या बैंक account Paypal के account से register कर देंगे वैसे है आप send और request money ये option का इस्तेमाल करके पैसे भेंज सकते है.
भेजे हुए पैसे reciepnts के account से credit हो जाएंगे और फिर उनके बैंक अकाउंट या फिर payment करने के लिए वो पैसे उपलब्ध होंगे.
अगर आप online shopping करते है और आपने कभी Paypal का लोगो किसी merchant website पर देखा है तो आप उस website पर Paypal को इस्तेमाल करके payment कर सकते है.
वो सिर्फ आपको login करने कहेंगे और फ़िर आप आसानी से payment कर सकते है. आपके account कि जानकारी किसी भी online shop या online seller को नहीं मिलेगी.
ऑनलाइन पैसे प्राप्त करने के लिए
आपकि email address का इस्तेमाल करके आपको कोई भी पैसे transfer कर सकता है. आपका ईमेल एड्रेस आपके Paypal account से लिंक होगा तो.
जब भी आपके Paypal के account पर पैसे आएंगे तब आपको एक notification आएगी और जो पैसे आपके Paypal account पर आएंगे वो आपके बैंक account में आपको दिखेंगे.
Online shops जो Paypal से pay करने का option देते है सिर्फ वही लोग Paypal के लोगो का इस्तेमाल कर सकते है. Paypal को भुगतान विकल्प के रूप में पेश करने के विभिन्न तरीके हैं, जैसे Pay Now और Shopping Cart है.
अगर आपको Paypal के चलते कोई payment reveive हुआ तो आपके Email पर एक notification आएगी.
वो पैसे आपके Paypal account पर credit हो जाएगी. फिर वो पैसे आप अपने बैंक account में भी डाल सकते है या फिर आप उसे payment करने के तौर पर भी उसे कर सकते है.
अब हम आपको Paypal account कैसे खोले उसकी सारी जानकारी step by step देंगे.
पहले जान लीजिए कि आपको Paypal account खोलने के लिए कौन से documents कि जरूरत होगी.
Paypal account खोलने के लिए क्या – क्या चाहिए
- Gmail id
- बैंक account number
- Pan card
- Debit card या फिर credit card
- आपका मोबाइल number
Paypal Account Kaise Open Kare
Step 1 – Paypal कि website पर जाए
सबसे पहले आप Paypal की वेबसाइट https://www.paypal.com/in/ पर visit कीजिये. जैसे ही आप sign up पर click करेंगे एक नया वेब page शुरू हो जाएगा. फोटो में दिखाए अनुसार आपको वहाँ दी गई सारी जानकारियां भरनी है.
जैसे आपकी gmail id, आपके देश का नाम और उसके नीचे आपको अपने Paypal account के लिए एक सुरक्षित password तैयार करना है. जैसे image में दिखाया गया है आपको continue पर click करना है.
Step 2 – personal information भरे
जैसे है आप continue पर click कर देंगे next section open हो जाएगा जहा आपको अपनी सारी personal information भरनी है. instructions में बताए गए अनुसार अपनी details भर दे जैसे आपका पूरा नाम, आपकी date of birth, आपके देश का नाम, इत्यादि.
आपका पूरा address भरे आपको वहीं address भरना है जो आपके आधार कार्ड में है और फिर आपको अपने State का नाम लिखना है और इसके बाद आपको अपना मोबाइल number भरना है.
ध्यान रखिए आपकों वहीं number देना है जो आपके बैंक account से link हैं. नीचे दिए गई image के अनुसार detail को fill करे और I agree पर click करे.
Step 3 – terms and conditions को पढ़ ले
Paypal के terms aur conditions आपके सामने visible हो जाएंगे उसको पूरा पढ़ ले और फिर आप I agree पर click करें.
आपको terms and conditions पढ़ना बहुत जरूरी है अगर भविष्य में कभी आपके बैंक account या Paypal account पर कोई problem हुई तो आपको पहले से है ये पता होगा कि आपको क्या करना है. जैसे है आप terms and conditions पढ़ लेंगे I agree पर क्लिक करें.
Step 4 – अपने बैंक card को link करे
जैसे ही आप I agree पर click करेंगे आपका account बन जाएगा लेकिन आपको इस page में
पूछा जाएगा के क्या आपको अपना card link करना है या नहीं.
आपको अगर अपना card link करना है तो link कर दीजिए लेकिन फिर आपको बैंक details भी भरनी पड़ेगी इसलिए I’ll link later पर click करें.
फिर आपका account create हो जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पर एक message आएगा कि आपका Paypal Account create हो चुका है.
लेकिन आपका account अभी तक पूरी तरह से नहीं बना है अभी आपको कहीं सारी process करना बाकी है. आपको अपना debit या फिर credit card link करना जरूरी है और आपको अपना बैंक account भी उससे link करना है.
आपको ये सारी process complete करने के लिए dashboard में जाना होगा जहा आप ये सारी details को fill करेंगे.इसलिए आपको नीचे दिए image में दिखाए अनुसार go to my account पर click करना हैं.
Step 5 – कार्ड एड करे
जैसे ही आप go to my account पर click पर click करते हैं आपको वाहा 5 options दिखेंगे आपको second option पर click करना है आपको वहाँ लिंक कार्ड पर click करना है.
और फिर आपको अपना debit या credit कि detail को भरना है. पहले अपने कार्ड का type चुने फिर अपने कार्ड पे लिखा number डाले और फ़िर expiry date डाले और फिर CVV code को लिखे ये सब होने के बाद save पर click करे.
Step 6 – अब phone number confirm करे
कार्ड link करने के बाद आपको फिर्से वहीं options दिखेंगे जो आपको पहले दिखे थे फिर आपको 3 option पर click करना है और अपना number डालना है.फिर आपके number पर एक 6 अंको का OTP आएगा जिसको अपको Paypal account में डालकर confirm करना है.
Step 7 – अपनी email id जोड़े
Email confirm करने पर Paypal आपके ईमेल पर account confirm link भेजेगा. आपको लिंक confirm कर लेनी है फिर अपने Paypal account में जाए और refresh करते ही आपका email id confirm हो जाएगा.
Step 8 – बैंक account link करे
जैसे ही आप अपना ईमेल id confirm कर लेंगे फिर आपको refresh करना है और फ़िर आपको
अपने बैंक details डालनी है. पैसे receive करेंगे आप तो आपको बैंक को link करना जरूरी हैं.
सबसे पहले आपको बैंक account number लिखना है. उसके नीचे IFSC code और फिर continue पर click करना है.
Step 9 – Paypal में अपना pan card जोड़े
अपने pan card की सारी जानकारी भरकर उसे submit करदे. आपका pan card succesfully जोड़ दिया जाएगा.
यदि आपने paypal द्वारा मांगी गयी सारी चीजों को लिंक कर दिया है तो आपका Paypal dashboard पूरी तरह से green दिखेगा यानी कि आपका Paypal account succesfully open हो चूका है.
आपको ये जानना जरूरी है कि बैंक account link करने के बाद Paypal बीच के समय यानी 4-6 दिनों में 1rs आपके account में डालेगा.
आपको यह देखने के लिए अपने बैंक अकाउंट को चैक करते रहना है. जब 1rs आपके बैंक account में आए तो उसे confirm करले. अब आपका एक Verify Paypal Account बन चूका है.
आपको अपनी kyc complete करने के लिए सिर्फ 4 steps लेने होंगे.
Paypal की KYC कैसे करें – Paypal Ki KYC Kaise Kare
- Pan card verify
- pan का नाम और Paypal account का नाम मैच होना चहिए.
- email confirm करे
- बैंक account add करे.
एक उद्देश्य कोड का चयन करें. अपना केवाईसी पूरा करें.
पीपल में पासवर्ड कैसे बनाये – Paypal me password kaise Banaye
यदि आप Paypal में अकाउंट बना रहे है तो आपको इसका पासवर्ड भी बनाना आना चाहिए.
Paypal में पासवर्ड बनाना है तो इन बातों का ध्यान रखे.
- एक सही पासवर्ड बनाने के लिए आपको अंग्रेजी में uppercase lowercase special character password बनाना होगा.
- जिसमे Uppercase characters (A-Z) और Lowercase characters (a-z) इसके अलावा संख्या (0-9) से लेकर होना चाहिए इसके साथ आपको last में एक Special शब्द भीं लिखना होता है तभी आपका Paypal पासवर्ड बनता है.
Paypal पासवर्ड example : Abcd1234@
Paypal Account के फायदे
- Paypal unauthorised payment के खिलाफ पूरी तरह से protection प्रदान करता है.
- आप Paypal के account से घर बैठे shopping कर सकते है.
- दूसरे देश को भी आप पैसे भेज सकते है.
- Transaction fees बहुत कम है.
- Paypal आपको false seller के खिलाफ case फाइल करने में मद्दाद करेगा.
- Paypal कि सपोर्ट से आप transaction problems solve कर सकते है.
- Paypal अच्छे offers देते रहता है. Aapko कहीं बार free coupons भी देता हैं.
Paypal के नुक़सान
Advantages की तुलना में Paypal के बहुत ही कम disadvantages हैं.
- आपका account कभी भी freeze हो सकता है.
- अगर आपके Account में कुछ fraud activities नजर आती है तो.
- आप के account को freeze कर दिया तोह आप कुछ भी नहीं कर सकते
- Account freeze के बाद आप ना amount भेज सकते है ना ही reveive कर सकते है.
इन्हें भी पढ़े :-
- Guest Post क्या है-Free में Guest Blogging कैसे करें
- Blog website बनाने में कितने पैसे लगते हैं| blog बनाने में कितना खर्चा है
- Telegram से पैसे कैसे कमाए – टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके हिंदी में
Paypal से सम्बंधित FAQ
Paypal का पहला नाम zip 2 था जिसको elonmusk और उनके भाई ने found किया था.
Paypal अकाउंट में पैसे भेजने कि कोई सीमा नहीं है.
आपको activity section में जाकर ये चैक करना होगा. इसके लिए आप support टीम से भी बात कर सकते है.
आप Paypal से आपके फोन में recharge नहीं कर सकते है.
निष्कर्ष – मोबाइल से Paypal Account कैसे बनाए
आज हमने इस पोस्ट में Paypal से संबंधित जानकारी आपको दी है. अगर आपको इस लेख Paypal account कैसे बनाए पूरी जानकारी हिन्दी में से जुड़ा कोई भी सवाल है तो हमें comment बॉक्स में जरुर पूछ लेवें.
इस लेख को दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें जिससे वे भी एक Paypal account बना पाए और उसे वेरीफाई भी कर सकें.
informative…it helps me most.
Ek American ladki paypal nmbr mang rhi h paise humko Dene ke liye , vo kuchh glt upyog to nhi na kr skti h, please apni ray hme de
कोई प्रॉब्लम नहीं है. बस ध्यान देवें की पेपल ईमेल और पासवर्ड किसी को शेयर न करें.
paypal email do usko