पैसे से पैसा कमाने वाला ऐप्स (Paise Se Paisa Kamane Wala Apps)

Ghar Baithe Paise Se Paisa Kamane Wala Apps: आज के समय में लगभग हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है लेकिन हर कोई पैसा डबल करने वाला ऐप का इस्तेमाल नहीं करते है. मोबाइल फोन की बढ़ते यूजर की संख्या देखकर आज मार्केट में कई सारी ऐसी एप्लीकेशन आ चुकी हैं जो यूजर को थोड़ी बहुत निवेश पर अच्छा return देती है. इन ऐप को हम Paise Se Paisa Kamane Wala App भी कहते हैं.

आपको याद ही होगा की हमन पिछले लेख में आपको भारत के बेस्ट पैसा कमाने वाला Apps के बारे में विस्तार से बताया था.

आज एक इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको कुछ बेहतरीन मोबाइल में पैसे से पैसा कमाने वाले ऐप के बारे में बतायेंगें जिनकी मदद से आप कुछ निवेश पर अच्छा return प्राप्त कर सकते हैं. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और जानते हैं पैसे से पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में.

सामग्री की तालिका
3 पैसे से पैसा कमाने वाला एप्प (Paise Se Paisa Kamane Wala Apps)

पैसे से पैसा कमाने वाला ऐप कौन से है?

ऑनलाइन वेबसाइटों और प्ले स्टोर पर आपको ढेर सारे ऐसे ऐप मिल जायेंगें जिनमें आप निवेश करके अच्छा return प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन इसमें से सभी ऐप भरोसेमंद नहीं होती है. कई सारी एप्लीकेशन यूजर के साथ फ्रॉड भी कर देती है, इसलिए इस लेख में हमने कोशिस की है सबसे भरोसेमंद और जेन्युइन ऐप के बारे में ही आपको बता सकें.

पैसे से पैसा कमाने वाले एप्प डाउनलोड (Paisa Kamane Wale Apps Download)

यहाँ हमने आपको भारत के बेस्ट पैसे इन्वेस्ट करके पैसा कमाने वाले एप्प की जानकारी शेयर की है जो निम्न है.

पैसे से पैसा कमाने वाला ऐपपैसे कमाने का तरीका
12% Club Appपैसे निवेश कर 12% तक कमाई करें
Groww Appपैसे निवेश कर पैसे कमाए
Upstox Appपैसा इन्वेस्ट कर पैसे कमाए
WinZo Appगेम खेलकर पैसे से पैसा कमाए
Coin Switch Kuberक्रिप्टो में निवेश कर पैसे कमाए
Dream11 Appटीम बनाकर पैसे से पैसा कमाए

नोट: ऊपर बताए गये पैसे से पैसा कमाने वाले एप्लीकेशन पर निवेश करने से पहले इनमें होने वाले जोख़िम को समझ लेवें. क्यों की इन एप्प में आप पैसे सही तरीके से निवेश नही करते है तो आप नुकसान भी करवा सकते है.

पैसे से पैसा कमाने वाला एप्प (Paise Se Paisa Kamane Wala Apps)

इस लेख में हमने अलग अलग केटेगरी के पैसे से पैसा कमाने वाले ऐप को शामिल किया है. जैसे कि पैसे से पैसा कमाने वाले गेमिंग ऐप, इन्वेस्टमेंट ऐप, ट्रेडिंग ऐप, क्रिप्टो ऐप आदि. इस लेख में जितने भी ऐप बताये गए हैं आप उन सब में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं.

तो यह रही Paise Se Paisa Kamane Wala App की पूरी सूची.

#1 12% Club (पैसे निवेश करके पैसे कमाने वाला ऐप)

App Name12% Club: Invest or Borrow@12%
Offer ByBharatPe
Overall Rating3.5 / 5 Star
Total Download10 Lakh +
Download Link Download 12% Club

12% Club भारत की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनी BharatPe कंपनी के द्वारा संचालित एक इन्वेस्टमेंट और लोन एप्लीकेशन है. आप 12% Club में निवेश करने पर अपने पैसों पर 12 प्रतिशत सालाना ब्याज दर से return प्राप्त कर सकते हैं. इस ऐप में आपको पहले दिन से ही ब्याज मिलना शुरू हो जाता है.

आप न्यूनतम  हजार और अधिकतम 10 लाख रूपये 12% Club में निवेश कर सकते हैं. सुरक्षित निवेश पर अधिक return प्राप्त करने के लिए 12% Club एक बेहतरीन एप्लीकेशन है. बैंक में खुलवाने वाले FD और RD अकाउंट की तुलना में 12% Club में अधिक return मिलता है. इस ऐप की सबसे अच्छी खासियत यह है कि आप कभी भी अपने पैसों को निकाल सकते हैं.

12% Club App से पैसे कमाने का तरीका

  • इन्वेस्ट करके 12 प्रतिशत सालाना ब्याज पर return प्राप्त कर सकते हैं.
  • 12% Club को अपने दोस्तों के साथ refer करके उनके द्वारा किये जाने वाले इन्वेस्टमेंट पर 10 प्रतिशत लाइफटाइम कमीशन कमा सकते हैं.

#2 WinZo Gold (गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप)

App NameWinZo Gold
Offer ByWinzo Games Pvt. Ltd.
Overall Rating4.7 / 5 Star
Total Download10 Cr+
Download Link Download Winzo

WinZo Gold भारत का पोपुलर गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप है. यह एक All in One गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें आप मामूली सी एंट्री फीस पर विभिन्न प्रकार के गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

WinZo ऐप में पैसे कमाने के लिए 70 से भी अधिक गेम मौजूद हैं. इसमें fantasy गेम, कार्ड गेम, रेसिंग गेम, बोर्ड गेम, पजल गेम, एक्शन गेम आदि शामिल हैं. आप मामूली सी एंट्री फीस देकर WinZo App में किसी भी गेम को खेल सकते हैं और जीतने पर नकद Paytm Cash कमा सकते हैं.

WinZo App से पैसे कमाने का तरीका

  • WinZo ऐप से ज्यादा पैसे कमाने के लिए Fantasy Game खेलें.
  • WinZo App में अन्य मजेदार गेमों को खेलकर पैसे कमाए.
  • कांटेस्ट में भाग लेकर कांटेस्ट जीतें और पैसे कमाए.
  • लकी व्हील को स्पिन करके पैसे कमाए
  • WinZo App को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसे कमाए.

#3 Junglee Rummy – रम्मी गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप

App NameJunglee Rummy: Play Rummy Game
Offer ByJunglee Rummy
Overall Rating4.5 / 5 Star
Total Download5 Cr+

Junglee Rummy एक ऑनलाइन रम्मी गेम है जिसमें आप रियल प्लेयर के साथ रम्मी गेम खेलकर रियल कैश कमा सकते हैं. जिन लोगों को ऑनलाइन रम्मी गेम खेलना पसंद है उनके लिए Junglee Rummy एक बेस्ट ऐप है. इस ऐप में आप अलग – अलग Variants में रम्मी गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

Junglee Rummy में रम्मी गेम खेलने के लिए आप मामूली सी एंट्री फीस पर इसमें चल रही रम्मी गेम प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं, और जीतनेपर नकद कैश कमा सकते हैं. जब आप Junglee Rummy गेम में 100 रूपये कमा लेते हैं तो अपने पैसे को बैंक अकाउंट या Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो Junglee Rummy ऐप आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी, आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से ही इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. iOS यूजर डायरेक्ट अपने ऐप स्टोर से Junglee Rummy App को डाउनलोड कर सकते हैं.

Junglee Rummy से पैसे कैसे कमाए

  • रम्मी गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.
  • ऐप में चल रहे रम्मी प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं और प्रतियोगिता जीतने पर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
  • Junglee Rummy ऐप को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसे कमा सकते हैं.

#4 HobiGames – पैसे से पैसा कमाने वाला ऐप

App NameHobiGames: Cricket Exchange, Rummy
Offer ByHobiGames
Overall Rating4.6 / 5 Star
Total Download10 Cr+

HobiGames एक गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें आप रम्मी गेम और Cricket betting गेम खेल सकते हैं. Cricket betting exchange में आप अपने तरीके से क्रिकेट मैच पर दाँव लगा सकते हैं और जीतने पर मोटी कमाई कर सकते हैं. HobiGames में रम्मी और क्रिकेट बेटिंग गेम खेलने के अलावा भी आप ढेर सारे मजेदार गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

आप एंड्राइड और iOS दोनों डिवाइस में HobiGames का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

HobiGames से पैसे कमाने के तरीके

  • रम्मी गेम खेलकर पैसे कमाए.
  • क्रिकेट बेटिंग गेम खेलकर पैसे कमाए.
  • HobiGames में अन्य गेमों को खेलकर पैसे कमाए.
  • HobiGames को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसे कमाए.

#5 MPL – गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप

App NameMobile Premier League (MPL)
Offer ByM-League Pte ltd.
Overall Rating4.5 / 5 Star
Total Download5 Cr+

MPL यानि मोबाइल प्रीमियम लीग भारत की एक बेस्ट गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप 100 से भी अधिक मजेदार गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. MPL में गेम खेलने के लिए आपको इसमें कुछ पैसे add करने पड़ते हैं उसके बाद ही आप रियल कैश जीतने वाले गेम इसमें खेल सकते हैं.

MPL में आप मामूली एंट्री फीस पर पजल गेम, बोर्ड गेम, कार्ड गेम, फंतासी गेम, रेसिंग गेम आदि खेल सकते हैं और जीतने पर रियल कैश कमा सकते हैं. MPL से गेम खेलकर कमाये हुए पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट या Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

MPL से पैसे कमाने के तरीके

  • MPL पर Fantasy गेम खेलकर करोड़ों रूपये कमाए.
  • गेमिंग इवेंट में भाग लेकर पैसे कमाए.
  • अन्य गेमों को खेलकर पैसे कमाए.
  • MPL को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसे कमाए.

#6 Dream11 – Fantasy गेम खेलकर पैसे से पैसा कमाने वाला ऐप

App NameMobile Premier League (MPL)
Offer ByDream11: Fantasy Cricket App
Overall Rating4.5 / 5 Star
Total Download10 Cr+

Dream11 भारत की सबसे लोकप्रिय और पुरानी Fantasy गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी जैसे गेमों के आने वाले मैचों के लिए अपनी टीम बनाकार खेल सकते हैं और जीतने पर करोड़ों रूपये कमा सकते हैं. Dream11 के द्वारा भारत के कई सारे लोग करोडपति बन चुके हैं.

Dream11 सबसे अधिक अपने क्रिकेट Fantasy के लिए जाना जाता है, भारत के लगभग सभी बड़े क्रिकेटर Dream11 का विज्ञापन करते हैं.

Dream11 में आपको फंतासी गेम के अलग – अलग कांटेस्ट मिलते हैं जिनमें आप कुछ एंट्री फ़ीस देकर भाग ले सकते हैं. यदि आपकी टीम की रैंकिंग पहले नंबर पर रहती है तो Dream11 से आप एक करोड़ रूपये कमा सकते हैं.

Dream11 से पैसे कमाने के तरीके

  • Dream11 पर Fantasy Game खेलकर पैसे कमाए.
  • Dream11 को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसे कमाए.

#7 Paytm First Game – गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप

App NameFirst Games: Play and Win Cash
Offer ByPaytm Mobile Solutions
Overall Rating4.5 / 5 Star
Total Download2 Cr+

Paytm First Game भी ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन है, जिसमें आप ढेर सारे मजेदार गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. Paytm First Game में आपको Fantasy, रम्मी, फ्रूट कट, एक्शन, पजल जैसे ढेर सारे मजेदार गेम मिल जाते हैं. जिन्हें आप अपने खाली समय में खेलकर रियल कैश कमा सकते हैं.

Paytm First Game में न्यूनतम withdrawal राशि केवल 100 रूपये है जिसे कि आप UPI, Paytm Wallet या बैंक ट्रान्सफर के द्वारा withdrawal कर सकते हैं. Paytm First Game को भारत की ऑनलाइन पेमेंट और वॉलेट कंपनी Paytm ने लांच किया है.

Paytm First Game से पैसे कमाने के तरीके

  • Fantasy गेम खेलकर पैसे कमाए.
  • रम्मी गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.
  • अन्य मजेदार गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.
  • Paytm First Game को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसे कमा सकते हैं.

#8 Groww – शेयर मार्केट में निवेश करके पैसे कमाने वाले ऐप

App NameGroww: Stocks & Mutual Fund
Offer ByGroww
Overall Rating4.5 / 5 Star
Total Download1 Cr+
Download Link Download Groww

Groww एक ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, IPO आदि में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं. इसके साथ ही आप इस ऐप में Intraday ट्रेडिंग, फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग भी कर सकते हैं.

भारत में शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए Groww एक बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन है. इसका इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है, कोई भी यूजर आसानी से Groww ऐप के द्वारा भारतीय शेयर बाजार में निवेश कर सकता है.

Groww App से पैसे कमाने का तरीका

  • शेयर मार्केट में निवेश करके पैसे कमाए.
  • म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते हैं.
  • IPO में निवेश कर सकते हैं.
  • ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं.
  • Groww App को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसे कमा सकते हैं.

#9 INDMoney – US स्टॉक में निवेश करके पैसे कमाने वाला ऐप

App NameINDMoney: US Stocks, MF & FDs
Offer ByINDMoney
Overall Rating4.5 / 5 Star
Total Download50 Lakh +

यदि आप अमेरिका के शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं और Apple, गूगल, फेसबुक, टेस्ला, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं तो INDMoney आपके लिए बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन है. INDMoney के द्वारा आप आसानी से US स्टॉक में निवेश कर सकते हैं.

US स्टॉक मार्केट में निवेश करने के अलावा आप इस ऐप से भारतीय शेयर मार्केट में भी निवेश कर सकते हैं, और साथ ही अलग अलग ऐप के द्वारा किये गए अपने सभी निवेशों को ट्रैक भी कर सकते हैं.

INDMoney App से पैसे कमाने का तरीका

  • अमेरिकी शेयर मार्केट में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं.
  • भारतीय शेयर मार्केट में निवेश करके पैसे कमाए.
  • INDMoney को अपने दोस्तों के साथ refer करके 1000 रूपये के अमेरिकी स्टॉक फ्री में प्राप्त कर सकते हैं.

#10 Upstox – शेयर मर्केट में निवेश करके पैसे कमाने वाला ऐप

App NameUpstox: Stock & Demat Account
Offer ByUpstox
Overall Rating4.4 / 5 Star
Total Download1 Cr+
Download Link Download Upstox

Upstox App भी एक Top Rated शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वाली एप्लीकेशन है. इस ऐप की मदद से आप शेयर मार्केट, स्टॉक, बांड, म्यूच्यूअल फंड, डिजिटल गोल्ड, IPO आदि सम्पतियों में निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा इस ऐप में आप Intraday ट्रेडिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं. यदि आपको शेयर मार्केट में अच्छी नॉलेज है तो आप Upstox के द्वारा शेयर मार्केट में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं.

Upstox से पैसे कमाने के तरीके

  • भारतीय शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, IPO में निवेश करके पैसे कमाए.
  • डिजिटल गोल्ड में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं.
  • ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं.
  • Upstox ऐप को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसे कमा सकते हैं.

#11 CoinSwitch Kuber – क्रिप्टोकरेंसी खरीद करके पैसे से पैसा कमाए

App NameCoinSwitch: Bitcoin Crypto App
Offer ByCoinSwitch
Overall Rating4.1 / 5 Star
Total Download1 Cr+
Download Link Download Kuber

यदि आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करके पैसे कमाना चाहते हैं तो CoinSwitch आपके लिए एक बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन है. इस ऐप की मदद से आप दुनियाभर की 170 से भी अधिक लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर सकते हैं. CoinSwitch अपने ग्राहकों को एक यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस प्रदान करता है जिससे कोई भी आसानी से किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीद और बेच सकता है. CoinSwitch बहुत कम समय में भारत का एक लोकप्रिय क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म बना.

CoinSwitch से पैसे कैसे कमाए

  • दुनियाभर की 170 से भी अधिक क्रिप्टो करेंसी में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं.
  • CoinSwitch को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसे कमा सकते हैं.

#12 WazirX – बिटकॉइन, क्रिप्टो करेंसी में निवेश करके पैसे कमाने वाला ऐप

App NameWazirX: Buy Bitcoin & Crypto
Offer ByZanmai Labs Private limited
Overall Rating4.0 / 5 Star
Total Download1 Cr+

WazirX भारतीय क्रिप्टो मार्केट में सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें आप 200 लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर सकते हैं. यदि आपको क्रिप्टोकरेंसी का अच्छा नॉलेज है तो आप WazirX की मदद से अपने पसंदीदा क्रिप्टो करेंसी में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं. WazirX का इंटरफ़ेस काफी आसान है, आप आसानी से WazirX के द्वारा किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीद और बेच सकते हैं.

WazirX से पैसे कैसे कमाए

  • WazirX पर दुनियाभर की 200 से अधिक क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करके पैसे कमाए.
  • WazirX ऐप को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसे कमाए.

#13 Binomo –  ट्रेडिंग करके पैसे कमाने वाला ऐप

App NameBinomo – Online Trading App
Offer ByDev Styler
Overall Rating4.0 / 5 Star
Total Download5 Lakh +

Binomo मोबाइल डिवाइस के लिए बाइनरी ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप 70 सम्पतियों में ट्रेडिंग कर सकते हैं. इसमें आपको लगातार ऊपर नीचे जा रहे ग्राफ को अपनी टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर predict कर सकते हैं और अगर आपका प्रेडिक्शन सही निकलता है तो आप इस ऐप से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Binomo App में ट्रेडिंग करके पैसे कमाने के लिए आपको एक स्टैण्डर्ड अकाउंट बनाना पड़ता है और फिर न्यूनतम $10 Deposit करके बाइनरी ट्रेडिंग कर सकते हैं. इस ऐप में आप केवल $1 से ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं. अगर आपकी प्रेडिक्शन सही निकलती है तो आपके लगाये गए पैसे डबल हो जाते हैं.

Binomo App में न्यूनतम withdrawal राशि $10 है जिसे कि आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है. यदि आपको बाइनरी ट्रेडिंग आती है तो इस ऐप से आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Binomo App से पैसे कमाने का तरीका

Binomo App से पैसे कमाने के लिए आपको 70 से भी अधिक संपतियां मिल जाती हैं, जिसमें आप ट्रेडिंग कर सकते हैं. इस ऐप में एक ग्राफ मिलता है जो लगातार ऊपर नीचे जाते रहता है, आपको अनुमान लगाना पड़ता है कि अगले कुछ सेकंड में ग्राफ किस ओर जायेगा, यदि आपका अनुमान सही निकलता है तो आपके पैसे डबल हो जाते हैं.

#14 Expert Option – बाइनरी ट्रेडिंग से पैसे कमाने वाला ऐप

App NameExpert Option – Mobile Trading
Offer ByExpert Option
Overall Rating4.5 / 5 Star
Total Download1 Cr+

Expert Option भी Binomo की भांति ही एक बाइनरी ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप 50 से अधिक सम्पतियों में ट्रेड करके पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप में भी आपको एक ग्राफ मिलता है जो लगातार ऊपर नीचे जाते रहता है. आपको अपनी टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर यह बताना पड़ता है अगले क्षण ग्राफ किस दिशा में जायेगा. यदि आपका अनुमान सही निकलता है तो आप इस ऐप से पैसे कमाते हैं.

Expert Option में भी आपन्यूनतम $1 से ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं. इसमें ट्रेडिंग करने के लिए आपको पहले $10 deposit करना पड़ता है. Expert Option से आपको जो भी कमाई होती है उसे सीधे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

Expert Option से पैसे कैसे कमाए

Expert Option में आप Binomo App की तरह ही बाइनरी ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं.

#15 India Mart – बिज़नस के लिए अधिक क्लाइंट दिलाने वाला ऐप

App NameIndiaMART – B2B Marketplace
Offer ByIndiaMART InterMESH Ltd.
Overall Rating4.7 / 5 Star
Total Download1 Cr+

India Mart एक B2B marketplace (business to business) है जहाँ पर भारत के लाखों Seller और Buyer दोनों एक साथ आपस में कनेक्ट रहते हैं. यदि आप एक प्रोडक्ट निर्माता, होलसेलर, सर्विस प्रोवाइडर, कॉर्पोरेट इत्यादि हैं तो India Mart के द्वारा अपने बिज़नस को ऑनलाइन ले जा सकते हैं और अपने बिज़नस के लिए अधिक क्लाइंट प्राप्त कर सकते हैं.

आप India Mart का सब्सक्रिप्शन लेकर अपने बिज़नस के लिए Quality Lead प्राप्त कर सकते हैं जिन्हें कि आप अपने कस्टमर में बदल सकते हैं. India Mart का सब्सक्रिप्शन 2500 रूपये मासिक और 25 हजार रूपये वार्षिक पर मिलता है.

India Mart से पैसे कमाने का तरीका

  • अपने बिज़नस के लिए क्लाइंट प्राप्त करके पैसे कमा सकते हैं.
  • किसी अन्य बिज़नस के प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

FAQs: Paise Se Paisa Kamane Wala Apps

पैसे से पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

इस आर्टिकल में जितने भी ऐप के बारे में हमने आपको बताया है वह सभी पैसे से पैसा कमाने वाले बेस्ट ऐप हैं.

इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमाने वाला ऐप बताइये?

12% Club, Upstox, Groww आदि इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन हैं.

गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है?

WinZo, MPL, Dream11, Junglee Rummy आदि सभी ऐप पैसे से पैसा कमाने वाले ऐप हैं.

निष्कर्ष: मोबाइल से पैसे से पैसा कमाने वाला ऐप हिंदी में

दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Paise Se Paisa Kamane Wala App के बारे में पूरी जानकारी दी है. आप इस आर्टिकल में बताये गए किसी भी ऐप में बिना संकोच किये पैसा लगाकर पैसा कमा सकते हैं, यह सभी भरोसेमंद एप्लीकेशन हैं.

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, आप इस आर्टिकल में बताये गए किस ऐप का इस्तेमाल करते हैं हमें कमेन्ट बॉक्स में बताना ना भूलें. और साथ ही इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top