Best Paisa Kamane Wala Game Download In Hindi: Smartphone के आ जाने से भारत के अधिकतर युवा फोन में गेम खेलने में अपना समय बरबाद करते हैं. गेम खेलना कोई बुरी बात नहीं है, गेम खेलकर आपका दिमाग अधिक Creative हो जाता है पर दिन भर में 7- 8 घंटे गेम खेलने से आपको शाररिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आये हैं पैसा कमाने वाला Game Apps जहाँ पर आप गेम खेलने के साथ पैसे भी कमा सकते हैं और इन सभी Games की खासियत यह है कि आपको इनमें अपना ज्यादा समय नहीं देना पड़ेगा.
क्या आप जानना चाहते है की गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए. तो यह लेख आपके बहुत ही काम का है.
पिछले लेख में हमने आपको Best Mobile से पैसे कमाने वाला एप्प बताया था. जिससे आसानी से पैसे कमाए जा सकते है.
हमारे द्वारा बताये गए Games में से कुछ ऐसे भी हैं जहाँ पर आप अपनी Knowledge का इस्तेमाल करके करोड़ों रूपये भी जीत सकते हैं और उन्हें अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते हैं. तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए जानते हैं कौन से हैं वे गेम जहाँ से आप पैसे कमा सकते हैं.
Best Paisa Kamane Wale Game App (मोबाइल से पैसे जितने वाला गेम)
पैसा कमाने वाले गेम के बारे में हमने आपको नीचे एक – एक करके विस्तार से बताया है. इन मोबाइल जितने और पैसे जीतने वाले गेम एप्प की मदद से आसानी से पैसे कमा सकोगें.
#1 WinZo Gold (बेस्ट पैसे कमाने वाला गेम)
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
पैसा वाला गेम | Winzo App |
कुल डाउनलोड | 7.7 Crores+ |
स्टार रेटिंग | 4.5+ Ratings |
रिव्यु | 5 लाख |
सिग्न- अप बोनस | Free ₹100 Real Cash |
डेली कमाई | 500-1000 रुपए |
डाउनलोड लिंक | Winzo Game App |
भुगतान विकल्प | बैंक ट्रान्सफर, UPI |
WinZo Application एक बेहतरीन ऑनलाइन पैसे कमाने वाला गेम प्ले एप्प है. इसके बारें में शायद आपने पहले सुना होगा. यदि आपको फ्री में पैसा वाला गेम चाहिए तो यह एक Best Online Gaming Application है जिसमें आपको 70 से अधिक गेम मिल जाते हैं जिन्हें खेलकर आप Real Cash जीत सकते हैं. WinZo App में अनेक प्रकार के Contest चलते रहते हैं जिनमें Participate करके और उन्हें जीत कर आप पैसे कमा सकते हैं.
इसके अलावा आपको इसमें Fantasy Game भी मिल जाते हैं जिनमें आप क्रिकेट मैच के दौरान Dream Team बनाकर पैसे कमा सकते हैं. अगर आप WinZo App को अपने दोस्तों के साथ Refer करते हैं तब भी WinZo App की तरफ से आपको पैसे मिलते हैं.
WinZo App द्वारा कमाये गए पैसों को आप अपने PayPal और Paytm अकाउंट, बैंक अकाउंट और UPI में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
WinZo पैसे वाला गेम के फायदे
- बहुत सारे गेम मौजूद हैं जिन्हें खेलकर आप Real Paytm Cash जीत सकते हैं.
- WinZo एक विश्वशनीय गेम है जो समय पर पैसे का भुगतान कर देता है.
- यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस प्रदान करता है जिससे कोई भी यूजर आसानी से WinZo में गेम खेलकर पैसे कमा सकते है.
- अच्छा Referral प्रोग्राम है, एक Refer के 50 रूपये Pay करता है.
- कमाये गए पैसों को तुरंत Bank Transfer या UPI के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं.
- अच्छा कस्टमर सपोर्ट है.
WinZo पैसे कमाने वाला गेम के नुकसान
- WinZo में सभी गेम फ्री नहीं हैं, कुछ गेम खेलने के लिए आपको इस एप्लीकेशन में पैसे Add करने होंगें.
- Paly Store पर यह गेम उपलब्ध नहीं है.
विंजो एप्प से कमाए गये पैसे का सत्यापन
हमने यहाँ पर Winzo Game को दोस्तों को शेयर कर पैसे कमाए है जिसका सत्यापन यहाँ दिया गया है. विंजो गेम एप्लीकेशन सबसे अच्छा paytm कैश कमाने वाला गेम एप्प है.
#2 FieWin App (सबसे अच्छा पैसा कमाने वाला गेम)
पैसा कमाने के लिए फिएविन एक सबसे अधिक पॉपुलर गेम एप्प है जिसमें अन्दर – बाहर, क्रेश, माइनस्वीपर, फ़ास्ट पैरिटी, डाइस, हिलो और Circle गेम शामिल हैं. जिनको खेल कर आप आसानी महीने के 10 हजार से लेकर 20 हजार आसानी से कमा सकते है.
FieWin Game App की ख़ास बात यह है की इसमें जीतने वाला पैसा आप आसानी से तुरंत बैंक अकाउंट में विथड्राव कर सकते है.
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
रियल पैसा वाला गेम | FieWin App |
कुल डाउनलोड | 50 Lakh+ |
स्टार रेटिंग | 4.5 Ratings |
रिव्यु | 1 लाख |
सिग्न- अप बोनस | Free ₹150 Real Cash |
डेली कमाई | ₹500-₹1000 रुपए |
डाउनलोड लिंक | FieWin Game App |
न्यूनतम Withdrawal | ₹35 |
भुगतान विकल्प | बैंक ट्रान्सफर, UPI |
FieWin पैसा कमाने वाले गेम के फायदे
- फिएविन को मोबाइल एप्प और वेबसाइट दोनों प्लेटफार्म पर यूज़ कर सकते है.
- दोस्तों को Refer करने पर लाइफटाइम कमीशन मिलता रहता है.
- Level के हिसाब कमाई बढती जाती है.
- तुरंत पैसा बैंक अकाउंट में ले सकते है.
- इसमें कमाए गये पैसे से रिचार्ज भी कर सकते है.
FieWin पैसा कमाने वाले गेम नुकसान
- रेफ़र करने पर कम पैसे मिलते है परतुं कमाई लाइफटाइम रहती है.
- UPI से भुगतान बैंक में नहीं ले सकते है.
- वेबसाइट और App के इंटरफ़ेस में अंतर नहीं है.
#3 Galo App (पैसे वाला Real गेम)
Galo एक Earning Gaming Application है जहाँ पर आप अनेक प्रकार के गेम खेलकर Real Cash जीत सकते हैं और जीते हुए पैसों को UPI, Amazon Pay, Paytm और Bank में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
Galo App 2020 में लांच की गयी थी और लांच होने के कुछ ही समय बाद यह बहुत Popular हो गयी. Galo App को आप अपने Paly Store से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं. Galo App में आपको गेम खेलने के अतिरिक्त Login करने और अपने दोस्तों के साथ शेयर करने के भी पैसे मिलते हैं.
Galo ऑनलाइन पैसा कमाने वाले गेम के फायदे
- यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस है तथा उपयोग करने में आसान है.
- Galo App पर अनेक सारे गेम उपलब्ध हैं.
- Payment निकालने के लिए अनेक सारे विकल्प मौजूद हैं.
- तुरंत भुगतान कर दिया जाता है.
- Refer के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं.
Galo पैसा वाला Game के नुकसान
- Galo App में सपोर्ट अच्छा नहीं है.
- इन्टरनेट पर Galo App के बारे में अनेक सारे नकारात्मक Review हैं.
- अन्य गेमिंग एप्लीकेशन की तुलना में Play Store पर Galo App की रेटिंग बहुत कम है, तथा यूजर की शिकायतें अधिक है.
#4 Loco Game खेलकर पैसे कमाए
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
पैसा वाला गेम | Loco App |
कुल डाउनलोड | 3 Crores+ |
स्टार रेटिंग | 4.0+ Ratings |
रिव्यु | 2 लाख |
सिग्न- अप बोनस | Free ₹50 Real Cash |
डेली कमाई | 500-700 रुपए |
भुगतान विकल्प | बैंक ट्रान्सफर, UPI |
Loco App भी एक गेमिंग एप्लीकेशन है लेकिन इसमें पैसे कमाने का तरीका अलग है. Loco App में आपको बहुत सारे गेम मिल जाते हैं. Loco App से पैसे कमाने के लिए आपको गेम की Live Streaming करनी पड़ती है. मतलब जो भी गेम आप खेलते हैं उसकी Live Streaming करनी पड़ती है और फिर उसमें View के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं.
Loco App पर आपको Monthly base पर Live Watch Hour के अनुसार सैलरी मिलती है. Loco App एक भारतीय एप्लीकेशन है.
Loco पैसे वाले गेम के फायदे
- Gamer के लिए यह एक बेस्ट एप्लीकेशन है, इसमें गेम की Live Streaming कर सकते हैं और View के आधार पर पैसे कमा सकते हैं.
- अनेक सारे गेम उपलब्ध हैं, मनोरंजन के साथ पैसे कमाने का अच्छा विकल्प है.
- पैसे कमाने के अनेक सारे विकल्प मौजूद हैं.
- Loco App पर Quiz खेलकर आप अपने नॉलेज को बढाने के साथ पैसे कमा सकते हैं.
- Loco App पर कमाये गए पैसों को तुरंत अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर किया जा सकता है.
Loco पैसे वाले गेम के नुकसान
- Loco App के सपोर्ट से आपको शिकायत हो सकती है.
- Loco App का इस्तेमाल करने के लिए थोड़ी बहुत Technical नॉलेज की जरुरत पड़ती है.
#5 Paytm First Game गेम खेलो और पैसे जीतो
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
एप्लीकेशन का नाम | पेटीएम फर्स्ट गेम (PaytmCash Game) |
रेफ़र कोड | Randrr575 |
पेटम फर्स्ट गेम वेबसाइट | paytmfirstgames.com |
पेमेंट विथड्रोल माध्यम | UPI, Paytm, Bank Transfer |
Paytm First Game एक Fantasy Cricket Application है जिसमें आप किसी भी क्रिकेट मैच के दौरान अपनी एक Dream Team बनाकर पैसे कमा सकते हैं. पेटीएम कैश कमाने कमाने वाला गेम आपको Paytm First Game पर ही
आप इस Application को PayTM (ऑनलाइन Bill Pay और Recharge) वाली एप्लीकेशन समझने की भूल मत कीजियेगा. Paytm First Game एक अलग एप्लीकेशन है. IPL मैच के दौरान आपने इस एप्लीकेशन के Ad भी देखे होंगें जिसका Promotion सचित तेंदुलकर करते हैं.
अन्य Fantasy Gaming Application की तरह ही अगर आपकी टीम Paytm First Game में पहले नंबर पर रहती है तो आपको करोड़ों रूपये कमा सकते हो. इसके अलावा आप Paytm First Game में Rummy खेलकर भी पैसे कमा सकते हो जो कि बहुत आसान है.
Paytm First Game पैसा वाला गेम के फायदे
- बहुत अधिक संख्या में गेम उपलब्ध हैं.
- Paytm First Game में हर समय अनेक गेमों में प्रतियोगितायें चलती रहती हैं जिनमें भाग लेकर जीतने की संभावना अधिक होती है.
- कई ऐसे गेम मौजूद हैं जिन्हें खेलकर मोटा पैसा कमाया जा सकता है.
- Paytm First Game का सपोर्ट बहुत अच्छा है, जो आपको गेम खेलते समय भी सहायता प्रदान करते हैं.
- तुरंत पैसे Withdrawal करने की सुविधा प्रदान करता है.
- Payment निकालने के लिए अनेक सारे विकल्प मौजूद हैं.
- 50 रूपये Sign up बोनस मिलता है.
Paytm First Game पैसा वाला गेम के नुकसान
- अधिकतर गेम Paid हैं जिन्हें खेलने के लिए आपको एप्लीकेशन में पैसे add करने होंगें.
- एप्लीकेशन में पैसे Add करना जोखिम भरा हो सकता है, अगर आप गेम खेलने में माहिर नहीं है तो अपने पैसे गंवा बैठोगे.
- एप्लीकेशन को लोड होने में अधिक समय लग सकता है.
- कभी – कभी बड़ी प्रतियोगिताओं पर पुरस्कार बहुत कम होते हैं.
#6 MPL फ्री में गेम खेलो पैसे कमाओ
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
मनी मेकिंग गेम का नाम | MPL Game App |
कुल डाउनलोड | 10 crores+ |
स्टार रेटिंग | 4.5+ Ratings |
रिव्यु | 5 Lakh |
सिग्न-अप बोनस | Free ₹100 Indian Rupees |
डेली कमाई | 1000 रुपए |
भुगतान विकल्प | बैंक अकाउंट, UPI, Paytm |
MPL एप्प गेम की Ad आपने अपने मोबाइल में जरुर देखी होगी, यह भारत में एक Best Gaming Application है जिसमें आप real cash जीत सकते हैं. MPL में आपको कई प्रकार के गेम के मिलते हैं जिनमें से कुछ गेम को आप फ्री में खेल सकते हो और कुछ गेम Paid होते हैं.
आप UPI, Paytm, Amazon Pay, PhonePe आदि से MPL में पैसे Add कर सकते हो. आप जिस गेम में भाग लेना चाहते हैं उसकी Entry Fees और Wining Prise आपको Show हो जाती है.
MPL में आप Fantasy गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं. इसमें आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बेसबॉल आदि गेम में भाग ले सकते हैं और जीतने पर लाखों रूपये कमा सकते हैं.
गेम खेलने के अलावा आप अपने दोस्तों को Refer करके, Spin और Live Video Audio से भी पैसे कमा सकते हैं. MPL में जीते गए पैसों को आप UPI, Paytm, Amazon Pay या सीधे अपने बैंक में भी Transfer कर सकते हैं.
MPL गेम एप्लीकेशन में आपको निम्न गेम मिल जाते जिनको खेल कर आप पैसा जीत सकते है.
- Bubble Shooter पैसा कमाने वाला गेम
- गेंद वाला पैसे जितने वाला गेम
- रियल बॉल वाला गेम
- लड़के वाला फ्री गेम
- गुब्बारे वाला बलून शूटर गेम
- कार वाला पैसा कमाने वाला गेम
- पैसा वाला लूडो गेम इत्यादि.
MPL पैसे कमाने वाला गेम के फायदे
- ढेर सारे गेम उपलब्ध हैं, आप अपने पसंदीदा गेम को खेल सकते हैं.
- MPL में कुछ ऐसे भी गेम मौजूद हैं जिसमें करोड़ों रूपये भी एक दिन में कमाये जा सकते हैं. जैसे Fantasy Game.
- MPL का इस्तेमाल करना काफी आसान है, इसका इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है.
- पैसे कमाने के लिए अनेक विकल्प मौजूद हैं.
- MPL में कमाये गए पैसों को आप आसानी से Withdrawal कर सकते हैं.
- यह एक भरोसेमदं एप्लीकेशन है जिसका विज्ञापन बड़े – बड़े सेलेब्रिटी करते हैं.
MPL पैसे कमाने वाले गेम के नुकसान
- MPL जैसे गेम की लत लग सकती है जिससे आपको स्वास्थ सम्बन्धी शिकायतें हो सकती हैं.
- अधिकतर गेम paid हैं जिन्हें खेलने के लिए आपको भुगतान करते हैं.
- MPL में पैसों का निवेश करना जोखिम भरा है.
- MPL को Play Store से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं.
#7 Dream 11 पैसा वाला Game एप्प
शायद ही कोई ऐसा हो जिसे Game में Interest हो और वह Dream 11 के बारे में नहीं जानता हो. IPL मैच के दौरान Dream 11 के Ad आपको खूब दिखाई देते होंगे. IPL मैचों के बड़े – बड़े Star खिलाडी Dream 11 का Ad करते हैं.
Dream 11 एक बेहद Popular Fantasy Gaming Application है जिसके यूजर की संख्या करोड़ों में हैं. Dream 11 से बहुत सारे यूजर ने करोड़ों रूपये जीते हैं. और अभी भी जीत रहे हैं. चाहे पूरी दुनिया में कही भी क्रिकेट मैच चल रहा हो आप सभी मैच में अपने एक टीम बना सकते हैं और जीतने पर आपको करोड़ों रूपये मिलते हैं.
Dream 11 बहुत Popular गेम है इसलिए इसमें Competition भी बहुत अधिक है इसलिए अगर आपको क्रिकेट की अच्छी Knowledge है तभी आप Dream 11 से पैसे कमा सकते हैं. या फिर कभी आपका दिन बहुत ज्यादा अच्छा हो तभी आप बड़ी रकम Dream 11 में जीत सकते हैं. इसके अलावा आप Referral के द्वारा भी Dream 11 से पैसे कमा सकते हैं.
Dream 11 के अलावा भी बहुत सारे Fantasy Gaming Application हैं जिनके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं. कुछ Best Fantasy Game Application निम्न प्रकार से हैं –
- My Team 11 Game App
- Real11 Game App
- Ballebazi Game App
- Gamezy Game App
- 11Wicket Game App
- Hala Play Game App
Dream11 रियल मनी गेम के फायदे
- Dream11 में Fantasy गेमों को जीतकर आप करोडपति बन सकते हैं.
- Dream11 का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, आप आसानी से अपनी टीम बना सकते हैं.
- आप डैशबोर्ड में ही सभी Player की परफॉरमेंस देख सकते हैं, और उसके आधार पर प्लेयर को सेलेक्ट कर सकते हैं.
- Dream11 एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है आप बेझिझक इसमें गेम खेल सकते हैं.
- 100 रूपये का Sign up बोनस मिलता है जिसे आप गेम खेलने में निवेश कर सकते हैं.
- सभी गेम में बहुत अधिक यूजर्स को प्राइस दिया जाता है.
Dream11 रियल मनी गेम के नुकसान
- Dream11 में फ्री गेम उपलब्ध नहीं हैं, अगर आप अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इसमें पैसे Add करने होंगे.
- Dream11 में पैसे निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है.
- पैसे कमाने के लिए आपको काफी हद तक किस्मत पर निर्भर रहना पड़ता है.
- Play Store पर यह एप्लीकेशन उपलब्ध नहीं है.
- इस गेम की लत लग सकती है.
#8 Teen Patti Gold गेम खेलकर पैसे कमाए
यह तीन पत्ती ताश वाला गेम है जिसे भारत में बहुत सारे लोग पसंद करते हैं. अगर आपको ताश खेलने का नॉलेज है तो आप Teen Patti Gold के द्वारा 500 – 600 रुपया प्रतिदिन कमा सकते हो. इस गेम को आप बिलकुल फ्री में ऑनलाइन खेल सकते हो और कमाये गए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में Transfer भी कर सकते हो.
Teen Patti Gold ऑनलाइन पैसा कमाने वाला गेम के फायदे
- आप Teen Patti गेम को खेलकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
- देश के बेस्ट गमेर के साथ खेलने का अवसर मिलता है.
- जीतने पर मोटी रकम कमा सकते हैं.
Teen Patti Gold ऑनलाइन पैसा कमाने वाला गेम के नुकसान
- 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए यह गेम नहीं है.
- Teen Patti Gold में पैसे कमाने के लिए पहले आपको इसमें पैसे Add करने होते हैं.
- Teen Patti Gold में पैसे निवेश करना आपके लिए एक जोखिम हो सकता है.
- अधिक पैसे कमाने के लिए आपको अपना समय गेम में देना पड़ेगा.
- यह एक ऑनलाइन जुआ है, सरकार ऐसे एप्लीकेशन को कभी भी बैन कर सकती है.
#9 Ludo Supreme गेम खेलकर पैसे कमाओ
Ludo गेम का इस्तेमाल आप खाली समय में Time Pass करने के लिए करते होंगे. Lockdown के समय पर तो यह गेम बहुत ज्यादा Popular हुआ था. लेकिन दोस्तों आप Ludo गेम मनोरंजन के लिए खेलने के साथ – साथ पैसे भी कमा सकते हैं.
Ludo गेम में जैसे ही आप Login करते हैं वैसे ही आपको 5 रूपये का बोनस मिल जाता है और फिर आप उन रुपयों को गेम में लगाकर पैसे कमा सकते हैं. आप Ludo Supreme गेम में 1 से लेकर 1000 रूपये तक लगा सकते हैं.
Ludo Superme पैसे कमाने वाले गेम के फायदे
- ऑनलाइन अपने दोस्तों के साथ गेम खेल सकते हैं.
- भरपूर मनोरंजन के साथ पैसे कमाने का भी अवसर प्रदान करता है.
- 5 रूपये का Sign up बोनस मिलता है.
- जीते हुए पैसे तुरंत अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
Ludo Superme पैसे वाला गेम के नुकसान
- पैसे कमाने के लिए निवेश करना पड़ता है.
- अधिक पैसे नहीं कमा सकते हैं.
- इस गेम की लत लग सकती है.
- थोड़े से पैसे कमाने के लिए भी बहुत अधिक समय देना पड़ेगा.
#10 Brain Battle पैसे कमाने वाला गेम एप्प
Brain Battle एक कैनेडियन कंपनी Winr Games की एक मैथ्स क्विज गेम है. इसका Interface बहुत ही आसान है. Brain battle में आपको 20 सेकंड्स का वक्त दिया जाता है और आपसे बिल्कुल ही साधारण गणित के प्रश्न पूछे जाते हैं. जैसे कि जोड़, घटाव, और गुना. जैसे जैसे आपका उतर सही होता जाता है वैसे वैसे समय भी 20 सेकेण्ड से उपर बढ़ता जाता है.
अगर किसी प्वाइंट पर आपका जवाब गलत हो जाता है तो वह गेम ओवर हो जाता है. इस गेम के बीच आपके हर एक सही उतर के लिए कुछ प्वाइंट मिलते हैं और वही गेम ओवर होने पर वे प्वाइंट 3 से 4 गुना हो जाते हैं.
इसके अलावा यहां हर एक से दो दिन में एक बड़ा contest होता है जिसका ईनाम राशि $3,000 से $3500 तक होता है. इस ईनाम के विजेता randomly चुने जाते हैं तो क्या पता कभी आपकी किस्मत सही हो आप विजेता बन जाए. इसके अलावा आप Referral के द्वारा भी Brain Battel Game से कमाई कर सकते हैं.
Brain Battle पैसा वाला क्विज गेम के फायदे
- आप Quiz खेलकर अपने नॉलेज को बढ़ा सकते हैं और साथ में पैसे कमा सकते हैं.
- हर दिन Quiz Contest चलते रहते हैं, जिनमें Winning Price बहुत अधिक होता है.
- आप अपने मनपसंद विषय के Quiz में भाग ले सकते हैं.
- प्रशनों का उत्तर देने के लिए आपको पर्याप्त समय दिया जाता है.
- Quiz के अतिरिक्त भी अनेक विडियो गेम उपलब्ध हैं जिन्हें खेलकर भी आप Real Cash जीत सकते हैं.
- जीते हुए पैसों को आप तुरंत अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
Brain Battle पैसा वाला क्विज गेम के नुकसान
- एक गलत उत्तर देने पर Quiz समाप्त हो जाती है.
- ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको अधिक समय एप्प पर गेम खेलना होगा.
#11 Zupee पैसे वाला गेम खेल कर पैसे कमाए
Zupee Gold एक ऑनलाइन गेम Quiz एप्लीकेशन है जिसमें आप अपने इंटरेस्ट के सवालों में भाग लेकर और प्रश्नों का सही उत्तर देकर Real Money जीत सकते हैं.
Zupee App में कई सारे कॉन्टेस्ट होते हैं, जिनमें से आपको किसी भी कॉन्टेस्ट में भाग लेकर उसमें पूछे गए प्रश्नों का सही और जल्दी जवाब देना होता है. गेम में कुल 10 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें से सभी के Answer आपको सही-सही देने होते हैं. गेम खत्म होने के बाद टॉप प्लेयर्स की रैंकिंग show होती है, जिन प्लेयर्स की रैंकिंग ज्यादा होती है उन्हें अधिक इनाम मिलता है.
इस ऐप में किसी भी कॉन्टेस्ट को खेलने से पहले आपको 10 रुपए अपने Wallet में ऐड करना पड़ता है. यह पैसे Entry fees के तौर पर आपको लगाने होते हैं और अगर आप कॉन्टेस्ट जीत जाते हैं तो आपको winning amount अपने wallet में मिल जाता है, जिसे आप एक क्लिक में अपने पेटीएम या फिर बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते हैं.
Zupee Gold मनी मेकिंग गेम के फायदे
- Zupee Gold में रैंकिंग के आधार पर प्राइस मिलता है जिससे पैसे कमाने की संभावना अधिक होती है.
- पैसे जीतने पर आप अपने बैंक अकाउंट या Paytm Wallet में Instant ट्रान्सफर कर सकते हैं.
- अपने दोस्तों को Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं.
Zupee Gold मनी मेकिंग गेम के नुकसान
- पैसे कमाने के लिए पहले आपको पैसे Add करने होते हैं.
- Zupee Gold में पैसे कमाने के अधिक विकल्प मौजूद नहीं है.
- अगर आप बहुत अधिक पैसे कमाने की चाह रखते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए अच्छी नहीं है.
#12 Qureka पैसा कमाने वाला गेम एप्प
Qureka एक Best Trivia Online Quiz Game App में से एक है जिसमे आपको 10 आसान सवालो के जवाब देने होते है ये सवाल Gk , Sports , Bollywood, Current किसी से भी Related हो सकते है.
और अगर आप सभी सवालो के सही जवाब देते हो तो आप प्रतिदिन 300 से 500 रूपये तक इससे आराम से कमा सकते हो क्योकि जितने ज्यादा सही Answer दोगे उतनी ज्यादा आपकी Earning होगी और फिर जीता हुआ Amount आप Paytm Account में Transfer कर सकते हैं.
Querka App की सबसे खास बात ये है की आप 10 लोग एक साथ बैठ कर भी यहाँ Quiz खेल सकते हो और सभी मिल कर Answer दे सकते हो जिससे की आपके जीतने की संभावना भी अधिक होगी.
Qureka App गेम के फायदे
- Quiz खेलने की भरोसेमदं एप्लीकेशन है.
- अनेक प्रकार की Quiz प्रतियोगितायें चलती रहती हैं जिनसे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
- आप अपने पसंदीदा विषय के Quiz में भाग ले सकते हैं.
- इसका इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है, कोई भी यूजर Qureka का इस्तेमाल आसानी से कर सकता है.
- Quiz के अतिरिक्त अनेक प्रकार के गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.
- Qureka एप्प विडियो देखकर भी पैसे कमाने का अवसर देती है.
- आप अपने नॉलेज को बढाने के साथ – साथ पैसे भी कमा सकते हैं.
- कमाए हुए पैसे आप तुरंत अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
Qureka Game App के नुकसान
- पैसे Withdrawal करने के लिए अधिक विकल्प मौजूद नहीं है.
- Qureka App लोड होने में बहुत अधिक समय लेती है.
- बहुत अधिक विज्ञापन चलते हैं जिससे आपको इसे इस्तेमाल करने में थोड़ी समस्या आ सकती है.
- अधिक पैसे नहीं कमा सकते हैं.
#13 Big Cash पैसे कमाने वाला गेम एप्प
Big cash एक Android mobile app जो गेम खेलने के पैसे देता है. अगर आपको गेम में रूचि है तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपना जेब खर्चा आसानी से निकाल सकते हैं. इस एप्लीकेशन में आपको अनेक गेम मिल जाते हैं जिन्हें आप खेल कर Real Cash जीत सकते हैं. इसके अलावा अपने दोस्तों को Invite करके और Spin करके भी आप Big Cash से पैसे कमा सकते हैं. यह एक Top बेस्ट पैसा जितने वाला गेम में से है.
Big Cash गेम एप्लीकेशन के फायदे
- Big Cash में अनेक प्रकार के गेम मौजूद हैं.
- High Amount जीतने का अवसर देता है.
- आप UPI या Paytm के द्वारा Withdrawal कर सकते हैं.
- 50 रूपये का Joining Bonus मिलता है. .
Big Cash गेम एप्लीकेशन के नुकसान
- Play Store पर यह एप्लीकेशन मौजूद नहीं है.
- Big Cash का सपोर्ट ज्यादा बेहतर नहीं है.
- 18 वर्ष से कम उम्र की आयु के लोग Big Cash एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
- Big Cash के सोशल मीडिया हैंडल में उनके खिलाफ हजारों शिकायतें हैं.
पैसा कमाने वाला गेम के फायदे (Benefits Of Money Making Game In Hindi)
पैसे कमाने वाले गेम के अनेक सारे फायदे हैं, इसके कुछ फायदे हमने निम्नलिखित आपको बताये हैं –
- यदि आपके पास कोई काम नहीं है तो आप गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं.
- मनोरंजन के साथ पैसे कमाने का अच्छा अवसर प्रदान करते हैं.
- आप केवल स्मार्टफोन और इन्टरनेट कनेक्शन की मदद से पैसे कमा सकते हैं.
- इन गेमों में पैसे कमाकर आप आसानी से Paytm, UPI या बैंक ट्रान्सफर के द्वारा Withdrawal कर सकते हैं.
- Quiz App में आप अपने नॉलेज को बढ़ाने के साथ पैसे कमा सकते हैं.
- आपकी गेमिंग स्किल अच्छी होती है.
पैसा कमाने वाला गेम के नुकसान (Disadvantages Of Money Making Game In Hindi)
पैसे कमाने वाले गेम के फायदों के साथ अनेक सारे नुकसान भी हैं, जो कि निम्नलिखित हैं –
- हालाँकि कई एप्लीकेशन आपको करोड़ों पैसे कमाने का अवसर देती है लेकिन इन्हें कमाने के लिए आपको अपनी किस्मत पर निर्भर रहना पड़ता है.
- गेम से पैसे कमाने के लिए आपको इन एप्लीकेशन में अपना अधिक समय देना पड़ेगा.
- अगर आपकी गेमिंग स्किल अच्छी नहीं है तो आप पैसे कमाने के बजाय पैसे गंवा बैठोगे.
- कई गेमों की आपको लत लग सकती है इससे आपके स्वास्थ में बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
- अधिक गेम खेलने से मानसिक बीमारियाँ भी हो सकती हैं.
- यह पैसे कमाने का कोई स्थायी तरीका नहीं है.
- अधिक पैसे कमाने के लिए आपको पहले पैसे कमाने वाले एप्प में निवेश करना पड़ता है, जो कि जोखिम भरा हो सकता है.
Top Best Real Paisa Wala Games Download (List 2023)
यहाँ घर बैठे मोबाइल फ़ोन से पैसे कमाने वाला Game की सूची दी गयी है जिसमें आप फ्री में गेम खेलो और पैसा जीतों.
पैसा कमाने वाला गेम | रोजाना की कमाई | डाउनलोड लिंक |
---|---|---|
WinZo Game App | ₹500 से ₹1000 रुपए | Download |
FieWin App | ₹500 से ₹1000 रुपए | Download |
RojDhan Game App | ₹100 से ₹700 रुपए | Download |
Galo Game App | ₹100 से ₹200 रुपए | Download |
Gamezy Game App | ₹200 से ₹400 रूपए | Download |
इन्हें पढ़े और पैसे कमाए
- गूगल मेरा नाम क्या है
- गूगल से पैसे कैसे कमाए
- ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए
- Bank से पैसे कैसे कमाए
- गांव में पैसे कैसे कमाए
- Paytm से पैसे कैसे कमाए
- Loco App से पैसे कैसे कमाए
- Moj एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Student पैसे कैसे कमाए
- रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए
- WinZo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Galo App से पैसे कैसे कमाए
- Roposo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- 4Fun App से पैसे कैसे कमाए
- MX टकाटक से पैसे कैसे कमाए
- EarnKaro App क्या है पैसे कैसे कमाए
- Josh App से पैसे कैसे कमाए
- PhonePe एप्प से पैसे कैसे कमाए
- True Balance App से पैसे कैसे कमाए
- पैसे कमाने वाला एप्प से पैसे कमाए
- IAMO Bazar क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
FAQ For Paise Kamane Wale Game Download
बहुत सारे गेम मार्किट में मौजूद हैं जिन्हें खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं, कुछ पैसे कमाने वाले गेम निम्न प्रकार हैं – Dream 11, FieWin App, Paytm First Game, WinZo App, Loco Game, Teen Patti, Gold Ludo Supreme, Brain Battle इत्यादि.
Dream 11 सबसे ज्यादा पैसे देना वाला गेम हैं जिसकी मदद से हर क्रिकेट मैच में बहुत सारे लोग करोड़ों रूपये कमाते हैं.
जी हाँ बिलकुल आप गेम खेलकर भी रूपये कमा सकते हैं. बहुत साड़ी ऐसी एप्लीकेशन हैं जो आपको गेम खेलने के रूपये देती है.
अंतिम शब्द: पैसा कमाने वाला गेम डाउनलोड हिंदी में
इस लेख में माध्यम से हमने आपको Best Paisa Kamane Wale Game के बारे में बताया है जिन्हें खेलकर आप Real Cash जीत सकते हैं और Wining Amount को अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते हैं. वैसे दोस्तों इन सभी के अलावा भी बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन मौजूद हैं जिनमें आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन को एप्लीकेशन हमने आपको बताई है वह पूरी जांच करके बताई है.
अगर आप भी गेम खेलने के शौकीन हैं तो आप भी जरुर इन एप्लीकेशन को Try करें और गेम खेलकर पैसे कमायें. उम्मीद करते हैं आपको यह लेख घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड पसंद आया होगा, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करें जिससे कि वे भी गेम खेलकर पैसे कमा पायें.
bahut hi achha concept hai sir me jarur tray karunga
Dear sir
Each of these words is making the article lovely.
Yuh are an amazing writer.. , the way yuh wrote is extremely fantastic..! Ur articles hv different charm always !
Regards
Kumar Abhishek
हॅलो सर आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, आप हमारे काम आने वाली बहुत ही बड़िया जानकारी देते है। धन्यवाद सर
Aapne kafi details me jankari di hai… thanks you.
आज जहाँ हर व्यक्ति अपना काफी समय ऑनलाइन ही बिताता है , तो यदि उसको ऑनलाइन पैसा कमाने की सुविधा भी मिल जाती है तो ऑनलाइन बिताये गए समय का अच्छा सदुपयोग किया जा सकता है | आपका लेख ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में बहुत सुंदर तरीके से बतलाता है , इसके लिए आपको धन्यवाद.
धन्यवाद! हिंदी गाइड.
Hlo please Hindi me
Please enter the code bhejiye has to offer the following ad
Hii