Best Online Real Paisa Kamane Wala App – दुनिया का हर एक आदमी अधिक पैसा कमाने की चाहत रखता है और सोचता है की घर बैठे पैसे कमाने के लिए पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है. अधिक पैसा कमाने के लिए हर कोई व्यक्ति अलग – अलग तरीके खोजते रहता है, जिससे कि वह अपने खाली समय का सही इस्तेमाल करके कुछ एक्स्ट्रा इनकम कर सके. आज के इस डिजिटल युग में पार्ट टाइम काम करके पैसा कमाना बहुत ही आसान है, क्योंकि ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं.
मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए पैसे कमाने का तरीका केवल ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा मोबाइल ऐप है. आपको ऑनलाइन बहुत सारी ऐसी मोबाइल से पैसा कमाने वाला ऐप्स मिल जायेंगीं जिनकी मदद से आप अपने खाली समय का सही उपयोग करके अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं.
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन पैसा कमाने वाला ऐप Paytm Cash के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप ऑनलाइन रियल कैश जीत सकते हैं. अगर आप भी ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.
तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और जानते हैं घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने वाले ऐप के बारे में विस्तार से.
🤑 अब पैसा ही पैसा होगा बाबु भैय्या 🤑
लेखक के विचार
पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करें (Best Paise Kamane Wala App)
इस आर्टिकल में घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में जानने से पहले हमने आपको नीचे टेबल में ऐसे मोबाइल ऐप के बारे में बताया है जो 2023 में आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकते हैं. इन ऐप के द्वारा आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
मजे की बात दोस्तों 😄- आप यहाँ दी गयी डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके इन मोबाइल से पैसा कमाने वाला एप्प को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. प्रत्येक ऑनलाइन पैसा वाला एप्प को डाउनलोड कर Signup करने पर आपको कम से कम ₹50 से लेकर ₹1550 तक मिलेंगे.
क्रमांक | बेस्ट पैसा कमाने वाला ऐप्स | क्रमांक | नए पैसे कमाने वाले ऐप्स |
---|---|---|---|
1. | WinZo Gold App | 11. | Ysense App |
2. | Paisa wala App | 12. | Swagbucks App |
3. | Dream11 App | 12. | Rupiyo App |
4. | My11circle App | 14. | Sikka App |
5. | Groww App | 15. | Taskbucks App |
6. | CoinSwitch App | 16. | Taurus App |
7. | Upstox App | 17. | Chillar App |
8. | RojDhan App | 18. | Finjoy App |
9. | Google Pay App | 19. | Toloka App |
10. | Meesho App | 20. | Opinion Rewards App |
रुकिए दोस्तों 😍 बस इतने ही “पैसा कमाने वाले एप्प” है, नहीं. इस लेख में और भी “ऑनलाइन पैसे कमाने वाला एप्प” मौजूद है जिनसे आप महीने के हजारो रुपए आसानी से कमा सकते हो. तो लेख को अंत तक जरुर पढ़े और किसी एक एप्प पर लंबे समय तक कार्य कर अच्छी कमाई करें.
फ्री में पैसा कमाने वाला एप्प से पैसे कमाने के लिए क्या करें?
Time needed: 1 day
दोस्तों पैसा कमाने के लिए आपको किसी एक रियल पैसा कमाने वाला ऐप्स पर निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
- एक अच्छा पैसा कमाने वाला एप्प डाउनलोड करना
पैसे कमाने के लिए आपको पहले एक सबसे अच्छा पैसा कमाने वाला App डाउनलोड कर अपने स्मार्टफ़ोन में इनस्टॉल करना होगा. रोज ऑनलाइन पैसे कमाने वाले App को डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर दी गयी टेबल से अपने पसंदीदा एप की वेबसाइट पर जाकर एप्प को डाउनलोड कर सकते है.
- पैसा कमाने वाले ऐप पर अकाउंट बनाना
जो पैसा कमाने वाला एप्प आपने डाउनलोड किया है उस पर लॉग इन या साईन अप कर अपना कम्पलीट अकाउंट सेटअप कर लीजिये. अकाउंट सेटअप करने के लिए आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से Sign Up करना होता है.
- KYC कर अकाउंट वेरीफाई करना
आज कल किसी भी Money Making App पर पैसे कमाने के लिए उस पर KYC करना जरूरी होता है. मान लीजिये आप WinZO से पैसे कमाना चाहते है तो इस एप्प पर KYC कर आपका अकाउंट वेरीफाई करना होगा. KYC के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटो अपलोड करनी होती है.
- पैसे कमाने के लिए गेम खेलना या टास्क पूरा करना
अधिकतर पैसा बनाने वाली एप्प में पैसे कमाने के लिए या तो गेम खेलना होता है या टास्क पूरा करना होता है. गेम में पैसे लगाकर अपनी स्किल से आप अधिक कमाई कर सकते है और अपने ज्ञान का उपयोग कर टास्क कम्पलीट कर कैश कमा सकते है.
- दोस्तों को ऐप्स रेफ़र कर पैसे कमाना
ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप अपने दोस्तों को App रेफ़र करना होता है, जिससे आपको प्रति रेफर ₹50 से लेकर ₹550 तक की कमाई कर सकते है. बहुत से एप्प लाइफ टाइम रेफ़रल कमीशन देते है.
- ऐप की कमाई को Paytm या बैंक में विथड्रा करना
जैसे-जैसे आप पैसा कमाने वाले एप्प से कमाई करते जायेंगे, उस कमाई गयी राशी को अको UPI, Paytm या बैंक अकाउंट के माध्यम से विथड्रा भी कर सकते है. तुरंत पैसे देने वाले कुछ एप्प है. जैसे – Winzo Gold, FieWin, Rojdhan इत्यादि.
पैसे कमाने वाला ऐप से घर बैठे पैसा कमाने का तरीका
नीचे इस लेख में बताये गए 40 ऐप के अलावा भी ऑनलाइन पैसा कमाने वाले अनेक सारे भरोसेमंद एप्लीकेशन है, नीचे टेबल में हमने आपको पैसा कमाने वाले कुछ और ऐप के बारे में जानकारी दी है. इस टेबल में हमने पैसा कमाने वाले ऐप, उनसे पैसा कमाने का तरीका और उन ऐप की डाउनलोड लिंक शेयर की है.
यहाँ ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए लोकप्रिय ऐप्स हैं जिनसे पैसा कमाने का तरीका निम्न है:
रियल पैसा कमाने वाला ऐप | ऑनलाइन एप्प से पैसा कमाने का तरीका |
---|---|
WinZO Gold App | गेम खेलकर, रेफ़र करके पैसे कमाए |
Swagbucks App | मोबाइल पर विज्ञापन देखकर, सर्वेक्षण भरकर या ऑनलाइन शॉपिंग करके पैसे सकते है |
Google Opinion Rewards | यह ऐप Google द्वारा बनाई गई है और आपको सर्वे कर पैसा कमाने में मदद करता है |
Freelancer App | फ्रीलांसिंग सर्विस बेचकर पैसा कमाए |
Sharechat App | फोटो, विडियो को शेयर करके, रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमाए |
Roposo App | विडियो देखकर, रेफरल प्रोग्राम, खुद की विडियो बनाकर |
OLX App | पुराना सामान बेचकर, अपनी सर्विस देकर पैसे कमाए |
Coin DCX | क्रिप्टो ट्रेडिंग करके, रेफरल प्रोग्राम से पैसा कमाए |
Honeygain | इन्टरनेट डेटा शेयर करके, ऐप को रेफ़र करके |
City Mall Leader App | समान बेचकर, रेफ़र करके पैसा कमाए |
Ballebazi App | Fantasy गेम खेलकर, रेफरल प्रोग्राम से |
My11Circle App | फंतासी गेम खेलकर, रेफरल प्रोग्राम के द्वारा |
Howzat App | Fantasy गेम खेलकर, रेफरल प्रोग्राम से |
Khabri | पॉडकास्ट अपलोड करके चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं |
Cash4offers | ईमेल पढ़कर, सर्वे पूरा करके, गेम खेलकर, रेफ़र करके |
SkillClash | गेम खेलकर, स्पिन करके, रेफ़र करके |
BaziNow | क्विज खेलकर, रेफ़र करके |
रियल पैसा कमाने वाला ऐप्स (Best Paisa Kamane Wala App 2023)
वैसे तो ऑनलाइन आपको ढेर सारे मोबाइल ऐप मिल जायेंगें जिनकी मदद से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं. लेकिन सभी ऐप भरोसेमंद नहीं होती हैं, इनमें से कुछ ऐप फ्रॉड भी होती हैं जिन पर आप काम तो कर लेंगें लेकिन फिर भी वह आपको pay नहीं करती है.
इस आर्टिकल 😆 की ख़ास बात – हमने पूरी रिसर्च के साथ आपको ऐसे भरोसेमंद मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताया है जो रियल हैं और काम करने पर आपको 100 प्रतिशत पेमेंट करती है. इस लेख में हमने आपको सभी ऐप का नाम उन्हें डाउनलोड करने का तरीका और उनके द्वारा पैसा कमाने के तरीके को बताया है.
तो यह रहे फ्री में घर बैठे मोबाइल से सबसे ज्यादा ऑनलाइन पैसा कमाने वाले एप्लीकेशन.
#1 WinZo Gold App (विंजो गोल्ड एप्प) Real Paisa Kamane Wala App
App Name | WinZo Gold |
Type | Money Making App |
Overall Rating | 4.7 / 5 Star |
Total Download | 10 Cr+ |
Minimum Payout | 30 INR |
प्रति रेफ़र कमाई | ₹550 (तुरंत कमाइए) |
Withdrawal Option | UPI, Paytm |
Daily Earning | ₹1200 से अधिक |
Official Developer | Tictok Skill Game Pvt. Ltd. |
मेरी टोटल कमाई | ₹51141 |
Download Link | WinZo Download |
WinZo Gold भारत का नंबर वन ऑनलाइन पैसे कमाने वाला ऐप है. यह एक गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें आपको 70 से भी अधिक गेम मिल जाते हैं. WinZo का इस्तेमाल करने पर आपको अलग – अलग गेम खेलने में लिए अलग ऐप की जरुरत नहीं पड़ती है आप एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर ढेर सारे गेम खेल सकते हैं और जीतने पर पैसा कमा सकते हैं.
WinZo पर ढेर सारे लोकप्रिय गेम उपलब्ध हैं जैसे Fantasy Game, Fruit Cut, कैरम, लूडो, पूल, मेट्रो सर्फर इत्यादि. आपको लगभग अपने सभी लोकप्रिय गेम WinZo App पर मिल जायेंगें. WinZo App पर आप गेम खेलकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
ध्यान दीजिए – मैंने 🤩 Winzo Gold App को दोस्तों को रेफ़र करके ₹51141 कमाए है. इन पैसों को हमने बैंक अकाउंट, Paytm और UPI में निकासी भी की है जो मुझे तुरंत प्राप्त हो गये है.
🤑 जोर – जोर से चिल्लाकर सबको स्कीम बता दें 🤣
लेखक के विचार
यहाँ स्क्रीनशॉट के रूप में हमने विंजो से हुई कमाई का सत्यापन मतलब Winzo App Earning Proof दिया है. जिससे आपको यकीन हो की विंजो एक फ्री पैसे कमाने वाला एप्प है.
WinZO Gold से हुई कमाई का सत्यापन
WinZo Gold को डाउनलोड कैसे करें
WinZo Gold ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है आप इस पैसा कमाने वाला ऐप को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं. WinZo Gold को डाउनलोड करने की प्रोसेस निम्नलिखित है –
- सबसे पहले अपने वेब ब्राउज़र में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके WinZo की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें.
- होमपेज को थोडा नीचे स्क्रोल करने पर आपको एंड्राइड और iOS डिवाइस के लिए WinZo की डाउनलोड लिंक मिल जायेगी.
- यदि आप एंड्राइड यूजर हैं तो Download Android App पर क्लिक करें और अगर आप iOS यूजर हैं तो Download iOS App पर क्लिक करें.
- Download लिंक पर क्लिक करते ही WinZo App आपके डिवाइस में Apk File के रूप में डाउनलोड हो जायेगी और फिर आप Install करके WinZo ऐप को अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये.
- WinZo App को इनस्टॉल करने के बाद आप इसे ओपन करें और अपने मोबाइल नंबर के द्वारा WinZo में रजिस्टर कर लीजिये.
- इसके बाद आप WinZo App पर ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं.
पैसा वाले WinZo App से पैसे कैसे कमाए
- WinZo Gold App में Fantasy Game खेलकर
- WinZo में अन्य पैसा कमाने वाला गेम खेलकर
- WinZo में चल रहे टूर्नामेंट में भाग लेकर
- दैनिक स्पिन करके WinZo से पैसा कमाए
- WinZo App को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसा कमाए
पैसे कमाने वाले विंजो एप्प का विडियो
यात्रीगण रुकिए – Winzo एक बेहतरीन रियल पैसा कमाने वाला एप्प है इसे डाउनलोड करें. हमने भी इस एप्प की मदद से करीब 51141 रूपये कमाए है और डेली 500 रुपए आसानी कमा सकते है. बस ध्यान रखें की पैसे लगाकर गेम खेलने में जोखिम होता है. बाकि आप दोस्तों को रेफ़र कर अच्छी कमाई कर सकते है.
Winzo के बारें में अधिक जानने के लिए यह लेख जरुर पढ़े – WinZo क्या है पैसे कैसे कमाए.
#2 FieWin App (फिविन एप्प) Free Paisa Kamane Wala App
App Name | FieWin App |
Overall Rating | 4.5 / 5 Star |
Total Download | 50 Lakh+ |
Minimum Payout | 35 INR |
प्रति रेफ़र कमाई | ₹350 |
रोज की कमाई | ₹1000 से ज्यादा |
Withdrawal Option | Bank Account, UPI |
Download Link | Fiewin Download |
FieWin App एक फ्री ऑनलाइन पैसा कमाने वाला एप्प है जिसमें आप कई प्रकार के मजेदार गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं. FieWin में अभी के समय सात प्रकार के गेम मौजूद हैं अन्दर – बाहर, माइनस्वीपर, फ़ास्ट पैरिटी, क्रेश, डाइस, हिलो और Circle गेम शामिल हैं. आने वाले कुछ समय में इस ऐप में और भी गेम जोड़े जायेंगें.
FieWin App का इस्तेमाल आप वेब और ऐप दोनों के रूप में कर सकते हैं. यदि आप FieWin ऐप को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो FieWin की ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्टर करके गेम खेल सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं.
FieWin App से हुई कमाई का सत्यापन
FieWin App को डाउनलोड कैसे करें
FieWin App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. FieWin ऐप को आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से ही डाउनलोड कर पायेंगें. FieWin App को डाउनलोड करने के लिए आपको इसमें रजिस्टर करना पड़ेगा तभी आप FieWin ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. FieWin App को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.
- सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में FieWin लिखकर सर्च करें और FieWin की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें.
- अपने मोबाइल नंबर से FieWin में रजिस्टर कर लीजिये.
- ऐप में रजिस्टर करते ही आपको FieWin App को डाउनलोड करने की लिंक मिल जायेगी.
- आप Download पर क्लिक करके FieWin App को डाउनलोड कर लीजिये और फिर unknown source को enable करके FieWin App को अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये.
यहाँ से करें FieWin App को डाउनलोड करे और पैसा कमाए – Fiewin App Download
पैसे कमाने वाले FieWin App से पैसा कैसे कमाए
- हमारी रेफरल लिंक के द्वारा FieWin App में रजिस्टर करके तुरंत 350 रूपये का Sign Up बोनस कमाए.
- गेम खेलकर FieWin App से पैसा कमाए.
- दैनिक चेक इन के माध्यम से पैसा कमाए.
- आसान टास्क को कम्पलीट करके पैसा कमाए.
- अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसा कमाए.
- FieWin App के टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करके पैसा कमाए.
FieWin App से पैसा कमाने के लिए गेम कैसे खेलें
यहाँ अब आपको अधिक पैसा कमाने के लिए फिविन एप्प पर गेम खेलने की प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बता रहा है. जिसमें मैंने भी पैसे जीते है.
- सबसे पहले FieWin App को Open करें.
- यहाँ आपको बहुत से गेम दिख जायेंगे.
- अब Circle गेम Open करने के लिए चुनें.
- अब Yellow, Red और Green कलर का अनुमान लगाए.
- खेलने के लिए अब पैसे ऐड करें.
- आपका अनुमान सही रहा तो आप डबल पैसे जीत सकते है.
गेम खेलने और पैसा कमाने वाले एप्प से पैसे जीतने की प्रोसेस यहाँ दी है जिसमें Live FieWin App Earning Proof इस इमेज में दी गयी है.
FieWin एप्प से पैसा कमाने का विडियो
#3 ySense App (वाईसेंस) – Paisa Dene Wala App
App Name | ySense |
Overall Rating | 3.7 / 5 Star |
Total Download | 5 Lakh+ |
Minimum Payout | $10 |
एप्प पर कार्य | सर्वे करना, टास्क पूरा करना |
रोज की कमाई | $5 से $15 |
Withdrawal Option | PayPal, Skrill, Payoneer |
Official Developer | Prodege |
Download Link | Ysense Download |
ySense घर बैठे फ्री में ऑनलाइन पैसा कमाने का एक बेस्ट App है जिसके द्वारा आप विभिन्न तरीकों से पैसा कमा सकते हैं. ऑनलाइन पैसा कमाने की इंडस्ट्री में ySense बहुत ही पुरानी वेबसाइट है, इसकी शुरुवात साल 2007 में Clixsense के रूप में हुई थी. ySense अपने यूजर को पैसा कमाने के अनेक अवसर देता है.
ySense को डाउनलोड कैसे करें
वैसे आप ySense का इस्तेमाल अपने ब्राउज़र में कर सकते हैं, लेकिन आप अपने स्मार्टफोन में ySense की ऑफिसियल ऐप को डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
एंड्राइड यूजर गूगल प्ले स्टोर से ySense को डाउनलोड कर सकते हैं और iPhone यूजर अपने App Store से ySense को डाउनलोड कर सकते हैं.
ySense को डाउनलोड करने के लिए आपको Play Store/App Store को ओपन कर लेना है और फिर ySense लिखकर सर्च करना है. अब यह ऐप आपके स्क्रीन पर आ जायेगी आप डाउनलोड पर क्लिक करके ySense को डाउनलोड कर लीजिये और फिर अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये.
ySense को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें और अपनी Mail ID के द्वारा ySense में रजिस्टर कर लीजिये. इसके बाद आप ySense के द्वारा विभिन्न तरीकों से पैसा कमा सकते हैं.
ySense App से पैसा कमाने के तरीके
- अपने दोस्तों के साथ रेफ़र करके
- ऑनलाइन पेड सर्वे को कम्पलीट करके
- टास्क को कम्पलीट करके
- दैनिक checklist को कम्पलीट करके
दोस्तों ySense से पैसा कमाना बहुत ही आसान है अधिक जानकारी के लिए इसे जरुर पढ़े – Ysense क्या है पैसे कैसे कमाए.
ysense से पैसा कमाने का विडियो देखें
#4 Junglee Rummy (जंगली रमी) – Paisa Wala Rummy App
App Name | Junglee Rummy |
Overall Rating | 4.5 / 5 Star |
Total Download | 50 million + |
Minimum Payout | 100 INR |
Withdrawal Option | Bank Account, Paytm Wallet, UPI |
Junglee Rummy भारत में एक Popular पैसा कमाने वाली Rummy गेम एप्लीकेशन है जिसमें आप अलग – अलग Variants में रम्मी गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं. आप मामूली सी एंट्री फ्री में अपने पसंदीदा Variant में वास्तविक खिलाडियों के साथ रम्मी गेम खेल सकते हैं और जीतने पर नकद कैश कमा सकते हैं.
Junglee Rummy को डाउनलोड कैसे करें
आप Junglee Rummy का इस्तेमाल एंड्राइड और iOS दोनों डिवाइस पर कर सकते हैं. यदि आप iOS यूजर हैं तो आपको Apple Store पर Junglee Rummy ऐप मिल जायेगी, आप यहाँ से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
और अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो आपको Junglee Rummy गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी. एंड्राइड डिवाइस में Junglee Rummy ऐप को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.
- Junglee रमी की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें.
- Junglee Rummy की डाउनलोड लिंक मिल जायेगी.
- Junglee Rummy को डाउनलोड कर लीजिये.
- जंगली Rummy को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये.
- Junglee Rummy App में अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करके Rummy गेम खेलकर नकद कैश राशि जीत सकते है.
Junglee Rummy App से पैसा कैसे कमाए
- रम्मी गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं.
- रम्मी टूर्नामेंट में भाग लेकर पैसा कमा सकते हैं.
- Junglee Rummy App को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसा कमा सकते हैं.
जंगली रमी एप्प से पैसे कमाने का विडियो देखें
#5 HobiGames App (होबीगेम्स एप्प) – Real Money App
App Name | HobiGames |
Overall Rating | 4.6 / 5 Star |
Total Download | 10 Cr + |
Minimum Payout | 100 INR |
Withdrawal Option | Bank Account, Paytm Wallet, UPI |
HobiGames एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाली रम्मी गेम एप्प है जिसमें आप ऑनलाइन रियल प्लेयर के साथ रम्मी गेम खेलकर Paytm Cash से अच्छी कमाई कर सकते हैं. जैसे ही आप HobiGames में Sign Up करते हैं तो आपको तुरंत 31 रूपये का Sign Bonus मिल जाता है. इसके अलावा आप HobiGames को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या परिवार वाले के साथ refer करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
जब भी आपकी रेफरल लिंक से कोई यूजर HobiGames में Sign Up करके गेम खेलता है तो आपको उसकी कुछ कमाई का 30 प्रतिशत कमीशन लाइफटाइम मिलता रहेगा. जब आप HobiGames पर 100 रूपये कमा लेते हैं तो इसे आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
HobiGames को डाउनलोड कैसे करें
HobiGames आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी. आप HobiGames की ऑफिसियल वेबसाइट से इसकी मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. HobiGames को डाउनलोड करने की प्रोसेस निम्नलिखित हैं –
- सबसे पहले आप ऊपर टेबल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके HobiGames की ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करें.
- यहाँ पर आपको Download App का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद HobiGames App आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगी, आप इसे इनस्टॉल कर लीजिये.
- HobiGames में अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करके Rummy गेम खेलना शुरू करें और HobiGames से पैसा कमाए.
पैसा कमाने वाला HobiGames App से पैसे कैसे कमाए
- Sign Up करके 31 रूपये का बोनस मिलता है.
- HobiGames में दैनिक लॉग इन करने पर भी बोनस मिलता है.
- HobiGames में पैसा add करने पर भी बोनस मिलता है.
- HobiGames को अपने दोस्तों के साथ refer करके उनकी कमाई का 30 प्रतिशत कमीशन लाइफटाइम मिलता है.
- Rummy खेलकर HobiGames से पैसा कमा सकते हैं.
HobiGames App से पैसे कमाने का विडियो देखें
#6 A23 Games App (ए23 गेम्स एप्प) – Paytm Kamane Wala App
App Name | A23 Games – Rummy, Fantasy |
Overall Rating | 4.5 / 5 Star |
Total Download | 50 lakh |
Minimum Payout | 1000 INR |
Withdrawal Option | Bank Account, UPI, Net Banking |
Download Link | A23 App Download |
A23 App एक game खेलकर पैसा कमाने वाला एप है जिसमें आप Fantasy Game, Rummy Game, कैरम, पोकर, पूल जैसे गेम खेलकर Real money जीत सकते हैं. यदि आप पैसा कमाने वाले गेम खेलना पसंद करते हैं तो A23 Games आपके लिए एक बेस्ट मोबाइल गेम है. जब आप A23 Games से न्यूनतम 100 रूपये कमा लेते हैं तो अपने कमाये हुए पैसों को UPI, PhonePe, Paytm, Bill Desk आदि पेमेंट विकल्पों के द्वारा withdrawal कर सकते हैं.
A23 Games App को डाउनलोड कैसे करें
A23 Games एंड्राइड और iOS दोनों यूजर के लिए उपलब्ध है. यदि आप iOS यूजर हैं तो Apple Store के द्वारा आसानी से A23 Games को डाउनलोड कर सकते हैं और गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं.
एंड्राइड यूजर गूगल प्ले स्टोर से A23 Games को डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन आपको बता दें प्ले स्टोर से डाउनलोड करने पर आपको इसमें कुछ Restriction हो सकती हैं इसलिए आप A23 Games की ऑफिसियल वेबसाइट से ही इसे डाउनलोड करें.
जब आप गूगल पर A23 Games लिखकर सर्च करेंगें तो आपको पहले ही नंबर पर A23 Games की ऑफिसियल वेबसाइट मिल जायेगी, अब इसे ओपन करें. यहाँ पर आपको एंड्राइड डिवाइस में लिए इस ऐप की डाउनलोड लिंक मिल जायेगी जिस पर क्लिक करके आप A23 Games को अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.
आपको बता दें A23 Games की दो एप्लीकेशन है, एक में आप सिर्फ Rummy गेम खेल सकते हैं और दूसरी ऐप में आप अन्य गेमों को खेल सकते हैं. अप जिस भी गेम को खेलना चाहते हैं उसके लिए A23 Games को डाउनलोड कर सकते हैं.
A23 Games App से पैसे कैसे कमाए
- A23 Games में ऑनलाइन रम्मी गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं.
- A23 Games में Fantasy गेम खेलकर पैसा जीत सकते हैं.
- अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और फॉलोवर के साथ A23 Games को refer करके पैसा कमा सकते हैं.
A23 Game App से पैसे कमाने का विडियो देखें
#7 Ludo Supreme Gold (लूडो सुप्रीम गोल्ड) – Paise Kamane Wala Ludo App
App Name | Ludo Supreme Gold |
Develop By | Zupee Gold |
Overall Rating | 4.2 / 5 Star |
Total Download | 2 Cr+ |
Minimum Payout | 1 INR |
Withdrawal Option | Bank Account, UPI |
Download Link | Ludo Supreme Gold |
Ludo Supreme Gold एक ऑनलाइन लूडो गेम खेलकर Paytm में पैसे कमाने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें आप मामूली एंट्री फ्रीम पर अनेक प्रकार के लूडो टूर्नामेंट में भाग लेकर पैसा कमा सकते हैं. इस ऐप में आप मात्र 1 रूपये एंट्री फीस पर लूडो गेम खेल सकते हैं. Ludo Supreme Gold को Zuppe Gold के द्वारा लांच किया गया है इसलिए अब आपको Zupee Gold की ही मोबाइल ऐप पर Ludo Supreme Gold खेलने का ऑप्शन मिल जाता है.
Ludo Supreme Gold से आप न्यूनतम 1 रूपये भी withdrawal कर सकते हैं जो कि आपने गेम खेलकर जीते होंगें. पैसा withdrawal करने के लिए आपको UPI, बैंक ट्रान्सफर का ऑप्शन मिल जाता है.
Ludo Supreme Gold को डाउनलोड कैसे करें
Ludo Supreme Gold को डाउनलोड करने की प्रोसेस निम्नलिखित हैं –
- सबसे पहले आप ऊपर टेबल में दी गयी डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके Ludo Supreme Gold की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें.
- यहाँ पर आपको Download Now का बटन मिलेगा, आप इस पर क्लिक कर लीजिये.
- इसके बाद Ludo Supreme Gold आपके मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड हो जायेगी, आप Unknown source को On करके Ludo Supreme Gold को इनस्टॉल कर लीजिये.
- अब आप Ludo Supreme Gold में अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करके लूडो गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं.
Ludo Supreme Gold से पैसा कमाए
- इस ऐप में कई प्रकार के लूडो टूर्नामेंट चलते रहते हैं जिसमें भाग लेकर तथा टूर्नामेंट जीतकर आप पैसा कमा सकते हैं.
- लूडो इवेंट में भाग लेकर पैसा कमा सकते हैं.
- Ludo Supreme Gold को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसा कमा सकते हैं.
Zupee Ludo App से पैसे कमाने का विडियो देखें
#8 MPL App (एमपीएल एप्प) – Instant Paisa Kamane Wala App
App Name | MPL (Mobile Premium League) |
Overall Rating | 4.4 / 5 Star |
Total Download | 9 Cr+ |
Minimum Payout | No Minimum Amount |
Withdrawal Option | Bank Transfer, Paytm Wallet |
Download Link | MPL App Download |
MPL App भारत की एक फेमस मोबाइल गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप 100 से भी अधिक मोबाइल गेम खेलकर ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं. MPL पर आप Fantasy, Free Fire, Friut Chop, कार्ड गेम, पजल, लूडो, रम्मी, पूल जैसे फेमस गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं. MPL में कोई न्यूनतम withdrawal अमाउंट नहीं है, आप जो भी पैसा MPL में गेम खेलकर कमाते हैं उसे अपने बैंक अकाउंट या Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
MPL App को डाउनलोड कैसे करें
MPL को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.
- सबसे पहले ऊपर टेबल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके MPL की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें.
- यहाँ पर आपको MPL App की डाउनलोड लिंक मिलेगी, आप इस पर क्लिक कर लीजिये.
- अब MPL App आपके मोबाइल मे Download हो जायेगी, आप Install पर क्लिक करके MPL को अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये.
- इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर से MPL में रजिस्टर करके गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं.
MPL App से पैसा कैसे कमाए
- MPL में Fantasy गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं.
- MPL में अपने पसंदीदा गेमों को खेलकर पैसा कमा सकते हैं.
- MPL में गेमिंग इवेंट में भाग लेकर पैसा कमा सकते हैं.
- MPL App को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसा कमा सकते हैं.
#9 Dream11 (ड्रीम11) – Paisa Jitne Wala App
App Name | Dream11 |
Overall Rating | 4.5 / 5 Star |
Total Download | 10 Cr + |
Minimum Payout | 200 INR |
Withdrawal Option | Bank Transfer, UPI |
प्रति रेफ़र कमाई | ₹1500 |
Download Link | Dream11 Download |
सबसे ज्यादा पैसे कमाने के लिए Dream11 App भारत सबसे प्रसिद्ध Fantasy गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें कि आप क्रिकेट, आईपीएल, फुटबॉल, कबड्डी, बेसबॉल जैसे स्पोर्ट्स के आने वाले मैचों के लिए अपनी एक टीम बना सकते हैं और अगर आपकी टीम पहले रैंक पर रहती है तो एक करोड़ रूपये जीत सकते हैं. भारत में कई सारे लोग Dream11 पर गेम खेलकर करोड़पति बन चुके हैं.
भारत में Dream11 का सबसे अधिक इस्तेमाल Fantasy Cricket खेलने के लिए किया जाता है. यदि आपको भी क्रिकेट की अच्छी नॉलेज है तो Dream11 पर Upcoming क्रिकेट मैचों के लिए अपनी टीम बनाकर पैसा कमा सकते हैं. Fantasy गेम की सबसे बड़ी विशेषता है कि इसमें हजारों की रैंक पर रहने वाले प्लेयर को भी कुछ ना कुछ इनामी राशि दी जाती है.
Dream11 को डाउनलोड कैसे करें
वैसे Dream11 आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगी लेकिन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने पर आपको इसमें कई Restriction होती है इसलिए आप Dream11 को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करें. Dream11 को डाउनलोड करने की प्रोसेस निम्नलिखित हैं –
- सबसे पहले आप उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके Dream11 की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें.
- यहाँ पर आपको Dream11 की Download लिंक मिल जायेगी, इस पर क्लिक करके Dream11 को डाउनलोड करें.
- इसके बाद Dream11 को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये.
- अब अपने मोबाइल नंबर से Dream11 में रजिस्टर करके Fantasy गेम खेलकर पैसा कमाए.
रियल पैसा कमाने वाला एप्प Dream11 से पैसे कैसे कमाए
- Dream11 में हमारी रेफरल लिंक के द्वारा Sign In करके तुरंत 100 रूपये का बोनस प्राप्त करें.
- Dream11 में fantasy गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं.
- Dream11 को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसा कमाए.
#10 Gamezy App (गेमज़ी एप्प) – रियल पैसे कमाने वाला ऐप
App Name | Gamezy |
Overall Rating | 4.6 / 5 Star |
Total Download | 2.5 Cr + |
Minimum Payout | 25 INR |
Withdrawal Option | Bank Transfer, UPI |
Gamezy भी एक गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप 15 से भी अधिक मजेदार गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं. Gamezy पर आप Fantasy, लूडो, कैरम, सांप सीढी, पूल, रम्मी आदि गेमों को खेलकर पैसा कमा सकते हैं. Gamezy में आपको 2nd inning फंतासी गेम खेलने का भी ऑप्शन मिलता है जिसमें जीतने की अधिक संभावना होती है. जब आप Gamezy पर 25 रूपये कमा लेते हैं तो इसे UPI या बैंक ट्रान्सफर के द्वारा आसानी से withdrawal भी कर सकते हैं.
Gamezy को डाउनलोड कैसे करें
GamezyApp भी आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी, इसलिए Gamezy को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –
- टेबल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके Gamezy की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें.
- यहाँ पर आपको Gamezy की Download लिंक मिल जायेगी. आप इस पर क्लिक करके Gamezy को डाउनलोड कर सकते हैं.
- अब Gamezy को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये.
- अपने मोबाइल नंबर से Gamezy में रजिस्टर करें और फिर गेम खेलकर पैसा कमाए.
Gamezy से पैसा कैसे कमाए
- रेफरल लिंक से Gamezy को डाउनलोड करके 100 रूपये का Sign Up बोनस कमा सकते हैं.
- Gamezy App पर आप क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी जैसे गेमों के आने वाले मैचों के लिए Fantasy गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं.
- Gamezy पर अपने पसंद के अन्य गेमों को खेलकर पैसा कमाए.
- अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसा कमा सकते हैं.
#11 Paytm First Game (पेटीएम फर्स्ट गेम) – Paytm Cash Wala App
App Name | Paytm First Game |
Overall Rating | 4.5 / 5 Star |
Total Download | 2 Cr + |
Minimum Payout | 100 INR |
Withdrawal Option | Paytm Wallet, UPI, Bank Transfer |
Paytm First Game को भारत की ऑनलाइन पेमेंट कंपनी Paytm ने लांच किया है. Paytm First Game में आप ऑनलाइन विभिन्न प्रकार के गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं. इस ऐप में आप Fantasy, Ludo, Puzzle, Rummy जैसे पैसा कमाने वाले गेम खेल सकते हैं. Paytm First Game में न्यूनतम withdrawal राशि 100 रूपये है जिसे कि आप अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
Paytm First Game को डाउनलोड कैसे करें
Paytm First Game को भी आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. अप ऊपर टेबल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके First Game की ऑफिसियल वेबसाइट से ही Paytm First Game को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर अपने Paytm नंबर से रजिस्टर करके विभिन्न प्रकार के गेम खेल सकते हैं और पैसा जीत सकते हैं.
Paytm First Game से पैसा कैसे कमाए
- रेफरल लिंक से Paytm First Game में अपना अकाउंट बनाकर 1000 रूपये का Welcome Bonus प्राप्त कर सकते हैं.
- Fantasy गेम और गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं.
- अपने दोस्तों के साथ Paytm First Game को refer करके रेफरल कमीशन कमा सकते हैं.
#12 BigCash App (बिग़ कैश) Real Cash Kamane Wala App
App Name | BigCash |
Overall Rating | 4.2 / 5 Star |
Total Download | 2 Cr + |
Minimum Payout | 50 INR |
Withdrawal Option | Paytm Wallet, UPI |
BigCash भी एक ऑनलाइन पैसा कमाने वाली एप्लीकेशन है जिसमें आप 15 से भी अधिक मजेदार गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं. BigCash पर आपको रम्मी, फ्रूट चोप, Fantasy आदि मजेदार गेम मिल जाते हैं. आप मामूली सी एंट्री फीस पर इन गेमों में चल भाग ले सकते हैं और जीतने पर अच्छी कमाई कर सकते हैं. BigCash से कमाये हुए पैसों को आप Paytm और UPI पेमेंट माध्यम के द्वारा withdrawal कर सकते हैं.
BigCash को डाउनलोड कैसे करें
BigCash App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. आप BigCash की ऑफिसियल वेबसाइट bigcash.live से ही BigCash App को डाउनलोड कर सकते हैं. BigCash App को डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस निम्नलिखित है –
- सबसे पहले आप अपने स्मार्टफ़ोन में ब्राउज़र को ओपन कर लीजिये और BigCash टाइप करके सर्चकर लीजिये.
- अब आपको Big Cash की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है.
- BigCash की वेबसाइट के होमपेज में आपको Download का ऑप्शन मिल जायेगा इस पर क्लिक कर
- लीजिये.
- इसके बाद BigCash App आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जायेगा, और फिर आप BigCash App को अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये.
BigCash App से पैसा कैसे कमाए
- पैसा कमाओ Fantasy गेम खेलकर.
- BigCash App पर अन्य गेम खेलकर.
- व्हील को स्पिन करके.
- BigCash App को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसे कमाए.
#13 GroMo App (ग्रोमो) – पेटीएम में पैसे कमाने वाला ऐप
App Name | GroMo: Sell Financial Products |
Overall Rating | 4.3 / 5 Star |
Total Download | 10 lakh |
Minimum Payout | No minimum withdrawal limit |
Download Link | Gromo Download |
Withdrawal Option | Bank Account, UPI |
बिना पैसा लगाए पैसे कमाने के लिए GroMo App एक बेस्ट रियल Money Making वाला एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप फाइनेंसियल प्रोडक्ट को सेल करके पैसा कमा सकते हैं. GroMo App पर आप लोगों के सेविंग अकाउंट, डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं, लोन दिलवा सकते हैं, बीमायें और क्रेडिट कार्ड बेच सकते हैं. जिस भी फाइनेंसियल कंपनी के प्रोडक्ट GroMo App पर लिस्ट हैं आप उन सभी को बेचकर पैसा कमा सकते हैं.
GroMo App पर जिस भी प्रोडक्ट को आप बेचना चाहते है उसे एक यूनिक लिंक के माध्यम से सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं और जब भी कोई यूजर आपकी लिंक के द्वारा प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है जो कि आपके GroMo App के अकाउंट में add हो जाता है. जिन्हें कि GroMo आपके लिंक बैंक अकाउंट में भेज देता है.
GroMoApp को डाउनलोड कैसे करें
आप GroMo App को आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. GroMo App को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें, आपको पहले ही नंबर पर GroMo App की ऑफिसियल एप्लीकेशन मिल जायेगी. आप Download पर क्लिक करके GroMo App को अपने एंड्राइड डिवाइस में डाउनलोड कर लीजिये.
GroMo App से पैसे कैसे कमाए
- GroMo App पर आप विभिन्न प्रकार के फाइनेंसियल प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमा सकते हैं.
- GroMo App को अपने दोस्तों के साथ refer करके तुरंत 100 रूपये का बोनस प्राप्त कर सकते हैं और उनकी कुल कमाई का 5 प्रतिशत लाइफटाइम कमा सकते हैं.
#14 INDMoney App (आईएनडी मनी)
App Name | INDMoney: US Stocks, MF & FDs |
Overall Rating | 4.5 / 5 Star |
Total Download | 50 lakh |
Minimum Payout | 1000 INR |
Withdrawal Option | Bank Account, UPI, Net Banking |
यदि आप अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो INDMoney आपके लिए एक बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन है. इस ऐप के द्वारा आप आसानी से Amazon, गूगल, फेसबुक, एप्पल आदि कंपनियों के शेयर में निवेश करके पैसा कमा सकते हैं. US स्टॉक मार्केट के अलावा आप INDMoney से भारतीय शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड और IPO आदि में भी निवेश कर सकते हैं. और साथ ही अलग – अलग ऐप के द्वारा किये गए अपनी सभी निवेशों को ट्रैक भी कर सकते हैं.
आप गूगल प्ले स्टोर से INDMoney App को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर इसमें अपना अकाउंट बनाकर KYC प्रोसेस को कम्पलीट कर सकते हैं. KYC करने के बाद आप आसानी से किसी भी स्टॉक को खरीद सकते हैं.
INDMoney को डाउनलोड कैसे करें
एंड्राइड यूजर Google Play Store से तथा iOS यूजर Apple Store से INDMoney App को डाउनलोड कर सकते हैं. INDMoney को डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर/ ऐप स्टोर को ओपन करें और INDMoney लिखकर सर्च करें. अब पहले ही नंबर पर यह ऐप आपके सामने आ जायेगी, आप इसे डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं.
INDMoney से पैसा कैसे कमाए
- INDMoney से आप अमेरिकी शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं.
- आप भारतीय शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, IPO में निवेश करके पैसा कमा सकते हैं.
- INDMoney को अपने दोस्तों के साथ refer कर सकते हैं. प्रत्येक सफलतापूर्वक रेफरल के INDMoney आपको 1000 रूपये के US Stock देता है.
- INDMoney पर अनेक रिवॉर्ड मिलते रहते हैं जिनसे भी आप फ्री US स्टॉक जीत सकते हैं.
#15 Groww App (ग्रोव एप्प)
App Name | Groww: Stocks & Mutual Fund |
Overall Rating | 4.5 / 5 Star |
Total Download | 1 Cr+ |
Minimum Payout | Your Sell & Profit Amount |
Download Link | Groww Download |
Withdrawal Option | Bank Account |
Groww App एक ऑनलाइन ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, IPO आदि में निवेश कर सकते हैं. Groww App का इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है, एक नया निवेशक भी Groww App के द्वारा आसानी से ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कर सकता है. Groww App पर आप जीरो चार्ज पर Demat Account खोलकर ट्रेडिंग कर सकते हैं.
Groww App को डाउनलोड कैसे करें
Groww App एंड्राइड और iOS दोनों यूजर के लिए उपलब्ध है. अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो गूगल प्ले स्टोर के द्वारा आसानी से Groww App को डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आप iOS यूजर हैं तो Apple Store से Groww App को डाउनलोड कर सकते हैं.
Groww App से पैसा कैसे कमाए
- आप Groww App के द्वारा शेयर मार्केट में निवेश करके पैसा कमाए.
- म्यूच्यूअल फंड में निवेश करके Groww App से पैसा कमाए.
- Groww App को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसा कमाए.
#16 Upstox App (अपस्टोक्स एप्प)
App Name | Upstox: Stock &Demat Account |
Overall Rating | 4.1 / 5 Star |
Total Download | 10 Million+ |
Minimum Payout | Your Sell & Profit Amount |
Withdrawal Option | Bank Account |
Download Link | Upstox Download |
Upstox एप्प भी Groww ऐप की भांति एक इन्वेस्ट और ट्रेडिंग ऐप है जिसकी मदद से आप शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, IPO, बांड आदि में निवेश कर सकते हैं, और जब आपके द्वारा ख़रीदे हुए शेयर के प्राइस बढ़ जाते हैं तो उसे बेचकर पैसा कमा सकते हैं. शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए Upstox एक बहुत ही लोकप्रिय मोबाइल एप्लीकेशन है.
Upstox को डाउनलोड कैसे करें
Upstox App भी आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. जैसे ही आप गूगल प्ले स्टोर पर Upstox लिखकर सर्च करेंगें तो आपके सामने पहले ही नंबर पर Upstox की ऑफिसियल एप्लीकेशन आ जायेगी. आप Download बटन पर क्लिक करके Upstox को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
Upstox से पैसा कैसे कमाए
- शेयर मार्केट में निवेश करके Upstox से पैसा कमा सकते हैं.
- Intraday Trading करके पैसा कमा सकते हैं.
- म्यूच्यूअल फंड में निवेश करके पैसा कमा सकते हैं.
- IPO में निवेश कर सकते हैं और पैसा कमा सकते है .
- डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं.
- Upstox को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसा कमा सकते हैं.
#17 Meesho App (मीशो एप्प)
App Name | Meesho |
Overall Rating | 4.3 / 5 Star |
Total Download | 10 Cr+ |
Withdrawal Option | Bank Account |
Download Link | Meesho Download |
Meesho भारत की नंबर एक पैसा कमाने वाला Reselling App है. आप इस ऐप में लिस्ट प्रोडक्ट को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और फॉलोवर को अपना मार्जिन जोड़कर शेयर कर सकते हैं. और अगर किसी भी व्यक्ति को वह प्रोडक्ट पसंद आता है तो उसके लिए Meesho से प्रोडक्ट आर्डर कर सकते हैं.
जब Meesho प्रोडक्ट को आपके कस्टमर को डिलीवर कर देता है तो आपका मार्जिन आपके Meesho अकाउंट में add हो जाता है जिसे कि Meesho कुछ दिनों में आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता है. Meesho App के द्वारा आप अपना ऑनलाइन बिज़नस भी शुरू कर सकते हैं.
Meesho App को डाउनलोड कैसे करें
Meesho App एंड्राइड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है. आप Google Play Store और Apple Store से Meesho App को डाउनलोड कर सकते हैं.
यदि आप एंड्राइड डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो Google Play Store से Meesho App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं. और अगर आप iPhone का इस्तेमाल करते हैं तो Apple Store से Meesho App को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं.
Meesho App से पैसा कैसे कमाए
- Meesho App पर लिस्ट प्रोडक्ट को अपना मार्जिन जोड़कर शेयर कर सकते हैं और जब भी कोई यूजर प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपका मार्जिन आपको मिल जाता है.
- Meesho App को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसा कमा सकते हैं.
#18 Shopsy App (शॉपसी एप)
App Name | Shopsy Shopping App – Flipkart |
Overall Rating | 4.1 / 5 Star |
Total Download | 10 Cr+ |
Minimum Payout | 100 INR |
Withdrawal Option | Bank Account |
Shopsy App एक Shopping एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं. Shopsy App को भारत की शीर्ष e-commerce कंपनी Flipkart के द्वारा संचालित किया जाता है. Shopsy App से आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के साथ पैसा भी कमा सकते हैं. यह Meesho की भांति एक Reselling ऐप भी है.
आप Shopsy App के प्रोडक्ट के कैटलॉग को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं और अगर किसी भी यूजर को वह प्रोडक्ट पसंद आता है तो Shopsy App से उस प्रोडक्ट को अपना मार्जिन जोड़कर उसके लिए आर्डर करके पैसा कमा सकते हैं.
Shopsy App को डाउनलोड कैसे करें
Shopsy App को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और फिर इसके सर्च बार में Shopsy लिखकर सर्च करें. अब आपके सामने पहले नंबर पर Shopsy Shopping App आ जायेगी. आप इसे डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं.
ShopsyApp से रूपये कैसे कमाए
- Shopsy App पर लिस्ट प्रोडक्ट को अपना मार्जिन जोड़कर बेच सकते हैं. प्रोडक्ट डिलीवर होने के बाद आपका मार्जिन आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है.
- Shopsy App को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसा कमा सकते हैं.
#19 RozDhan (रोजधन)
App Name | RozDhan |
Overall Rating | 3.9 / 5 Star |
Total Download | 1 Cr+ |
Minimum Payout | 200 INR |
Download Link | RojDhan Download |
Withdrawal Option | Paytm Wallet |
RozDhan पूरी तरह से एक घर बैठे पैसा कमाने वाली एप्प है जिसमें आप कई प्रकार से पैसा कमा सकते हैं. RozDhan पर आप छोटे टास्क को कम्पलीट करके, विडियो देखकर, आर्टिकल पढ़कर, दोस्तों के साथ refer करके आदि तरीकों से पैसा कमा सकते हैं. जब आप RozDhan पर न्यूनतम 300 रूपये कमा लेते हैं तो अपने कमाये हुए पैसों को Paytm Wallet में आसानी से ट्रान्सफर कर सकते हैं.
RozDhan को डाउनलोड कैसे करें
RozDhan App को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. RozDhan को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और RozDhan लिखकर सर्च करें. इसके बाद पहले ही नंबर पर आपके सामने यह ऐप आ जायेगी. आप इसे डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं.
RozDhan से पैसा कमाने के लिए आपको अपने Paytm नंबर से इसमें अकाउंट बनाना पड़ेगा जिससे आपको RozDhan पर कमाये पैसों को निकालने में आसानी होगी.
RozDhan से पैसा कैसे कमाए
- ऊपर टेबल में दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके RozDhan को डाउनलोड करें और 25 रूपये का Sign Up बोनस तुरंत प्राप्त करें.
- RozDhan पर आपको विडियो विज्ञापन देखने के लिए भी पैसा मिलते हैं.
- आप Quiz खेलकर RozDhan से पैसा कमा सकते हैं.
#20 Taskbucks (टास्कबक्स)
App Name | Taskbucks – Earn Rewards |
Overall Rating | 4.3 / 5 Star |
Total Download | 1 Cr+ |
Minimum Payout | 25 INR |
Withdrawal Option | Paytm Wallet |
Taskbucks एक ऑनलाइन Paytm Cash कमाने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें आपको पैसा कमाने के अनेक सारे तरीके मिल जाते हैं. इस ऐप में आप हमें खेलकर, टास्क कम्पलीट करके, refer करके आदि तरीकों से पैसा कमा सकते हैं. Taskbucks को साल 2014 में लांच किया गया था और तब से ही यह ऐप अपने उपयोगकर्ताओं को रियल कैश कमाने का अवसर प्रदान करती है.
Taskbucks को डाउनलोड कैसे करें
Taskbucks App को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर में सर्च करने पर आपको यह ऐप पहले ही नंबर पर दिख जायेगी.
Taskbucks से पैसा कैसे कमाए
- टास्क को कम्पलीट करके Taskbucks से पैसा कमा सकते हैं.
- Taskbucks में गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं.
- दैनिक कांटेस्ट में भाग लेकर Taskbucks से पैसा कमा सकते हैं.
- Taskbucks को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसा कमा सकते हैं.
#21 WazirX (वजीरएक्स)
App Name | WazirX: Buy Bitcoin & Crypto |
Overall Rating | 4.1 / 5 Star |
Total Download | 1 Cr+ |
Minimum Payout | 500 INR |
Withdrawal Option | Bank Transfer NEFT |
WazirX एक क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसकी मदद से आप दुनियाभर की 200 से भी अधिक क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग करके पैसा कमा सकते हैं. WazirX से पैसा कमाने के लिए आपको WazirX में अपना अकाउंट बना लेना है और फिर आप अपनी पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर सकते हैं. और जब आपके द्वारा ख़रीदे गए क्रिप्टोकरेंसी की कीमत बढ़ जाती है तो इन्हें बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं.
WazirX App को डाउनलोड कैसे करें
WazirX App आपको गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर मिल जायेगी. अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो प्ले स्टोर से और iOS यूजर App Store से WazirX App को डाउनलोड कर सकते हैं. WazirX App को डाउनलोड करने के बाद आप इसमें अपना अकाउंट बनाकर KYC प्रोसेस को कम्पलीट करके क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.
WazirX App से पैसा कैसे कमाए
- क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग करके.
- WazirX App को अपने दोस्तों के साथ refer करके.
#22 CoinSwitch Kuber (कॉइनस्विच कुबेर)
App Name | CoinSwitch: Bitcoin Crypto App |
Overall Rating | 3.0 / 5 Star |
Total Download | 10 Cr+ |
Minimum Payout | 100 INR |
Download Link | CoinSwitch Download |
Withdrawal Option | Bank Transfer |
CoinSwitch Kuber भी WazirX की भांति एक क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म है. इस ऐप की मदद से आप दुनियाभर की 170 लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर सकते हैं. CoinSwitch को साल 2020 में लांच किया गया था और कुछ ही समय में यह एक पोपुलर क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म बन गया.
CoinSwitchKuber को डाउनलोड कैसे करें
CoinSwitchKuber को डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर को ओपन करें और इसके सर्च बार में CoinSwitch लिखकर सर्च करें. अब CoinSwitch की ऐप आपकी स्क्रीन पर आ जायेगी. आप Download पर क्लिक करके CoinSwitch Kuber App को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर अपना अकाउंट बनाकर और KYC प्रोसेस को कम्पलीट करके क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग कर सकते हैं.
CoinSwitchKuber से पैसा कैसे कमाए
- 170 क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग करके पैसा कमाए.
- CoinSwitchKuber को अपने दोस्तों के साथ refer कमाए.
#23 EarnKaro App (अर्नकरो)
App Name | EarnKaro – Affiliate Marketing |
Overall Rating | 3.8 / 5 Star |
Total Download | 10 L + |
Minimum Payout | 10 INR |
Withdrawal Option | Bank Transfer |
EarnKaro एक पैसा कमाने वाला एफिलिएट मार्केटप्लेस है. आप EarnKaro पर लिस्ट e-commerce कंपनियों के प्रोडक्ट को अपनी यूनिक एफिलिएट लिंक से प्रमोट कर सकते हैं, और अगर कोई यूजर आपकी लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है. EarnKaro से अप न्यूनतम 10 रूपये भी निकाल सकते हैं. पैसा withdrawal करने के लिए आपको इस ऐप में अपना बैंक अकाउंट जोड़ना पड़ता है.
EarnKaro App को डाउनलोड कैसे करें
EarnKaro App आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगी. आप गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करके EarnKaro App को डाउनलोड कर सकते हैं.
EarnKaro App से पैसे कैसे कमाए
- EarnKaro App के प्रोडक्ट को अपनी एफिलिएट लिंक से प्रमोट करके पैसा कमाए.
- EarnKaro App को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसा कमाए.
#24 Swagbucks App (स्वागबक्स)
App Name | Swagbucks: Surveys for Money |
Overall Rating | 4.2 / 5 Star |
Total Download | 5M+ |
Minimum Payout | $1 |
Withdrawal Option | PayPal, Gift Card, Bank Transfer |
Swagbucks ऑनलाइन पैसा कमाने वाली एक बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें आपको पैसा कमाने के अनेक सारे तरीके मिल जाते हैं. Swagbucks पर आप सर्वे करके, टास्क कम्पलीट करके, वेब सर्च करके, गेम खेलकर, अपने दोस्तों के साथ refer करके आदि तरीकों से पैसा कमा सकते हैं.
Swagbucks पर आपको SB पॉइंट के रूप में पैसा मिलते हैं और इसमें 140 SB पॉइंट $1 के बराबर होता है. इसमें न्यूनतम withdrawal अमाउंट $1 है जिसे कि आप PayPal, बैंक ट्रान्सफर, गिफ्ट कार्ड आदि के द्वारा रीडीम कर सकते हैं.
Swagbucks को डाउनलोड कैसे करें
Swagbucks को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.Swagbucks को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और फिर इसके सर्च बार में Swagbucks लिखकर सर्च करें. अब आपके सामने पहले ही नंबर पर Swagbucks की ऑफिसियल अप आ जायेगी. आप Download पर क्लिक करके Swagbucks को डाउनलोड कर सकते हैं.
Swagbucks से पैसे कैसे कमाए
- पेड सर्वे करके.
- गेम खेलकर.
- दैनिक पोल में मतदान करके.
- विडियो विज्ञापन देखकर.
- टास्क कम्पलीट करके.
- वेब सर्च करके.
- Shopping करके.
- दोस्तों के साथ refer करके.
- Giveway में भाग लेकर.
#25 CashKaro (कैशकरो)
App Name | CashKaro – Cashback & Coupons |
Overall Rating | 4.1 / 5 Star |
Total Download | 1 Cr+ |
Minimum Payout | 250 INR |
Withdrawal Option | Bank Transfer |
यदि आप ऑनलाइन खरीददारी के साथ पैसा भी कमाना चाहते हैं तो CashKaro आपके लिए एक बेस्ट पैसा कमाने वाला मोबाइल ऐप है. इन्टरनेट पर लगभग जितने भी E –Commerce प्लेटफ़ॉर्म है उन सब से CashKaro की साझेदारी है और जब आप CashKaro के द्वारा उन E –Commerce प्लेटफ़ॉर्म से कोई समान खरीदते हैं तो CashKaro आपको कुछ कैशबैक देता है और जब आपके अकाउंट में 250 रूपये हो जाते हैं आप इन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते.
CashKaro App को डाउनलोड कैसे करें
CashKaroApp को डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और फिर इसके सर्च बार में CashKaro लिखकर सर्च करें. पहले ही नंबर पर आपको CashKaro की ऑफिसियल ऐप मिल जायेगी. अप Download करके इसे अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं. अब आप CashKaro App में अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करके Shopping करके पैसा कमा सकते हैं.
CashKaroApp से पैसा कैसे कमाए
- CashKaroApp से ऑनलाइन Shopping करके पैसा कमा सकते हैं.
- CashKaroApp को अपने दोस्तों के साथ refer करके उनकी कमाई का 10 प्रतिशत कमीशन लाइफटाइम कमा सकते हैं.
#26 Shutterstock (शटरस्टॉक)
App Name | Shutterstock Contributor |
Overall Rating | 4.2 / 5 Star |
Total Download | 1M+ |
Minimum Payout | $35 |
Withdrawal Option | PayPal Account |
Shutterstock एक ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसा कमाने वाला ऐप है. यदि आप अच्छी फोटो क्लिक करते हैं और अपनी फोटो बेचकर कमाई करना चाहते हैं तो Shutterstock Contributor App को डाउनलोड कर सकते हैं, और फिर इस ऐप पर अपना अकाउंट create कर सकते हैं और अपनी क्लिक की हुई फोटो को यहाँ पर अपलोड कर सकते हैं.
यदि किसी यूजर को वह फोटो पसंद आती है तो वह फोटो को खरीद सकता है.प्रत्येक फोटो बेचने पर आपको कुछ प्रतिशत तक कमीशन मिलता है जो कि आपके Shutterstock अकाउंट मेंआ जाते हैं. आप PayPal के द्वारा अपने पैसों को withdrawal कर सकते हैं.
Shutterstock को डाउनलोड कैसे करें
Shutterstock Contributor App को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. यह ऐप एंड्राइड और iOS दोनों डिवाइस के लिए फ्री में उपलब्ध है.
एक बात का ध्यान दें Shutterstock की दो मोबाइल एप्लीकेशन हैं एक जहाँ पर खरीददार स्टॉक फोटो खरीदसकते हैं और दूसरी Contributor जहाँ पर आप फोटो बेचने के लिए अपलोड कर सकते हैं. पैसा कमाने के लिएआपको Shutterstock Contributor App को डाउनलोड करना है.
Shutterstock से पैसा कैसे कमाए
- ऑनलाइन फोटो बेचकर Shutterstock से पैसा कमा सकते हैं.
- Shutterstock Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करके Shutterstock को प्रमोट कर सकते हैं. इसमें आपकी एफिलिएट लिंक से प्रत्येक फोटो खरीदने पर आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है.
#27 Google TaskMate (गूगल टास्कमेट)
App Name | Task Mate |
Overall Rating | 3.8 / 5 Star |
Total Download | 10 L + |
Minimum Payout | 500 INR |
Withdrawal Option | Bank Transfer |
Google TaskMate डेली पैसा कमाने वाली एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है जिसे कि खुद गूगल कंपनी के द्वारा लांच किया गया है. इस ऐप में आपको बहुत सारे टास्क मिलते हैं जिन्हें कम्पलीट करके आप रियल कैश कमा सकते हैं. इन टास्क में ऑनलाइन सर्वे करना, किसी जगह की इनफार्मेशन देना, लोकल गाइड बनाना आदि शामिल हैं. GoogleTask Mate के द्वारा कमाए हुए पैसों को आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
Google Task Mate को डाउनलोड कैसे करें
GoogleTask Mate को आप गूगल प्ले स्टोर के द्वारा आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं फिर Task Mate में अपनी जीमेल ID से रजिस्टर करके टास्क कम्पलीट कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं.
Google Task Mate से पैसा कैसे कमाए
- सर्वे कम्पलीट करना
- किसी दूकान या मकान का फ्रंट फोटो Upload करना
- किसी प्रश्न का उत्तर को रिकॉर्ड करके
- ट्रांसक्रिप्शन करना
- किसी दूकान की डिटेल चेक करना और सही गलत को बताना
- अपनी भाषा में ट्रांसलेट करना
- Task Mate को अपने दोस्तों के साथ refer करना.
#28 Google Pay App (गूगल पे एप्प)
App Name | Google Pay: Save and Pay |
Overall Rating | 4.1 / 5 Star |
Total Download | 50 Cr + |
Minimum Payout | No Limit |
Download Link | Google Pay Download |
Withdrawal Option | Added To Link Bank Account |
Google Pay एक ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन है जिसे कि गूगल कंपनी के द्वारा लांच किया गया है. आप Google Pay के द्वारा घर बैठे ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़े कई कामों को कर सकते हैं जैसे कि मोबाइल रिचार्ज करना, बिलों का भुगतान करना, पैसा भेजना, प्राप्त करना आदि. ऑनलाइन पेमेंट के लिए Google Pay एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है.
Google Pay को डाउनलोड कैसे करें
Google Pay एप्प Play Store और Apple Store दोनों में उपलब्ध है. एंड्राइड यूजर गूगल प्ले स्टोर से और iOS यूजर App Store से Google Pay को डाउनलोड कर सकते हैं.
Google Pay से पैसा कैसे कमाए
- Google Pay में ऑनलाइन Transaction पर कैशबैक मिलता है.
- Google Pay पर अनेक सारे ऑफर चलते रहते हैं जिसे कम्पलीट करके पैसा कमा सकते हैं.
- Google Pay को refer करने पर प्रत्येक सफल रेफरल में 200 रूपये कमीशन मिलता है.
#29 Paytm App (पेटीएम एप्प)
App Name | Paytm: Secure UPI Payment |
Overall Rating | 4.5 / 5 Star |
Total Download | 10 Cr + |
Minimum Payout | No Limit |
Withdrawal Option | Added to Paytm Wallet |
Paytm भारत में एक बहुत ही फेमस ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन बिलों का भुगतान कर सकते हैं, मोबाइल, DTH रिचार्ज कर सकते हैं, पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं, लोन ले सकते हैं. Paytm एक कम्पलीट बैंकिंग एप्लीकेशन है जो आपके बैंकिंग को आसान बनाती है. Paytm पर बैंकिंग से सम्बंधित काम करने के साथ आप ऑनलाइन पैसा भी कमा सकते हैं.
Paytm को डाउनलोड कैसे करें
Paytm App एंड्राइड और iOS दोनों प्लेटफ़ॉर्म के लिए उपलब्ध है. एंड्राइड यूजर गूगल प्ले स्टोर से और iOS यूजर Apple Store से Paytm App को डाउनलोड कर सकते हैं.Paytm को डाउनलोड करने के बाद आप इसमें अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करके और जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करके KYC कम्पलीट कर सकते हैं और फिर Paytm का इस्तेमाल कर सकते हैं.
paisa kamane wala App Paytm से पैसे कैसे कमाए
- Paytm के द्वारा रिचार्ज करने पर, बिलों का भुगतान करने पर और पैसा ट्रान्सफर करके पर कैशबैक प्राप्त करें.
- Paytm से Demat Account ओपन करके शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, IPO में निवेश करके पैसा कमा सकते हैं.
- Paytm को अपने दोस्तों के साथ refer करें और प्रत्येक सफल refer पर 200 रूपये कमाए.
- Paytm Mall के प्रोडक्ट की एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं.
#30 Qureka (कुरेका)
यदि आप अपने नॉलेज को बढ़ाने के साथ – साथ ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो Qureka आपके लिए एक बेस्ट एप्लीकेशन है. Qureka पर आप ऑनलाइन क्विज खेलकर पैसा कमा सकते हैं और अपने कमाए हुए पैसों को Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
Qureka पर आपको विभिन्न विषयों पर अनेक प्रकार के सवाल मिल जाते हैं. आपको जिस भी विषय में interest है उससे related क्विज Qureka पर खेल सकते हैं.
Qureka App को डाउनलोड कैसे करें
Qureka App को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. आप गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और फिर Qureka लिखकर सर्च करें. अब आपके सामने पहले ही नंबर पर Qureka ऐप आ जायेगी. आप Download पर क्लिक करके Qureka ऐप को डाउनलोड कर लीजिये और फिर इसे अपने डिवाइस में Install कर लीजिये.
Qureka App से पैसा कैसे कमाए
- Qureka App पर Quiz खेलकर पैसा कमाए.
- अन्य गेम खेलकर Qureka से पैसा कमाए.
- Video देखकर Qureka से पैसा कमाए.
- अपने दोस्तों के साथ Refer करके Qureka App से पैसा कमाए.
#31 Dhani App (धनि एप्प)
App Name | Dhani App |
Overall Rating | 4.1 / 5 Star |
Total Download | 50 Million + |
Minimum Payout | 100 INR |
Withdrawal Option | Paytm Wallet |
Dhani App पैसा कमाने वाली भारत की बेस्ट मोबाइल ऐप है, आप इस ऐप के द्वारा अच्छी कमाई कर सकते हैं. Dhani App अनेक प्रकार की सर्विस अपने यूजर को देता है. इस ऐप के द्वारा आप बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, लोन ले सकते हैं, निवेश कर सकते हैं, शॉपिंग कर सकते हैं और डॉक्टर की राय ले सकते हैं.
Dhani App की वित्तीय सेवाओं में बिलों का भुगतान करना, पैसा ट्रान्सफर करना, रिचार्ज करना, Dhani One Freedom क्रेडिट कार्ड बनवाना आदि शामिल है. आप Dhani App को अपने दोस्तों के साथ refer करके, गेम खेलकर और बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाकर पैसा कमा सकते हैं. Dhani App से कमाये हुए पैसों को आप अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
Dhani App को डाउनलोड कैसे करें
Dhani App को आप गूगल प्ले स्टोर और Apple Store से डाउनलोड कर सकते हैं. यदि आप अन्द्रोईस यूजर हैं तो Google Play Store और iPhone यूजर Apple Store से Dhani App को डाउनलोड कर सकते हैं.
Dhani App को डाउनलोड करने के लिए आपको Play Store / App Store ओपन करना है और फिर Dhani लिखकर सर्च करना है. अब आपके सामने पहले नंबर पर Dhani: Credit and Online Store नाम से यह ऐप आ जायेगी. आप इसे डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं.
Dhani App से पैसा कैसे कमाए
- Dhani App को अपने दोस्तों के साथ refer करके 100 रूपये का instant बोनस कमाए.
- Dhani App पर गेम खेलकर पैसा कमाए.
- Dhani App पर रिचार्ज करके, बिलों का भुगतान करके, पैसा ट्रान्सफर करके कैशबैक प्राप्त करें.
- Dhani App से शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, IPO में निवेश करके पैसा कमाए.
#32 Dainik Bhaskar (दैनिक भास्कर)
App Name | Dainik Bhaskar |
Offer By | Dainik Bhaskar Group |
Overall Rating | 4.2 / 5 Star |
Total Download | 10 Million + |
Minimum Payout | 20 INR |
Withdrawal Option | Bank Account, Paytm Wallet |
Dainik Bhaskar भारत के लोकप्रिय समाचार पत्रों में से एक दैनिक भास्कर की एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल पर ऑनलाइन दैनिक भास्कर में प्रकाशित की जाने वाली ख़बरों को पढ़ सकते हैं. Dainik Bhaskar में आप समाचार पढने के साथ अनेक तरीकों से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं. जब आप न्यूनतम 20 रूपये कमा लेंगें तो आप अपने कमाये हुए पैसों को Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
Dainik Bhaskar को डाउनलोड कैसे करें
Dainik Bhaskar को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. आप गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और फिर Dainik Bhaskar लिखकर सर्च करें. इसके बाद आपके सामने यह ऐप आ जायेगी, आप इसे डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं.
Dainik Bhaskar से पैसा कैसे कमाए
- Sign Up करने पर स्क्रैच कार्ड जीतें और उसे स्क्रैच करके पैसा कमाए.
- Quiz खेलकर दैनिक भास्कर ऐप से पैसा कमाए.
- अपने दोस्तों के साथ refer करके Dainik Bhaskar ऐप से पैसा कमाए.
#33 Fiverr (फाइवर)
App Name | Fiverr – Freelance Service |
Overall Rating | 4.6 / 5 Star |
Total Download | 1 Cr + |
Minimum Payout | $1 |
Withdrawal Option | PayPal |
Fiverr दुनिया का एक लोकप्रिय और बहुत फेमस फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप अपनी सर्विस के लिए Buyer को ढूंड सकते हैं. Fiverr पर आप अपनी किसी भी प्रकार की सर्विस के लिए क्लाइंट ढूंड सकते हैं.
यदि आपके पास कोई भी स्किल है जैसे कि डिजिटल मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, विडियो एडिटिंग आदि तो आप Fiverr पर अपना Seller Account बना सकते हैं और फिर अपनी सर्विस के लिए एक गिग बना सकते हैं. यदि किसी Buyer को आपकी सर्विस की जरुरत होगी तो वह Direct आपके Contact कर सकता है और आप उसे सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं.
Fiverr पर न्यूनतम payout मात्र $1 है, यानि कि आप अपनी हर एक प्रोजेक्ट को कम्पलीट करने पर पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं.
Fiverr को डाउनलोड कैसे करें
यदि आपके पास लैपटॉप है तो आप वेब के रूप में Fiverr का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन यदि आप मोबाइल में Fiverr का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Fiverr को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर अपना Seller अकाउंट बनाकार अपनी सर्विस के लिए गिग create कर सकते हैं.
Fiverr एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Fiverr पर फ्रीलांसिंग सर्विस बेचकर पैसा कमाए.
- Fiverr एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमा सकते हैं.
#34 Upwork (अपवर्क)
App Name | Upwork App |
Total Download | 50 Lakh+ |
Minimum Payout | $5 |
Withdrawal Option | Bank Transfer |
Download Link | Upwork Download |
Upwork भी Fiverr की तरह ही एक फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप अपनी स्किल से सम्बंधित सर्विस को बेचकर पैसा कमा सकते हैं. Upwork पर आप अपनी सर्विस के लिए दुनियाभर से क्लाइंट प्राप्त कर सकते हैं.
Upwork से पैसा कमाने के लिए पहले आपको इसमें अपना सेलर अकाउंट बनाना पड़ता है और अपनी प्रोफाइल को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करना होगा.
इसके बाद Upwork पर आपकी स्किल से सम्बंधित जो भी काम पोस्ट होते हैं आप उन पर अपना Proposal क्लाइंट को भेज सकते हैं. यदि क्लाइंट को आपकी प्रोफाइल पसंद आती है तो वह आपको काम दे देते हैं, और जब आप काम को डिलीवर कर देते हैं तो आपकी पेमेंट आपको मिल जाती है.
Upwork को डाउनलोड कैसे करें
Fiverr की तरह ही आप Upwork का इस्तेमाल भी वेब और ऐप दोनों के रूप में कर सकते हैं. यदि आप लैपटॉप या डेस्कटॉप में Upwork का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप वेब के रूप में इसका इस्तेमाल करें. मोबाइल में Upwork का इस्तेमाल करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Upwork की ऑफिसियल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
Upwork से पैसा कैसे कमाए
- Upwork पर आप फ्रीलांसर बनकर अपनी सर्विस बेचकर पैसा कमा सकते हैं. आप अनेक प्रकार की सर्विस Upwork पर बेच सकते हैं.
#35 Binomo (बिनोमो)
App Name | Binomo – Mobile Trading Online |
Overall Rating | 4.7 / 5 Star |
Total Download | 1 Cr + |
Minimum Payout | $10 |
Withdrawal Option | Bank Transfer |
Binomo मोबाइल फोन के लिए पैसा कमाने वाली एक बाइनरी ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जिसमें आपको अपनी Technical Analysis के आधार पर लगातार ऊपर नीचे जा रहे ग्राफ को Predict करना पड़ता है कि यह किस ओर जायेगा.
यदि आपकी Prediction सही निकलती है तो आपके पैसा Binomo में लगभग डबल हो जाते हैं. Binomo अधिक पैसा कमाने वाली ऐप है, यदि आपको बाइनरी ट्रेडिंग आती है तो आप Binomo का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं. Binomo पर आप मात्र $1 से ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं.
Binomo को डाउनलोड कैसे करें
Binomo App को डाउनलोड करके के लिए आप अपने डिवाइस के अनुसार गूगल प्ले स्टोर/एप्पल स्टोर को ओपन करें और फिर इसके सर्च बार में Binomo लिखकर सर्च करें. अब पहले ही नंबर पर आपके सामने Binomo की एप्लीकेशन आ जायेगी, आप इसे डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं.
Binomo App से पैसा कैसे कमाए
Binomo App पर आप बाइनरी ट्रेडिंग करके पैसा कमा सकते हैं.
#36 Expert Option (एक्सपर्ट आप्शन)
App Name | Expert Option – Mobile Trading |
Overall Rating | 4.5 / 5 Star |
Total Download | 1 Cr + |
Minimum Payout | $10 |
Withdrawal Option | UPI, Bank Transfer, Skrill |
Expert Option भी Binomo की भांति एक पैसा कमाने वाला बाइनरी ट्रेडिंग एप्लीकेशन है. इस ऐप में आपको ट्रेडिंग करने के लिए 100 से भी अधिक एसेट प्रदान किये जाते हैं जिन्हें कि आप अपने अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं. Binomo की तरह ही आपको लगातार ऊपर नीचे जा रहे ग्राफ को Predict करना पड़ता है, और अगर आपकी प्रेडिक्शन सही रहती है तो आप काफी अच्छी कमाई Expert Option से कर सकते हैं.
Expert Option को डाउनलोड कैसे करें
Expert Option गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है. एंड्राइड यूजर Play Store तथा iPhone यूजर अपने Apple Store से Expert Option ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
Expert Option से पैसे कमाए
Expert Option में आप अपनी Technical Analysis के आधार पर ग्राफ को predict कर सकते हैं और जब आपकी प्रेडिक्शन सही रहती है तो आप इससे पैसा कमाते हैं.
#37 CashBoss (कैश बॉस)
App Name | CashBoss: Earn Cash & Recharge |
Overall Rating | 4.0 / 5 Star |
Total Download | 1 Million + |
Minimum Payout | 100 INR |
Withdrawal Option | Paytm Wallet |
CashBoss एक ऑनलाइन पैसा कमाने वाली बेस्ट एप्लीकेशन है जिसमें आपको पैसा कमाने के अनेक सारे तरीके मिल जाते हैं. इस ऐप पर आप टास्क कम्पलीट करके, स्पिन करके, क्विज खेलकर, ऐप को रेफ़र करके आदि तरीकों से पैसा कमा सकते हैं. CashBoss पर कमाये हुए पैसों का इस्तेमाल आप या तो रिचार्ज करने में कर सकते हैं या फिर Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं. Paytm Wallet में CashBoss की कमाई को ट्रान्सफर करने के लिए आपको इस ऐप में कम से कम 100 रूपये कमाने होंगें.
CashBoss को डाउनलोड कैसे करें
CashBoss पैसा कमाने वाली एप्लीकेशन आपको Google Play Store पर मिल जायेगी. आप गूगल प्ले स्टोर के द्वारा आसानी से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. और फिर अपने मोबाइल नंबर से CashBoss में रजिस्टर करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं.
CashBoss से पैसा कैसे कमाए
- छोटे टास्क कम्पलीट करके.
- CashBoss में 250 + मजेदार गेम खेलकर.
- क्विज खेलकर.
- व्हील को स्पिन करके.
- CashBoss को अपने दोस्तों के साथ refer करके.
#38 HappyBox (हैप्पी बॉक्स)
App Name | HappyBox: Play Games; Get Money |
Overall Rating | 3.9 / 5 Star |
Total Download | 10 Million + |
Minimum Payout | 300 INR |
Withdrawal Option | Paytm Wallet |
HappyBox भी ऑनलाइन मोबाइल से रियल कैश और Paytm में पैसे कमाने वाली एक बेस्ट एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप अनेक तरीकों से पैसा कमा सकते हैं और कमाये हुए पैसों को अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं. जैसे ही आप HappyBox में रजिस्टर करेंगें आपको इसके Earn Money के सेक्शन में पैसा कमाने के अनेक तरीके मिल जायेंगें.
Happy Box को डाउनलोड कैसे करें
HappyBox App आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगी, जहाँ से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.जैसे ही आप प्ले स्टोर में HappyBox लिखकर सर्च करेंगें पहले ही नंबर पर आपको यह ऐप देखने को मिल जायेगी.
Happy Box से पैसा कैसे कमाए
- Happy Box पर Sign Up करने के 55 रूपये बोनस मिलते हैं.
- Happy Box में दैनिक लॉग इन करके बोनस प्राप्त कर सकते हैं.
- विडियो देखने के भी Happy Box अपने यूजर को भुगतान करता है.
- टास्क कम्पलीट करके Happy Box से पैसा कमा सकते हैं.
- Happy Box को अपने दोस्तों के साथ refer करके पैसा कमा सकते हैं.
#39 Pocket Money (Pocket Money)
App Name | Pocket Money: Earn Wallet Cash |
Overall Rating | 4.3 / 5 Star |
Total Download | 1 Cr+ |
Minimum Payout | 20 INR |
Withdrawal Option | Paytm Wallet |
Pocket Money एंड्राइड यूजर के लिए पैसा कमाने वाली एप्लीकेशन है जो कि यूजर को छोटे टास्क को कम्पलीट करने पर Paytm Cash जीतने का अवसर देती है.
Pocket Money पर आप अन्य ऐप को डाउनलोड करके, ऐप में Sign Up करके, गेम खेलकर अपने दोस्तों के साथ refer करके और टास्क कम्पलीट करके पैसा कमा सकते हैं.Pocket Money में न्यूनतम withdrawal अमाउंट 20 रूपये है जिसे कि आप अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
Pocket Money App को डाउनलोड कैसे करें
Pocket Money Appको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, यह ऐप आपको आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगी. Pocket Money App को डाउनलोड करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर से Pocket Money में रजिस्टर करके पैसा कमा सकते हैं.
Pocket Money App से आप पैसा कैसे कमाए
- ऐप में Sign Up करके.
- टास्क को कम्पलीट करके.
- गेम खेलकर.
- Refer and Earn प्रोग्राम से.
#40 FRIZZA App (फ्रिज्ज़ा एप्प)
App Name | FRIZZA |
Overall Rating | 4.5 / 5 Star |
Total Download | 50 Cr+ |
Minimum Payout | 30 INR |
Withdrawal Option | Paytm Wallet |
FRIZZA पूरी तरह से एक रोज पैसा कमाने वाली ऐप है जिसमें आप अनेक प्रकार से पैसा कमा सकते हैं.FRIZZA ऐप में आप टास्क कम्पलीट करके, विडियो देखकर, गेम खेलकर, अपने दोस्तों के साथ refer करके आदि तरीकों से पैसा कमा सकते हैं. जब आपके FRIZZA अकाउंट में 30 रूपये हो जाते हैं तो आप इन्हें अपने Paytm Wallet में withdrawal कर सकते हैं.
FRIZZA App को डाउनलोड कैसे करें
FRIZZA App आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगी. आप ऊपर टेबल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी FRIZZA App के डाउनलोड पेज पर पहुँच सकते हैं.
FRIZZA App से पैसा कैसे कमाए
- विडियो देखकर.
- आर्टिकल पढ़कर,
- गेम खेलकर,
- क्विज खेलकर,
- टास्क कम्पलीट करके
- ऐप को अपने दोस्तों के साथ refer करके.
FAQs: Top Paisa Kamane Wala App In Hindi
कुछ पलोकप्रिय एप्प है जो सबसे ज्यादा पैसे देती है जो निम्न है – Swagbucks, Winzo, MPL, Dream11 और Fiewin इत्यादि. जिनके बारे में विस्तार से इस लेख में बताया है.
जी हाँ आप पैसा कमाने वाले ऐप से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं.
वैसे तो गेम खेलकर पैसा कमाने वाले ढेर सारे मोबाइल ऐप है लेकिन हमारे सुझाव के अनुसार WinZo Gold एक बेस्ट पैसा कमाने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है तो तुरंत Withdrawal देती है, और इसमें आप कई प्रकार के मजेदार गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं.
आप ऐप के द्वारा कितने पैसा कमा सकते हैं यह इस बात पर Depend करता है कि आप ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए किस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं और कितना समय उस ऐप में दे रहे हैं. आप Fiverr, Upwork, Groww जैसे ऐप के द्वारा लाखों रूपये में भी कमाई कर सकते हैं.
अंतिम शब्द – मोबाइल में पैसा कमाने वाला ऐप 2023
दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको 2023 में सबसे भरोसेमंद Ghar Baithe Paisa Kamane Wala Apps के बारे में बताया है. आप इस लेख में बताये गए किसी भी ऐप का इस्तेमाल करके ऑनलाइन एक्स्ट्रा income कर सकते हैं और अपनी बेसिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.
इनमें से कुछ ऐप ऐसी भी हैं जिनके द्वारा आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं और इसमें ही अपना करियर बना सकते हैं. जैसे कि Fiverr, Upwork, Upstox, Groww आदि.
इस लेख में जितनी भी ऐप के बारे में हमने बताया है वह सभी पैसा कमाने वाले बेस्ट और भरोसेमंद ऐप है. आप अपने अनुसार इनमें से किसी भी एक ऐप को सेलेक्ट करके आज से ही ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं.
दोस्तों इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपका पसंदीदा ऐप कौन सा है आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. यदि आपको इस लेख में दी गयी जानकारी पसंद आई तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.
how to earn money online
Hi
Uyttyuuit
Please help me I’m full jobs in lifetime
Mughe part time job chaiye mera pocket money ka liya
Nice
Bitu