Paisa Double Karne Wala Apps In Hindi: दोस्तों क्या आप भी खोज रहे है की पैसा डबल कैसे करें. इंटरनेट पर पैसा डबल करने वाले एप्स के बारे में खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर हैं. आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ बेस्ट पैसा डबल करने वाला ऐप के बारे में जानकारी शेयर करने वाले हैं.
गूगल प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन मिल जायेगी जिनके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं, लेकिन जब बात पैसा डबल करने की आती है तो बहुत कम ही ऐप आपको मिलेंगीं. इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जिन भी ऐप के बारे में आपको बताया है वह सभी जेन्युइन ऐप हैं. इनके द्वारा आप आसानी से अपने पैसों को डबल कर सकते हैं.
तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल- पैसे दोगुने करने वाला एप्लीकेशन हिंदी में.
“महत्वपूर्ण नोट – इस लेख में हमने आपको कुछ निवेश करने वाली ऐप के बारे में भी बताया है और निवेश करना जोखिम से भरा रहता है. हम इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार का निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं, इस लेख को हमने केवल एजुकेशन के उद्देश्य से लिखा है. इसलिए आप अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें”
पैसा डबल करने वाले ऐप्स (Best Paisa Double Karne Wala Apps)
ऑनलाइन आपको बहुत सारी पैसे कमाने वाली एप्लीकेशन मिल जायेंगीं, लेकिन ऐसी एप्लीकेशन बहुत कम होती हैं जो आपके पैसों को डबल कर देती हैं. पैसों को डबल करने में इन्वेस्टमेंट एप्लीकेशन सबसे बेस्ट हैं, अगर आपको निवेश की सही नॉलेज है तो आप इन्वेस्टमेंट ऐप के द्वारा निवेश करके अपने पैसों को डबल कर सकते हैं.
इस लेख में हमने आपको 10 सबसे बेस्ट पैसे डबल करने वाला ऐप के बारे में बताया है. हमने इस लेख में पैसे डबल करने के ऐसे तरीकों के बारे में भी बताया है जिनकी मदद से ऐसा व्यक्ति भी अपने पैसे डबल कर सकता है जिसे इन्वेस्टमेंट की नॉलेज नहीं है.
तो यह रहे पैसा डबल करने वाले टॉप 10 सर्वश्रेष्ठ मोबाइल एप्लीकेशन निम्नलिखित है.
#1 WinZo (गेम खेलकर कमाने और पैसा डबल करने वाला ऐप)
एप्लीकेशन का नाम | WinZo |
एप्लीकेशन की केटेगरी | Online Gaming App |
ओवरआल रेटिंग | 4.5 / 5 Star |
कुल डाउनलोड | 10 Cr+ |
एप्लीकेशन लिंक | WinZo Download |
WinZo एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला गेम प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें आप 70 से भी अधिक गेम खेल सकते हैं और जीतकर पैसे कमा सकते हैं. WinZo में आपको कई सारे मजेदार गेम मिल जाते हैं, साथ ही इस ऐप में आपको High Award वाले Fantasy गेम, तीन पत्ती, रम्मी जैसे गेम भी मिलते हैं जिन्हें खेलकर आप पैसे डबल कर सकते हैं.
WinZo ऐप पर पैसे डबल करने के लिए आपको पैसे add करने पड़ेगें और फिर आप मामूली सी एंट्री फीस पर High Award वाले गेम खेल सकते हैं. यदि आप इन गेमों में जीत जाते हैं आपके पैसे डबल हो जायेंगें.
#2 12% Club में निवेश करके पैसे Double कीजिए
12% club एक ऐसी एप्प है जिसमें पैसा निवेश कर 12% वार्षिक ब्याज पा सकते है. यह प्लेटफार्म भारत पे द्वारा बनाया गया है. यदि आप 12% क्लब में 10 लाख का निवेश करते है तो प्रतिदिन ₹328.767 ब्याज आसानी से प्राप्त कर सकते है. इस डबल की गयी राशी को आप कभी भी अपने बैंक अकाउंट में विथड्राव कर सकते है.
12% क्लब एप्प की खास बात यह है इसमें निवेश करने और भुगतान को बैंक में वापस लेने पर किसी भी प्रकार की फ़ीस नहीं देनी होती है.
एप्लीकेशन का नाम | 12% Club |
एप्लीकेशन की केटेगरी | Investment |
ओवरआल रेटिंग | 3.4 / 5 Star |
कुल डाउनलोड | 1 million |
डाउनलोड | 12% Club Download |
#3 Dream11 में Fantasy Game खेलकर पैसे डबल करें
एप्लीकेशन का नाम | Dream11 |
एप्लीकेशन की केटेगरी | Fantasy Gaming App |
ओवरआल रेटिंग | 4.5 / 5 Star |
कुल डाउनलोड | 11 Cr+ |
Dream11 भारत का सबसे बड़ा और लोकप्रिय Fantasy गेमिंग एप्लीकेशन है जहाँ पर आप क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी और बास्केटबॉल के मैचों में अपनी टीम बना सकते हैं और जीतने पर पैसे कमा सकते हैं. अगर आपकी टीम पहले स्थान पर रहती है तो आप मात्र 49 रूपये निवेश करके Dream11 से 1 करोड़ भी जीत सकते है.
Dream11 ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी, आप Dream11 की ऑफिसियल वेबसाइट से इस ऐप को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं और फिर जो मैच चल रहे होंगें उसमें अपनी टीम बना सकते हैं.
जिस भी प्लेयर को आपने अपनी टीम में रखा है यदि वह अच्छा परफॉरमेंस करते हैं और आपकी टीम पहले नंबर पर रहती है तो आप करोड़ों रूपये Dream11 पर जीत सकते हैं. Dream11 ने भारत में कई सारे लोगों को करोडपति बनने में मदद की है. Dream11 पर सिर्फ पहले रैंक वाले को ही पैसे नहीं मिलते बल्कि लाखों की रैंक प्राप्त करने वाले प्लेयर को भी यह ऐप पैसे देती है.
#4 INDMoney से US Stock में निवेश करके पैसे दोगुने करें
एप्लीकेशन का नाम | INDmoney: US Stocks, MFs & FDs |
एप्लीकेशन की केटेगरी | Investment |
गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग | 4.5 / 5 Star |
कुल डाउनलोड | 50 Lakh+ |
एप्लीकेशन लिंक | INDmoney Download |
INDmoney एक इन्वेस्टमेंट करने वाला प्लेटफ़ॉर्म है जिसकी मदद से आप US Stock, म्यूच्यूअल फंड, क्रिप्टोकरेंसी, Real Estate, Fixed Deposit आदि में निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा INDmoney पर आप अपने विभिन्न निवेशों को मैनेज भी कर सकते हैं. आप भिन्न – भिन्न एप्लीकेशन के द्वारा करने वाले अपने सभी निवेशों को INDmoney ऐप पर ट्रैक कर सकते हैं.
INDmoney App के द्वारा आप इंडियन स्टॉक के साथ US Stock में निवेश कर सकते हैं और Apple, Google, Facebook, Amazon जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर खरीद सकते हैं.
IndMoney App के द्वारा आप US Stock में Fractional investment कर सकते हैं. जैसे कि आप Google कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं और उसके शेयर प्राइस $1000 हैं. लेकिन आपके पास केवल $100 हैं तो आप $100 में भी गूगल के शेयर खरीद सकते हैं.
#5 Upstox से निवेश करके पैसे डबल करें
एप्लीकेशन का नाम | Upstox- Stocks &Demat Account |
एप्लीकेशन की केटेगरी | Investment |
गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग | 4.1 / 5 Star |
कुल डाउनलोड | 50 Lakh+ |
Upstox एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म है और यह भारत की एक Leading ब्रोकरेज कंपनी है. Upstox के द्वारा आप शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, IPO, डिजिटल गोल्ड आदि में निवेश कर सकते हैं. यदि आपके द्वारा ख़रीदे गए शेयर के प्राइस बढ़ जाते हैं तो आपकी कमाई भी बढ़ेगी.
Upstox में आप ना केवल ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं बल्कि इसके रेफरल प्रोग्राम से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. जब आप Upstox को अपने दोस्तों के साथ refer करते हैं और वह आपके रेफरल लिंक के द्वारा Upstox में अपना अकाउंट बनाकर Demat अकाउंट ओपन करवाता है तो आपको 200 रूपये रिवॉर्ड के रूप में मिलते हैं.
#6 Groww (पैसा डबल करने वाला ऐप)
एप्लीकेशन का नाम | Groww: Stocks &Mutual Fund |
एप्लीकेशन की केटेगरी | Investment |
गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग | 4.5 / 5 Star |
कुल डाउनलोड | 1 Cr+ |
एप्लीकेशन लिंक | Groww Download |
Groww भी Upstox की भांति ही एक ऑनलाइन ट्रेडिंग एप्लीकेशन है. Groww के द्वारा आप फ्री में अपना Demat अकाउंट ओपन करके ऑनलाइन शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, IPO, बांड आदि में निवेश करके अपने पैसों को डबल कर सकते हैं. इन्वेस्टमेंट के लिए Groww अभी के समय में सबसे बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन है.
Groww ऐप की शुरुवात साल 2016 में म्यूच्यूअल फंड इन्वेस्टमेंट प्लेटफ़ॉर्म के रूप में हुई थी लेकिन 2020 में इसने शेयर मार्केट में ब्रोकर सर्विस की शुरुवात भी की. आप गूगल प्ले स्टोर से Groww App को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बना सकते हैं.
#7 Zerodha App में इन्वेस्टमेंट करके पैसा डबल करें
एप्लीकेशन का नाम | Kite by Zerodha |
एप्लीकेशन की केटेगरी | Investment |
गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग | 4.1 / 5 Star |
कुल डाउनलोड | 1 Cr+ |
Kite by Zerodha भी एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो अपने ग्राहकों को शेयर, म्यूच्यूअल फंड, बांड, सिक्योरिटीज इत्यादि में निवेश करने की अनुमति देता है. आप गूगल प्ले स्टोर से Zerodha App को डाउनलोड करके अपना Demat अकाउंट खुलवा सकते हैं.
Zerodha पर आप 0 ब्रोकरेज चार्ज पर निवेश कर सकते हैं और F&O ट्रेडिंग के लिए फ्लैट 20 रूपये ब्रोकरेज लगता है. Zerodha का यूजर इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है, एक नया निवेशक भी Zerodha पर आसानी से ट्रेडिंग कर सकता है.
#8 WazirX (पैसा डबल करने वाला ऐप)
एप्लीकेशन का नाम | WazirX: Buy Bitcoin &Crypto |
एप्लीकेशन की केटेगरी | Crypto Exchange |
गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग | 4.1 / 5 Star |
कुल डाउनलोड | 1 Cr+ |
एप्लीकेशन लिंक | WazirX Download |
WazirX एक ऑनलाइन क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफ़ॉर्म है, यह भारत का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफ़ॉर्म है. WazirX की मदद से आप 450 से भी अधिक क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग कर सकते हैं, यह आंकडा भारत में मौजूद किसी भी अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म से बहुत अधिक है.
WazirX पर आप UPI या IMPS के माध्यम से भारतीय करेंसी से Bitcoin, Ethereum, Dogecoin, Shiba Inu जैसी लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी खरीद सकते हैं.
क्रिप्टोकरेंसी एक विकेंद्रीकृत करेंसी है जिस पर किसी सरकार, देश या कंपनी का अधिकार नहीं होता है, इसलिए इसकी कीमतों में काफी तेजी से उतार – चढ़ाव होते रहते हैं. यहाँ पर आप पैसे कमाने के साथ अपनी सम्पति गंवा भी सकते हैं अतः अपने जोखिम पर ही क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करें.
#9 CoinSwitch Kuber से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करके पैसे डबल करें
एप्लीकेशन का नाम | CoinSwitch: Bitcoin Crypto App |
एप्लीकेशन की केटेगरी | Crypto Exchange Plateform |
गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग | 3.0 / 5 Star |
कुल डाउनलोड | 1 Cr+ |
एप्लीकेशन लिंक | CoinSwitch App Download |
CoinSwitch Kuber भी WazirX की भांति ही एक ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म है. यहाँ पर आप दुनियाभर की 100 सबसे लोकप्रिय क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करके अपने पैसों को डबल कर सकते हैं.
आप गूगल प्ले स्टोर से CoinSwitch Kuber ऐप को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बना सकते हैं और फिर KYC प्रक्रिया को कम्पलीट करके ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग कर सकते हैं. आप केवल 100 रूपये से CoinSwitch ऐप में ट्रेडिंग कर सकते हैं.
#10 Binomo पर बाइनरी ट्रेडिंग करके पैसे डबल करें
एप्लीकेशन का नाम | Binomo – Mobile Trading Online |
एप्लीकेशन की केटेगरी | Binary Trading Platform |
गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग | 4.5 / 5 Star |
कुल डाउनलोड | 1 Cr+ |
Binomo एक बाइनरी ट्रेडिंग एप्लीकेशन है, आप इसमें केवल $1 से बाइनरी ट्रेडिंग स्टार्ट करके अपने पैसों को डबल कर सकते हैं.
यदि आपको बाइनरी ट्रेडिंग के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको बता दें “बाइनरी ट्रेडिंग ऐसी ट्रेडिंग को कहते हैं जिसमें एक ग्राफ लगातार ऊपर – नीचे जाते रहता है, और आपको अपनी Technical Analysis के आधार पर इस ग्राफ को predict करना पड़ता है कि यह ग्राफ ऊपर जायेगा या नीचे. यदि आपकी Prediction सही निकलती है तो आपके पैसे डबल होते हैं.”
Binomo में बाइनरी ट्रेडिंग करने के लिए आपको $10 इसमें Deposit करने पड़ेंगें और फिर आप रियल ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं. Binomo App आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगी.
#11 Expert Option (पैसा कमाने वाला ऐप)
एप्लीकेशन का नाम | Expert Option – Mobile Trading |
एप्लीकेशन की केटेगरी | Binary Trading Platform |
गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग | 4.5 / 5 Star |
कुल डाउनलोड | 1 Cr+ |
Expert Option एक बेस्ट बाइनरी ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप 100 से भी अधिक एसेट में ट्रेडिंग करके अपने पैसों को डबल कर सकते हैं.
Expert Option से पैसे डबल करने के लिए पहले आपको इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है और इसके बाद अपना Real Account बना लेना है. अब आप Expert Option ऐप में पैसे Deposit करके बाइनरी ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं. और सही Predication करके पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप से कमाये गए पैसों को आप UPI, बैंक अकाउंट या Skrill के द्वारा withdrawal कर सकते हैं.
Expert Option में आप केवल $1 से ट्रेडिंग कर सकते हैं. इसमें न्यूनतम Deposit और withdrawal अमाउंट $10 है.
पैसा डबल करने वाला ऐप से सम्बंधित सामान्य प्रश्न
पैसा डबल करने वाला एप्प के बारें में विस्तार से इस लेख में जानकारी दी गयी है.
पैसों को डबल करने के लिए आपको निवेश करना पड़ेगा.
अंतिम शब्द – पैसे दौगुने करने वाला एप्प हिंदी में
तो यह रही दोस्तों पैसा डबल करने वाले एप्स की सूची. हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल पैसा डबल करने वाला ऐप जरुर पसंद आया होगा. आप भी लेख में बताये गए किसी भी ऐप को सेलेक्ट करके निवेश करना शुरू कर सकते हैं और अपने पैसे डबल कर सकते हैं.
यदि आपके इस लेख Paisa Double Karne Wala Apps से जुड़े कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. और साथ ही इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.
Mujhe pese dabal kae ne he