ओरियो टीवी पर फ्री में आईपीएल कैसे देखें | Oreo TV Par IPL Kaise Dekhe

Oreo TV Par IPL Kaise Dekhe: क्या आप बिना Hotstar का सब्सक्रिप्शन लिए IPL के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं इस आर्टिकल में ओरेओ टीवी पर आईपीएल देखने का तरीका बताने वाले हैं. Oreo TV एक बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें आप लाइव IPL. क्रिकेट मैच, मूवीज, वेब सीरीज, टीवी शो आदि देख सकते हैं.

इस लेख में हम आपको Oreo TV App को डाउनलोड करना, Oreo TV App का इस्तेमाल करना और Oreo TV App पर फ्री IPL देखने की कम्पलीट प्रोसेस बतायेंगें.

तो अगर आप भी फ्री में लाइव IPL मैच देखना चाहते हैं इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल  Oreo Tv पर मैच कैसे देख सकते है.

Oreo TV App के बारे में

App NameOreo TV
CategoryVideo Streaming
Overall Rating4.0 / 5 Star
Total Download50 L +
RequirementAndroid 4.2 &Up
SubscriptionFree of Cost

ओरियो टीवी क्या है (Oreo Tv Kya Hai In Hindi)

Oreo TV एक विडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप बिल्कुल फ्री में अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में हॉलीवुड, बॉलीवुड, साउथ की मूवीज, टीवी शो, वेब सीरीज, समाचार चैनल और विभिन्न खेलों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

Oreo TV App पर आप 5 हजार से भी अधिक टीवी चैनल 9 भाषाओं में देख सकते हैं, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी समेत भारत की क्षेत्रीय भाषायें शामिल हैं. Oreo TV पर आप HD Video Quality में कंटेंट देख सकते हैं. आप लाइव स्ट्रीमिंग को छोड़कर बाकी अन्य कंटेंट जैसे मूवीज, टीवी शो, वेब सीरीज को डाउनलोड करके ऑफलाइन भी देख सकते हैं.

जिन लोगों के पास IPL देखने के लिए Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए बजट नहीं है उनके लिए Oreo TV एक बेस्ट मोबाइल ऐप है.

Oreo TV App डाउनलोड कैसे करें?     

अगर आप गूगल प्ले स्टोर पर Oreo TV App को खोज रहे हैं तो आपको बता दूँ यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है. इसका मुख्य कारण है कि Oreo TV App गूगल की Policy को फॉलो नहीं करता है.

लेकिन आप Third Party वेबसाइटों और Apk Store से Oreo TV App को डाउनलोड करने अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं और फ्री में लाइव आईपीएल और क्रिकेट मैच देख सकते है.

Oreo TV App को डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस हमने आपको नीचे आपको बताई है –

  • सबसे पहले आप किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें और Oreo TV Apk Download लिखकर सर्च करें.
  • यहाँ पर आपको oreotvapk.net वेबसाइट मिलेगी इसे ओपन करें.
  • इस वेबसाइट में आपको IPL के मैच देखने के लिए Oreo TV App की लिंक मिल जायेगी. आप इस पर क्लिक करके Oreo TV App को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं.
  • यदि आप पहली बार प्ले स्टोर से बाहर किसी Apk को डाउनलोड कर रहे हैं तो Setting में जाकर Unknown Source को Enable कर लीजिये.
  • फिर Oreo TV App को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करके लाइव IPL देखने की लुफ्त बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं.

Oreo TV App का इस्तेमाल कैसे करें?

Oreo TV App का इस्तेमाल करना काफी आसान है. Oreo TV App को डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओपन करें और फिर Continue पर क्लिक करके Oreo TV App का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं.

Oreo TV App का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या फेसबुक अकाउंट से Sign In नहीं करना पड़ता है और ना ही यह ऐप आपसे किसी भी प्रकार की परमिशन मांगता है.

Oreo TV पर IPL कैसे देखें?

Oreo TV का इस्तेमाल सबसे अधिक IPL या किसी क्रिकेट इवेंट में किया जाता है क्योंकि यह ऐप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के यूजर को क्रिकेट और आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाती है. Oreo TV App पर फ्री में IPL देखने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले Oreo TV App को ओपन करें.
  • अब आपको होम स्क्रीन पर स्पोर्ट्स केटेगरी में Live IPL मैच का ऑप्शन मिल जायेगा, आप इस पर क्लिक कर लीजिये.
  • इसके बाद आप अपनी पसंदीदा लैंग्वेज को सेलेक्ट कर लीजिये, आप उस लैंग्वेज को सेलेक्ट करें जिसमें आप लाइव आईपीएल की कमेंट्री सुनना चाहते हैं.
  • इतना करते ही IPL मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आपकी स्क्रीन पर चलने लगेगी.

इस प्रकार से आप Oreo TV App पर लाइव आईपीएल मैच देख सकते हैं.

Oreo TV पर क्रिकेट कैसे देखें?

Oreo TV App पर अप लाइव IPL के अलावा भारत के सभी टेस्ट, एकदिवसीय और T20 मैच, विश्व कप के सभी मैच, एशिया कप के मैच, डोमेस्टिक क्रिकेट आदि सभी देख सकते हैं. Oreo TV App पर सभी क्रिकेट मैच देखने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आप Oreo TV App को ओपन करें.
  • अब Sports केटेगरी को सेलेक्ट करें.
  • अब आपके सामने सभी स्पोर्ट्स चैनल की लिस्ट और उसमें चलने वाले लाइव क्रिकेट मैच की जानकारी आ जायेगी.
  • आप जिस क्रिकेट मैच को देखना चाहते हैं वह जिस भी चैनल पर आ रहा है उस पर क्लिक करके देख सकते हैं.

इस प्रकार से आप Oreo TV App पर किसी भी क्रिकेट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

FAQs: Oreo TV Par IPL Kaise Dekhe

क्या ओरियो टीवी पर फ्री में आईपीएल देख सकते हैं?

जी हाँ, आप Oreo TV App पर बिल्कुल फ्री में आईपीएल देख सकते हैं. आपको इसमें किसी प्रकार का Subscription लेने की जरुरत नहीं है.

ओरियो टीवी पर लाइव आईपीएल मैच देखने के लिए कौन सा चैनल है?

आप Oreo TV App पर Star Sports 1 और 2 में फ्री में लाइव आईपीएल मैच देख सकते हैं.

ओरियो टीवी को डाउनलोड कहाँ से करें?

Oreo TV App आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी, आप इस ऐप को Oreotvapk.Net वेबसाइट के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं.

क्या Oreo TV App सुरक्षित है?

चूँकि Oreo TV App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, इसलिए आपको इसे Third Party वेबसाइट से Apk फाइल में रूप में डाउनलोड करना पड़ता है, जिससे कि आपके डिवाइस को खतरा भी हो सकता है. इसलिए आप अपनी जिम्मेदारी पर ही Oreo TV App का इस्तेमाल करें.

इन्हें भी पढ़े

अंतिम शब्द – ओरेओ टीवी पर मैच कैसे देखें हिंदी में

तो दोस्तों यह थी Oreo TV Par IPL Kaise Dekhe की कम्पलीट जानकारी. यदि आप भी फ्री में IPL के सभी मैचों को लाइव देखना चाहते हैं तो Oreo TV App को डाउनलोड कर सकते हैं. आप लाइव IPL, क्रिकेट मैच के अलावा भी ढेर सारे प्रीमियम कंटेंट इस ऐप में देख सकते हैं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी फ्री IPL देखने वाले इस ऐप के बारे में बतायें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top