Online Paisa Kamane Wala WebSite In Hindi: ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनके बारे में हम आपके अपने Best Hindi Blog (Techshole) में बताते रहते हैं. पैसे कमाने की सीरीज (Earn Money) को आगे बढ़ाते हुए आज के इस लेख में हम आपको पैसा कमाने की Website के बारे में बताएँगे. लेख में बताये गए वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.
इस लेख में बताई गए सभी वेबसाइट Genuine (वैध) हैं अगर आप किसी भी वेबसाइट पर अच्छे से काम करते हैं तो ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. लेकिन आप इन वेबसाइट के द्वारा तभी पैसे कमा सकते हैं जब आप निरंतर काम करेंगे. अगर आपके अन्दर निरंतरता नहीं है तो किसी भी तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको संघर्ष करना पड़ सकता है.
तो चलिए बिना देरी के साथ शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं कौन सी वेबसाइट हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं.
Online पैसा कमाने वाली वेबसाइट (Paise Kamane Website List Hindi)
इस लेख में हमने आपको 14 Online इन्टरनेट से पैसा कमाने वाला Best Website के बारे में बताया है जो कि निम्न प्रकार से हैं –
वेबसाइट का नाम | पैसे कमाने का माध्यम (तरीका) |
---|---|
Google AdSense | अपने Blog या YouTube चैनल में Ad लगाकर |
Media.net | अपने Blog, Website में Ad दिखाकर पैसे कमाए |
Propellerads | अपने Blog, Website में Ad दिखाकर |
Fiverr | Freelancing करके पैसे कमा सकते हैं |
Freelancer | Freelancing करके पैसे कमा सकते हैं |
SEOClerks | दूसरों को SEO Service देकर पैसे कमा सकते हैं |
Flippa | ऑनलाइन बिज़नस को बेचकर पैसे कमा सकते हैं |
Olx | अपना पुराना सामान बेचकर पैसे कमाए |
Clickbank | Product को Promote करके पैसे कमाए |
Amazon Affiliate | Product को Promote करके पैसे कमाए |
Warrior Plus | Product को Promote करके पैसे कमाए |
TourPhotos.com | फोटो बेचकर पैसे कमाए |
IWriter.com | आर्टिकल लिखकर पैसे कमाए |
Adf.ly | लिंक Short करके पैसे कमाए |
ऊपर दी गयी तालिका से आप पैसा कमाने वाली वेबसाइट के बारें में जान गये होगे. अब विस्तार से जानते की इन वेबसाइट पर कार्य करके पैसे कैसे कमाए.
#1 – Google AdSense है पैसे कमाने की सबसे अच्छी वेबसाइट
जब भी आप इन्टरनेट पर पैसे कमाने वाली वेबसाइट के बारे में खोजेंगे तो Google AdSense आपको पहले नंबर पर दिखाई देगी. क्योकि Google AdSense से बहुत सारे लोग लाखों रुपया महिना कमाते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता देते है की हम भी Google Adsense की मदद से महीने के 70 से 80 हजार रुपए कमा रहे है.
अगर आप Google AdSense के बारे में नहीं जानते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google AdSense गूगल कंपनी का एक Ad Network है जिसकी मदद से कोई Blogger अपने Blog को और Youtuber अपने YouTube Channel को Monetize करवा सकता है और पैसे कमा सकता है.
आप वेबसाइट या YouTube Channel में Ad देखते होंगे जो कि अधिकतर Google AdSense की तरफ से दिखाए जाते हैं. Blog और YouTube Channel में Ad दिखाने के लिए गूगल Publisher को पैसे देता है.
अगर आप भी Google AdSense के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास Blog या YouTube Channel का होना आवश्यक है. अगर आप Blogging के बारे में सीखना चाहते हैं तो हमने अपने Blog में Blogging Category में बहुत सारी Information Share की है जिससे कि आप आसानी से अपना एक ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हो.
#2 – Media.net पैसे कमाने वाली वेबसाइट
Media.net भी Google AdSense की भांति ही एक Ad Network है जो कि Publisher को Ad दिखाने के पैसे देता है. Media.net से पैसे कमाने के लिए आपको एक English Blog की जरुरत पड़ती है. क्योकिं Media.net सिर्फ उन्हीं Blog को Approval देता है जिसमें Mostly Traffic USA से हो.
अगर आपकी English अच्छी है तो आप भी एक English Blog बनाकर Media.net का Approval ले सकते हैं और फिर अपने ब्लॉग में Media.net के Ad लगाकर पैसे कमा सकते हैं.
#3 – Propellerads वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं
Propellerads भी Google AdSense और media.net की तरह ही एक Third Party Ad Network है. Propellerads के Ad को केवल आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट में लगा सकते हैं. और अगर आप Propellerads से अच्छे – खासे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके ब्लॉग में High Traffic का होना बहुत जरुरी है.
इन सब के अलावा भी बहुत सारे Ad network मार्किट में उपलब्ध हैं जहाँ से आप पैसे कमा सकते हैं पर सबसे Best ये तीन ही हैं.
#4 – Fiverr है पैसे देने वाली वेबसाइट
Fiverr एक Freelancing वेबसाइट है जहाँ आपको काम पूरा करने पर पैसे मिलते हैं. अगर आपके अन्दर कोई भी Digital Skill है तो आप भी Fiverr को ज्वाइन कर सकते हैं और अपनी Skill के अनुसार काम ले सकते हैं. जब आप काम पूरा करके अपने Client को Submit कर देते हैं तो आपको पैसे मिल जाते हैं. Fiverr पर काम करके बहुत सारे लोग लाखों रुपया महिना का कमा लेते हैं.
#5 – Freelancer वेबसाइट से पैसे कमाए
Freelancer भी एक Freelancing वेबसाइट हैं जहाँ पर आप Fiverr की ही तरह काम करके पैसे कमा सकते हैं. फ्रीलांसिंग करने के लिए कुछ Popular Skill निम्न प्रकार से हैं –
- Web Designing (वेब डिजाईन)
- Graphic Designing (ग्राफ़िक डिजाईन)
- Content Writing (कंटेंट राइटिंग)
- SEO (एसईओ)
- PPC (पे पर क्लिक)
- Photography (फोटोग्राफी)
- Video Editing (विडियो एडिटिंग)
#6 – SEOClerks वेबसाइट से पैसे कमाए
SEOClerks एक SEO Service की Buy, Sell की वेबसाइट है. अगर आप SEO में Expert हैं तभी जाकर आप SEOClerks से पैसे कमा सकते हैं. SEOClerks वेबसाइट में आपको रजिस्टर करने के बाद अपनी Service का Price निर्धारित करना पड़ता है और जब कोई आपकी Service को खरीदता है तो आपको Payment मिल जाती है.
इन तीनों के अलावा अन्य बहुत सारी Freelancing वेबसाइट इन्टरनेट पर मौजूद हैं जैसे कि Upwork, Guru, Peopleperhour आदि.
#7 – Flippa पैसे कमाने वाली वेबसाइट
Flippa एक ऑनलाइन बिज़नस को Buy और Sell करने वाली वेबसाइट है. Flippa पर आप अपने वेबसाइट, डोमेन, एप्लीकेशन, Shopify Store को अपने द्वारा निर्धारित की गयी कीमत पर बेचने के लिए List कर सकते हैं. और जब कोई आपकी ऑनलाइन Proparty को खरीदता है तो आप इस वेबसाइट से अच्छे – खासे पैसे कमा सकते हैं. जब आपकी वेबसाइट बिक जाते है तो 7 से 8 दिनों में आपको Payment कर दी जाती है.
8 – OLX पर सामान बेचकर पैसे कमाए
अगर आपके पास कोई पुराना सामान रखा हुआ है जिसे अब आप इस्तेमाल नहीं करते हैं या फिर जो अब आपके काम का नहीं है तो आप उसे एक फिक्स कीमत निर्धारित करके OLX पर बेच सकते हैं. Olx पर आपको बहुत सारे खरीददार मिल जायेंगे जो आपके सामान में दिलचस्पी दिखायेंगे. किसी पुराने सामान को बेचने के लिए OLX सबसे अच्छा Platform है.
#9 – Clickbank के प्रोडक्ट को Promote करके पैसे कमाए
पैसे कमाने वाली वेबसाइट में अगला नाम आता है clickbank का. Clickbank एक Affiliate Marketing Network है जिसमें अनेकों Vendor अपने Product को List करवाते हैं. जब आप उनके Product को Promote करके Sell Generate करते हैं तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है
आप Affiliate बनकर clickbank पर अपना Account बना सकते हैं और Blog, Website, Social Media के द्वारा Clickbank के Product को Promote कर सकते हैं जब कोई आपके लिंक पर क्लिक करके Product खरीदता है तो आपको कमीशन मिलेगा.
#10 – Amazon Affiliate वेबसाइट से पैसे कमाए
जिस प्रकार से आप Clickbank से पैसे कमा सकते हैं इसी प्रकार से Amazon Affiliate से भी पैसे कमा सकते हैं. Amazon का अपना खुद का Affiliate Network है. Amazon पर बहुत सारे Product उपलब्ध हैं, आप अपने Interest के अनुसार Product को Select करके Promote कर सकते हैं.
अगर आपके पास Blog, Social Media Page, YouTube Channel है तो आप Amazon के प्रोडक्ट के Promote कर सकते हैं और अच्छा – खासा कमीशन Earn कर सकते हैं. Clickbank के मुकाबले Amazon बहुत कम पैसे अपने Affiliate को देता है.
#11 – Warrior Plus पैसे कमाने वाली वेबसाइट
Warrior Plus Clickbank की तरह ही एक Affiliate Network है जिसमें भी बहुत सारे Vendor अपने Product को List करवाते हैं और जो Affiliate होते हैं वह Warrior Plus के प्रोडक्ट को Promote करके पैसे कमाते हैं.
आप Warrior Plus से अपने Affiliate Marketing की Journey की शुरुवात कर सकते हैं यह नए Affiliate Marketer के लिए एक बहुत ही Best Platform है.
इनके अलावा भी अनेक Affiliate Network हैं जिन्हें आप ज्वाइन करके पैसे कमा सकते हैं जैसे कि Flipkart, Hosting के Affiliate Program, JvZoo, Digistore 24 आदि.
#12 – TourPhotos.com पैसे कमाने वाली वेबसाइट से पैसे कमाए
अगर आपको घूमना – फिरना पसंद है और आप नए – नए जगहों की फोटो Collection अपने पास रखते हैं तो TourPhotos.com आपके लिए पैसे कमाने की वक सबसे अच्छी वेबसाइट हो सकती है.
TourPhotos.com एक ऑनलाइन Photo Sell और Buy करने की वेबसाइट है. TourPhotos.com पर फोटो बेचने के लिए सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बनना पड़ेगा फिर यहाँ पर 2 option आपको मिलते हैं एक Give Plan और Sell Plan. Give Plan वाले option से आप फ्री में अपने इमेज को डाउनलोड करने के लिए रख सकते हैं और Sell Plan में आप अपनी इमेज को बेचने के लिए रख सकते हैं.
जब कोई Person आपकी इमेज को खरीदेगा तो बदले में आपको पैसे मिलते हैं. अगर आप बेहतरीन फोटो खींचते हैं तो इस वेबसाइट से लाखों रुपया महिना कमा सकते हैं.
#13 – IWriter.com पैसे कमाने वाली वेबसाइट
IWriter.com वेबसाइट Content Writer के लिए बनायीं गयी है. अगर आपको लिखने का शौक है तो आप IWriter.com वेबसाइट से अच्छे पैसे कमा सकते हैं. यह एक बहुत ही Popular वेबसाइट है. आप हिंदी और English किसी भी भाषा में आर्टिकल लिख सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
#14 – Adf.ly वेबसाइट से लिंक को Short करके पैसे कमाए
Adf.ly एक Link Shortener वेबसाइट है जहाँ से आप लिंक को Short करके पैसे कमा सकते हैं. आपको Adf.ly के द्वारा Short किये गए लिंक को Social Media पर शेयर करना होता है और जब कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है तो उसे पहले एक Ad दिखाई देती है और फिर वह Main Website पर Redirect होता है. जो बीच में यूजर को Ad दिखाई देती है आपको उसी के पैसे दिए जाते हैं.
इन्हें पढ़े और पैसे कमाए
- Bank से पैसे कैसे कमाए
- गांव में पैसे कैसे कमाए
- Paytm से पैसे कैसे कमाए
- Loco App से पैसे कैसे कमाए
- Moj एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Student पैसे कैसे कमाए
- रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए
- WinZo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Galo App से पैसे कैसे कमाए
- Roposo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- 4Fun App से पैसे कैसे कमाए
- MX टकाटक से पैसे कैसे कमाए
- EarnKaro App क्या है पैसे कैसे कमाए
- Josh App से पैसे कैसे कमाए
- PhonePe एप्प से पैसे कैसे कमाए
- True Balance App से पैसे कैसे कमाए
- 25 पैसे कमाने वाला एप्प से पैसे कमाए
- IAMO Bazar क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
अंतिम शब्द: ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेब साईट हिंदी में
आज के इस लेख में हमने आपको 14 Paise Kamane Wali Website के बारे में बताया है जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं. इन सभी के अलावा बहुत सारी वेबसाइट इन्टरनेट पर मौजूद हैं जहाँ से आप पैसे कमा सकते हैं पर हमने अपनी इस लिस्ट में Best Website के बारे में ही आपको बताया है.
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा. आपको सबसे अच्छी पैसे कमाने वाली वेबसाइट कौन सी लगी कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें और इस लेख ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें जिससे वे भी पैसे कमा सकते हैं.
Sameer khan
Hii
Hello sir hamen bhi job chahie
Hi
Holle
Sar kaise
mere pass paise nahin hai recharge karne ke liye isiliye main kamana chahta hun mere ko ghar bhi banaa nahin hai ठीक-ठाक to isliye main kamana chahta hun aur main bhi apna Amir Banna chahta hun
इसके लिए आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है. ब्लॉग्गिंग आपके सभी सपनों को साकार करने का बल रखती है. इसके लिए आप हमें ईमेल कर सकते है.
vaise main bhi paise kamana chahta hun mujhe Amir banna hai. पूरी-पूरी Maiya rakhi hai kam karunga
Only best erning karna chahta hu
इस ब्लॉग पर बहुत से बेस्ट एअर्निग तरीकों के बारें में बताया गया है.
Business karna chahta hun main
आप ब्लॉग्गिंग बिज़नस स्टार्ट कर सकते है जो आपको लम्बे समय के लिए बिना रिस्क के पैसे कमाने का मौका देता है.
Main paise kamana chahta hun
Mujhe help chahie aapki
Munsarkhan