OCR Device Kya Hai In Hindi: आज कंप्यूटर पर काम करने के लिए नयी – नयी तकनीकी का प्रयोग होता है जिससे हमारा काम आसान हो जाता है और समय की भी बचत होती है.
अगर कभी हमें किताबों, हाथ से लिखे टेक्स्ट या अख़बारों के लिखे टेक्स्ट में बदलाव करना होगा तो इस काम को करने के लिए OCR Technology काम में आती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं OCR क्या है, OCR कैसे काम करता है, OCR का पूरा नाम क्या है, OCR के उपयोग तथा OCR के फायदे और नुकसान क्या है.
अगर आप ऊपर पूछे गए सभी सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़िए इसमें आपको OCR Technology के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी. तो शुरू करते है – Ocr क्या है इन हिंदी.
OCR डिवाइस क्या है (What is OCR in Hindi)
OCR का पूरा नाम Optical Character Recognition है जो कंप्यूटर की एक इनपुट डिवाइस है. OCR एक ऐसा Software Program है जिसकी मदद से किसी Document (जैसे – अख़बार, किताबें, मैगजीन आदि) को Scan करके Edit कर सकते हैं.
अख़बार, किताबें, मैगजीन आदि Hard Copy के रूप में होती हैं जिसे Edit नहीं किया जा सकता है. लेकिन OCR तकनीकी के माध्यम से इन Files को ऐसे डेटा में बदल सकते हैं जिसे कंप्यूटर समझ सकता है. OCR से हाथ से लिखा हुआ, अख़बार, किताबें आदि के प्रिंटआउट को Text में Convert करके Edit कर सकते हैं.
OCR का प्रारंभ 1990 में शुरू हुआ था लेकिन तब OCR शब्दों को पहचानने में इतने सक्षम नहीं थे लेकिन धीरे – धीर ये विकसित होते रहे. आधुनिक OCR Software शब्दों की आसानी से सही पहचान करने में सक्षम है.
OCR की परिभाषा (Definition of OCR in Hindi)
OCR एक ऐसा software program है जिसके द्वारा किसी Image को स्कैन करके उसके टेक्स्ट में बदलाव किया जा सकता है.
OCR का पूरा नाम (OCR Full Form in Hindi)
- OCR Full Form – Optical Character Recognition
- OCR का पूरा नाम – ऑप्टिकल करैक्टर पहचान
OCR डिवाइस कैसे काम करता है (How Does OCR Work in Hindi)
अभी तक आप OCR के बारे में जान गए होंगे अब जानते हैं OCR कैसे काम करता है जिससे आपको OCR को समझने में आसानी होगी.
जब किसी Printed page को स्कैन किया जाता है तो उसे कंप्यूटर में Jpg या tif format में Save किया जाता है. एक Human Image पर लिखे Text को तो पढ़ सकता है लेकिन कंप्यूटर इमेज के लिखे Text को पढने में असमर्थ होता है. कंप्यूटर के लिए आपके द्वारा स्कैन किया गया डॉक्यूमेंट एक Black and White Dots की सीरिज है.
कंप्यूटर को स्कैन किये गए image में लिखे गए text को समझाने के लिए OCR Software का इस्तेमाल किया जाता है. OCR Software Images में इन Dots को Check करता है कि यह किस Number या Text से मिलता – जुलता है.
OCR तकनीकी से Convert किये गए Document को कंप्यूटर आसानी से पढ़ सकता है, इसे हम Edit भी कर सकते हैं.
OCR Device के उपयोग (Uses of OCR in Hindi)
OCR Tool के बहुत सारे उपयोग हैं जिनमें से इसके कुछ प्रमुख उपयोग निम्न प्रकार से हैं –
- OCR का सबसे Common उपयोग स्कैन की गयी File को convert करना जिसे यूजर MS Word में Edit कर सकता है.
- किराने का सामान, मॉल, स्टोर, मूवी और यहां तक कि टिकट वेंडिंग मशीनों में भी ओसीआर होता है.
- फाइलिंग सिस्टम के साथ-साथ, OCR टूल्स मैनुअल एन्कोडिंग को खत्म करने और मानव डेटा एंट्री त्रुटियों को कम करने में भी मदद करते हैं.
- दृष्टिहीन लोगों के पढने, कार्यालय में काम करने में भी OCR का इस्तेमाल होता है.
- OCR की मदद से Business Card, Passport, आदि बनाने में किया जाता है.
- Mailroom Automation, Invoice Automation आदि प्रकार के कामों में भी OCR का इस्तेमाल होता है.
OCR के फायदे (Advantage of OCR in Hindi)
OCR Technology के निम्नलिखित फायदे हैं –
- OCR की Information को सटीकता के readable हो सकती है.
- OCR की मदद से समय की बचत होती है क्योकि System में जानकारी को Manual रूप से Type करने में ज्यादा समय लगता है.
- OCR सूचना की Processing बहुत Fast होती है बड़ी मात्रा में Text को Input किया जा सकता है.
- Advance OCR Table, Column को फिर से बना सकते हैं.
- OCR Converter की मदद से किसी Application के साथ Data को पुनः प्राप्त करना आसान है.
- OCR तकनीकी की मदद से दृष्टिहीन लोग पढ़ सकते हैं, कार्यालय में काम कर सकते हैं.
OCR के नुकसान (Disadvantage of OCR in Hindi)
OCR के फायदों के साथ – साथ कुछ नुकसान भी हैं –
- OCR केवल Text किये गए Print को अच्छे से पहचान पाता है, हाथ से लिखे Text को पहचानने में OCR को कठिनाई होती है.
- OCR बहुत महंगे होते हैं.
- इस प्रकिया के दौरान Image Quality कम हो सकती है.
- OCR 100% सटीक नहीं होती है, Process के दौरान कुछ गलतियाँ हो सकती हैं.
इन्हें भी पढ़े
- जॉयस्टिक क्या है हिंदी में
- ट्रैकबॉल क्या है – हिंदी में
- बारकोड क्या है – जानिए हिंदी में
- बारकोड रीडर क्या है – हिंदी में
- स्कैनर डिवाइस क्या है इसके प्रकार
- QR Code क्या है कैसे बनाए – हिंदी में
- माइक्रोफोन क्या है कैसे काम करता है
- मेमोरी क्या है इसके प्रकार सहित पूरी जानकारी
FAQ For OCR Device in Hindi
OCR का पूरा नाम Optical Character Recognition होता है.
OCR एक ऐसी तकनीकी है जिसका इस्तेमाल Digital Image में Text को पहचानने के लिए किया जाता है.
OCR कंप्यूटर की एक Input Device है.
ओसीआर का प्रयोग बहुत सारे कामों में किया जाता है जैसे कि – Banking, Cloud Storage, Mailroom automation, Form automation, healthcare आदि.
कुछ OCR Software OnlineOCR, Nanonet, Lightpdf आदि हैं.
निष्कर्ष – ओसीआर डिवाइस क्या है हिंदी में
तो दोस्तों यह थो OCR के बारे में पूरी जानकारी जिसे पढ़कर आप समझ गए होंगे कि OCR Device Kya Hai In Hindi, और OCR कैसे काम करता है और यह आधुनिक युग में कितना फायदेमंद है.
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख What Is OCR Device In Hindi जरुर पसंद आया होगा इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और आधुनिक तकनीकी के बारे में उन्हें भी जागरूक करें.