नेटवर्क मार्केटिंग क्या है पैसे कैसे कमाए (Network Marketing Kya Hai)

Network Marketing Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों आप लोगों ने कभी ना कभी नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जरुर सुना होगा, यह बहुत ही तेजी से grow करने वाला एक बिज़नस है. आपके रिश्तेदार, दोस्त या परिवार के सदस्य में से कोई ना कोई किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जरुर जुड़ा होगा. हो सकता है आपको भी किसी व्यक्ति ने नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में जुड़ने के लिए आग्रह किया होगा.

पर क्या आप जानते हैं आखिर यह Network Marketing क्या है, नेटवर्क मार्केटिंग काम कैसे करती है? नेटवर्क मार्केटिंग कैसे शुरू करें? नेटवर्क मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए? नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे और नुकसान क्या हैं? क्या नेटवर्क मार्केटिंग स्कैम है? तथा नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य क्या होने वाला है?

यदि आपको नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े उपरोक्त सवालों का जवाब नहीं पता है तो यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है, क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको नेटवर्क मार्केटिंग की कम्पलीट जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और जानते हैं – नेटवर्क मार्केटिंग क्या है हिंदी में पूरी जानकारी.

सामग्री की तालिका

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है (Network Marketing Kya Hai)

Network Marketing दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसमें नेटवर्क का मतलब होता है लोगों को जोड़कर एक नेटवर्क बनाना तथा मार्केटिंग का मतलब होता है प्रोडक्ट को प्रचार करना. मतलब कि जब लोग आपस में जुड़कर एक नेटवर्क बनाकर कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग करते हैं उसे ही नेटवर्क मार्केटिंग कहते हैं.

नेटवर्क मार्केटिंग एक प्रकार का बिज़नस मॉडल है जिसमें कंपनियां अपने प्रोडक्ट को सीधे कस्टमर तक पहुंचाती है. इसमें कस्टमर सीधे कंपनी से जुड़कर प्रोडक्ट खरीदता है. नेटवर्क मार्केटिंग में कई सारे लोग जुड़कर एक chain बनाते है, ये सारे लोग कंपनी के कस्टमर होते हैं.

नेटवर्क मार्केटिंग में कस्टमर ही कंपनी का Distributor, होलसेलर, एजेंट सभी होता है, कस्टमर ही प्रोडक्ट की मार्केटिंग करता है और कंपनी के लिए नए कस्टमर बनाता है. यह सब काम करने के लिए कंपनी अपने टर्न ओवर का एक बहुत बड़ा हिस्सा कस्टमर को कमीशन के रूप में देती है.

नेटवर्क मार्केटिंग में कंपनियां अपने Distributor के नेटवर्क पर भरोसा करके कंपनी की Growth करती है. नेटवर्क मार्केटिंग को काफी सारे अलग – अलग नामों से जाना जाता है जैसे कि MLM (Multi Level Marketing), Direct Selling, Chain System Business आदि.

नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुवात कब हुई?

Network Marketing की शुरुवात वर्ष 1930 में अमेरिका के Dr. Carl Rehnborg के द्वारा की गयी थी, ये एक महान रसायन शास्त्री थे. उस समय उन्होंने एक विशेष प्रकार के Nutrition Supplement के लिए नेटवर्क मार्केटिंग की थी उनकी कंपनी का नाम California Vitamin Company था.

इस कंपनी ने नेटवर्क मार्केटिंग के द्वारा काफी अच्छा बिज़नस किया था. बाद में 1939 में उन्होंने इस कंपनी का नाम बदलकर Nutrilite रख दिया था.

इसके बाद धीरे – धीरे अमेरका में नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां चलन में आने लगी और साल 1946 में अमेरिकी सरकार ने इस सिस्टम को मान्यता प्रदान की. क्योंकि इस सिस्टम के द्वारा काफी लोगों को रोजगार मिलने लगा और लोग अपने खाली समय में भी काम करके पैसे कमा सकते थे. वर्तमान समय में नेटवर्क मार्केटिंग का बिज़नस पूरी दुनिया में फैला हुआ है.

नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े शब्द (Network Marketing Terms)

Network Marketing में अनेक सारे ऐसे शब्द होते हैं जिनके बारे में आपको नेटवर्क मार्केटिंग करने से पहले पता होना आवश्यक है.

  • Direct Sales – नेटवर्क मार्कटिंग कंपनियां direct अपने प्रोडक्ट को ग्राहकों को प्रमोट करती है तथा बेचती है. कस्टमर को ही प्रोडक्ट बेचने होते हैं और प्रत्येक बिक्री पर उन्हें कमीशन मिलता है.
  • Distributor – MLM कंपनियां अपने member को salespeople के बजाय distributor कहती है.
  • Downline – Distributor अपने द्वारा पंजीकृत किये गए नए सदस्यों की डाउनलाइन बनाते हैं. सभी Distributor को उनके डाउनलाइन की बिक्री से फायदा होता है.
  • Upline – एक सदस्य के पर्सनल sponsor के पदाक्रम में सभी Distributor को अपलाइन कहते हैं.
  • Sponsor – एक Distributor जो कंपनी में नये व्यक्ति को लाता है.
  • Recruit – वह व्यक्ति जिसे Sponsor द्वारा कंपनी में लाया जाता है.

नेटवर्क मार्केटिंग के प्रकार (Types of Network Marketing)

नेटवर्क मार्केटिंग मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है –

  • Single-tier Network Marketing
  • Two-tier Network Marketing
  • Multi-level Network Marketing

चलिए अब तीनों को एक – एक कर समझते हैं.

#1 – सिंगल-टियर नेटवर्क मार्केटिंग

Single-tier नेटवर्क मार्केटिंग में आपको कंपनी के प्रोडक्ट को बेचने के लिए किसी भी व्यक्ति को कंपनी से जोड़ना नहीं होता है, आपको सीधे तौर पर प्रोडक्ट कस्टमर को बेचना होता है. इसमें प्रत्येक बिक्री का आपको कमीशन मिल जाता है. जैसे कि एफिलिएट मार्केटिंग.

#2 – टू-टियर नेटवर्क मार्केटिंग

Two-tier नेटवर्क मार्केटिंग में आपको कुछ लोगों को कंपनी से जोड़ने की आवश्यकता होती है. आपको इसमें दो Leg में लोगों को जोड़ना होता है. इसमें आपकी कमाई लोगों को जोड़ने पर निर्भर करती है. जितने अधिक लोग आपकी डाउनलाइन में होंगें उतना ही अधिक पैसा आप यहाँ से कमा सकते हैं.

#3 – मल्टी लेवल नेटवर्क मार्केटिंग

Multi-level नेटवर्क मार्केटिंग में आप अपने नीचे multiple level में लोगों को जोड़ सकते हैं. जैसे कि हमने उपर Two-tier नेटवर्क मार्केटिंग में देखा कि आपको दो leg में लोगों को जोड़ना होता है लेकिन MLM में ऐसा कोई फिक्स नहीं होता है. MLM में आपको हर एक व्यक्ति के खरीददारी करने पर लाभ मिलता है. जैसे – जैसे आपके डाउनलाइन में लोगों की संख्या बढती जाती है आपकी कमाई भी बढती जाती है.

नेटवर्क मार्केटिंग काम कैसे करती है?

नेटवर्क मार्केटिंग ट्रेडिशनल मार्केटिंग से बिल्कुल अलग है. ट्रेडिशनल मार्केटिंग की बात करें तो कंपनी को अपने प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुँचाने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर, होलसेलर, रिटेलर, एजेंट को सेलेक्ट करना पड़ता है. इसके साथ ही कंपनी को प्रोडक्ट की Advertisement  भी करनी पड़ती है जिसमें बहुत अधिक पैसा खर्च हो जाता है.

वहीँ नेटवर्क मार्केटिंग में कंपनी अपने प्रोडक्ट और सर्विस को Direct कस्टमर तक पहुंचाती है. इसमें डिस्ट्रीब्यूटर, होलसेलर, रिटेलर, एजेंट सभी कस्टमर होते हैं. कस्टमर ही कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं और प्रोडक्ट को बेचते हैं, जिससे कंपनी कुछ प्रतिशत कमीशन अपने ग्राहकों को भी देती है.

नेटवर्क मार्केटिंग को फॉलो करने वाली कंपनी अपने ग्राहकों को ही सेल्सपर्सन बनाती है. इसमें कंपनियां सेल्सपर्सन का स्तर बनाती है. जैसे – जैसे एक सेल्सपर्सन लोगों को कंपनी से जोड़कर एक टीम बनाता है तो उसका स्तर भी बढ़ता जाता है. ऊपरी स्तर पर रहने वाले सेल्सपर्सन अपनी बिक्री पर तथा उनके द्वारा बनाये गए स्तर में लोगों द्वारा की गयी बिक्री पर कमीशन कमाते हैं.

उदाहरण के लिए माना आप किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ते हैं, और आपने दो और लोगों को अपने नीचे जोड़ा. तो आपको इन दोनों को जोड़ने का कमीशन तो मिलेगा ही इसके साथ ये दो लोग जब भी किसी व्यक्ति को जोड़ेंगे तो भी आपको कमीशन मिलता है. इसी प्रकार से जैसे – जैसे लोग जुड़ेंगे तो कंपनी में आपका स्तर बढ़ता जायेगा. तो कुछ इस प्रकार से नेटवर्क मार्केटिंग काम करती है.

नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुवात कैसे करें?

Network Marketing की शुरुवात करने के लिए सबसे पहले आपको किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ना होगा, आपको अपने आस – पड़ोस में कोई ना कोई व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ा हुआ मिल जायेगा. आज के समय में भारत में अनेक सारी Network Marketing की कंपनियां हैं जिन्हें आप अपने अनुसार ज्वाइन कर सकते हैं.

लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि मार्केट में अनेक सारी फ्रॉड कंपनियां भी मौजूद हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर लोगों को ठगती हैं इसलिए जब भी आप नेटवर्क मार्केटिंग करने से लिए किसी कंपनी से जुड़ते हैं तो पहले उस कंपनी के बारे में पूरी तरह से रिसर्च कर लीजिये.

Network Marketing कंपनी से जुड़ने के लिए आपको एक फॉर्म भी fill करना होता है और साथ ही कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत भी पड़ती है, आमतौर पर कंपनियां आधार कार्ड और पैन कार्ड लेती है. आपको फॉर्म को भरके तथा अपने दस्तावेजों को attach करके जमा कर देना होता है फिर आप कंपनी से जुड़ जाते हैं. इसके साथ आपको कुछ पैसे भी जमा करने होते हैं जिससे आप कंपनी के प्रोडक्ट खरीदेंगें.

बस इतना करते ही आप Network Marketing कंपनी से जुड़कर नेटवर्क मार्केटिंग कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. जब आप नेटवर्क मार्कटिंग कंपनी से जुड़ते हैं तो उसमें सीनियर लोग जो पहले से ही कंपनी से जुड़े हैं वह आपको ट्रेनिंग देते हैं कि कैसे आपने काम करना है.

नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता प्राप्त करने के लिए आप प्रोडक्ट बेचने पर ध्यान दें ना कि लोगों को जोड़ने पर. जब आप लोगों को प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा बतायेंगें तो इससे संभावना बन जाती है कि वह आपके थ्रू प्रोडक्ट खरीदकर कंपनी से जुड़ जायें.

नेटवर्क मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए (Network Marketing Se Paise Kaise Kamaye)

आर्टिकल को यहाँ तक पढने के बाद आप Network Marketing बिज़नस को अच्छे से समझ गए होंगें.

नेटवर्क मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए पहले आपको किसी नेटवर्क मार्केटिंग करने वाली कंपनी से जुड़ना होगा. जब आप किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ते हैं तो आपको इसमें जुड़ने के लिए के लिए कुछ पैसे देने होते हैं जिसके बदले में कंपनी से आपको कुछ प्रोडक्ट मिलते हैं.

प्रोडक्ट देने के अलावा कंपनी से जुड़े लोग आपको Sales भी सिखाते हैं ताकि आप नए लोगों को कंपनी से जोड़ सकें. जब आप किसी व्यक्ति को कंपनी से जोड़ते हैं और वह कंपनी के प्रोडक्ट खरीदता है तो इसका आपको कमीशन मिलता है.

आमतौर पर नेटवर्क मार्केटिंग करने वाली कंपनियां Pyramid Chain मॉडल को फॉलो करती है यानि आपको अपनी पहली पेमेंट प्राप्त करने के लिए दो Leg में 2 लोगों को जोड़ना होगा. जब वे दो लोग भी नए लोगों को जोड़ते हैं तो इस पर भी आपको कमीशन मिलता है.

इसी प्रकार से जब भी आप Network Marketing Leg में जुड़े लोग अन्य लोगों को जोड़ते हैं तो आपको हर बार कमीशन मिलता है. आमतौर पर कंपनियां एक स्तर निर्धारित करके रखती है. उदाहरण के लिए आपके नीचे 100 लोग जुड़ गये तो आपको एक स्तर प्रदान कर दिया जाता है, जिससे आपकी कमाई भी बढ़ जाती है.

चूँकि नेटवर्क मार्केटिंग में सारा काम कस्टमर ही करते हैं, इसलिए कंपनी अपने टर्न ओवर का एक बड़ा हिस्सा अपने कस्टमर को दे देती है. नेटवर्क मार्केटिंग में जो लोग शीर्ष स्तर पर रहते हैं वे अधिक पैसे कमाते हैं.

नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे क्या है?

नेटवर्क मार्केटिंग के अनेक सारे फायदे कस्टमर को मिलते हैं. इसके कुछ फायदे निम्नलिखित हैं –

  • नेटवर्क मार्केटिंग शुरू करने के लिए कोई बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं होती है, आप थोड़े बहुत पैसों से नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुवात कर सकते हैं.
  • नेटवर्क मार्केटिंग में Experience लोग नए लोगों को सिखाते हैं कि कैसे नए लोगों को जोड़ना है जिससे बिल्कुल नए लोग भी नेटवर्क मार्कटिंग से पैसे कमा सकते हैं.
  • अनेक सारी नेटवर्क मार्केटिंग करने वाली कंपनियां लोगों को प्रक्षिक्षण भी देती है जिससे वे इस फील्ड में सफलता प्राप्त कर सके.
  • हर कोई व्यक्ति नेटवर्क मार्कटिंग कर सकता है, इसे करने के लिए कोई डिग्री की जरुरत नहीं होती है.
  • नेटवर्क मार्केटिंग Passive Income करने का अच्छा जरिया है, इसमें जब आप काम नहीं कर रहे होते हैं तब भी आपकी इनकम होते रहती है.
  • आप चाहे किसी भी व्यवसाय में हैं – जैसे हाउसवाइफ, स्टूडेंट या नौकरीपेशा, पार्ट टाइम में नेटवर्क मार्केटिंग कर सकते हैं.
  • इस काम में आपको लगातार लोगों से बात करनी होती है जिससे आपकी कम्युनिकेशन स्किल भी अच्छी होती है, और आपका आत्मविश्वाश भी बढ़ता है.
  • नेटवर्क मार्केटिंग में आप लीडरशिप सीखते हैं जिसका फायदा आपको जीवन भर मिलता रहेगा.
  • अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो जाते हैं तो आपको इसमें बहुत अधिक मान सम्मान मिलता है.
  • Network Marketing के काम में आपको समय की पाबंदी नहीं होती है, आप अपने समय को देखते हुए कभी भी इस काम को कर सकते हैं.

नेटवर्क मार्केटिंग के इतने सारे फायदों को देखकर हम कह सकते हैं कि हर व्यक्ति को अपनी लाइफ में एक ना एक बार नेटवर्क मार्केटिंग जरुर करनी चाहिए.

नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान क्या हैं?

आपको केवल Network Marketing के फायदों को देखकर ही किसी नेटवर्क मार्केटिंग वाली कंपनी से नहीं जुड़ना चाहिए, क्योंकि नेटवर्क नेटवर्क मार्केटिंग के कुछ नुकसान भी होते हैं. हालांकि Network Marketing के फायदों की तुलना में इसके नुकसान बहुत कम है.

नेटवर्क मार्केटिंग का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि अनेक सारी कंपनियां कस्टमर को लुभाने के लिए लोगों को फ्रॉड प्लान दिखाती है जिससे लोगों के पैसे डूब जाते हैं. अगर आप बिना रिसर्च के अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के कहने पर किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन करते हैं तो आपके साथ भी फ्रॉड हो सकता है.

जब भी आपको कोई भी व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग करने के लिए कहे तो पहले आपको कंपनी के बारे में कम्पलीट जानकारी एकत्र कर लेनी चाहिए तभी जाकर नेटवर्क मार्केटिंग करना चाहिए.

इसके अलावा नेटवर्क मार्केटिंग करने का एक नुकसान यह भी है कि  शुरुवात में आपको लोगों को जोड़ने में बहुत समस्या आयेगी, जिससे आप हार मानकर इसे छोड़ देंगें.

नेटवर्क मार्केटिंग की कंपनियां कौन सी हैं?

आज के समय में भारत में अनेक सारी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां सक्रिय हैं. हर दिन कई सारी कंपनियां मार्केट में ओपन हो रही हैं.

हमने यहाँ भारत की नंबर वन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में 7 सबसे भरोसेमंद कंपनियों के बारे में बताया है जिन्हें ज्वाइन करके आप नेटवर्क मार्केटिंग करियर की शुरुवात कर सकते हैं –

  • Amway (ऍमवे)
  • Vestige (वेस्टीज)
  • Avon (एवन)
  • Herbalife (हर्बललाइफ)
  • Modicare (मोदीकेयर)
  • Safe Shop (सेफ शॉप)
  • Oriflame (ओरिफ्लेम )

अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कैसे चुनें?

नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको एक अच्छी कंपनी का चुनाव करना पड़ता है तभी जाकर आप इस सिस्टम में सफलता प्राप्त करके पैसे कमा सकते हैं. किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन करने के लिए आप निम्नलिखित बातों का ध्यान रख सकते हैं.

  • सबसे पहले आप कंपनी के बारे में पूरी जानकारी पता लगायें, जैसे कि कंपनी का हेडऑफिस, ब्रांच नाम आदि. केवल अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के कहने पर किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन ना करें.
  • कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में भी जानकारी प्राप्त करें कि कंपनी घटिया माल तो नहीं बेच रही है. ताकि अगर आप उस कंपनी से जुड़ेंगे तो दुसरे लोगों को प्रभावशाली रूप से प्रोडक्ट के बारे में बता सकें.
  • यह पता करें कि कंपनी के पास सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त लाइसेंस है या नहीं.
  • जब  Distributor आपको प्लान बताते हैं तो आपको कंपनी के सभी प्लान को अच्छे से समझ लेना है ताकि आप कंपनी के सिद्धांत को समझ सको.
  •  इस बात की जानकारी प्राप्त करें कि कंपनी में ट्रेनिंग दी जा रही है या नहीं. उसी कंपनी को ज्वाइन करें जहाँ ट्रेनिंग दी जाती है ताकि आप नेटवर्क मार्केटिंग में अपना सफल करियर बना सकें.
  • आप कभी भी लालच में आकर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन ना करें. क्योंकि कई कंपनियां आपको बड़े – बड़े सपने दिखाकर आपके साथ फ्रॉड कर देती है.

नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य

भारत में नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुवात 1995 से हुई थी, तब से लेकर नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस निरंतर बढ़ता जा रहा है. आज के समय में नेटवर्क मार्केटिंग का प्रचार प्रसार बड़ी मात्रा में हो रहा है. मार्केट में ढेर सारी नेटवर्क मार्केटिंग सिस्टम फॉलो करने वाली कंपनियां मौजूद हैं. आपको अपने आस – पास हर तीसरा व्यक्ति किसी ना किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ा हुआ मिल जायेगा.

नेटवर्क मार्केटिंग की तेजी से growth को देखते हुए भारत सरकार ने 12 सितम्बर 2016 को नेटवर्क मार्केटिंग के लिए गाइडलाइन भी जारी किये. भारत सरकार की संस्था FICCI और KPMG के रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री का कारोबार लगभग 625 बिलियन रूपये तक हो सकता है. अतः कहा जा सकता है कि आने वाले भविष्य में नेटवर्क मार्केटिंग का बिज़नस बहुत अधिक Grow करने वाला है.

FAQs: Network Marketing In Hindi

नेटवर्क मार्केटिंग की परिभाषा बताइए?

नेटवर्क मार्केटिंग एक बिज़नस Concept है जिसमें कंपनी सीधे अपने प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाती है, तथा कस्टमर के नेटवर्क पर भरोसा करके कंपनी का विकास करती है.

क्या नेटवर्क मार्केटिंग स्कैम है?

जी नहीं नेटवर्क मार्केटिंग कोई स्कैम नहीं है यह एक बिज़नस मॉडल है, लेकिन मार्केट में कई सारे फ्रॉड कंपनियां हैं जिन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर लोगों के साथ स्कैम किया है इसलिए कई सारे लोग नेटवर्क मार्केटिंग को स्कैम समझते हैं.

नेटवर्क मार्केटिंग करने के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता होती है?

जी नहीं नेटवर्क मार्केटिंग करने के लिए किसी विशेष डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है. अगर आपने 12 पास कर लिया तो भी आप नेटवर्क मार्केटिंग शुरू करके इसमें करियर बना सकते हैं.

लोग नेटवर्क मार्केटिंग को गलत क्यों बोलते हैं?

नेटवर्क मार्केटिंग को गलत बोलने के अनेक कारण हैं, कई लोग इस काम को कर नहीं पाते हैं जिससे उन्हें सफलता नहीं मिलती है तो वे नेटवर्क मार्केटिंग को गलत बोलते हैं. इसके अलावा मार्केट में कई सारी ऐसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां आई जिन्होंने लोगों के साथ फ्रॉड किया, इन्हीं फ्रॉड कंपनियों के कारण आज नेटवर्क मार्केटिंग इतनी बदनाम है.

क्या लोग वास्तव में नेटवर्क मार्केटिंग से पैसा कमाते हैं?

इसका संक्षिप्त जवाब है हाँ, कई सारे लोग नेटवर्क मार्केटिंग से बहुत अच्छा पैसा कमाते हैं. ये वे लोग होते हैं जो ऊपरी स्तरों पर होते हैं और इनका नेटवर्क बहुत बड़ा होता है. लेकिन अधिकांश लोग नेटवर्क मार्केटिंग से बिल्कुल भी पैसा नहीं कमा पाते हैं.

लोग नेटवर्क मार्केटिंग में फेल क्यों हो जाते हैं?

लोगों के नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने के अनेक कारण है जिसमें से एक प्रमुख कारण है कि लोगों का ध्यान प्रोडक्ट बेचने के बजाय लोगों को जोड़ने का होता है. जब वे किसी व्यक्ति के पास जाते हैं तो उसे प्रोडक्ट के बारे में ना समझाकर कंपनी से जुड़ने के फायदे बताते हैं और बड़े – बड़े सपने दिखा देते हैं जिससे लोगों को उनपर भरोसा नहीं होता है.

इन्हें भी पढ़े 

निष्कर्ष – नेटवर्क मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में कम्पलीट जानकारी प्रदान की है. हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को अंत तक पढने के बाद आप समझ गए होंगें कि Network Marketing Kya Hai और क्या आपको नेटवर्क मार्केटिंग करनी चाहिए. अगर आपके में में नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

यदि इस आर्टिकल से आपको कुछ फायदा मिला है तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर करें ताकि उन्हें भी नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सही और कम्पलीट जानकारी मिल सके.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top