My11 Circle App क्या है गेम खेलें पैसे कमाए | My11 Circle App

My11Circle App in Hindi: भारत में Fantasy Game की लोकप्रियता को देखकर मार्किट में अनेक प्रकार के Fantasy game application आने लगे हैं, जिनकी मदद से यूजर करोड़ों रूपये कमा सकते हैं.

आज के इस लेख में हम आपको जिस भारत का Best Fantasy Game App और पैसा कमाने वाला एप्प के बारे में बताने वाले हैं वह एक बहुत ही Popular App है जिसका नाम है My11circle. आपमें से बहुत सारे लोगों ने इस एप्लीकेशन का नाम भी सुना होगा. और इसका इस्तेमाल भी करते होंगें.

लेकिन बहुत सारे नए यूजर को पता नहीं होता है कि My11circle App से पैसे कैसे कमाए, तो उन्हीं की समस्याओं को ध्यान में रखकर हमने आज का यह लेख लिखा है.

इस लेख के माध्यम से आपको जानने को मिलेगा कि My11circle App को डाउनलोड कैसे करें, My11circle App में अकाउंट कैसे बनायें, My11circle App में टीम कैसे बनायें, My11circle App से पैसे कैसे कमाए और My11circle App से कमाए पैसों को बैंक अकाउंट में कैसे ट्रान्सफर करें.

इसलिए My11circle App से पैसे कमाने के लिए इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.

My11circle App Review in Hindi

मुख्य बिंदु विवरण
एप्लीकेशन का नामMy11circle – Official Fantasy Cricket App
डाउनलोड लिंकDownload
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.my11circle.com/
Play Store पर रेटिंग3.7 / 5 Star
कुल डाउनलोड की संख्या10 लाख से भी अधिक
My11circle App Review in Hindi

My11Circle क्या है (What is My11Circle App in Hindi)

My11 circle app एक Fantasy Sports App है, जहाँ आप अपनी cricket या football और IPL के ज्ञान के हिसाब से मैच शुरू होने से पहले पैसा जीतने वाली टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं. आपको पैसे आपकी चुनी हुई टीम के performance के हिसाब से मिलता है.

My11circle app को 2019 में games 24×7 के सह-संस्थापक भाविन पंड्या और त्रिविक्रमण द्वारा संयुक्त रूप से लॉन्च किया गया था. इस खेल में आपको 11 खिलाड़ियों की एक टीम बनानी होती है और अगर आपके द्वारा बनायीं गए Team का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो आप करोड़ों रूपये भी इस एप्लीकेशन के द्वारा जीत सकते हैं.

 My11circle app के द्वारा बहुत सारे लोगों ने करोड़ों रूपये जीते हैं जिनमें से कई सारे ऐसे भी हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों से सम्बन्ध रखते हैं. My11circle एक बहुत ही लोकप्रिय Fantasy Sports Application है जिसके बहुत कम समय में 10 लाख से भी अधिक यूजर हैं.

My11circle App के Popular होने का प्रमुख कारण है कि भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान BCCI के अध्यक्ष सौरभ गांगुली इस एप्लीकेशन का प्रचार करते हैं. इसके अलावा राशिद खान, शेन वाटसन जैसे क्रिकेटर भी My11circle app का प्रचार करते हैं.

My11Circle App को डाउनलोड कैसे करें

पहले My11Circle App गूगल Play Store पर मौजूद नहीं थी पर आज यह एप्लीकेशन Google Play Store पर मौजूद है. इसलिए आप My11Circle App को Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store Open कर लीजिये और सर्च बार में My11Circle लिखकर सर्च करें. आपको पहले या दुसरे नंबर पर Fantasy Gaming App मिल जायेगी, और फिर जिसे कि आप डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं.

अगर आपको Play Store पर यह My11Circle App नहीं मिलती है तो आप My11Circle की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी My11Circle App को डाउनलोड कर सकते हैं.

My11Circle App में अकाउंट कैसे बनायें

My11Circle App को डाउनलोड करने के बाद इसमें अकाउंट बनाने की Process बहुत ही आसान है. App में रजिस्टर करने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप follow करने होंगे जो कि हमने आपके आगे बताये हैं –

Step 1– सबसे पहले App पर क्लिक करें और इसे ओपन करें. और Register वाले Option पर क्लिक करें.

my11 circle app

Step 2– Register पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमें एक छोटा Form आपको भरना है. इसमें निम्न जानकारी आपको भरनी होगी –

  • 4 से 12 Characters का एक username बना लें.
  • एक पासवर्ड बना लें, कम से कम 6 अंकों का होना चाहिए.
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • Email ID को भरें लें.
create my11 circle app account

डिटेल्स भरने के बाद आपको रजिस्टर पर क्लिक करना है और आप इसके बाद एप्लिकेशन पर आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा.

My11circle app टीम कैसे बनाएँ और खेलें

माय११ सर्किल (My11circle) app में आपको 11 खिलाड़ियों की एक टीम चुननी होती है जिसमे wicket keeper, batsman, all-round और Bowler चुनने होते हैं. इसमे आपको 100 क्रेडिट प्वाइंट मिलते हैं जिससे आपको टीम चुननी होती है. एक टीम से आप केवल 7 खिलाडी चुन खेल सकते हैं.

1 – सबसे पहले आप जिस मैच में खेलना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें.

2 – अब यहाँ पर आपको कई प्रकर के contest खेलने को मिलते हैं, जैसे cash contest, practice contest और private contest. 

  • Cash contest – इसमे आप पैसे लगा कर टीम बना कर पैसे जीत सकते हैं.
  • Practice contest – इसमे आप contest practice के लिए खेल सकते हैं.
  • Private contest – अगर आप अपने दोस्तों के साथ या कम लोगों में contest खेलना चाहते हैं तो आप private contest भी बना सकते हैं.

3- अब आप जिस contest में खेलना चाहते हैं और उसमे आपको कितने पैसे participate करने के लिए देने होंगे यह सब देख कर contest को सेलेक्ट करें.

4- यहाँ आप जान सकते हैं कि आपको किस रैंक पर आने में कितने पैसे मिलेंगे और contest में कितने लोगों ने भाग लिया है.

5- अब आप join के बटन पर क्लिक करके टीम बना सकते हैं। आपको अपनी टीम में 1-4 तक wicket keeper चुन सकते हैं, 1-6 तक batsmen चुन सकते हैं, 1-6 तक all rounder और 1-6 तक bowler चुनें और next पर क्लिक करें.

6- अब आपको अपनी टीम का कप्तान और उप कप्तान चुनना है, कप्तान के आपको 2X प्वाइंट मिलते हैं और उप कप्तान के 1.5X प्वाइंट मिलते हैं.

7- Contest join करें इसके बाद contest फीस अपके My11circle app अकाउंट से कट जाएगी. जिसके बाद आप मैच में भाग लेने की प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं.

My11Circle App से पैसे कैसे कमाए

My11circle App से पैसे कमाने के दो तरीके हैं जिनके बारे में हमने आपको नीचे बताया है –

#1 – Fantasy Sports Game खेलकर My11circle से पैसे कमाए

My11circle App पर पैसे कमाने का सबसे Popular तरीका है Fantasy Sports Game खेलकर. आप My11circle में 11 खिलाडियों की अपना एक टीम बना सकते हैं और अगर आपकी टीम पहले नंबर पर रहती है तो आपको करोड़ों रूपये कमाने का अवसर My11circle App से मिल जाता है. अनेक लोगों ने My11circle App की मदद से करोड़ों रूपये कमाये भी हैं.

#2 – Refer and Earn के द्वारा My11circle App से पैसे कमाए

My11 circle App से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या परिवार वालों के साथ Refer कर सकते हैं. एक व्यक्ति को My11 circle App से जोड़ने पर आप 500 रूपये का बोनस प्राप्त कर सकते हैं. इस प्रकार से आप बिना टीम बनाये भी My11 circle App से पैसे कमा सकते हैं.

My11circle को Refer करने के लिए आपको इसमें Refer and Earn का Option मिल जाएगा जहाँ से आप My11 circle App को Refer कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

My11 Circle App जैसे अन्य एप्प से पैसे कमाए 

My11Circle App में पैसे कैसे Add करें   

My11circle App में पैसे Add करने के लिए आपको Homepage में Top पर Add Cash का Option मिल जाएगा जहाँ से आप My11circle App में पैसे Add कर सकते हैं.

My11circle App से पैसे कैसे निकालें

My11circle App से जीते हुए पैसे निकलने के लिए पहले आपको कुछ Personal Detail भरकर अपने अकाउंट को Verify करवा लेना है, तभी आप इस एप्लीकेशन से पैसे निकाल सकते हैं.

My11circle App से पैसे निकालने के लिए निम्न Step को Follow करें –

  • My11circle App में Login करें.
  • More वाले Option पर क्लिक करें.
  • My Account वाले Option पर क्लिक करें.
  • यहाँ पर आपको Withdrawal Cash का Option मिल जायेगा.
  • और आप Withdrawal Cash पर क्लिक करके जीते हुए पैसे अपने बैंक अकाउंट या Paytm Wallet में Transfer कर सकते हैं.

FAQ For My11circle App in Hindi

My11circle App से पैसे कैसे कमाए?

My11circle App से आप Fantasy Game खेलकर और अपने दोस्तों के साथ Refer करके पैसे कमा सकते हैं.

My11circle App के Alternative क्या हैं?

My11circle App के Best Alternative BalleBazi App, Gamezy App, Paytm First Game, MPL App, Dream 11 App आदि हैं.

अंतिम शब्द: My11circle App से पैसे कैसे कमाए

इस लेख को पढने के बाद आप लोग समझ गए होंगे कि My11circle App Se Paise Kaise Kamaye. अगर आप Fantasy Game के शौकीन हैं तो My11circle App आपके लिए एक Best Option है. आप अपनी क्रिकेट और Football की Knowledge का इस्तेमाल करके करोड़ों रूपये घर बैठे कमा सकते हैं.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और My11circle App का इस्तेमाल करके पैसे कमाने में उनकी भी मदद करें.

2 thoughts on “My11 Circle App क्या है गेम खेलें पैसे कमाए | My11 Circle App”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top