नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के एक और नए आर्टिकल में जिसमें हम आपको MX Player Se Paise Kaise Kamaye के बारे में कम्पलीट जानकारी देने वाले हैं.
आपमें से अधिकांश लोगों को MX Player के बारे में जानकारी होगी ही, यह एक बहुत ही पोपुलर विडियो प्लेयर है जिसकी मदद से आप अपने डिवाइस में मौजूद विडियो देख सकते हैं. इसके अलावा इस ऐप में आप कई सारे TV Show, वेब सीरीज और Mx TakaTak विडियो ऑनलाइन देख सकते हैं.
अधिकांश लोग MX Player का इस्तेमाल केवल मनोरंजन के लिए करते हैं, बहुत कम लोगों को ही इस बात की जानकारी होती है कि MX Player से भी ऑनलाइन पैसे भी कमाये जा सकते हैं, और कमाये गए पैसों को अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
यदि आप भी MX Player का इस्तेमाल करके Real Paytm Cash Kamane Wala App और पैसे कमाने वाला एप्प है यदि आप इससे पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.
तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल – Mx Player से पैसे कमाने का तरीका हिंदी में.
MX Player App Review in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
एप्लीकेशन का नाम | MX Player: Videos, OTT &Games |
एप्लीकेशन का प्रकार | Audio and Video Player |
कब लांच की गयी | 2011 |
किसके द्वारा लांच की गयी | MX Media and Entertainment Company |
प्ले स्टोर पर रेटिंग | 4.1 / 5 Star |
कुल डाउनलोड की संख्या | 1 billion + |
पेआउट ऑप्शन | Paytm Wallet |
एमएक्स प्लेयर क्या है (MX Player Kya Hai In Hindi)
MX Player एक बहुत ही लोकप्रिय और फेमस विडियो प्लेयर है जिसे कि साल 2011 में एक ऑफलाइन विडियो प्लेयर के रूप लांच किया गया था, जिसकी मदद से आप केवल अपने डिवाइस में लोकल विडियो देख सकते थे.
लेकिन वर्तमान समय में इस ऐप पर कई सारे feature मौजूद हैं. आज आप MX Player की मदद से ऑनलाइन विडियो, म्यूजिक, वेब, सीरीज इत्यादि भी देख सकते हैं. और MX Player का सब्सक्रिप्शन लेकर इसके प्रीमियम कंटेंट को देख सकते हैं.
विडियो देखने के साथ ही आप MX Player पर क्रिएटर बनकर विडियो अपलोड कर सकते हैं और अपने सब्सक्राइबर बढ़ाकर पैसे भी कमा सकते हैं. क्रिएटर बनने के अलावा MX Player पर पैसे कमाने के अनेक सारे तरीके मौजूद हैं, जिसकी मदद से हर एक यूजर MX Player से पैसे कमा सकते हैं.
एमएक्स प्लेयर डाउनलोड कैसे करें (MX Player Download Kaise Kare)
यदि आप एंड्राइड यूजर हैं तो गूगल प्ले स्टोर के द्वारा MX Player App को डाउनलोड कर सकते हैं. एंड्राइड मोबाइल में MX Player डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और फिर इसके सर्च बार में MX Player लिखकर सर्च करें. अब आपके सामने MX Player App आ जायेगी. आप MX Player को Download करके अपने Smartphone मे इनस्टॉल कर सकते हैं.
और यदि आप iPhone यूजर हैं तो App Store के द्वारा आसानी से MX Player App को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं.
MX Player पर अकाउंट कैसे बनायें
MX Player को डाउनलोड करने के बाद आपको इस ऐप में अपना अकाउंट बना लेना है. आप नीचे बताये गए आसन स्टेप को फॉलो करके MX Player App में आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं.
- MX Player App को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करने के बाद आप इस ऐप को ओपन करें.
- अब यह ऐप आपसे फाइल एक्सेस करने की परमिशन मांगता है जिसे कि आपने Allow कर लेना है.
- अब आप MX Player App के होमपेज पर आ जायेंगें, यहाँ पर आपको सबसे ऊपर बायें साइड में 3 लाइन वाले आइकॉन पर क्लिक कर लेना है और फिर आप Sign In पर क्लिक कर लीजिये.
- MX Player में आप फोन नंबर, गूगल अकाउंट या फेसबुक अकाउंट के द्वारा Sign In कर सकते हैं.
- आप जिस भी विकल्प के द्वारा MX Player App में Sign In करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लीजिये. इस लेख में हमने आपको मोबाइल नंबर के द्वारा MX Player App में अकाउंट बनाने की प्रोसेस बताई है.
- मोबाइल नंबर के द्वारा MX Player में अकाउंट बनाने के लिए आप फोन नंबर सेलेक्ट करें और फिर अपने 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करके Next पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किया गए मोबाइल नंबर में एक OTP आयेगा आप OTP इंटर करके Continue पर क्लिक कर लीजिये.
- अब आप अपना नाम, जन्मतिथि और जेंडर सेलेक्ट करके Finish पर क्लिक कर लीजिये.
- बस इतना करते ही MX Player App में आपना अकाउंट सफलतापूर्वक बन जायेगा और साथ ही आपको 100 कॉइन Sign Up बोनस के रूप में मिल जाते हैं.
MX Player की विशेषताएं (Feature of MX Player In Hindi)
शुरुवात में MX Player में केवल ऑफलाइन विडियो देखने का Feature मौजूद था, लेकिन आज MX Player में ढेर सारे Feature मौजूद हैं. MX Player की कुछ प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं –
- Local – यहाँ से आप अपने मोबाइल डिवाइस में मौजूद सभी लोकल विडियो को ऑफलाइन देख सकते है
- Video – विडियो वाले सेक्शन में आपको ढेर सारे TV Show, वेब सीरीज, मूवीज इत्यादि देखने को मिल जाते हैं जिन्हें कि आप ऑनलाइन देख सकते हैं.
- Live – इस feature से आप MX Player जो लोग लाइव हैं उनकी बातें सुन सकते हैं और उनसे चैटिंग भी कर सकते हैं. अगर आप MX Player में लाइव आना चाहते हैं तो इसके लिए आपको MX Live ऐप को इनस्टॉल करना पड़ेगा.
- MX Tube – जो लोग MX Creator होते हैं उनके द्वारा अपलोड की गयी विडियो को आप यहाँ से देख सकते हैं. आप भी MX Creator बन सकते हैं और फिर MX Tube में विडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं.
- MX Gold – यदि आप MX Player के प्रीमियम कंटेंट देखना चाहते हैं तो MX Gold का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.
- Game – इस सेक्शन में आपको ढेर सारे मजेदार गेम मिल जाते हैं जिन्हें कि आप MX Player में खेल सकते हैं.
- Music – इस सेक्शन से आप Latest गाने सुन सकते हैं और अपनी Playlist भी बना सकते हैं.
- MX Share – इस ऑप्शन के द्वारा आप अपनी किसी भी फाइल को शेयर कर सकते हैं.
- MX Download – आपने MX Player में जो भी विडियो डाउनलोड की है उन सभी को यहाँ से देख सकते हैं.
एमएक्स प्लेयर से पैसे कैसे कमाए (Mx Player Se Paise Kaise Kamaye)
MX Player से पैसे कमाने के अनेक सारे तरीके मौजूद हैं, यहाँ हमने आपको MX Player से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में स्टेप वाइज बताया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें MX Player से आपको टास्क कम्पलीट करने के कुछ कॉइन मिलते हैं जिन्हें कि आप कैश के रूप में Paytm Wallet में redeem कर सकते हैं.
तो यह रहे MX Player से पैसे कमाने के सभी तरीके.
#1 MX Player में Sign Up करके पैसे कमाए
जब आप MX Player में मोबाइल नंबर, गूगल अकाउंट या फेसबुक अकाउंट के द्वारा Sign In करते हैं तो आपको 100 कॉइन signup bonus के रूप में मिलते हैं. यही से MX Player पर आपकी कमाई शुरू हो जाती है.
#2 Invitation Code डालकर MX Player से पैसा कमाए
यदि आपके किसी दोस्त ने आपको MX Player में Invite किया है तो आप उसका Invitation Code डालकर 100 कॉइन कमा सकते हैं.
Invitation Code कोड डालने के लिए आपको सबसे पहले MX Player App को ओपन कर लेना है, इसके बाद सबसे ऊपर बने 3 लाइन पर क्लिक करके कॉइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
यहाँ पर आपको Apply an Invitation Code का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करके आप अपने दोस्त का Invitation Code इंटर कर सकते हैं. जैसे ही आप Invitation Code इंटर करेंगें तो आपको तुरंत 100 कॉइन प्राप्त हो जायेंगें.
#3 Daily Check-in करके MX Player से पैसे कमाए
MX Player आपको अपने ऐप में दैनिक Login करने के लिए भी कॉइन देता है. MX Player App में रोजाना Login करने पर आपको 10 कॉइन रोजाना मिलते हैं.
#4 गेम खेलकर MX Player से पैसे कमाए
MX Player में आपको गेम का सेक्शन मिलता है जिसके अंतर्गत आपको ढेर सारे मजेदार गेम खेलने को मिल जायेंगें. इन गेमों में क्रिकेट, फ्रूट कटर, बबल शूटर, कैरम, Spin and Earn, कार्ड स्क्रैच जैसे गेम शामिल हैं. आप इन गेमों को खेलकर MX Player पर कॉइन कमा सकते हैं.
MX Player App को ओपन करने के बाद सबसे ऊपर 3 लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद आप कॉइन पर क्लिक करें. यहाँ पर Game Item में आपको MX Player App में सभी गेम मिल जायेंगें जिन्हें अपने खाली समय में खेलकर आप कॉइन कमा सकते हैं.
या फिर आपको 3 लाइन पर क्लिक करने के बाद Online वाले सेक्शन में Play Fun Game वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है, फिर आपके सामने इस ऐप पर मौजूद सभी गेमों की लिस्ट आ जायेगी जिन्हें खेलकर आपको कॉइन अर्जित कर सकते हैं.
#5 MX Player App पर विडियो देखकर पैसे कमाए
MX Player App पर आप TV Show, विडियो, वीडियो विज्ञापन देखकर भी पैसे कमा सकते हैं. आप MX Player App पर विडियो देखकर कितने कॉइन अर्जित करेंगें यह इस बात पर depend करता है कि आप कितने देर तक विडियो देखते हैं.
#6 अपने दोस्तों को Invite करके MX Player से पैसे कमाए
आप अपने दोस्तों को Invite करके भी MX Player App पर कॉइन कमा सकते हैं. आप MX Player को WhatsApp या अन्य सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और जब आपका कोई दोस्त आपकी रेफरल लिंक के द्वारा MX Player App को डाउनलोड करके Sign Up करता है तो आपको 50 कॉइन तथा आपके दोस्त को 100 कॉइन मिलते हैं.
MX Player App में अपने दोस्तों के Invite करने के लिए आप कॉइन पर क्लिक करें और फिर आपको Task वाले सेक्शन में जाना है. यहाँ पर आपको Invite Friend With Invitation Code का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करके आप MX Player App को अपने दोस्तों के साथ refer कर सकते हैं.
#7 MX Player पर विडियो अपलोड करके रुपए कमाए
जब आप MX Player ऐप में Login करते हैं तो आपको MX Tube वाले सेक्शन में ढेर सारे विडियो देखने को मिल जाते हैं जो कि किसी ना किसी क्रिएटर के द्वारा अपलोड किये होते हैं. जो क्रिएटर MX Player पर विडियो अपलोड करते हैं वह MX Player से अच्छी कमाई भी करते हैं.
जिस प्रकार से आप YouTube पर विडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं उसी प्रकार से आप MX Player पर भी विडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं.
हालाँकि YouTube की भांति MX Player पर कोई भी व्यक्ति विडियो अपलोड नहीं कर सकता है. MX Player पर विडियो अपलोड करने के लिए पहले आपको MX Creator का Approval लेना पड़ता है, और जब आपको Approval मिल जाता है तो आप विडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं.
MX Creator कैसे बने (Mx Player Creator Account Kaise Banaye)
MX Player पर विडियो अपलोड करने के लिए MX Creator का Approval लेने की पूरी प्रोसेस हमने नीचे स्टेप वाइज आपको बताई है.
- सबसे पहले आप MX Player App को ओपन कर लीजिये और फिर सबसे ऊपर बने 3 लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपको Help वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अगले पेज पर आपको Become an MX Creator का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक कर लीजिये.
- इसके बाद आपको नए पेज पर एक फॉर्म मिलेगा आप इस फॉर्म में सभी जानकारी को भर लीजिये जैसे कि नाम, नंबर, ईमेल एड्रेस और अगर आपका YouTube चैनल है तो उसका लिंक भी दे सकते हैं.
- यह सब इनफार्मेशन को fill करने के बाद आप Terms and Condition को accept करके Submit पर क्लिक कर लीजिये.
- इसके बाद आपको कुछ दिन का इन्तजार करना है, यदि आपको MX Creator का Approval मिल जाता है तो आप MX Player पर विडियो अपलोड करके पैसे कमाना स्टार्ट कर सकते हैं.
तो दोस्तों यह थे MX Player से पैसे कमाने के 7 सबसे बेस्ट तरीके जिनके द्वारा आप इस ऐप से प्रतिदिन 20 रूपये Paytm Cash कमा सकते हैं.
MX Player से पैसे कैसे निकालें?
आप MX Player से कमाये हुए पैसों को अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस ऐप से आप एक दिन में अधिकतम 20 रूपये और महीने में 600 रूपये Withdrawal कर सकते हैं.
MX Player से पैसे निकालने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.
- सबसे पहले MX Player App को ओपन करें.
- यहाँ पर आपको सबसे ऊपर बने 3 लाइन पर क्लिक कर लेना है.
- आपने जो कॉइन कमाए हैं वह सभी आपको यहाँ पर देखने को मिल जायेंगें, इसके सामने Redeem का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप अपना Paytm नंबर इंटर करें और Withdrawal पर क्लिक कर लीजिये.
- अब 7 बिज़नस दिनों के अंदर पैसे आपके Paytm Wallet में आ जायेंगें.
तो दोस्तों इस प्रकार से आप MX Player के द्वारा पैसे अपने Paytm Wallet में withdrawal कर सकते हैं.
FAQs: MX Player Se Paise Kaise Kamaye
MX Player एक भारतीय एप्लीकेशन है जिसे कि साल 2011 में MX Media And Entertainment Company के द्वारा लांच किया गया.
आप MX Player से कोई बहुत अधिक पैसे नहीं कमा सकते हैं. अगर आप प्रतिदिन 2 से 3 घंटे MX Player का इस्तेमाल कॉइन कमाने के लिए करते हैं तो महीने के अधिकतम 1000 रूपये तक ही कमा सकते हैं. हालाँकि अगर आप MX Creator बन जाते हैं तो आपके पास MX Player से लाखों रूपये कमाने का अवसर होता है.
जी हाँ दोस्तों आप MX Player के द्वारा अनेक प्रकार से पैसे कमा सकते हैं, जैसे कि गेम खेलकर, विडियो देखकर Sign Up करके और MX Player ऐप को अपने दोस्तों के साथ Refer करके.
इन्हें भी पढ़े
- रोज पैसे कैसे कमाए
- पैसे कमाने वाला गेम
- पैसा कमाने वाला एप्प
- बिज़नस आईडिया इन हिंदी
- पैसे कमाने का सरल तरीका
- पैसे कमाने के गलत तरीके
- वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
- पैसे से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- गांव में पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- मुंबई में पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- डॉलर में पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- बिना पैसे लगाये पैसे कैसे कमाए
- Bangalore (बैंगलोर) में पैसे कैसे कमाए
अंतिम शब्द – Mx Player से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
इस लेख में हमने आपको MX Player Se Paise Kaise Kamaye की कम्पलीट जानकारी दी है. इस लेख में हमने MX Player से पैसे कमाने के 7 सबसे बेस्ट तरीकों के बारे में आपको बताया है, आप भी MX Player App को अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करके पैसे कमाना स्टार्ट कर सकते हैं.
दोस्तों इस आर्टिकल में इतना ही, उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए Helpful रहा होगा. यदि आपके मन में अभी भी MX Player से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो हमें निसंकोच कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. और इस आर्टिकल को अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.