MPL Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तो आज के समय में Games का Craze बहुत है. Online ऐसे बहुत सारे Games Available है जिन्हे आप खेल सकते है और खेलते भी होंगे. पर क्या आप उन Games से पैसे कमाते हो? नहीं ना.
इसलिए आज हम आपको Dream11 की तरह ही एक ऐप MPL के बारे में बताने वाले है जिसमे आपको खेलने के लिए बहुत सारे Games मिलेंगे. उन सभी Games को खेलकर आप पैसे भी कमा सकते है. आज हम आपको MPL APP के बारे में बताने वाले है. जैसे कि,
आज हम आपके साथ ऊपर दी गई सभी Information आपको बताने वाले है जिसे आपको MPL से पैसे कमाने में कोई परेशानी नहीं होगी.
एमपीएल एप्प के बारें में जानकारी
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
एप्प का नाम | MPL (Mobile Premier League) |
उपलब्ध गेम | 100 से अधिक |
एप्प की साइज़ | 85 MB |
रेटिंग | 4.4/5 |
डाउनलोड लिंक | MPL Download |
SignUp बोनस | ₹75 (Free) |
MPL का इतिहास (MPL App History In Hindi)
MPL ऐप को 2018 में साई श्रीनिवास किरण गरिमेला और शुभम मल्होत्रा ने कि है. यह पहले Consumer Electronics कंपनी CREO में काम करते थे.
इन्होंने सुरत में Side-Load ऐप के रूप काम शुरू किया और उसके बाद 2018 में Play Store पर इस ऐप को Luanch किया. साथ ही 2019 में इस ऐप को Apple Store पर लॉन्च किया गया ताकि Apple Users भी इसे इस्तेमाल कर सके.
2019 में आते वक्त MPL बहुत ही तेजी से Grow करने लगा. इसे बहुत सारे लोगो ने प्यार दिया इसी को देखते हुए MPL ने 1 साल के लिए Virat Kohli को Brand Ambassador बना दिया ताकि ऐप पॉपुलर हो सके.
एमपीएल एप्प क्या है (MPL App In Hindi)
MPL एक Best Fantasy Gaming App है जिसपर हम बहुत सारे Games को खेलकर आप पैसे कमा सकते है. यहां पर Games खेलने के लिए पैसे और MPL Tokens देने होते है. यहां पर Daily Tournaments भी होती रहती है. जिसमे 5,000 रूपए से लेकर लाख रुपए की Prizes होती है.
इतना ही नहीं कुछ Tournaments अगर आप Highest Score कर लेते है तो आप Brand New Mobile भी जीत सकते है. MPL में को आप पैसे जीतते है उन्हे आप अपने Paytm या फिर Bank Account में आसानी से ट्रांसफर कर सकते है.
अगर आप अपने दोस्तो के साथ एमपीएल ऐप Social Media या फिर अन्य किसी Platforms पर share करते है तो आप MPL Tokens या फिर Bonus Cash मिलती है, जिन्हे आप MPL में Games खेलने के इस्तेमाल कर सकते है.
तो दोस्तो मेरे खयाल से आपको पता चल गया होगा कि MPL क्या है? अब जानते है की एमपीएल डाउनलोड कैसे करें.
एमपीएल एप्प डाउनलोड कैसे करे (MPL Download Kaise Kare)
अगर आपको Mobile Premier League App Download करना है तो हमने आपको नीचे जो Steps बताई है उसे फॉलो कीजिए ताकि आपको ऐप Download करते वक्त किसी भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
- Step #01: सबसे पहले आपको हमने जो नीचे आपको Link दी है उसपर क्लिक करके MPL Official Website पर जाना है.
- Step #02 : अब आपको MPL Apk Download करके उसे इंस्टॉल करना है.
- Step #03 : Apk Install करने के बाद इसमें Account बनाकर Games खेल सकते है. MPL में अकाउंट बनाने की Process हमने आपको नीचे बताई है.
एमपीएल में अकाउंट कैसे बनाए (MPL Me Account Kaise Banaye)
अगर आपको भी MPL में Games खेलकर पैसे कमाने है तो आपको सबसे पहले इसमें Account Create करना होगा. उसके बाद ही आप इससे पैसे कमा सकते है. एमपीएल गेम में अकाउंट कैसे बनाए.
Step #01 : MPL ऐप को इंस्टॉल करके ओपन करना है. उसके बाद आपको अपना Mobile Number Enter करना है और Submit के बटन पर क्लिक कर देना है.
Step #02 : अब आपके पास एक OTP (One Time Password) आयेगा. जिसे आपको एड करके Submit Code के बटन पर क्लिक करना है.
Step #03 : इस Step में आपको Refferal Code डालना है. अगर आप किसी का Refferal Code या पर डालते है तो आपको 25 रूपए Bonus Cash के तौर पर फ्री में दिए जाएंगे. Refferal Code Enter करने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है.
MPL App इस्तेमाल कैसे करें (MPL App Use Kaise Kare)
अगर आप सोच रहे है कि, MPL में अकाउंट बनाने के बाद MPL कैसे इस्तेमाल करे तो उसके लिए हमने आपको सब कुछ Detail Information दी है. इस ध्यान से पढ़िए ताकि आपको परेशानी ना हो.
- All Games: यह एक ऐसी Category है जहा पर अगर आप क्लिक करते है तो MPL जितने भी Games मौजूद है उनकी List आपके सामने आजाएगी. उसमे से को Game आपको अच्छा लगता है उसे आपको Select करके खेल सकते है.
- My Tournaments: इस ऑप्शन पर अगर आप क्लिक करते है तो MPL में अपने जितने भी Games खेले है वह और उन Games में आपकी कितनी Ranking है वह दिखेगी. साथ आपने कौनसी Rank में कितने पैसे जीते है वह Amount आपको यहां पर Show होगी.
- Leaderboard: यह एक ऐसा ऑप्शन है जहां पर आपको Top Game Players देखने को मिलेंगे. साथ ही उनके द्वारा जीते हुए पैसे दिखाई देंगे. उसके अलावा यहां पर आपको सबसे ज्यादा खेलने जाने वाले Games, सबसे ज्यादा Tokens जितने वाले और टॉप Refers दिखाई देंगे.
- Wallet: यह एक ऐसी जगह है जहां आपको जीते हुए पैसे दिखाई देंगे और यही से आप अपने जीते हुए पैसे को अपने Paytm और Bank Account में Transfer कर सकते है.
MPL APP में कौन-कौन से Games खेल सकते है?
हमने आपको नीचे कुछ Games बताए है जो आपको MPL APP में खेलने के लिए मिलते है.
- Monster Truck
- Fruit Chop
- Runner No.1
- Run Out
- Space Breaker
- Jems Crush
- Ninja Jumper
- PUBG
- Free Fire
Bonus Tips : MPL पर PUBG और Free Fire की Tournaments भी होती रहती है. अगर आप PUBG और Free Fire के फैन्स है तो यह ऐप आपके लिए Best है. क्युकी इन Tournaments में आपको Per Kills के हिसाब से पैसे दिए जाते है.
एमपीएल एप्प से पैसे कैसे कमाए (MPL Se Paise Kaise Kamaye)
MPL से पैसे कमाना बहुत ही आसान है. पैसे कमाने के लिए आपको यहां पर Games खेलने होते है. Games में Participate करने के लिए आपको पैसे और MPL Tokens की जरूरत पड़ेगी. Tokens आपको Free Games खेलकर और MPL ऐप Friends को रेफर करके मिल जाएंगे.
बाकी के Games में Participate करने के लिए आपको Paytm से या फिर Bank Account से MPL में पैसे एड करने होंगे और उसके बाद ही आप Games खेल सकते है और उससे पैसे कमा सकते है.
MPL में जीते हुए पैसे को Paytm और Bank में Transfer कैसे करे?
MPL से Paytm और Bank Account में पैसे ट्रांसफर करने के लिए हमने आपको नीचे Steps बताई है उसे फॉलो कीजिए.
Mpl से Paytm में पैसे Transfer करें
- Step #01: सबसे पहले आपको Wallet पर क्लिक करना है.
- Step #02: उसके बाद आपको जितने पैसे निकालने है वह Amount डालिए और Withdrawl पर क्लिक कीजिए.
- Step #03: अब आपके पैसे आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर के माध्यम से paytm में ट्रान्सफर हो जायेगा.
एमपीएल गेम से पैसे Bank में Transfer करें
- Step #01 : Bank Account में पैसे transfer करने के लिए आपको सबसे Bank Details Add करनी होगी.
- Step #02 : उसके बाद आपको Withdrawl Amount Add करके पैसे निकालने है. तो दोस्तो देखा आपने MPL से पैसे निकालने की कितनी Simple Process है.
Note : अगर अपने MPL में अपना Paytm Wallet और Bank Account Link नहीं किया है तो पहले उसे लिंक कीजिए. क्युकी उसके बिना आप पैसे नहीं निकाल सकते है.
FAQ For MPL Se Paise Kaise Kamaye
साईं श्रीनिवास और Shubham Malhotra MPL के संस्थापक है.
MPL App से आप महीने की अच्छी खासी Earning कर सकते है. इससे आप दिन के 2,000 रूपए से लेकर 3,000 रूपए तक कमा सकते है.
MPL APP में Games खेलना आसान है पर उसमें सबसे Highest Score करके टॉप रैंकिंग में रहना थोड़ा मुश्किल है. अगर आप एक अच्छे Gamer है तो महीने के अच्छे पैसे कमा सकते है.
इन्हें भी पढ़े
- Bank से पैसे कैसे कमाए
- गांव में पैसे कैसे कमाए
- Paytm से पैसे कैसे कमाए
- Moj एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Student पैसे कैसे कमाए
- रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए
- WinZo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- Galo App से पैसे कैसे कमाए
- 4Fun App से पैसे कैसे कमाए
- Loco App से पैसे कैसे कमाए
- MX टकाटक से पैसे कैसे कमाए
- Josh App से पैसे कैसे कमाए
- Roposo एप्प से पैसे कैसे कमाए
- PhonePe एप्प से पैसे कैसे कमाए
- True Balance App से पैसे कैसे कमाए
- Real पैसे कमाने वाला एप्प से पैसे कमाए
- EarnKaro App क्या है पैसे कैसे कमाए
- IAMO Bazar क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष – एमपीएल से पैसा कैसे कमाए हिंदी में
दोस्तो आपको MPL Se Paise Kaise Kamaye यह आर्टिकल कैसा लगा हमे Comment में जरूर बताए. साथ ही एमपीएल गेम ऐप को इस्तेमाल करते वक्त आपको कोई परेशानी हो तो आप हमे Comment करके बता सकते है.
MPL Apk Download करने के लिए आपको इनकी Official Website पर जाना होगा. यह Website आपको Google पर मिल जाएगा. साथ ही यह ऐप आपको Play Store पर अभी नहीं मिलेगा क्युकी Play Store पर यह अभी Available नहीं है.